महिला शक्ति संगठन कि 13वीं वर्षगांठ मनाई गई
संभल । महिला शक्ति संगठन हयातनगर ने गत वर्षो की भांति बसंत उत्सव तथा अपनी समीति की वर्षगांठ को बहुत धूमधाम से मनाया यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि महिला शक्ति संगठन कि यह 13वीं वर्षगांठ मनाई गई है ।
ाह कार्यक्रम गायत्री आर्य के कोल्ड स्टोर में आयोजित किया गया ।सबसे पहले रिचा बाष्णेय ने गणेश स्तुति के द्वारा कार्यक्रम का श्री गणेश किया तदोपरांत समिति की अध्यक्ष दीपा बाष्णेय ने अतिथियों के साथ फूल माला आदि पहनाकर मां सरस्वती के रूप में सजी छोटी कन्या का पूजन किया। बृजबाला देवी ने गणेश वंदना गायी । कार्यक्रम में एंकरिंग खुशबू बाष्णेय के द्वारा की गई छोटी छोटी बच्चियों ने बहुत ही सुंदर नृत्य किया इसमें समाज के कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया समिति की महिलाओं ने मिलकर बसंत उत्सव केव देवी शारदे के भजन आदि गाए एडवोकेट देवेंद्र वार्ष्णेय तथा जगत आर्य को कुलभूषण के रूप में सम्मानित किया गया एक मुस्लिम बच्ची सेलिना बी को भगवान की सुंदर पेंटिंग बनाने केलिए सम्मानित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभल से गोपाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना वार्ष्णेय और पुष्पा देवी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा बाष्णेय ने की।
उन्होंने देवी सरस्वती का प्रकट्य कैसे हुआ था तथा मनुष्य को बणी कैसे मिली थी इस पर प्रकाश डाला ।संगठन की सभी महिलाएं पीले रंग के कपड़ों में बहुत ही सुंदर लग रही थी। कार्यक्रम में खुशबू अंजना कुसुम लता, बृजबाला कविता साधना प्रीति प्रतीक पुष्पा देवी मधु गुप्ता रिचा 1 रिचा2 नीलिमा निशि छाया माधुरी नेहा लक्ष्मी बर्षा विनीता शशि ममता दीप्ति मंजू नीलम सोनिया कामिनी आदि बहने उपस्थित रहीं।
Feb 03 2025, 13:26