आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करें : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 21 शिकायतों में से 05 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 10 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील सिधौली में प्राप्त 24 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 13 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 07 प्रार्थना पत्रों में से 01, तहसील महोली में प्राप्त 25 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*होली पर सपा विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों को समस्याएं*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- लहरपुर तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर होली के अवसर पर सपा विधायक ने लगाया जनता दरबार। सपा विधायक अनिल वर्मा ने शनिवार को सपा कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर जनता की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण का प्रयास किया। फिर उपस्थित लोगों से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अदलिसपुर सकरन से दिनेश गौतम के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने विधायक से बिजली बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की जिसको संज्ञान में लेकर उन्होंने अवर अभियंता विद्युत ग्रामीण को दुरभाष से बात कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया। जनता दरबार में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, कौशल वर्मा, अंबुज वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सुरेश रावत, शिव गोविंद वर्मा, आबिद अली प्रधान, भगीरथ मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंदिर परिसर में साफ सफाई कर किया गया। श्री ओंकारेश्वर मंदिर मोहल्ला गन्नी टोला में मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर सेवक सेविकाओं ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदिर के पुजारी प्रेम प्रकाश गौड ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि, गांव और नगर के लोगों को नई दिशा और नई रोशनी यदि कोई दे सकता है तो वह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम हैं। इस अवसर पर सेवक, सेविकाओं ने नवयुग के गीत का गायन किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नवयुग का संदेश है, जागे गांव और जागे नगर हैं, जागा सारा देश है।

कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यापक रमेश चंद्र मिश्रा, विनीत जायसवाल, कृष्ण चंद्र द्विवेदी, अरविंद कुमार वर्मा, सेवक सेविकाओं में अनुष्का जायसवाल, तनुष्का जायसवाल, कामिनी, सोनम व सारिका सहित अभिभावक, सेवक सेविकाएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने इस अवसर पर सभी को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सेंट्रल टीबी डिवीजन के नोडल अधिकारी ने किया जिले का भ्रमण

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की प्रगति की जानकारी के लिए सेन्ट्रल टीबी डिवीजन, नई दिल्ली से नामित नोडल अधिकारी डा0 मो0 जुबेर ने बुधवार को जनपद का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलगवाँ ब्लाक ऐलिया का भ्रमण किया गया, जहाँ पर उपस्थिति सीएचओ से सौ दिवसीय विशेष टीबी अभियान की जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने सीएचओ द्वारा अभी तक किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा अति संवेदनशील जनसंख्या के अन्तर्गत स्क्रीन किये गये व्यक्तियों की शीघ्र अति शीघ्र शत-प्रतिशत निक्षय आईडी बनाने तथा उनकी जाँच व एक्स-रे का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केन्द्र, सीतापुर का भ्रमण किया गया। यहाँ डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद की प्रगति सूचनाएं प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद की कुल जनसंख्या 5304008 के सापेक्ष 804359 (15 प्रतिशत) अति संवेदनशील जनसंख्या के रूप में मैपिंग की गयी है जिसके सापेक्ष 886192 (110 प्रतिशत) की स्क्रीनिंग कर ली गयी है। स्क्रीनिंग किये गये समस्त व्यक्तियों की निक्षय आईडी बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की नॉट जाँच तथा शेष सभी का एक्स-रे कराये जाने का कार्य तीब्र गति से चल रहा है। नोडल अधिकारी द्वारा समस्त प्रगति सूचनाओं का गहनता से मूल्याँकन किया गया तथा अभी तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित टीबी मरीजों को गोद लेने संबंधी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी ने 05 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस कार्यक्रम में रेडक्रास से संजीव मेहरोत्रा अध्यक्ष, ललित श्रीवास्तव सचिव, ललित भट्ट एवं हसनैन साजिद सदस्य उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र से इस कार्यक्रम में डा0 मनोज कुमार देशमणि जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डा0 श्याम सुन्दर चेस्ट फिजीशियन व उप जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग केन्द्र सीतापुर का भ्रमण करने के उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद का भ्रमण किया गया तथा सायं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक कर भ्रमण की जानकारी दी जाएगी।

