कोरांव में गांजा शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही आबकारी विभाग ,वीडियो वायरल
विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह
कोरांव ,प्रयागराज। योगी सरकार को बदनाम करने में कोरांव क्षेत्र की आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह कोई कसर नहीं छोड़ रही है । कोरांव सर्किल क्षेत्र की कमान जब से नीरजा सिंह को मिली है , तब से रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज क्षेत्र के गांजा - शराब माफियाओं की बल्ले बल्ले हो गई है । यह आरोप हम नहीं बल्कि कोरांव क्षेत्र की जनता लगा रही है ।
कोरांव रत्यौरा मोड़ कोरांव के ने आरोप लगाया है कि जब से कोरांव प्रयागराज क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह ने कमान संभाली हैं तब से क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित गांजा - शराब की बिक्री हो रही है । और कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया हैं जबकि फोटो में साफ-साफ दिख रहा है नाबालिक बच्चे भी गांजा और शराब खुलेआम ले जा रहे हैं और दुकानदार कमाई के चक्कर में धड़क दे रहे हैं जबकि 18 साल की कम उम्र के बच्चों को शराब नहीं दिए जाने को कहा है कोरांव रत्यौरा मोड़ में सरकारी भांग का ठेका व गोमती में बिक रहे पान गुटका की आड़ में खुलेआम अवैध गांजा व शराब बेचा जा रहा है । कुछ लोगों ने इसका वीडियो क्लिप बनाकर विरोध जताया है ।
कोरांव थाना क्षेत्र के पेट्रोल टंकी के पास के पास संचालित सरकारी भांग की दुकान व रत्यौरा मोड़ चौराहा के समीप के बगल " पान गुटखा " भंडार तथा बसहरा उपरहार में खुलेआम गांजा व शराब बेचे जाने का दावा कर रहें हैं जो वीडियो क्लिप में साफ - साफ देखा जा सकता है । सहित क्षेत्र के कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को कमान मिली है तब से गांजा - शराब माफियाओं का बोलबाला हो गया है । गांजा - शराब माफियाओं को आबकारी विभाग संरक्षण दे रही है , ये वीडियो में साफ - साफ देखा जा रहा है । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है , कार्रवाई नहीं होने से गांजा शराब माफियाओं के हौसलें बुलंद है । कोरांव रत्यौरा मोड़ क्षेत्र में आबकारी विभाग की व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है । क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित अधिकारी से मांग किया है कि अगर आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को आबकारी विभाग से नहीं हटाया गया तो कोरांव रत्यौरा मोड़ क्षेत्र में गांजा - शराब माफियाओं का सिलसिला बढ़ता रहेगा ।
इससे साफ जाहिर होता है कि कोरांव रत्यौरा मोड़ के आसपास संचालित सरकारी भांग के ठेका हो चाहें पान की गोमती हर जगह आबकारी विभाग , गांजा - शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है । बहरहाल कुछ भी हो कोरांव की जनता तो आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह के कारनामों से त्राहि - त्राहि कर रही है । तो वहीं कोरांव पुलिस भी आबकारी विभाग के कारनामों से हैरान है । क्षेत्रीय जनता लगातार आबकारी विभाग के ऊपर आरोप पे आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आबकारी इंस्पेक्टर गांजा - शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय खुलेआम संरक्षण दे रही हैं । इस स्थिति में योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है या नहीं , इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है । इन दोनों कोरांव क्षेत्र रत्यौरा मोड़ के आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह को आबकारी विभाग से क्यों नहीं हटाया जा रहा है इसके पीछे क्या कारण हो सकता है , इस बात को लेकर जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज क्षेत्र में गांजा शराब माफियाओं का जाल पूरी तरह से खत्म हो ।
Mar 19 2025, 19:12