महाकुंभ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 घायल, 2 की हालत गंभीर

हजारीबाग जिले के चौपारण में महाकुंभ श्रद्धालुओं से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा चौपारण जीटी रोड स्थित सियरकोनी 19 के पास, सम्राट होटल के पास हुआ, इस दुर्घटना में लगभग 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी प्याज से लदी एक ट्रक के पीछे से यात्रियों से भरी बस जा टकराई। बस में सवार यात्री कोलकाता से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से बस में अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर NHAI की एंबुलेंस और चिकित्सक मिंटू गुप्ता पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

30 घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। शेष यात्रियों का चौपारण अस्पताल में इलाज जारी है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न

समाहणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग जिले को पेयजलापूर्ति में आ रही बाधाओं को दूर करना था। जल जीवन मिशन अंतर्गत JJM Monitoring Cell बनाने के लिए द्वारा निर्देशित किया गया।

साथ ही गृष्म ऋतु के लिए चापाकल एवं जलमीनार का सर्वे कर दुरूस्त करने का भी निदेश दिया गया, ताकि गृष्म ऋतु में पेयजल की समस्या दूर की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) अंतर्गत विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों को निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।

योजनाओं के वर्तमान कार्यों, उनकी प्रगति मेंआ रही चुनौतियों एवं समाधान के उपायों पर चर्चा की। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जल आपूर्ति परियोजनाओं की स्थिति पर विशेष जोर दिया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों की स्थिति की नियमित जांच की जाए और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुधार किया जाए।

उक्त बैठक सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हजारीबाग तथा सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।

हजारीबाग में माता शबरी एवं प्रभु श्रीराम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

हजारीबाग: सदर प्रखंड अंतर्गत ओरिया पंचायत के ग्राम बिरबिर में स्थित माता शबरी एवं प्रभु श्रीराम मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय यज्ञ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत 251 कलश यात्रियों द्वारा भव्य मंगल कलश यात्रा से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। यज्ञाचार्य एवं प्रवचनकर्ता नकुल देव शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ कराया।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जबरा डैम से जल भरकर यज्ञ मंडप में रखा, जिसके बाद दो दिवसीय पंच कुंडीय महायज्ञ की शुरुआत आरती के साथ हुई। पूजा-पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

भक्ति, प्रवचन और संस्कारों से सराबोर रहा आयोजन

प्रथम दिवस की संध्या प्रख्यात प्रवचनकर्ता आचार्य नकुल देव शास्त्री ने संगीतमय कथा का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर आध्यात्मिक वचनों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। द्वितीय दिवस की शुरुआत यज्ञ देव पूजन से हुई, जिसमें पांच पालियों में लगभग 350 श्रद्धालुओं ने हवन किया। इसके बाद कार्यक्रम में चार पुंसवन संस्कार, एक नामकरण, 10 देवस्थापनाएं और सुंदरकांड पाठ भी संपन्न हुआ।

द्वितीय दिवस की संध्या 251 दीपों के विराट दीपोत्सव के साथ महाआरती कन्याओं द्वारा की गई, जिसके उपरांत संगीतमय कथा और भव्य आतिशबाजी के साथ दो दिवसीय यज्ञ का समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण से क्षेत्र गुंजायमान रहा और श्रद्धालु पूजा-पाठ में लीन रहे।

“भक्ति के बिना मानव जीवन अधूरा” - नकुल देव शास्त्री

प्रवचन के दौरान नकुल देव शास्त्री ने कहा कि मनुष्य का जीवन परमात्मा द्वारा दिया गया सर्वोत्तम उपहार है। ऋषियों ने 84 लाख योनियों में मनुष्य योनि को सर्वश्रेष्ठ कहा है। उन्होंने कहा,

“जिस प्रकार बिना पानी के बादल निरर्थक होते हैं, उसी प्रकार बिना भक्ति के मानव जीवन अधूरा है। भक्ति स्वतंत्र और सबके लिए सुलभ है, जो जीवन में सुख और शांति प्रदान करती है।”

गणमान्य लोगों की रही विशेष उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्कु राम, सचिव जुगल यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साव, उपसचिव अरविंद बक्शी, उपकोषाध्यक्ष सिता राम वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, अशोक यादव, पप्पू वर्मा, कमेश्वर वर्मा, अजित वर्मा, जगदीश राम, बीरबल कुमार, बिजय राम, सुनील यादव, तपेश्वर यादव, रूपेश राम, नरेंद्र यादव, विकास यादव, गौतम यादव, कार्तिक यादव, बहादुर राम, ऋतू कुमार, जीवन कुमार, माइकल कुमार, बचन कुमार, गौतम कुमार, प्रेम कुमार एवं साजन कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

