रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की जगह पहुंची कार… ड्राइवर की हालत देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

कर्नाटक के कोलार के टेकल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जगह कार नजर आई. एक शख्स ने रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर ही कार उतार दी. गनीमत रही कि जब ये गाड़ी प्लेटफार्म के अंदर घुसी, तब किसी ट्रेन के आने का समय नहीं था, जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. कार चालक शराब के नशे में धुत था, जिस वजह से वह बैलेंस नहीं बना पाया और कार सीधा रेलवे ट्रैक पर उतर गई.

ये घटना शनिवार की बताई जा रही है.जहां एक शख्स ने शराब के नशे में कार को रेलवे स्टेशन में घुसा दिया. पहले वह मारुति स्विफ्ट डिजायर कार लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इसके बाद उसने गाड़ी को रेलवे टिकट काउंटर के ठीक सामने सीढ़ियों से उतारी और सीधे रेलवे प्लेटफार्म में लेकर घुस गया. ड्राइवर कार पर बैलेंस खो चुका था. हालांकि गाड़ी रेलवे ट्रैक पर रुक गई. इसे देखते ही आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

हो सकती थी बड़ी घटना

कार चाल का नाम राकेश है, जो कार लेकर रेलवे स्टेशन में आया था. उसने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. उसे अपना होश तक नहीं था. इसलिए वह कार को भी कंट्रोल नहीं कर पाया. टेकल रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें आती-जाती हैं. ऐसे में अगर हादसे के वक्त कोई ट्रेन ट्रैक से गुजर रही होती तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि कोई ट्रेन नहीं आई और घटना टल गई.

पुलिस हिरासत में ड्राइवर

इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात जेसीबी बुलाकर कार को रेलवे ट्रैक से हटवाया. घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि कार चालक को चोट नहीं आई है. कार के मालिक राकेश को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राकेश की मेडिकल जांच भी कराई गई.

राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल को चैलेंज: "दिल्ली का बदबूदार पानी पीकर दिखाएं"

दिल्ली चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कोई दल किसी को नहीं छोड़ रहा भले ही वे कुछ समय पहले तक साथ मिलकर काम कर रहे हों. इसके बाद भी राजनीतिक बयानबाजी जारी है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती दे दी है.

राहुल गांधी ने कहा केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि जो ‘बदबूदार पानी’ दिल्ली में सप्लाई किया जाता है, वह एक गिलास वही पानी पीकर बता दीजिए.

उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना को साफ करूंगा और नहाऊंगा. यमुना का पानी छोड़ दो केजरीवाल जी आप दिल्ली का पानी पीकर के दिखाओ. इसके बाद हम आपसे अस्पताल में ही मुलाकात करेंगे. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं.

मोदी और कांग्रेस की लड़ाई में आए केजरीवाल

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी. जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे.

राहुल ने शीश महल पर केजरीवाल को घेरा

राहुल गांधी ने जनसभा के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक तरफ दिल्ली की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है. तो वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल झूठे वादे करके सत्ता में आए. आते ही शीश महल में बैठ गए. अपनी टीम के साथ ही मिलकर उन्होंने करोड़ों का भ्रष्टाचार कर दिया है.

केजरीवाल की टीम में एक भी दलित नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन उनकी टीम में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यकों मुसलमानों, सिखों का एक भी व्यक्ति नहीं है. इस दौरान उन्होंने टीम केजरीवाल की लिस्ट दिखाई.

जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, राघव चड्डा, संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और अवध ओझा के नाम शामिल थे. उन्होंने कहा कि ये अपनी टीम बनाते हैं, लेकिन जब आपके खिलाफ हिंसा होती है, तो केजरीवाल नहीं दिखते हैं.

महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा, अब दूर-दूर से मिलने पहुंच रहे लोग… घर में लगी भीड़

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली मोनालिसा, जो इंटरनेट पर महाकुंभ गर्ल के नाम से वायलल हुई. प्रयागराज महाकुंभ में वह एमपी से अपने परिवार के साथ माला बेचने पहुंची थीं, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुईं कि लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए. उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके ऊपर कई भोजपुरी गाने भी बनाए गए.

प्रयागराज कुंभ में मोती बेचने के लिए गई महेश्वर की युवती मोनालिसा अचानक से सेलिब्रिटी बन गई तो उनको पिछले दिनों एक डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में एक रोल भी ऑफर कर दिया. उसके बाद तो अचानक से उसके ही समाज के लोग उनसे मुलाकात करने के लिए अलग-अलग जगह से पहुंचना शुरू हो चुके हैं.

मोनालिसा से मिलने पहुंचे लोग

इसी कड़ी में तकरीबन महाराष्ट्र में रहने वाले उनके कई रिश्तेदार और समाज के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उसके घर पर पहुंचे, लेकिन परिजनों के साथ ही उसके परिवार के लोगों ने कहा कि मोनालिसा को डायरेक्ट अपने साथ ट्रेनिंग देने के लिए ले गए हैं. अब वहां वो किसी से भी मुलाकात नहीं करेगी. जिसके चलते महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों से आए हुए उनके समाज के लोग काफी निराश होते हुए नजर आए. उन्होंने अपने समाज की लड़की के आगे बढ़ने पर काफी खुशी भी जताई है.

मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. देखते ही देखते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बना ली थी और यही लोकप्रियता उन्हें बॉलीवुड की ओर लेकर आई है.

फिल्म में मिला है अहम रोल

निर्देशक सनोज मिश्रा राम जन्मभूमि, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल और काशी टू कश्मीर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वह मोनालिसा की प्रतिभा से इतने प्रभावित हुए और अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला किया, बल्कि उन्होंने खुद मोनालिसा के घर जाकर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की.

राजस्थान के बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

राजस्थान के बीकानेर में रविवार दोपहर को भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 72 किलोमीटर दूर जसरासर के महरामसर में था. मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और आसपास के कुछ इलाकों में दोपहर 12.58 बजे भूकंप का झटका महसूस हुआ. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनएससी) की वेबसाइट के अनुसार इस भूकंप का केंद्र बीकानेर के पास जमीन से दस किलोमीटर नीचे था. वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है. यह अजमेर से 169 किलोमीटर उत्तर उत्तर-पश्चिम में स्थित था. अधिकारियों के अनुसार भूकंप से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.

दिल्ली में ‘आप-दा’ ने बर्बाद किए 11 साल, बोले पीएम मोदी- इस बार भाजपा को दें सेवा का मौका

दिल्ली के आर.के.पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा, "दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।"

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। आप सभी को बसंत पंचमी का बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मेरी कामना है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्लीवासियों पर, देशवासियों पर बना रहे।

हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं।

उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं।"

मुरादाबाद: कलयुगी मां ने 70 हजार रुपये में बेचा अपना मासूम बच्चा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने पैसों के लालच में आकर अपने मासूम बच्चे को बेच दिया. महिला के पति की मौत हो गई है. वहीं महिला ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एक युवक से बच्चे का 70 हजार में सौदा कर दिया. बच्चे को बेचने के बाद महिला थाने पहुंची और अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

ये मामला मुरादाबाद जिले के कांठ थाना इलाके का है, जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही 1 साल 6 महीने के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की कहानी रच दी. मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सोनी ने अपने बच्चे की झूठी अपहरण की कहानी बनाते हुए एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी महिला के पति की मौत हो चुकी है.

