स्कूलों में पेयजल एवं शौचालय की स्थितियों में सुधार लाया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/जिला टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। उन्होंने संबंधित से स्कूल में पेयजल एवं शौचालय की स्थिति की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में पेयजल एवं शौचालय की स्थितियों में सुधार लाया जाये, इसके बिना स्कूल अनुपयोगी है। जिन स्कूलों में शौचालय नहीं बने हैं उन स्कूलों में प्राथमिकता पर शौचालय बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

साथ ही बच्चों के मल्टीपल हैण्डवाश के लिये उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों का निरन्तर निरीक्षण करते रहे। जलापूर्ति के लिये हैण्डपम्प/समरसेबल की जानकारी लेते हुये कहा कि स्कूल में टंकी रखकर पाईप लगाते हुये पानी की समस्या दूर की जाये तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत भी स्कूलों में पानी की आपूर्ति की जाये। कक्षाओं में टायलीकरण, विद्युत, विद्युत वायरिंग, उपकरण एवं संयोजन का भी कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्कूलों में रंगाई-पुताई सही ढंग से नही है वहां भी कार्य सही ढंग से कराया जाये तथा स्कूल की बाउन्ड्रीवाल एवं फर्नीचरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान जिन स्कूलों में रंगाई व पुताई का कार्य पूर्ण नही पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये इसे गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। कार्यों में गुणवत्ता से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही उसका निस्तारण किया जाये। जर्जर स्कूलों या भवनों की नीलामी से पूर्व उसका मूल्यांकन सही ढंग से किया जाये।

स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन की स्थिति में सुधार के निर्देश देते हुये कहा कि ज्यादा से ज्यादा नामांकन किये जाये व इसका प्रेरणा पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आधार कार्ड किन्हीं कारणों से नही बन पाया हो, उनका आधार कार्ड तत्काल बनवाया जाये ताकि बच्चों के लिये जो पैसा खातों में पहुंचाया जा रहा है वह आसानी से पहुंच सके। पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी लेते हुये उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि पाठ्य पुस्तक की आपूर्ति बच्चों के घर पर जाकर की जाये, जो बच्चे स्कूल नही आ रहे है उनके अभिभावकों से मिलकर इस संबंध में उनसे जानकारी ली जाये। दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन की जानकारी के साथ-साथ उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांग बच्चे स्कूल नही आ पा रहे हैं तो ऐसे बच्चों के घरों पर स्पेशल एजुकेटर जाकर उनको शिक्षित करें। उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की प्रगति की जानकारी लेते हुये कहा कि जहां-जहां पर बच्चों की उपस्थिति कम है तो उसके कारण की जानकारी करते हुये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करायी जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*एलपिश ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन, अंतिम दिन बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

आरएन सिंह

सीतापुर- एलपिश ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य दीपा चंद्र ने कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही उनकी प्रतिभा को सवाने तथा उन्हें मंच देने का काम भी करता है। यही कारण है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने प्रदेश की तमाम प्रतियोगिताओं चाहे वह खेल हो या अन्य गत विधियां सभी में हिस्सा लेकर विद्यालय तथा नगर का नाम रोशन करने का काम किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रदेश तथा अन्य जनपदों में हुई तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान पाने वाले बच्चों तथा विद्यालय के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर उमंग राजवंशी तथा मुदित सिंगल ने आए हुए तमाम अभिभावकों छात्रों तथा नगर के गण्य मान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एलपिश ग्लोबल स्कूल बिसवां में बच्चों को उनके भविष्य को संवारने के साथ बेहतर शिक्षा वा अन्य गतिविधियों में भी बेहतर बनाने का काम कर रहा है। एलपिश ग्लोबल स्कूल आज नगर का एक बेहतर शिक्षा संस्थान बन चुका है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बच्चों की प्रतियोगिताओं को देखा और उन्हें सराहा।

नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरो का सभासदों ने किया विरोध

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरो का सभासदों ने किया विरोध, अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल से मिलकर हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों से होने वाली जनता की परेशानी को लेकर अवगत कराया। भाजपा सभासद मनीष शुक्ला ने बताया कि, सभासदों का एक प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें हाउस टैक्स की बढ़ी हुई दरों से होने वाली परेशानी से अवगत कराएगा और हाउस टैक्स की दरों को कम से कम कराने की मांग करेंगा।

इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, शासन द्वारा स्व कर निर्धारण योजना के तहत आरसीसी 2 रूपये प्रति स्क्वायर फिट, अन्य पक्के भवन 1.50 रूपए प्रति स्क्वायर फिट, कच्चा भवन एक रूपये प्रति स्क्वायर फिट व प्लाट 50 पैसा प्रति स्क्वायर फिट लागू होना है। उन्होंने बताया कि जून 2024 मे इसका गजट हो चुका है और शासन की मंशा के अनुरूप लगभग 1 अप्रैल से इसे लागू करने की योजना है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभासद मनीष शुक्ला, हक़ नवाज़, मोईन खान, आफताब, प्रदीप बाल्मीकी, नूर मोहम्मद, नफीस खान, क्रांति जोशी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में त्रिमासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

खैराबाद,सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में त्रिमासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें एस आर जी आलोक श्रीवास्तव एवं करूणेश मिश्रा द्वारा विगत माह विधालय में सर्वोच्च अभ्यास एवं आगामी निपुण विधालय आकलन में सभी विधालय को निपुण बनाने की कार्य योजना का निर्माण कर उसकी प्रस्तुति की।

एस आर जी करूणेश मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने विधालय में बच्चों का सुव्यवस्थित आकलन करते हुए छात्रों को स्तर के अनुसार विभाजन कर उनका उपचारात्मक शिक्षण करें। इस से छात्रों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एस आर जी आलोक श्रीवास्तव ने गणित शिक्षण में 4 ब्लाक माडल प्रणाली एवं दक्षता शिक्षण ELPS के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर शब्द भंडार में वृद्धि के लिए मौखिक भाषा और प्रिंट रिच सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला में संकुल शिक्षक अनवर अली ने पठन क्षमता विकास और लेखन क्षमता विकास को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संदीप कुमार,मोहम्मद अहमद, अर्पित त्रिवेदी, पूजा सूरी, चेतना साहनी, गरिमा सिंह, दीपमाला गुप्ता,बीना सिंह अमिता और शैलेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

छात्रों की अपार आई डी जनरेट करने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता से प्रयास करें

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। छात्रों की अपार आई डी जनरेट करने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता से प्रयास करें और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें क्योंकि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, उक्त उदगार खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने ब्लाक संसाधन केंद्र में प्रधानाध्यापकों की बैठक में व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि, आधार कार्ड विहीन छात्रों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें और स्वयं भी प्रयास करें। बैठक में अपार आईडी जनरेट करने से सम्बंधित शिक्षको की समस्याएं सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने अपार आई डी जनरेट करने से सम्बंधित तकनीकी सहायता प्रदान की ।इस मौके पर निपुण भारत मिशन, शारदा कार्यक्रम, समर्थ एप,एम डी एम योजना, छात्रों की बेहतर उपस्थित, रीडिंग कार्नर, साप्ताहिक निपुण लक्ष्य आकलन आदि विंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, मोहम्मद अहमद, रेखा देवी, रामचन्द्र वर्मा, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अल्पना वर्मा,नीता सिंह महफूज खां सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

कार की चपेट में आने 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के विस्वां तिराहा गेट पर कार की चपेट में आने 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बिस्वां तिराहा गेट के निकट सड़क पर खड़े आमान पुत्र नौशाद 10 वर्ष निवासी ग्राम नेवादा को, नगर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आमान गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आमान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज जारी है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*भूमि की पैमाइश में लापरवाही बरतने पर कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सिधौली में आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब एवं विधायक सिधौली मनीष रावत की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। शिकायतकर्ता द्वारा पैमाइश की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कानूनगो प्रेम प्रकाश पाण्डेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये तथा जल्द से जल्द पैमाइश संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त ने दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आयुक्त महोदया ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आई जीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने भी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सिधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 194 शिकायतों में से 17 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 03, मिश्रिख में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 05, महमूदाबाद में प्राप्त 80 प्रार्थना पत्रों में से 07, सदर में प्राप्त 19 प्रार्थना पत्रों में से 05, बिसवां में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रों में से 06, महोली में प्राप्त 24 प्रार्थना-पत्रों में से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*मंडलायुक्त ने की नैमिष धाम के पर्यटन विकास के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब ने नैमिषारण्य के हेलीपोड पहुंचकर नैमिष धाम के पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए। धीमी प्रगति वाले कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशक्ति बढ़ाते हुये प्रगति में सुधार किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमानुसार प्रक्रिया करते समय से वांछित भूमि कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करायी जाये तथा मानकों के अनुसार मुआवजा भी वितरित किया जाये। सभी पक्षकारों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने तथा उन्हें योजनाओं के विषय में अवगत कराने ने निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिए। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समय से सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर ले।