2025 का बजट विकसित भारत का संकल्पित बजट है: संजय सेठ

2025 का केंद्रीय बजट प्रोग्रेसिव बजट है: मनीष जायसवाल

कृषकों की आय में वृद्धि के लिए फूड प्रोसेसिव यूनिट का निर्माण कराया जाए: प्रदीप प्रसाद


हजारीबाग स्थित जैन धर्मशाला में केंद्रीय बजट 2025 पर परिचर्चा कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता शहर के प्रमुख व्यवसायी, प्रोफेसर, डॉक्टर ,वकील एवं बुद्धिजीवियों के बीच की गई। परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हजारीबाग लोकसभा के माननीय सांसद मनीष जायसवाल एवं सदर विधायक प्रदीप प्रसाद उपस्थित हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा की गई तथा संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता द्वारा की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा कहा गया की 2025 का बजट आने वाला दिनों में विकसित भारत का संकल्पित बजट सिद्ध होगा ।

पहले की सरकारें पंचवर्षीय योजना दिखाने के लिए बनाती थी। योजना पूरी नहीं होती थी 2025 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा 12 लाख तक के आय में आयकर छूट देने की बात कही ,तो सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सांसद भी खुशी के मारे मेज थपथपाकर स्वागत किया, क्योंकि विपक्ष को यह उम्मीद नहीं थी ।

जीएसटी में सुधार के बदौलत भारत विश्व में पांचवी शक्ति के रूप में उभरी है और आने वाला दिनों में भारत तीसरी शक्ति बन जाएगा। भारत अपने देश के लोगों को कोरोना का वैक्सीन देने के साथ-साथ विश्व के 118 देश को निर्यात किया। जहां किसी देश का पूरा बजट 6 लाख 81000 करोड़ रूपया होता है, वहीं भारत में सिर्फ रक्षा बजट इतना है। भारत दुनिया के100 देश में रक्षा सामग्री का निर्यात करता है ।डिजिटल लेनदेन में दुनिया का सबसे बड़ा देश भारत बन गया है।

 इससे करोड़ों युवक -युवतियों को रोजगार मिला है ।देश का कोई गांव नहीं है जहां बिजली नहीं है। पहले की सरकारें वर्ष में 60 से 70 किलोमीटर रेल लाइन बिछाती थी और आज 500 से 6 00 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जा रहा है स्टार्टअप के लिए 10000 करोड़ रूपया से 20000 करोड़ रूपया आणि दुगनी बजट की गई है। पहले खिलौना का 80% चीन, जापान से आयात किया जाता था। वही आज 90% खिलौना भारत में निर्मित होता है। माननीय सांसद मनीष जायसवाल अपने संबोधन में कहा की 2025का बजट प्रोग्रेसिव बजट है। कृषि के क्षेत्र में केसीसी लोन पहले₹300000 तक दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर₹500000 कर दिया गया है ।

 कृषि के क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए एम एसपी में वृद्धि किया गया है। सिर्फ झारखंड में रेल बजट 700 करोड़ रूपया का है। जो पहले से कई गुना अधिक है। पहले चीनी का मिल बंद हो जाता था। आज प्रत्येक वर्ष नई-नई चीनी के मिल खुल रहे हैं। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बजट से हर वर्ग को लाभान्वित हो रहा है। किसनों की आय बढ़ाने हेतु फूड प्रोसेसिव यूनिट लगवाने की जरूरत है। कार्यक्रम को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल एवं चार्टर एकाउंटेंट विकास वर्मा ने भी संबोधित किया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मधुबाला, प्रोफेसर सुबोध सिंह, शंकर चंद्र पाठक ,कुलदीप सिंह, तरुण चक्रवर्ती ,कमल जैन विनायक, अरुण कुमार वर्मा, ललित जैन, निर्मल जैन विनायक ,प्रेम कुमार अग्रवाल ,विष्णु जायसवाल, रविंद्र जैन, सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा, हरीश श्रीवास्तव, आनंद देव ,दामोदर सिंह ,रेणुका शाहू, जयनारायण प्रसाद ,सत्येंद्र नारायण सिंह, कुणाल किशोर, शिव शंकर गुप्ता, मनोज गिरी, जितेंद्र जैन, अजीत चंद्रवंशी ,तनवीर अहमद ,राजकरण पांडे, विवेक बैरियर, साक्षी राणा ,राम जी ,अशोक कुशवाहा ,अशोक साहू ,बलदेव सिंह, श्वेता सिंह ,ज्योत्सना पूनम कसेरा ,कुमकुम देवी, कंचन शर्मा ,निशा चौरसिया ,सुमन भंडारी ,हितेश रंजन, सांसद के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,यदि सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई ।

शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के घर पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री, हजारीबाग सांसद और विधायक समेत कई गणमान्य लोग

बीते दिनों जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हजारीबाग के लाल कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के हजारीबाग शहर के जुलु पार्क स्थित आवास में रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय सहित भाजपा के कई गणमान्य पहुंचे और  यहां शहीद की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके माता- पिता, बहन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आपके परिवार के लाल पर गर्व करने को कहते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद परिवार को सांत्वना दिया और उनका ढांढस बंधाया। 

सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप ने भी परिवारजनों के साथ हर जरूरत में एक बेटा/भाई के रूप में खड़े रहने का भरोसा जताकर उनका हिम्मत बढ़ाया। यहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद कैप्टेन के परिवारजनों की उपस्थिति में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से शहीद परिवार के भलाई के लिए विशेष चर्चा- परिचर्चा की साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर भी बात करने पर सहमति बनी ।

यहां रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित अन्य भाजपा नेताओं से शहीद परिवारजनों ने शहीद कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी की जिंदगी की कई यादें अपनी भावनाओं के ज्वार में व्यक्त किया। शहीद परिवार की भावनाओं का एहसास कर सभी नेता भी द्रविभूत हो उठे और सबके आँखें नम हो गई ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा नेता सुनील मेहता, आनंद देव, कुणाल दुबे, जीतू जैन, लबू गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

कुम्भ स्नान हेतु गए श्रद्धालुओं के सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु पर उनके परिजनो से मिले:- भैया अभिमन्यु प्रसाद

हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत कंडसार पंचायत के ग्राम कंडसार और नवादा गांव के श्रद्धालु प्रयागराज से कुम्भ स्नान के उपरांत अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे परिवारवालों की उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में भयानक सड़क दुर्घटना हो गया। जिसमें कुल 10 श्रद्धालुओं में से 8 लोगों की दुखद मृत्यु हो गयी।एक महिला अभी वाराणसी में इलाजरत है और एक महिला सुरक्षित अपने घर आ चुकी है। ये दुखद घटना हजारीबाग क्षेत्र के लिए काफी दर्दनाक व् ह्रदयविदारक घटना है। 

कंडसार व् नवादा गांव जाकर दोनों शोकाकुल परिवार वालों से मिल संवेदना व्यक्त किया।और यथासंभव सहायता करने का भरोसा दिया। उपस्थित ग्रामीणों से वार्ता कर के पीड़ित परिवार वालों को मदद करने के लिए आग्रह किये। शोकाकुल परिवारवालों को इस दुःख की घडी में भगवान् हिम्मत दे और मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरे साथ श्री राकेश कुमार सिंह जी,श्री अरविन्द सिंह जी एवं कंडसार व् नवादा के ग्रामीण उपस्तिथि रहे ।

नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुई शुरूआत

हजारीबाग सदर प्रखण्ड अंतर्गत ओरिया पंचायत स्थित ग्राम बिरबिर में नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर का प्रथम वर्षगांठ के अवसर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम दिन शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ शुरूआत हुई। 

माता शबरी मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से 251 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर ढोल नगाड़ा, गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों के साथ भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया। पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। 

कलश यात्रा बिरबिर माता शबरी मंदिर से लेकर ओरिया, नुतन नगर, लाखे, कोर्रा एंव जबरा पहुंची। जहाँ जबरा स्थित डैम से जल लेकर सिंघानी फोरलेन एवं ओरिया होते हुए कलश यात्री पूणः शबरी माता मंदिर के लिए रवाना हुए। जिसके बाद कलश यात्री माता शबरी मंदिर पहुंचकर कलश रखा एवं प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम शुभारंभ हुई। 

पूजन कार्य संपन्न होने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान कई प्रमुख लोग शामिल होकर कलश यात्रियों का स्वागत व अभिनंदन किया। 