पैसों की खातिर बेटे का कर दिया सौदा

पुलिस ने उस समय रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और मामले की जांच में जुट गई थी. जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे का अपहरण नहीं किया गया और झूठी कहानी रचकर बच्चे को बेच दिया गया है. महिला ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने एक साल 6 महीने के बच्चे का सौदा कर दिया. वहीं पैसों के बंटवारे के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

70 हजार रुपये के बच्चे को बेच दिया

एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाती है और उसके लिए कुछ भी कर जाती है, लेकिन कभी अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. मां के लिए दुनिया में सबसे अहम उसकी औलाद ही होती है, लेकिन मुरादाबाद की इस कलयुगी मां के लिए उसके मासूम बच्चे से ज्यादा अहम पैसे थे. इसलिए उसने महज 70 हजार रुपये के लिए अपने छोटे से बच्चे का सौदा कर दिया और उसे बेच दिया.

सरस्वती पंडाल में अश्लील गाने बजाने के खिलाफ बेटी ने चलाई मुहिम, लोगों को ऐसे कर रही जागरूक

बिहार में सरस्वती पूजा में अश्लील गाने बजाने का ट्रेंड चल रहा है. हर साल देखने को मिलता है सरस्वती पूजा में छात्र-छात्राएं दो दिनों तक भोजपुरी अश्लील गानों पर थिरकते नजर आते हैं. इस बार जिला प्रशासन ने भी बिहार में इसको लेकर सख्ती दिखाई है. सभी थानों में इसको लेकर शांति समिति की बैठक की गई है और अश्लील गाने न बजाने की हिदायत दी गई है.

वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया की बेटी ने भी इसके खिलाफ मुहिम छेड़ी है. पूर्णिया की बेटी अनुरानी लगातार दो दिनों से लगातार छात्रों के गुजरने वाले रास्तों में अश्लील गाने न बजाने के पोस्टर-बैनर लेकर खड़ी रहती हैं. ताकि छात्र-छात्राओं तक यह मैसेज जाए. वहीं उनकी इस मुहिम में अब छात्र भी आ रहे हैं और अश्लील गाना नहीं बजने देने की शपथ ले रहे हैं.स

“अभद्र गाने बजाने से बचें”

बेटी के मुहिम चलाने के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ में पोस्टर लिए हुए नजर आ रही हैं. इस पर लिखा है, “संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती पंडाल में अभद्र गाने बजाने से बचें.” हाथों में ये पोस्टर लिए अनुरानी ने कहा कि पंडाल में मूर्तियां बैठाई जाती हैं. शुरू में भक्ति गाने बजाते हैं और फिर फिल्मी, भोजपुरी गाने बजाने शुरू कर देते हैं. इससे क्या मैसेज जाता है कि आप पूजा कर रहे हो या फिल्मी गानों पर झूम रहे हो. इसलिए हमें भक्ति गाने बजाने चाहिए. संस्कृति को बनाए रखना हमारा काम है.

हर पंडाल घूमने का काम करेंगे”

इसके अलावा वहां से गुजर रहे छात्र राजद पीयूष ने कहा, “हम यहां से गुजर रहे थे तो हमारी नजर इन दीदी पर पड़ी. हमने देखा कि ये नैतिकता के आधार पर एक बहुत बड़ा मैसेज दे रही हैं. हमने इनसे पूछा तो दीदी ने बताया कि ये पिछले एक घंटे से यहां खड़ी हैं. हमने दीदी से कहा कि अभी सरस्वती पूजा में दो-तीन दिन हैं. हम पंडालों का चुनाव करेंगे, जहां पर इस तरह के अभद्र गाने बजाए जा रहे होंगे. हम इनके जरिए एक सकारात्मक पहल करेंगे. हम हर पंडाल घूमने का काम करेंगे और उन्हें इससे बचने के लिए कहेंगे.”

नासिक-सूरत हाईवे पर भीषण बस हादसा: 50 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत और 15 घायल

नासिक-सूरत हाईवे पर सापूताड़ा घाट पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. 50 श्रद्धालुओं से भरी लग्जरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसा इतनी भीषण था कि बस के गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी. इस बीच सापुतारा के मालेगांव घाट के पास यह हादसा हुआ.

