*संभल भारतीय किसान यूनियन बी आर अंबेडकर की महापंचायत चमरोआ में हुई*

संभल-‌ भारतीय किसान यूनियन बी.आर अंबेडकर की महापंचायत दिग्विजय भाटी ने अपने गांव चमरोआ में रखी। किसानों के साथ हो रहे, भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी ने आवास पर अपने कार्यकर्ताओं का बहुत ही धूमधाम और हर्ष क्लास और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। उनके आवास पर हजारों की संख्याओं में कार्यकर्ता उपस्थित हुए है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों के सुख-दुख में हमेशा दिन और रात उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर हमेशा खड़ा रहूंगा किसने की जो भी समस्याएं होगी उन्हे में अपनी समस्या मानकर किसान भाइयों को दिलाने का काम करूंगा चाहे बिजली को लेकर कोई समस्या हो या फिर खसरा खतौनी सड़क या फिर हमारे गरीब व किसान के आवास को लेकर हो उनके दिलाने का काम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी अपनी यूनियन के ज़रीये पुरा करेंगे गरीब बेसरा मजलूमों के कंधे से कंधा लगाकर हमारे किसान यूनियन भारतीय बी.आर. अंबेडकर 24 घंटे के अंदर पूरा करवानें का काम करेगी।

बैठक में मशहूर गायक सुनीता देवी व मुस्कान बेबी और अन्य कलाकारों ने किसान भाइयों का मनोरंजन किया। नोएडा गाजियाबाद मेरठ बागपत मुजफ्फरनगर शामली दिल्ली रामपुर मुरादाबाद संभल से महापंचायत बैठक में पांच सात जिले के कार्यकर्ता शामिल हुईं हैं।

*कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जयंती पर गोष्ठी का आयोजन*

संभल- जिले के एमजीएम कॉलेज हिंदी अध्ययन एवं शोध विभाग द्वारा वसंत पंचमी और निराला जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र और निराला जी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साहित्य में जीवन मूल्य विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा ने सरस्वती वंदना और वसंत गीत प्रस्तुत किया।डा राजेश कुमार ने कहा कि निराला का व्यक्तित्व हिंदी साहित्य में अद्वितीय है। उनके साहित्य में प्रकृति और जीवन की अनेक छवियां मौजूद हैं।

हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फहीम अहमद ने कहा कि निराला का साहित्य मानवीय जीवन मूल्यों से परिपूर्ण है। वे पूरा जीवन हाशिए के समाज के लोगों के लिए आवाज उठाते रहे और पुरातन रूढ़ियों का विरोध कर नवल बसंत की कामना की।हिंदी विभाग के प्रभारी डा मो. इमरान खान ने निराला के जीवन के विविध प्रसंगों की चर्चा की।उन्होंने कहा कि निराला ने साहित्य में मुक्त छंद और नवीन विषयों के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन किए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह ने कहा कि निराला ने अपने साहित्य में जीवन की बहुरंगी छवियां प्रस्तुत की हैं।उनका साहित्य जीवन के कटु यथार्थ को चित्रित करने में सफल रहा है।कार्यक्रम का संचालन डा रीतू भटनागर ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डा. मो. नदीम ने किया।कार्यक्रम में डा आबिद हुसैन डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह डा निलेश कुमार डा नेमपाल सिंह डॉ विकास सिंह यादव डा अजय कुमार डा नवेद खान सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाला युवक गिरफ्तार,

संभल।पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाला युवक गिरफ्तार,अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी।

पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करने वाले संभल जिला निवासी आकिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवक का वीडियो 15 जनवरी को वायरल हुआ था। जिसमें युवक ने खुद को संभल का रहने वाला बताया था और 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन को बताया था। युवक ने मौलाना से पूछा था कि जिन पांच लोगों की बवाल में जान गई है उनको शहीद कहा जाएगा या नहीं। मौलाना द्वारा कहा गया था कि उन्हें शहीद कह सकते हैं। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

