ओबी डंपिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर गोली चालन का लगाया आरोप
झरिया :लोदना एरिया 10 के साउथ तिसरा गोल्डन पहाड़ी बेल धौड़ा के समीप शुक्रवार को ओबी डंपिंग को लेकर ग्रामीण एवं आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीण महिला ,पुरुष एकजुट होकर निजी जमीन पर ओबी डंप करने का पुरजोर विरोध करते हुए आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
ओबी डंप रोकने का खबर सुनकर आउटसोर्सिंग समर्थक उक्त स्थल पहुच गये। दोनों तरफ तू तू मॆ मॆ होने के साथ विवाद बढते गया। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि ओबी डंप का विरोध करने पर आउटसोर्सिंग समर्थक द्वारा कई चक्र गोली चलाया गया। जिसे देखते हुए ग्रामीण ने जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे का नारा लगाते हुए आउटसोर्सिंग ओबी डंप का विरोध में आंदोलन तेज कर दिया। जहां उग्र ग्रामीणों को देख आउटसोर्सिंग समर्थक वहां से खिसक गये।
घटना की सूचना पाकर तिसरा पुलिस एवं अलकडीहा पुलिस पहुंच किसी तरह मामले को शांत कराया। क्षेत्र में चर्चा है कि आउटसोर्सिंग समर्थकों की ओर से गोली चलाई गई है लेकिन अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रौशन का कहना है कि गोली नहीं चली है अफ़वाह उड़ाया गया है।
घटित घटना से गोल्डन पहाड़ी के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया लोगों का कहना है कि जब तक सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास नहीं होता है किसी भी हाल में ओबी डंपिंग नहीं होने देगे।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में अनुज सिंह,ललिता देवी, रेखा देवी,सपना देवी, पूजा देवी, रोशन खातून, लक्ष्मी देवी, बरसा भुइयां, विनय पासवान, चंदन आदि शामिल थे। समाचार लिखे जाने ओबी डंपिंग बंद था।
Feb 01 2025, 12:43