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर ) महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकारों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पक्का तालाब तीर्थ पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता और किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने एकत्रित होकर महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मार कर निर्मम हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए, विरोध मार्च निकालते हुए लहरपुर गेट, खत्रियाना चौराहा अम्बर सरायं होते हुए तहसील गेट पर पहुँच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए महा राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का सही व सत्य खुलासा किया जाए एवं हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए, पत्रकार के परिवार को सरकार द्वारा एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जाए। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी व सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।

पत्रकार हत्याकांड : विधायक के आश्वासन के बाद अंत्येष्टि के लिए राजी हुए परिजन, नैमिष में हुई अंत्येष्टि

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों को ना पकडे जाने पर परिजन भड़क उठे और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाने की बात कह कर शव को घर से बाहर निकालने लगे। मामले को पेचीदा होते देख पुलिस के हाथ पांव फूल उठे। वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह से परिजनों की मान मनौव्वल कर शव को फिर से घर के अंदर ले गए। इसके बाद महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा हर संभव मदद करने के साथ मुख्यमंत्री से परिजनों की मुलाकात कराई जाएगी। इसके बाद परिजन शव की अंत्येष्टि के लिए राजी हुए। बाद में शव को नैमिषारण्य ले जाकर अंत्येष्टि कर दी गयी। इस मौके पर वहां भारी संख्या में पुलिस के साथ-साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, विधायक शशांक त्रिवेदी और पूर्व सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद थी।

ज्ञात हो कि महोली तहसील से एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर शनिवार को निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसके बाद में पुलिस ने हत्यारो को पकड़ने के लिए चार टीम में लगाई थी। आईजी ने भी दौरा किया लेकिन 24 घंटा बीत गए फिर भी पत्रकार के हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। हत्यारो को ना पकडे जाने को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए। परिजन हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को हाईवे पर ले जाने के लिए शव को घर से बाहर लेकर निकल पड़े। घर से सबको निकलते देख पुलिस के हाथ-पांव फूल उठे। कोतवाली सीतापुर के कोतवाल अपने पुलिस बल के साथ मे परिजनों को किसी तरीके से मनाया।

परिजनों को मनाए जाने के बाद में पुलिस किसी तरीके से शव को फिर से घर के अंदर लेकर गई है लेकिन फिर भी मामला शांत नहीं हुआ है। अब भी परिजन गुस्से से भरे रहे परिजनों का कहना था कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मामले की नजाकत को देखते हुए उसे शांत करने के लिए भारी संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। यही नहीं वहां पर भाजपा के विधायक तथा कई कार्यकर्ता और अधिकारी भी मौजूद थे। भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी के आश्वासन के बाद परिजन शव की अंत्येष्टि करने के लिए राजी हुए। जिसके बाद परिजन शव को लेकर अंत्येष्टि के लिए नैमिषारण्य रवाना हुए और वहां विधि विधान के साथ शव की अंत्येष्टि कर दी गयी।

पत्रकार हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, तीन लेखपाल सहित आठ लोगों से हो रही पूछताछ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के मामले में पुलिस के हाँथ कई अहम सुराग लगे हैं। देर रात पुलिस ने तीन लेखपालों समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। इनमें लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता और डीपी सिंह शामिल हैं। इसके अलावा विमल कश्यप नामक एक युवक भी शामिल है, जिसे पेशेवर शूटर बताया जा रहा है।बताया जाता है कि घटना से पहले तहसीलदार सदर ने मैसेज करके राघवेंद्र को मिलने के लिए तहसील बुलाया था। मैसेज के दौरान वे थाना दिवस कार्यक्रम में शामिल थे।

घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें 1:33 मिनट के एक फुटेज में शनिवार दोपहर 2:52 बजे पत्रकार राघवेंद्र अपनी बाइक पर जाते दिख रहे हैं। उनके ठीक 20 सेकेंड के बाद दोपहर 2:53 बजे एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक दिख रहे हैं। जिसमें बाइक का चालक मुंह पर रुमाल बांधे हुए है। इसके 5 सेकेंड के बाद एक ब्लैक थार जाती हुई दिख रही है।

बताया जा रहा है ये फुटेज घटना से कुछ मिनट पहले का ही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक और थार कार राघवेंद्र का पीछा कर रही थीं। इसके अलावा राघवेंद्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के शरीर में चार गोलियां बरामद हुई हैं। राघवेंद्र एक राष्ट्रीय अखबार में महोली तहसील के पत्रकार थे।

विदित हो कि लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-30) पर इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) की शनिवार दोपहर 3:00 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। राघवेंद्र के सीने और कंधे में गोली लगी थी। एक बुलेट कपड़ों में फंसी मिली थी।घटना की सूचना पर आईजी रेंज प्रशांत कुमार शनिवार देर रात सीतापुर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। रविवार को उन्होंने राघवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। आईजी रेंज ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया।

वहीं आज सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक पत्रकार के घर पहुँचे। अजय राय ने परिजनों से मुलाकात की उसके बाद उत्तर प्रदेश की काननू व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा।

*हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हाइवे पर हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गयी। वहीं इस वारदात को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार महोली कस्बा निवासी राघवेंद्र वाजपेयी एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के महोली तहसील से संवाददाता थे। शनिवार की दोपहर सीतापुर से बाइक पर सवार होकर वह महोली जा रहे थे। तभी इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के नेशलन हाइवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के ओवरब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े, और बदमाश मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वाजपेयी द्वारा खबरों का प्रकाशन करने से नाराज लोगों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिये कई टीमों को लगाया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

सड़क सुरक्षा पर प्रशासन हुआ सख्त, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

सीके सिंह (रूपम)

सीतापुर। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया गया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि "यदि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी क्यों नहीं आ रही?"

प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां उचित प्रबंध किए जाएं, सड़क नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की समीक्षा की गई और तय किया गया कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर उनके सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का गहराई से विश्लेषण किया जाए और उन स्थानों पर तत्काल सुधारात्मक कार्य किए जाएं जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अवैध कट और ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई

सभी मुख्य मार्गों पर स्थित अवैध कटों को चिन्हित कर उन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ओवरलोड वाहनों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और पुलिस को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि बिना परमिट वाले वाहनों को सड़कों पर बिल्कुल भी न चलने दिया जाए।

दुर्घटना बाहुल्य मार्गों पर विशेष निगरानी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन मार्गों पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए। पुलिस को निर्देश दिए गए कि ऐसे क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो। इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।

सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा संकेतकों पर जोर

लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी मुख्य और आंतरिक मार्गों को गड्ढामुक्त किया जाए। जिन सड़कों पर गड्ढे हैं, वहां तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने को कहा गया ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, जरूरी स्थलों और मोड़ों पर शाइन बोर्ड, एरो संकेतक और दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

ओवरस्पीड और ट्रिपलिंग पर विशेष अभियान

जिलाधिकारी ने ट्रैफिक पुलिस को विशेष अभियान चलाकर ओवरस्पीड वाहनों और ट्रिपलिंग (तीन सवारी बैठाने) करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से चालान करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान केवल कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि लगातार चलना चाहिए ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हों।

जनता से सहयोग की अपील

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, और यदि वे किसी भी वाहन चालक को नियमों का उल्लंघन करते देखें, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सख्ती से अमल

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न किया जाए।

प्रशासन की सख्ती से उम्मीदें बढ़ीं

बैठक के बाद यह साफ हो गया कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद संबंधित विभागों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा उपायों को तेजी से लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस तरह, मुख्यमंत्री और प्रशासन की नई कार्ययोजना और सख्त निगरानी से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुचारू हो सकेगी।