इसके बाद से ही पुलिस खोजबीन में लगी थी। अब पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी संभल श्रीशचंद्र ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर मामला संज्ञान में आया था। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्यायलय संहिता की धारा 152/196 में पंजीकृत किया गया है।

भाकियू ने विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर संभल में किया धरना - प्रदर्शन

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक संभल में धरना - प्रदर्शन किया गया । कार्यकतार्ओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुज कुमार संभल को सौंपा गया ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आम जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है , परंतु जिला प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अपात्र लाभ ले रहे हैं ।

वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकु चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल मिशन योजना में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए । गन्ने का मूल्य ?450 घोषित किया जाए । संगठन एक एकमुश्त योजना का स्वागत करता है लेकिन आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । अन्य योजनाओं जैसे आवास योजना रही हो, राशन कार्ड का मामला रहा हो, वृद्धा पेंशन से लेकर विधवा पेंशन तक पलीता लगाने का काम किया जा रहा है ।

धरने में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू नायब तहसीलदार अनुज कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, ए पी ओ ब्लॉक कुलदीप सिंह, एस डी ओ बिजली प्रभात भास्कर, बैंक मैनेजर राजीव कुमार, उप प्रबंधक विभूति सिंह, मैनेजर सचिन चौधरी, मैनेजर अमृत्य सिंह, आपूर्ति निरीक्षक सजन लाल गुप्ता, निरीक्षक योगेश कुमार, निरीक्षक अंकित अवस्थी आदि अधिकारी उपस्थित हुए ! धरने में पहुंचे अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया ।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मोर्चा) डॉ. वसीम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेंद्र यादव, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संभल नितिन कुमार, संदीप कुमार, संतोष सिंह, रजा हुसैन, आरिफ हुसैन ,नरेश कुमार, असलम, मनिराम खारी सेवक सैनी, सुखपाल गुर्जर, मुनेश देवी ब्लॉक अध्यक्ष ( महिला मोर्चा )संभल, त्रिदेव देवी, रविता देवी, शकुन्तला देवी, मंजू देवी, किरण देवी, खेमवती देवी, रानी देवी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

एमजीएम पीजी कॉलेज संभल में उर्दू अध्ययन एवं शोध विभाग द्वारा प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी की पुस्तक

संभल में उर्दू की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परंपरा का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ योगेंद्र सिंह ने की।उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रियाज अनवर ने पुस्तक की विषय वस्तु की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मीर शाह हुसैन आरिफ ने प्रोफेसर हैदरी की पुस्तक को संभल की साहित्यिक परंपरा का अहम दस्तावेज बताया।

बदर जमाल साहिल ने कहा कि प्रोफेसर आबिद का व्यक्तित्व और कृतित्व बेमिसाल है।सैयद हुसैन अफसर ने नज़्म के माध्यम से अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। श्री ताहिर सलामी ने पुस्तक को अदबी परंपरा में मील का पत्थर बताया।अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद अहमद ने पुस्तक की भाषागत विशेषताओं का विश्लेषण किया।हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फहीम अहमद ने पुस्तक को हिंदी और उर्दू भाषा के मध्य एक पुल जोड़ने वाली तथा भारत की साझा विरासत को आगे बढ़ाने वाली पुस्तक बताया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नसीममुजफ्फर ने इस पुस्तक को साहित्य जगत में एक अहम कारनामा बताया ।

डॉक्टर किश्वर जहां जैदी,गौरी शंकर चौधरी, सुल्तान मोहम्मद खां कलीम,मुशीर खान तरीन ने भी अपने विचार प्रकट किए।मुख्य वक्ता डा राशिद अज़ीज़ ने पुस्तक में संभल की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परंपरा का गहन विश्लेषण किया।मुख्य अतिथि डॉक्टर डी एन शर्मा ने इस पुस्तक को हिंदी की अमूल्य निधि बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह पुस्तक शोध छात्रों के साथ आम लोगों के लिए भी उपयोगी होगी।

