*एलपिश ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन, अंतिम दिन बच्चों और शिक्षकों को किया गया सम्मानित*
सीतापुर- एलपिश ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी प्रतिभा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य दीपा चंद्र ने कहा कि विद्यालय बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही उनकी प्रतिभा को सवाने तथा उन्हें मंच देने का काम भी करता है। यही कारण है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने प्रदेश की तमाम प्रतियोगिताओं चाहे वह खेल हो या अन्य गत विधियां सभी में हिस्सा लेकर विद्यालय तथा नगर का नाम रोशन करने का काम किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रदेश तथा अन्य जनपदों में हुई तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान पाने वाले बच्चों तथा विद्यालय के अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर उमंग राजवंशी तथा मुदित सिंगल ने आए हुए तमाम अभिभावकों छात्रों तथा नगर के गण्य मान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एलपिश ग्लोबल स्कूल बिसवां में बच्चों को उनके भविष्य को संवारने के साथ बेहतर शिक्षा वा अन्य गतिविधियों में भी बेहतर बनाने का काम कर रहा है। एलपिश ग्लोबल स्कूल आज नगर का एक बेहतर शिक्षा संस्थान बन चुका है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बच्चों की प्रतियोगिताओं को देखा और उन्हें सराहा।
Feb 11 2025, 17:11