पुष्पवर्षा से हुआ चौरासी कोसी परिक्रमा का भव्य स्वागत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सनातन संस्कृति की अखंड आस्था और अनवरत श्रद्धा का प्रतीक चौरासी कोसी परिक्रमा भक्ति, उल्लास और दिव्यता के संग षष्ठम पड़ाव देवगंवा पहुंची। जैसे ही परिक्रमा देवगंवा की पावन धरा पर पहुंची, श्रद्धालुओं और प्रशासन ने पुष्पवर्षा कर, जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया। पूरा क्षेत्र राम नाम के उद्घोष, शंखनाद और घंटे-घड़ियालों की मंगल ध्वनि से भक्तिरस में डूब गया।

परिक्रमा के देवगंवा पहुंचने पर श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी परिक्रमार्थियों की अगवानी के लिए आतुर दिखे। मिश्रिख उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिक्रमार्थियों पर पुष्पवर्षा कर, माल्यार्पण किया और स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।

इस भव्य पड़ाव पर परिक्रमा समिति के अध्यक्ष महंत नारायणदास, सचिव महंत संतोष दास, व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री, महंत रंजीत शास्त्री, मंत्री महंत प्रीतमदास, विमल बजरंगी समेत अन्य संत-महंतों का प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

परिक्रमा मेला का घोड़ा और डंका जैसे ही देवगंवा की सीमा में गूंजा, क्षेत्र के जनमानस में आस्था और श्रद्धा की लहर दौड़ गई। श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के साथ जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए परिक्रमार्थियों का स्वागत किया। परिक्रमा के इस दिव्य पड़ाव पर गाजे-बाजे, शंखनाद और संकीर्तन मंडलियों के स्वर संपूर्ण वातावरण में गूंज उठे।

संत-महंतों और परिक्रमार्थियों ने राम नाम संकीर्तन का ऐसा दिव्य प्रवाह प्रवाहित किया कि हर भक्त आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति के आनंद में डूब गया। हरिनाम संकीर्तन, भजन-कीर्तन और प्रभु श्रीराम के गुणगान ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। हर संत-महंत प्रभु भक्ति में मग्न हो मुस्कुरा रहे थे, मानो प्रभु श्रीराम की कृपा दृष्टि सब पर बरस रही हो।

श्रद्धालुओं ने ध्वज पताकाएं फहराते हुए, गाजे-बाजे के साथ भजन-कीर्तन करते हुए परिक्रमा मार्ग पर प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। परिक्रमा मार्ग पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद दिखीं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल, चिकित्सा, यातायात और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई थी।

मिश्रिख उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे परिक्रमा सुगमता से आगे बढ़ सके। श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल, प्रसाद वितरण और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी ताकि वह बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें। चौरासी कोसी परिक्रमा का यह पड़ाव इतना दिव्य और भव्य था कि श्रद्धालुओं का उत्साह और उमंग अपने चरम पर दिखा। परिक्रमार्थियों में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी सम्मिलित थे, जो प्रभु श्रीराम की भक्ति में रमे हुए थे। हर कोई परिक्रमा में शामिल होकर स्वयं को धन्य मान रहा था। श्रद्धालु रामधुन गाते हुए, भजन कीर्तन करते हुए, जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान, प्रसाद वितरण और विश्राम की व्यवस्था भी की गई थी। सेवाभावी संगठनों और भक्तों ने तन-मन-धन से सेवा कर पुण्य अर्जित किया। सनातन धर्म की यह अखिल पवित्र परंपरा अनवरत अपने अगले पड़ाव मडरूवा की ओर अग्रसर हो रही है। राम नाम का उद्घोष, हरिनाम संकीर्तन की धुनें, गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ यह पावन यात्रा पुण्य लाभ अर्जित करने के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।