ग्रीष्म ऋतु के साथ पेड पौधे पर नव पल्लव का आगमन होता :सीमा

सरायतरीन: नारी उत्थान समिति ने वसंत उत्सव हर्षोल्लास से मनाया। मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। महिलाओं ने बच्चों के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही पीले वस्त्र धारण कर देवी का गुणगान किया।

नारी उत्थान समिति के तत्वाधान में हल्लू सराय स्थित बाला जी पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सीमा आर्य ने कहा कि शरद काल में उत्पन्न कमल के समान मुखवाली और सब मनोरथ को देने वाली मां शारदा सब संपत्तियों के साथ हर किसी के मुख में निवास करे। उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना मानव का जीवन निरर्थक है। कार्यक्रम में बच्चों को खिचड़ी का वितरण किया गया। बच्चों ने रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया। सीमा आर्या ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ऋतुराज वसंत का बड़ा महत्व है। इस समय प्रकृति में बदलाव के साथ ग्रीष्म ऋतु के साथ पेड पौधे पर नव पल्लव का आगमन होता है। इसकी छटा से नवजीवन का संचार होता है। इस दौरान बबली आर्या,कुसुम आर्या,प्रीती शर्मा,आशा आर्या ओर माया प्रजापति मौजूद रही। कार्यक्रम को अच्छी तरह से कराने पर समिति की अध्यक्षत सीमा आर्या ने स्कूल प्रबन्दक का धन्यवाद किया।

मंडल सचिव मुकेश त्यागी का प्रथम बार सम्भल आगमन पर स्वागत

संभल आज़ाद अधिकार सेना सम्भल ज़िला अध्यक्ष सरोश अहमद के कार्यालय पर मंडल सचिव मुकेश त्यागी का प्रथम बार सम्भल आगमन पर स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय पर सारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर संभल कार्यकारिणी के सदस्यों को उनके मनोनयन पत्र भी मंडल सचिव के द्वारा दिए गए।सभी लोगों ने अपने विचार रखे और पार्टी का मकसद अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करना और कमजोर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े होना है यह बात लोगो को बताई।

उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव खिज़र गौस मंडल अध्यक्ष ज़रीफ़ मिर्जा जनाब मकसूद उस्मानी मोहम्मद इरफान मोहम्मद हाशिम मोहम्मद नाजिम असद बरकाती एडवोकेट अदनान तंजीम सादिल अंसारी राजा मोहम्मद अनीस आदि।

महिला शक्ति संगठन कि 13वीं वर्षगांठ मनाई गई

संभल । महिला शक्ति संगठन हयातनगर ने गत वर्षो की भांति बसंत उत्सव तथा अपनी समीति की वर्षगांठ को बहुत धूमधाम से मनाया यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि महिला शक्ति संगठन कि यह 13वीं वर्षगांठ मनाई गई है ।

ाह कार्यक्रम गायत्री आर्य के कोल्ड स्टोर में आयोजित किया गया ।सबसे पहले रिचा बाष्णेय ने गणेश स्तुति के द्वारा कार्यक्रम का श्री गणेश किया तदोपरांत समिति की अध्यक्ष दीपा बाष्णेय ने अतिथियों के साथ फूल माला आदि पहनाकर मां सरस्वती के रूप में सजी छोटी कन्या का पूजन किया। बृजबाला देवी ने गणेश वंदना गायी । कार्यक्रम में एंकरिंग खुशबू बाष्णेय के द्वारा की गई छोटी छोटी बच्चियों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किया इसमें समाज के कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया समिति की महिलाओं ने मिलकर बसंत उत्सव केव देवी शारदे के भजन आदि गाए एडवोकेट देवेंद्र वार्ष्णेय तथा जगत आर्य को कुलभूषण के रूप में सम्मानित किया गया एक मुस्लिम बच्ची सेलिना बी को भगवान की सुंदर पेंटिंग बनाने केलिए सम्मानित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभल से गोपाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना वार्ष्णेय और पुष्पा देवी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा बाष्णेय ने की।

उन्होंने देवी सरस्वती का प्रकट्य कैसे हुआ था तथा मनुष्य को बणी कैसे मिली थी इस पर प्रकाश डाला ।संगठन की सभी महिलाएं पीले रंग के कपड़ों में बहुत ही सुंदर लग रही थी। कार्यक्रम में खुशबू अंजना कुसुम लता, बृजबाला कविता साधना प्रीति प्रतीक पुष्पा देवी मधु गुप्ता रिचा 1 रिचा2 नीलिमा निशि छाया माधुरी नेहा लक्ष्मी बर्षा विनीता शशि ममता दीप्ति मंजू नीलम सोनिया कामिनी आदि बहने उपस्थित रहीं।