कार्यक्रम का संचालन शफीकुर्रहमान बरकाती ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नावेद अहमद खान ने किया। इस कार्यक्रम में तौफीक आज़ाद एडवोकेट कदीर जाफर अखलाक हुसैन हकीम बुरहान संभली डॉक्टर यूनुस खान पेकर संभली सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

संभल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए एक गोष्टी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर मालय अर्पण भी किया इस अवसर पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया ।

वही गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी जब विदेश में थे उन्हें ज्ञात हुआ कि भारत में अंग्रेजों के प्रति नफरत चरम सीमा पर है आजादी का आंदोलन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है तब उन्होंने विदेश छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया तथा भारत आकर स्वतंत्रता के आंदोलन को धार दी तथा असहयोग आंदोलन नमक आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाते हुए पूरे भारत को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जिससे अंग्रेज घबरा गए और भारत छोड़ने का फैसला लिया भारत को आजादी दिलाने में आदरणीय गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम दाऊद पाशा आरिफ तुर्की मौअजजम हुसैन इरफान खान अकील अहमद इफ्तिखार कुरैशी मो रिजवान वीर सिंह सागर जयपाल सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

संभल के निरीक्षण भवन में हिंसा मामले में अधिकारियों के बयान दर्ज कर रहा न्यायिक आयोग

संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में आज न्यायिक आयोग की तीन सदस्य टीम लोगों के बयान दर्ज करने के लिए निरीक्षण भवन पहुंची है ।

जहां पर न्यायिक आयोग की टीम अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी।इस दौरान संभल में पूर्व में हुए दंगा पीड़ितों के परिजन हाथों में तख्तीयां लेकर निरीक्षण भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने न्यायिक आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग की।

इस दौरान 78 के दंगा पीड़ित विष्णु सरन रस्तोगी ने बताया कि ज़ब न्यायिक आयोग की टीम 24 के दंगों की जांच कर सकती है तो न्यायिक आयोग की टीम संभल में सन 78 में हुए दंगों की जांच करने में भी सक्षम है जिसकी मांग करते हुए हमने आज एसडीएम संभल को ज्ञापन सौंपा है 78 में हुए दंगों के दौरान लोगों का कत्लेआम हुआ था जिसके पीड़ित लोगों के परिजनों को भी न्याय मिलना चाहिए।

वही इस विषय में जानकारी देते हुए एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल के लोगों ने पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग करते हुए न्यायिक आयोग की टीम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा हैं साथ ही उन्होंने बताया कि न्यायिक आयोग की टीम आज केवल हिंसा वाले दिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी अभीतक केवल पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

शहर संभल के चौधरी सराय चौराहे पर दादा बहाउद्दीन शाह के मजार पर दुआ की गई

प्रयागराज में हादसे के दौरान हुई दुखद घटना में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर शहर संभल के चौधरी सराय चौराहे पर दादा बहाउद्दीन शाह के मजार पर दुआ की गई । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय चौराहे पर बाबा बहाउद्दीन जी के मजार पर प्रयागराज में कुंभ के मेले में मौनी अमावस्या के दौरान संगम में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा हादसे में घायल हुए लोगों को अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस दुखद घटना की जांच की मांग की ।

वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी जो श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे थे सभी वी आई पी कल्चर की व्यवस्था में लग गए और श्रद्धालुओं को बेसहारा छोड़ दिया गया जिससे मेले में मची भगदड़ से दुखद घटना घटित हुई ।इस अवसर पर हाजी अशरफ अंसारी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग शिवकिशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हाजी आरिफ तुर्की जिला महासचिव सुभानी शहर महासचिव इफ्तिखार कुरैशी नफीस तुर्की निसार हुसैन अब्दुल कादिर अली हुसैन मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे।

