भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार : BJP ने कहा – कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद, कांग्रेस ने लिखा – क्या हुआ तेरा वादा…
भाजपा ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी करती आई है. वहीं कांग्रेस ने भी पोस्टर जारी कर भाजपा पर वादाखिलाफ का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि भाजपा के 20 में से 18 वादे अधूरे हैं. क्या हुआ तेरा वादा.. कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद : श्यामबिहारी जायसवाल

परिवारवाद के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा है कि कांग्रेस में केवल परिवारवाद चल रहा है. रायपुर में पहले महापौर व सभापति प्रमोद दुबे रहे उनकी पत्नी दीप्ति दुबे को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. चिरमिरी से पूर्व विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल महापौर थीं और अब विनय जायसवाल महापौर पद के उम्मीदवार हैं. इसी प्रकार पूर्व में महापौर रहीं किरणमयी नायक महापौर के देवर प्रमोद नायक को बिलासपुर से टिकट दिया गया है. निवर्तमान महापौर एजाज ढेबर और उनकी पत्नी को अलग-अलग वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है.

रायपुर निगम के निवृतमान मेयर एजाज ढेबर पर भी पोस्टर जारी कर बीजेपी ने हमला बोला है. भाजपा ने राजधानी में जगह-जगह गड्ढे खोदने को लेकर तंज कसा है. एक्स पर पोस्टर जारी कर लिखा है कि कांग्रेस ने रायपुर को खोदापुर बना दिया है. प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित : सुशील आनंद

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के आरोपों पर कहा है कि चिरमिरी में भाजपा ने महापौर का टिकट जिसे बेचा है, उसने पिछला चुनाव पार्टी के खिलाफ लड़ा था और कुल 4 वोट पाए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है? भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगे. जगदलपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भतीजे सहित दर्जनों कार्यकर्ता, खैरागढ़ जिला उपाध्यक्ष, छुई खदान महिला मोर्चा मंत्री सहित पूरे प्रदेश में भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की व्यथा सर्वविदित है.
निकाय चुनाव 2025 : 10 नगर निगमों में महापौर के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में, आज नाम वापसी का अंतिम दिन

रायपुर-    प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है. अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 107 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के 2, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हुआ है. वहीं पार्षद पद के लिए 69 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं. बता दें कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. इसके बाद सभी जगहों की तस्वीरें साफ हो जाएगी कि कहां से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं.

स्क्रूटनी के बाद 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं. दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए सिर्फ दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. नारायणपुर व बीजापुर निकाय में भी भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर होगी.

11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को मतगणना

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.

महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, कांग्रेस राज्य निवार्चन आयोग से करेगी शिकायत, सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा पर लगाया अफसरों पर दबाव डालने का आरोप

रायपुर-   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग के लिए रवाना हुए. इस दौरान शर्मा ने भाजपा पर अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए धमतरी कलेक्टर को सरकार का गुलाम बताया.

बता दें कि गुरुवार को धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ. इस मामले को लेकर कांग्रेसी राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहा, भाजपा खरीद फरोख, दबाव की राजनीति कर चुनाव संपन्न कराना चाहती है. शर्मा ने महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने की बात भी कही.

भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या, कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे : शर्मा

पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा, हमारे प्रत्याशी का नामांकन दबाव पूर्ण निरस्त कर दिया गया है. चुनाव में इस तरह से दबाव रहेगा तो चुनाव की जरूरत क्या है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. शर्मा ने कहा, अधर्म की राजनीति बीजेपी करती है. चुनाव में निष्पक्षता जैसा कुछ नहीं है. हम कोर्ट का रास्ता भी अपनाएंगे.

बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने न्यायालय जाने की बात भी कही है.

राजधानी के न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट के खाने में निकला काकरोज, मैनेजर ने कही ये बात
रायपुर- राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट से एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में ग्राहक को परोसे गए बिरयानी में काकरोज निकला है, जिसकी तस्वीर ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है.

इस घटना को लेकर होटल के मैनेजर ने जो सफाई दी है वो भी चौकाने वाला है. मैनेजर ने बताया कि काकरोज निकलना आम बात है. इस लापरवाही के बाद ग्राहक ने रेस्टोरेंट के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान किचन में बासी मटन और चिकन के होने की बात भी सामने आई. इसके अलावा प्लेट और कटोरी में भी दाग-धब्बे पाए गए.

राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले अपने ही नेताओं पर भड़के शिव डहरिया, राजीव भवन से लौटे वापस

रायपुर-    धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए.

प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं ने शिव डहरिया को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो वापस लौट गए. बता दें कि भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात भी कही थी.

छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में शुरू होने वाली है प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण… तैयारी पूरी

रायपुर-    अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये कथा कांकेर के ग्राम कोकपुर में होने वाली है.

छत्तीसगढ़ के राहुल पांडे बने गुजरात खेल प्राधिकरण में हेड ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, खेल विज्ञान और एथलीट्स के विकास को देंगे नई दिशा

रायपुर- छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां के जाने-माने खेल विशेषज्ञ राहुल पांडे को गुजरात खेल प्राधिकरण (SAG) द्वारा खेल और व्यायाम विज्ञान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में, राहुल गुजरात में खेल विज्ञान और एथलीट विकास को नई दिशा देंगे।

बता दें कि राहुल पांडे, छत्तीसगढ़ के निवासी, खेल विज्ञान और उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण को दर्शाती है बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला कदम है। उन्होंने पहले ही अपनी उपलब्धि का प्रदर्शन पैरालंपिक, क्रिकेट और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया के कई खिलाड़ियों के अचीवमेंट के रूप में दिया है।

गौरतलब है कि इस नई जिम्मेदारी के तहत, राहुल पांडे खेलो इंडिया योजना के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए खेल क्षेत्र में नए और प्रभावशाली प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। यह उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।

रायपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ विरोध : कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजीव भवन में किया प्रदर्शन, इस्तीफे की दी चेतावनी

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष तक विरोध दिख रहा है, जिसके चलते जिला अध्यक्ष ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध जताया है.

वार्ड नंबर 9 मोतीलाल नेहरू कचना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी से टिकट की पुनर्विचार करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने इस वार्ड से गावेश साहू को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि स्थानीय स्तर पर पन्ना लाल साहू को टिकट देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए इस मुद्दे को उठाया. उनका कहना है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इस विरोध प्रदर्शन में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, चार बूथ अध्यक्ष, वार्ड उपाध्यक्ष और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.

कांग्रेस को बड़ा झटका : बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए ये गंभीर आरोप

बेमेतरा- नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता नाराज होकर दल बदल रहे हैं या तो बागी बनकर चुनावी मैदान में हैं. इस बीच बेमेतरा जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बेमेतरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा पत्र में बंशी पटेल ने पार्टी की कार्यशैली और निर्णय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम इस्तीफा लिखा है.

बंशी पटेल ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि उन्होंने पिछले 52 वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा की और कई बार विभिन्न पदों पर कार्य किया है, लेकिन हाल के दिनों में पार्टी के अंदर हो रहे विवाद और निर्णयों से वह आहत हैं. उन्होंने पत्र में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं से बेमेतरा जिले की स्थिति के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली.

उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में उनका अपमान किया गया और पार्टी के संविधान के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पटेल ने कहा कि पार्टी की नीतियों का उल्लंघन करते हुए कुछ नेताओं द्वारा अनैतिक तरीके से उम्मीदवारों का चयन किया गया और इस स्थिति से वह बहुत आहत हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाहियों की उपेक्षा की गई और ऐसे लोगों को टिकट दिया गया, जो पहले बीजेपी में सक्रिय थे. पटेल ने यह भी कहा कि उन्हें कभी यह नहीं सोचा था कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें ऐसे अपमानजनक दिन देखने पड़ेंगे और इसीलिए वह अब पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

रायपुर में फिर से गौ मांस की बिक्री, पुलिस ने किराने की दुकान में छापेमारी कर ‘बीफ करी’ के सैंकड़ों डब्बे किए जब्त, जांच के लिए भेजा लैब

रायपुर-  राजधानी रायपुर में एक बार फिर से गौ मांस बिक्री का मामला सामने आया है. पुलिस ने शहर के नार्थ ईस्ट फूड कार्ट नामक किराना दुकान में छापेमारी कर बीफ करी के सैंकड़ों डब्बे जब्त किए हैं. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बजरंग दल ने नार्थ ईस्ट फूड कार्ट में गौ मांस बिक्री की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने दुकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दुकान में बीफ करी के पैक्ड सैंकड़ों डब्बों को जब्त कर लिया है और सभी के परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है.

इस मामले में तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गौ मांस बिक्री की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई है और सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है.