एक्सप्रेस-वे पर हो रहे लगातार हादसे, जिम्मेदार मौन
खजनी गोरखपुर।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे बन पूरी तरह से यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है, आगामी अप्रैल महीने में इसके लोकार्पण की तैयारी है। इस एक्सप्रेस-वे पर कम्हरियाघाट बेलघाट में सरयू नदी पर बने सबसे बड़े पुल के अंडर एप्रोच का काम पूरा न होने के कारण इसके लोकार्पण में अनावश्यक देरी की जानकारी दी गई है। हालांकि मार्ग पर बिना टोल टैक्स अदा किए वाहनों का अनाधिकृत आवागमन बीते दो महीने से शुरू हो चुका है। लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही सड़क हादसे में अब तक दर्जन भर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 2 अक्टूबर को सिकरीगंज थाना क्षेत्र के मलांव गांव के पास अधेड़ व्यक्ति का शव मिला।
19 नवंबर को बेलघाट के ब्रह्मचारी गांव के भाई बहन शिवम् 17 वर्ष और करिश्मा 22 वर्ष खजनी में हरनहीं से लिंक एक्सप्रेस-वे पर चढ़े उनौला खास और खैराटी गांव के पिकअप वैन से टकराए, 30 जनवरी 2025 को बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण मोतिहारी के तीन लोगों की सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ददौरा गांव में लिंक एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन से हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। 16 फरवरी को खजनी थाने के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास सबेरे 5.30 बजे हुए हादसे में पीपीगंज क्षेत्र के दो बाइक सवारों
की मौत हो गई। 18 फरवरी को भगवानपुर टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में राजस्थान के चुरू जिले के ट्रक चालक की मौत हो गई। अनाधिकृत रूप से लिंक एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते हुए सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की लंबी फेहरिस्त तैयार हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करते हुए तेज रफ्तार में बाइकिंग करने वाले और चार पहिया वाहन से यात्रा करते हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवाओं की संख्या अधिक है।
लिंक एक्सप्रेस-वे का आधिकारिक लोकार्पण आगामी अप्रैल महीने में प्रस्तावित है, इस बीच लिंक एक्सप्रेस-वे लगभग पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुका है। किंतु टोल प्लाजा और कैमरे आदि अभी सक्रिय नहीं हुए हैं साथ ही सुरक्षित यात्रा की दृष्टि से इस 91.35 किलोमीटर लंबे मार्ग पर अभी की स्थानों पर बैरिकेडिंग भी की गई है। किंतु स्थानीय लोग लंबी चौड़ी साफ सुथरी चमचमाती नई सड़क पर अपनी गाड़ियों को फूल स्पीड में दौड़ने के लिए इस कदर लालायित हैं कि आकस्मिक हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन एनएचआई और यूपीडा के अधिकारी इन हादसों से बेख़बर हो कर एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों का आवागमन रोकने में विफल हो रहे हैं।
इस संदर्भ में यूपीडा एक्सप्रेस-वे के प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर लिंक एक्सप्रेस-वे पर अनाधिकृत वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस समय एक्सप्रेस-वे की सफाई, धुलाई और फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है।
यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इस एक्सप्रेस-वे पर 16 वाहन अंडरपास, 50 लाइट (छोटे) अंडरपास, और 35 पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं। इसके अलावां, इस एक्सप्रेस-वे पर 7 बड़े पुल, 27 छोटे पुल, 7 फ़्लाईओवर, और 2 टोल प्लाज़ा भी बन कर तैयार हो गया हैं। 91.35 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के सहजनवां के जैतपुर गांव से शुरू होकर, आजमगढ़ ज़िले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित सालारपुर गांव से जुड़ेगा। वर्तमान में
यह एक्सप्रेसवे 4 लेन चौड़ा है, जिसे भविष्य में 6 लेन तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इस एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ज़रिए लखनऊ, आगरा, और दिल्ली से जुड़ जाएगा। इतना ही नहीं
इस एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक गलियारे का निर्माण भी किया जाएगा। इसीलिए इस एक्सप्रेस-वे को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की देखरेख में बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस एक्सप्रेस-वे पर एक साइड सर्विस लेन भी बनाई गई है। माना जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ा यह लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और बस्ती मंडल के यात्रियों के लिए सरकार की एक बड़ी सौगात है जिस पर फर्राटा भरने और अपने गंतव्य तक बिना किसी जाम और घनी आबादी वाले इलाकों से बच कर लोग अपनी यात्राएं सुगमता से पूरी कर सकेंगे।
3:30 घंटे में पहुंच जाएंगे लखनऊ
7283 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस लिंक एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, सहित सिद्धार्थनगर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ है, लेकिन आवागमन दो माह पहले से शुरू हो चुका है।
आधिकारिक रूप में इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने से लखनऊ का सफर 3.30 से 4 घंटे में ही पूरा हो जाएगा। गोरखपुर, अयोध्या होते हुए लखनऊ की तुलना में एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की दूरी तकरीबन 30 से 40 किमी अधिक है, लेकिन मार्ग में कोई अवरोध नहीं होने की वजह से यात्रा में समय कम लगेगा।
Feb 22 2025, 19:04