कुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान मारे गए एवं घायल की सूची अति शीघ्र जारी करने की मांग
संभल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज संगम प्रयागराज में कुंभ मेले में मची भगदड़ के दौरान मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची अति शीघ्र जारी करने के संबंध में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय संभल को सौंपा गया।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकतार्ओं ने आज राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सोपा जिसमें कहा गया की संगम प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में अनगिनत श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई थी तथा काफी संख्या में लोग घायल हुए इस घटना को लगभग एक सप्ताह हो चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभी तक मृतकों की एवं घायल श्रद्धालुओं की ना तो संख्या निर्धारित की है और ना ही उनकी सूची जारी की गई है ।
जिससे मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिवार जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जो लोग गायब हो गए हैं उनके परिवार वालों को भी मृत परिवार की तरह ही दुख झेलना पड़ रहा है उन्हें डर है की कहीं हमारा अपना भी उस घटना में दुर्घटना का शिकार ना हो गया हो अत: हम समस्त संभल कांग्रेस जन महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की अतिशीघ्र मृतकों एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी करने के निर्देश जारी करें।
जिससे उनके परिवार वालों को पार्थिक शरीर एवं घायलों तक पहुंचने में आसानी हो। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय शर्मा निवर्तमान शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद शिव किशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुङ्म जाति विभाग मीनू शर्मा महिला जिला अध्यक्ष आरिफ तनवीर जिला अध्यक्ष अल्पङ्म विभाग आरिफ तुर्की सुभानी 7 मौअजजम हुसैन अकील अहमद तहसीन सैफी इतरात हुसैन फुरकान कुरैशी विकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Feb 04 2025, 19:28