मुफ्ती मोईनुद्दीन के सालाना उर्स मे कराई गई अमन शांति व एकता अखण्डता को दुआ
संभलः मशहूर आलीमेदीन हज़रत मुफ़्ती मौलाना मोईनुद्दीन अशरफी (र0 अ0) का सालाना उर्स मुबारक परम्परागत रस्मों के साथ दरगाह पर आयोजित किया गया। दीनी खिदमात पर उलेमायों ने रौशनी डाली और अमन शांति के लिए दुआ कराई गई।
मंगलवार को अराकीने कमेटी संभल के तत्वावधान मे नगर के अल्लनपुरा फतेहउल्ला सराय स्थित मशहूर आलीमेदीन हज़रत मौलाना मुफ्ती मौहम्मद सूफी मोईनुद्दीन अशरफी रहमतुल्ला अलेह का सालाना उर्स उत्साह के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर तिलावते कुरआने करीम सम्बोधन कुल शरीफ चादर पोशी तथा सलातो सलाम के साथ उर्स का समापन करते हुए अकीदतमन्दों मे तर्बरूक का वितरण किया गया। मुल्क व शहर मे अमन शांति तथा एकता अखण्डता के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर सरपरस्ती हज़रत सय्यद खालिद अनवर की रही जबकि मेहमाने खुसूसी सय्यद वाकिफ मियां की रही कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना बहाउद्दीन ने की तथा संचालन कारी शुऐब अशरफी ने किया। इस मौके पर कारी मुजतबा हसन सूफी ज़ाकिर हुसैन कारी निज़ाम ने कार्यक्रम का सम्बोधित किया। इस मौके पर उर्स कमेटी के सदर हाजी मेंहदी हसन कारी फईम कारी गुलज़ार कारी अतीक हाजी अमीन हाजी वसी मौलाना सेहफुद्दीन आदि शामिल रहे अंत मे मौलाना खुर्शीद ने सभी मेहमानो का आभार प्रकट किया।
Feb 04 2025, 19:27