सुबह करीब 5:30 बजे नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे के तुरंत बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आस-पास के लोगों ने जब बस हादसा देखा तो तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश के हैं. वो कुंभ मेले के बाद नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर गए थे. इसके बाद गुजरात देव दर्शन के लिए जा रहे थे.

बसंत पंचमी पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के वीकेंड पर भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से लेकर मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग चौराहा पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. कई किलोमीटर लंबी लाइनों में लगकर भक्त ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. अब 3 फरवरी यानी सोमवार से ब्रज की 40 दिन की होली की शुरुआत होगी.

वृंदावन की प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 3 फरवरी, सोमवार के दिन अबीर और गुलाल उड़ाया जाएगा. ब्रज की 40 दिन की होली की शुरुआत हो जाएगी. इस होली को खेलने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं और ब्रज में होली खेलते हैं. वहीं शनिवार और रविवार से ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है और तीर्थ नगरी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.

मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग

सोमवार को शुरू होने जा रही होली के चलते मंदिर प्रबंधक और जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधक की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. जिला प्रशासन ने ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिसमें एक तरफ मंदिर जाने के लिए रास्ता है. दूसरी तरफ उन लोगों के लिए रास्ता है, जिनके घर आसपास हैं. वह अपने घर से निकलकर रोज के काम को कर सकें.

बसंत पंचमी का पर्व

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीआईजी) शैलेश कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी का पर्व ब्रज में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. साथ ही इस दिन होली का आयोजन होता है. होली के इस महापर्व को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में पुलिस की व्यवस्था कर ली गई है और हर मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. इसको भी ध्यान में रखा गया है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग कर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं.

बसंत पंचमी पर संगम नगरी में ऐसा बंदोबस्त, 3 करोड़ श्रद्धालु कर सकते हैं अमृत स्नान

आज यानी रविवार को देशभर में बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. महाकुंभ में भी बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में देश-दूनिया से आने वाले करीब 3 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे. मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ से सिख लेते हुए प्रशासन ने यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर कर लिया है.

बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के लोगों की भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृत स्नान के मौके पर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. देशभर में आज बड़ी ही धूमधाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी की तिथि की शुरुआत 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा. बसंत पंचमी का पर्व 2 को मनाया जाएगा. हालांकि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त में किया जाता है. इसलिए बसंत पंचमी का अमृत स्नान 3 फरवरी का होगा.

बसंती पंचमी से पहले सीएम ने लिया जायजा

बसंती पंचमी के पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां की तैयारियों का जायजा लिया. मौनी अमावस्या के मौके पर हुई भगदड़ को देखते हुए पुलिस ने घाटों की निगरानी शुरू कर दी है. पुलिस संगम नोज इलाके पर किसी को भी रुकने नहीं दे रही है. बसंत पंचमी को लेकर डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर 2 और 3 फरवरी को प्रयागराज में डायवर्जन स्कीम लागू की रहेगी. गाड़ियों की एंट्री पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

वीआईपी पास रद्द

सीएम योगी ने प्रशासन को बसंत पंचमी के मौके पर व्यवस्थाओं को जीरो एरर रखने के निर्देश दिए हैं. महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सभी तरह के वीआईपी पासों को रद्द कर दिया है. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ‘वन वे रूट’ लागू कर दिया गया है. रेलवे ने भी बसंती अमृत स्नान को लेकर कई विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है. महाकुंभ में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों शहर की सीमाओं के बाहर ही रोक देगा.

अयोध्या पहुंचेंगे 20 लाख भक्त!

अयोध्या में बसंती पंचमी के मौके पर 20 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. भक्त को सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में यातायात डायवर्जन लागू कर दिया है. साथ ही बहारी जिलों से आने वाले गाडियों को जिले की सीमाओं पर ही रोक दिया जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भक्तों को सरयू घाट, राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में स्नान, दर्शन-पूजन करने के लिए पांच से आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है.