मंडलायुक्त ने जोर देकर कहा कि नैमिषारण्य क्षेत्र में सभी स्थानों पर होने वाले विकास कार्यों में एकरूपता रखी जाए। पौराणिक महत्व के स्थानों, मुख्य मार्गों एवं प्रमुख स्थलों को आकर्षक बनाते हुए उन पर प्रकाश एवं सजावटी लाइटों आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल की रंगाई पुताई व पेंटिंग का कार्य आकर्षक व मनमोहक होना चाहिए, जिसमे नैमिषारण्य की महत्ता प्रदर्शित हो। नियमित अंतराल पर साइन बोर्ड एवं संकेतकों का प्रबंध में सुनिश्चित किया जाये।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं एवं विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना व प्रपोजल को एक दूसरे से साझा करें, जिससे कार्य आकर्षक एवं एकरूपता में हो। कार्यदायी संस्थाओं के लेआउट व राजस्व नक्शे का आपस में मिलान कर सभी विसंगतियों को दूर करते हुए कॉरिडोर के निर्माण की कार्ययोजना व प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिये। कॉरिडोर में बैठने हेतु समुचित बेंच, डस्टबिन, टायलेट, पेयजल, साइन बोर्ड, प्रकाश आदि का प्रबंध किया जाये। उन्होंने पर्यटन विभाग से कराये जा रहे कार्यों के लेआउट का भी अवलोकन किया। मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली तथा उनका समुचित निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। 84कोसीय परिक्रमा मार्ग से संबंधित कार्यों को भी समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार, उपजिलाधिकारी मिश्रिख पंकज सक्सेना, उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंहव विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*अवैध कब्जा की गई भूमि को कराया गया मुक्त*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर मजरा गौरिया प्रहलादपुर व ग्राम विजैयसेपुर में राजस्व टीम के द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर चलाकर अवैध कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, लेखपाल पवन यादव व पुलिस टीम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर मजरा गौरिया प्रहलादपुर में कान्हा गौशाला हेतु चिन्हित गाटा संख्या 36, रकबा 0.777 हेक्टर भूमि को जेसीबी व ट्रैक्टर से जोत कर अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि, उपरोक्त भूमि कान्हा गौशाला के लिए चिह्नित की गई थी जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसे जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से कब्जा मुक्त कराया गया है। इस मौके पर लेखपाल आलोक श्रीवास्तव, राहुल यादव सहित पुलिस बल व नगर पालिका कर्मी उपस्थित थे। ग्राम विजैयसेपुर में गाटा संख्या 1060 रकबा 0.105 एवं गाटा संख्या 1042 ,1044 चक मार्ग को भी पुलिस बल व राजस्व टीम के द्वारा अवैध कब्जा हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया।

सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाई जा रही पीडीए चौपाल में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शीतलपुरवा, मोहारी, में आयोजित पीडीए चौपाल में सपा विधायक अनिल वर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जन संवाद कर चौपाल का आयोजन किया।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी जनता को बताया, उन्होंने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार से आम आदमी परेशान है, किसान भुखमरी के कगार पर हैं, बेरोजगारी, भष्टाचार महंगाई चरम पर है, और इस सरकार में लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है, नौकरशाही हावी है अधिकारी बेलगाम हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह,भगीरथ मौर्य, हनकू सिंह, जयवीर, राजेश भार्गव, विनोद मौर्य प्रधान, अंशुमन यादव,सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।