सम्भल तीसरी बार सम्भल पहुँची न्यायिक जांच आयोग टीम

सम्भल में न्यायिक जांच आयोग का सम्भल में तीसरी बार दौरा है। एक दिसंबर को हुआ पहला दौरे में न्यायिक जाँच आयोग के दो सदस्यों ने सम्भल उपद्रव की जांच करीब पौने दो घंटे जांच की थी। उपद्रव वाले इलाकों जामा मस्जिद और हिंदूपुरा खेड़ा में दो सदस्य आयोग की टीम ने जांच की थी टीम ने स्थानीय लोगों से सवाल किया था। वहीं जिले के अधिकारियों से भी पूरी घटना की जानकारी ली थी। उपद्रव वाले इलाके में सभी सड़कों गलियों को टीम ने देखा था। दूसरी बार जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम 21 जनवरी को सम्भल पहुंची थी टीम ने जामा मस्जिद के हिंसा वाले इलाके एवं जामा मस्जिद में निरीक्षण किया था हिंसा के संबंध में अधिकतम जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। वहीं एसपी ने पुलिस की फारेंसिक जांच एवं विदेशी कारतूस मिलने की जानकारी भी दी थी। करीब बीस मिनट तक टीम जामा मस्जिद में रुकी थी। जिसके बाद टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची थी जहां संबंधित लोगों को बयान दर्ज कराने को गेस्ट हाउस में बुलाया गया था और लोगो से जानकारी जुटाई थी।

आपको बता दें कि आयोग का आज तीसरा दौरा है पहले दौरे, दूसरे दौरे एवं उसके बाद से बीते दिनो हिंसा के संबंध में पब्लिक के किसी व्यक्ति ने अपना कोई बयान दर्ज नहीं कराया था जिसके बाद आयोग ने बयान दर्ज कराने को आज एक और मौका दिया है। आज 10 बजे न्यायिक जांच आयोग टीम लोक निर्माण विभाग के भवन पहुंची है टीम में अध्यक्ष और दो सदस्य समेत तीन न्यायिक आयोग की टीम में मौजूद है।

संभल में भीषण आगजनी से लाखों का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर हुआ राख

यूपी के जनपद संभल हयात नगर थाना की पुलिस चौकी सरायतरीन क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नवाब खेल में हैंडीक्राफ्ट के कार खाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का तैयार हुआ माल जलकर राख हो गया है ,घटना उस समय हुई जब कार खाने के मजदूर काम खत्म करके खाने के लिए गए हुए थे,आग लगने की वजह कार खाने में मौजूद एक डीजल इंजन के गर्म होने पर इंजन के साइलेंसर से निकली चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है,अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया है,और तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर खाक हो गया है,फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी सराय तरीन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा स्थानी लोगों की मदद से लगी आग को तुरंत बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है , हयात नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है,तंग गलियों और रास्ते में भारी ट्रैफिक के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है,हालांकि, हयात नगर थाना पुलिस प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को काबू में किया गया है, सराय तरीन पुलिस और स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका,मौके पर पहुंची सराय तरीन पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया है।

पड़ोसी और स्थानीय निवासियों ने बाल्टी और पाइप के जरिए पानी डालकर सराय तरीन पुलिस का सहयोग किया है,भारी भीड़ के बावजूद थाना हयात नगर की पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को सुरक्षित दूर रखा गया है,भारी नुकसान,मालिक सदमे में,कार खाने के मालिक मोहम्मद ओवैस रज़ा ने बताया आगजनी में लाखों रुपये का तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर राख हो गया है,आग से हुए इस नुकसान के कारण वे काफी मायूस दिखे हैं,स्थानीय लोगों ने सराय तरीन पुलिस चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सिपाही बीनू सिंह व सिपाही हिमांशु व सिपाही विश्वास के इस कार्य की सराहना की है,घटना के दौरान स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है,और हयात नगर थाना पुलिस का पूरा सहयोग किया है ,उनकी तत्परता के कारण आग पर तेजी से काबू पा लिया गया है।