*संभल भारतीय किसान यूनियन बी आर अंबेडकर की महापंचायत चमरोआ में हुई*

संभल-‌ भारतीय किसान यूनियन बी.आर अंबेडकर की महापंचायत दिग्विजय भाटी ने अपने गांव चमरोआ में रखी। किसानों के साथ हो रहे, भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी ने आवास पर अपने कार्यकर्ताओं का बहुत ही धूमधाम और हर्ष क्लास और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उनके आवास पर हजारों की संख्याओं में कार्यकर्ता उपस्थित हुए है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों के सुख-दुख में हमेशा दिन और रात उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर हमेशा खड़ा रहूंगा किसने की जो भी समस्याएं होगी उन्हे में अपनी समस्या मानकर किसान भाइयों को दिलाने का काम करूंगा चाहे बिजली को लेकर कोई समस्या हो या फिर खसरा खतौनी सड़क या फिर हमारे गरीब व किसान के आवास को लेकर हो उनके दिलाने का काम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी अपनी यूनियन के ज़रीये पुरा करेंगे गरीब बेसरा मजलूमों के कंधे से कंधा लगाकर हमारे किसान यूनियन भारतीय बी.आर. अंबेडकर 24 घंटे के अंदर पूरा करवानें का काम करेगी।

बैठक में मशहूर गायक सुनीता देवी व मुस्कान बेबी और अन्य कलाकारों ने किसान भाइयों का मनोरंजन किया। नोएडा गाजियाबाद मेरठ बागपत मुजफ्फरनगर शामली दिल्ली रामपुर मुरादाबाद संभल से महापंचायत बैठक में पांच सात जिले के कार्यकर्ता शामिल हुईं हैं।

*कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जयंती पर गोष्ठी का आयोजन*

संभल- जिले के एमजीएम कॉलेज हिंदी अध्ययन एवं शोध विभाग द्वारा वसंत पंचमी और निराला जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र और निराला जी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साहित्य में जीवन मूल्य विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने सरस्वती वंदना और वसंत गीत प्रस्तुत किया।डा राजेश कुमार ने कहा कि निराला का व्यक्तित्व हिंदी साहित्य में अद्वितीय है। उनके साहित्य में प्रकृति और जीवन की अनेक छवियां मौजूद हैं।

हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फहीम अहमद ने कहा कि निराला का साहित्य मानवीय जीवन मूल्यों से परिपूर्ण है। वे पूरा जीवन हाशिए के समाज के लोगों के लिए आवाज उठाते रहे और पुरातन रूढ़ियों का विरोध कर नवल बसंत की कामना की।हिंदी विभाग के प्रभारी डा मो. इमरान खान ने निराला के जीवन के विविध प्रसंगों की चर्चा की।उन्होंने कहा कि निराला ने साहित्य में मुक्त छंद और नवीन विषयों के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन किए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह ने कहा कि निराला ने अपने साहित्य में जीवन की बहुरंगी छवियां प्रस्तुत की हैं।उनका साहित्य जीवन के कटु यथार्थ को चित्रित करने में सफल रहा है।कार्यक्रम का संचालन डा रीतू भटनागर ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डा. मो. नदीम ने किया।कार्यक्रम में डा आबिद हुसैन डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह डा निलेश कुमार डा नेमपाल सिंह डॉ विकास सिंह यादव डा अजय कुमार डा नवेद खान सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाला युवक गिरफ्तार,

संभल।पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाला युवक गिरफ्तार,अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी।

पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाले संभल जिला निवासी आकिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवक का वीडियो 15 जनवरी को वायरल हुआ था। जिसमें युवक ने खुद को संभल का रहने वाला बताया था और 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन को बताया था। युवक ने मौलाना से पूछा था कि जिन पांच लोगों की बवाल में जान गई है उनको शहीद कहा जाएगा या नहीं। मौलाना द्वारा कहा गया था कि उन्हें शहीद कह सकते हैं। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

इसके बाद से ही पुलिस खोजबीन में लगी थी। अब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्यायलय संहिता की धारा 152/196 में पंजीकृत किया गया है।

भाकियू ने विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर संभल में किया धरना - प्रदर्शन

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक संभल में धरना - प्रदर्शन किया गया । कार्यकतार्ओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुज कुमार संभल को सौंपा गया ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आम जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है , परंतु जिला प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अपात्र लाभ ले रहे हैं ।

वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकु चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल मिशन योजना में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए । गन्ने का मूल्य ?450 घोषित किया जाए । संगठन एक एकमुश्त योजना का स्वागत करता है लेकिन आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । अन्य योजनाओं जैसे आवास योजना रही हो, राशन कार्ड का मामला रहा हो, वृद्धा पेंशन से लेकर विधवा पेंशन तक पलीता लगाने का काम किया जा रहा है ।

