बिहार में भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 5 की मौत 4 गंभीर रुप से घायल
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
![]()
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मादापुर गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे में बने हुए डिवाइडर से जा टकराई।
इस घटना में जहां स्कॉर्पियो में सवार 5 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 4 व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में लगी हुई है।
Feb 01 2025, 18:57