क्या आपके घर में एक ही साबुन से नहाता है पूरा परिवार ? तो हो जाए सावधान, आपको हो सकती है ये बीमारियां
![]()
By : Streetbuzz Desk
Edited : Pari_shaw
क्या आपके भी घर में एक ही साबुन से पूरा परिवार नहाता है तो सावधान हो जाएं दरअसल ज्यादातर घरों में लोग एक ही साबुन से पूरा परिवार नहाता है. फिर अगर उसमें कोई बीमार हो या हेल्दी सभी के लिए एक ही साबुन का इस्तेमाल किया जाता है. कई लोगों में डर रहता है कि एक ही साबुन का इस्तेमाव करने के कारण इंफेक्शन एक शरीर से दूसरे में कहीं फैल न जाए. इसलिए कुछ लोग ऐसे भी हैं अपने नहाने का साबुन शेयर नहीं करते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जिस साबुन से हम एक दूसरे से शेयर करके नहाते हैं उससे कोली, साल्मोनेला और शिगेला जैसे बैक्टीरिया पनपने का डर लगा रहता है. लेकिन क्या इससे बीमारी फैलने का डर रहता है?
साबुन की टिकिया पर गंभीर बैक्टीरिया होती है
साबुन की टिकिया पर गंभीर बैक्टीरिया लगे रहते हैं. 'इंडियन जर्नल ऑफ डेंटल रिसर्च' के मुताबिक साल 2006 अप्रैल-जून के मुताबिक साबुन में 2-5 कई तरह की अलग-अलग बैक्टीरिया साबुन के ऊपर जम जाते हैं. साल 2015 में अमेरिकन जर्नल ऑफ इंफेक्शन कंट्रोल में एक हॉस्पिटल में किए गए रिसर्च के मुताबिक 62 प्रतिशत साबुन गंदे पाए गए. वहीं 3 प्रतिशत लिक्विड सोप गंदे थे. साबुन पर छिपे बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक साबुन पर पनप रहे बैक्टीरिया में ई. कोली, साल्मोनेला और शिगेला बैक्टीरिया के कारण नोरोवायरस और रोटावायरस और स्टैफ जैसे वायरस होते हैं. यह बैक्टीरिया और वायरस शरीर में लगे घाव या त्वचा पर खरोंच के कारण भी फैलने लगते हैं. रिसर्चर के मुताबिक साबुन पर बैक्टीरिया पनपते हैं. लेकिन यह एक शरीर से दूसरे शरीर पर बीमारी फैलाते हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 1965 में पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपेरिमेंट के तहत अपने हाथों में लगभग 5 अरब बैक्टीरिया गंदा कर दिया है. यह बैक्टीरिया स्टैफ और ई कोली जैसी बीमारी पैदा करती है. इसके बाद साइंटिस्ट ने अपने हाथों में एक साबुन की टिकिया ली जिसके कारण यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है.
साबुन पर कैसे बैक्टीरिया होते हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो साबुन पर ई. कोली, साल्मोनेला और शिगेला बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं. इसके अलावा नोरोवायरस और रोटावायरस और स्टैफ जैसे वायरस भी साबुन पर मौजूद हो सकते हैं. अगर किसी को चोट या खरोंच लगी है, तो एक साबुन के यूज से बैक्टीरिया दूसरे तक पहुंच सकता है. ऐसे में एक साबुन यूज करने से पहले आपको दो-बार सोचना चाहिए.
Feb 05 2025, 11:20