धरने में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू नायब तहसीलदार अनुज कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, ए पी ओ ब्लॉक कुलदीप सिंह, एस डी ओ बिजली प्रभात भास्कर, बैंक मैनेजर राजीव कुमार, उप प्रबंधक विभूति सिंह, मैनेजर सचिन चौधरी, मैनेजर अमृत्य सिंह, आपूर्ति निरीक्षक सजन लाल गुप्ता, निरीक्षक योगेश कुमार, निरीक्षक अंकित अवस्थी आदि अधिकारी उपस्थित हुए ! धरने में पहुंचे अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया ।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मोर्चा) डॉ. वसीम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेंद्र यादव, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संभल नितिन कुमार, संदीप कुमार, संतोष सिंह, रजा हुसैन, आरिफ हुसैन ,नरेश कुमार, असलम, मनिराम खारी सेवक सैनी, सुखपाल गुर्जर, मुनेश देवी ब्लॉक अध्यक्ष ( महिला मोर्चा )संभल, त्रिदेव देवी, रविता देवी, शकुन्तला देवी, मंजू देवी, किरण देवी, खेमवती देवी, रानी देवी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में उर्दू अध्ययन एवं शोध विभाग द्वारा प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी की पुस्तक

संभल में उर्दू की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परंपरा का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने की।उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रियाज अनवर ने पुस्तक की विषय वस्तु की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीर शाह हुसैन आरिफ ने प्रोफेसर हैदरी की पुस्तक को संभल की साहित्यिक परंपरा का अहम दस्तावेज बताया।

बदर जमाल साहिल ने कहा कि प्रोफेसर आबिद का व्यक्तित्व और कृतित्व बेमिसाल है।सैयद हुसैन अफसर ने नज़्म के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। श्री ताहिर सलामी ने पुस्तक को अदबी परंपरा में मील का पत्थर बताया।अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद अहमद ने पुस्तक की भाषागत विशेषताओं का विश्लेषण किया।हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फहीम अहमद ने पुस्तक को हिंदी और उर्दू भाषा के मध्य एक पुल जोड़ने वाली तथा भारत की साझा विरासत को आगे बढ़ाने वाली पुस्तक बताया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नसीममुजफ्फर ने इस पुस्तक को साहित्य जगत में एक अहम कारनामा बताया ।

डॉक्टर किश्वर जहां जैदी,गौरी शंकर चौधरी, सुल्तान मोहम्मद खां कलीम,मुशीर खान तरीन ने भी अपने विचार प्रकट किए।मुख्य वक्ता डा राशिद अज़ीज़ ने पुस्तक में संभल की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परंपरा का गहन विश्लेषण किया।मुख्य अतिथि डॉक्टर डी एन शर्मा ने इस पुस्तक को हिंदी की अमूल्य निधि बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह पुस्तक शोध छात्रों के साथ आम लोगों के लिए भी उपयोगी होगी।

कार्यक्रम का संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नावेद अहमद खान ने किया। इस कार्यक्रम में तौफीक आज़ाद एडवोकेट कदीर जाफर अखलाक हुसैन हकीम बुरहान संभली डॉक्टर यूनुस खान पेकर संभली सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

संभल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए एक गोष्टी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर मालय अर्पण भी किया इस अवसर पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया ।

वही गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी जब विदेश में थे उन्हें ज्ञात हुआ कि भारत में अंग्रेजों के प्रति नफरत चरम सीमा पर है आजादी का आंदोलन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है तब उन्होंने विदेश छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया तथा भारत आकर स्वतंत्रता के आंदोलन को धार दी तथा असहयोग आंदोलन नमक आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाते हुए पूरे भारत को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जिससे अंग्रेज घबरा गए और भारत छोड़ने का फैसला लिया भारत को आजादी दिलाने में आदरणीय गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम दाऊद पाशा आरिफ तुर्की मौअजजम हुसैन इरफान खान अकील अहमद इफ्तिखार कुरैशी मो रिजवान वीर सिंह सागर जयपाल सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

संभल के निरीक्षण भवन में हिंसा मामले में अधिकारियों के बयान दर्ज कर रहा न्यायिक आयोग

संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में आज न्यायिक आयोग की तीन सदस्य टीम लोगों के बयान दर्ज करने के लिए निरीक्षण भवन पहुंची है ।

जहां पर न्यायिक आयोग की टीम अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी।इस दौरान संभल में पूर्व में हुए दंगा पीड़ितों के परिजन हाथों में तख्तीयां लेकर निरीक्षण भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने न्यायिक आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग की।

इस दौरान 78 के दंगा पीड़ित विष्णु सरन रस्तोगी ने बताया कि ज़ब न्यायिक आयोग की टीम 24 के दंगों की जांच कर सकती है तो न्यायिक आयोग की टीम संभल में सन 78 में हुए दंगों की जांच करने में भी सक्षम है जिसकी मांग करते हुए हमने आज एसडीएम संभल को ज्ञापन सौंपा है 78 में हुए दंगों के दौरान लोगों का कत्लेआम हुआ था जिसके पीड़ित लोगों के परिजनों को भी न्याय मिलना चाहिए।

वही इस विषय में जानकारी देते हुए एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल के लोगों ने पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग करते हुए न्यायिक आयोग की टीम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा हैं साथ ही उन्होंने बताया कि न्यायिक आयोग की टीम आज केवल हिंसा वाले दिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी अभीतक केवल पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।