मौके पर मुख्य रूप से ओरिया पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव, शबरी सेना से रोहित राम, माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के अध्यक्ष नन्कु राम, सचिव जुगल यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश साव, उपसचिव अरविंद बक्शी, उपकोषाध्यक्ष सिता राम वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गौतम वर्मा, अजय कुमार, प्रकाश यादव, अशोक यादव, पप्पू वर्मा, कमेश्वर वर्मा, अजित वर्मा, जगदीश राम, बीरबल कुमार, बिजय राम, सुनील यादव, तपेश्वर यादव, रुपेश राम, नरेंद्र यादव, विकाश यादव, प्रकाश कुमार, गौतम यादव, कार्तिक यादव, बहादुर राम, ऋतू कुमार, जीवन कुमार, माइकल कुमार, बचन कुमार, गौतम कुमार, प्रेम कुमार एवं साजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जैक का मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा पेपर लीक, परीक्षा रद्द होने के बाद भ्रामक ख़बर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर चल रही गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर,अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटेगा जिला प्रशासन


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के द्वारा वर्तमान में हजारीबाग जिला में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संचालित किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मैट्रिक के हिंदी और साइंस प्रश्नपत्र के लीक मामले पर जैक के द्वारा उक्त परीक्षा रद्द कर दिया गया है।

 वहीं इस मामले में असमाजिक तत्वों द्वारा गलत इरादे से भ्रमक खबर फैलाये जाने की आशंका को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहने व सोशल मीडिया के गहन निगरानी का निर्देश दिया गया है। 

पुलिस प्रशासन की अपील


हजारीबाग पुलिस सभी जिला वासियों से यह अपील करती है कि झारखण्ड राज्य में चल रहे मैट्रिक /इन्टर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में अफवाह न फैलाये। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो तुरंत हमारे साइबर थाना हजारीबाग मो० नं0-9430165939 पर जानकारी साझा करें अथवा डायल 100/112 पर कॉल करें। किसी प्रकार की भ्रामक सूचना यदि किसी व्यक्ति / YouTube / Telegram /Facebook/Instagram / Twitter (x) के माध्यम से फैलायी जा रही है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई BNS एवं IT Act की सुसंगत धाराओं में की जायेगी। जिससे 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। इसलिए आप सभी से निवेदन है की परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं भ्रामक सूचना फैलाये बिना सम्पन्न कराने में हजारीबाग पुलिस का सहयोग करें।

 सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। आपकी हर सूचना पर हजारीबाग पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी। शांति एवं विधि - व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारीबाग पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।

शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में चलाया गया जांच अभियान


उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सदर एसडीएम श्री लोकेश बारंगे की अगुआई में शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कोर्रा,बाबूगांव और मटवारी क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों पर जांच चलाया गया। उन्होंने बताया कि मैट्रिक इंटर की परीक्षा पेपर लीक मामला अत्यंत गंभीर मामला है। 

उपायुक्त के निर्देशानुसार आज जांच अभियान चलाया गया है। 


सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना न डालें।

एनटीपीसी और सीसीएल के झारखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय पहुंचकर एनटीपीसी झारखंड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी श अनिमेष जैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के चल रहे कोयला परियोजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की और कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। 

तत्पश्चात सेंट्रल कोलफ़ील्ड लिमिटेड के रांची मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने सीसीएल झारखंड के मुख्य प्रबंध निदेशक निलेन्दु कुमार सिंह से मुलाकात कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सीसीएल के चल रहे परियोजनाओं से सम्बंधित सभी विषयों पर विशेष चर्चा किया। यहां सांसद मनीष जायसवाल ने उनसे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कोयला खनन परियोजना से संबंधित सभी जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की एवं उसके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

इस दौरान एनटीपीसी और सीसीएल के अधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर, शॉल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर अभिनंदन भी किया ।

इससे पूर्व मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के आवास पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने विधायक तिवारी महतो की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया ।

उपायुक्त के निर्देशानुसार फूड सेफ्टी ऑफिसर ने चलाया खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान

हज़ारीबाग: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय एवं एसीएमओ पदाधिकारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान उन्होंने उत्तम स्वीट्व,वन भोजन रेस्टोरेंट, ग्रिल इन, लस्सी कॉर्नर, स्ट्रीट कॉफी एवं झीनझरिया पुल के समीप बैंक्वेट हॉल आदि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालको द्वारा उनके यहाँ कार्यरत कर्मियों का नियमानुकुल वार्षिक स्वास्थ्य जाँच कराना एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र रखने को कहा। साथ ही पानी की गुणवत्ता की जाँच ससमय करवाना सुनिश्चित करने को कहा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा संचालकों को निर्देश दिया कि अपने रसोईघर को अच्छी तरह से हाईजीन कंडीशन में रखें।

फूड विक्रेता आदि मिठाईयों को सुरक्षित एवं अत्याधिक आकर्षक बनाने एवं रखने के लिए अवांछित केमिकल एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने वाले अखाद्य/औद्योगिक रंगों का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया।