भाकियू ने विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर संभल में किया धरना - प्रदर्शन
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक संभल में धरना - प्रदर्शन किया गया । कार्यकतार्ओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुज कुमार संभल को सौंपा गया ।
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आम जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है , परंतु जिला प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि अपात्र लाभ ले रहे हैं ।
वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकु चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल मिशन योजना में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए । गन्ने का मूल्य ?450 घोषित किया जाए । संगठन एक एकमुश्त योजना का स्वागत करता है लेकिन आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं । अन्य योजनाओं जैसे आवास योजना रही हो, राशन कार्ड का मामला रहा हो, वृद्धा पेंशन से लेकर विधवा पेंशन तक पलीता लगाने का काम किया जा रहा है ।
धरने में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू नायब तहसीलदार अनुज कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, ए पी ओ ब्लॉक कुलदीप सिंह, एस डी ओ बिजली प्रभात भास्कर, बैंक मैनेजर राजीव कुमार, उप प्रबंधक विभूति सिंह, मैनेजर सचिन चौधरी, मैनेजर अमृत्य सिंह, आपूर्ति निरीक्षक सजन लाल गुप्ता, निरीक्षक योगेश कुमार, निरीक्षक अंकित अवस्थी आदि अधिकारी उपस्थित हुए ! धरने में पहुंचे अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया ।
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मोर्चा) डॉ. वसीम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा प्रवेंद्र यादव, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संभल नितिन कुमार, संदीप कुमार, संतोष सिंह, रजा हुसैन, आरिफ हुसैन ,नरेश कुमार, असलम, मनिराम खारी सेवक सैनी, सुखपाल गुर्जर, मुनेश देवी ब्लॉक अध्यक्ष ( महिला मोर्चा )संभल, त्रिदेव देवी, रविता देवी, शकुन्तला देवी, मंजू देवी, किरण देवी, खेमवती देवी, रानी देवी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Jan 31 2025, 16:46