गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया
![]()
संभल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।
शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए एक गोष्टी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर मालय अर्पण भी किया इस अवसर पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया ।
वही गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी जब विदेश में थे उन्हें ज्ञात हुआ कि भारत में अंग्रेजों के प्रति नफरत चरम सीमा पर है आजादी का आंदोलन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है तब उन्होंने विदेश छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया तथा भारत आकर स्वतंत्रता के आंदोलन को धार दी तथा असहयोग आंदोलन नमक आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाते हुए पूरे भारत को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जिससे अंग्रेज घबरा गए और भारत छोड़ने का फैसला लिया भारत को आजादी दिलाने में आदरणीय गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम दाऊद पाशा आरिफ तुर्की मौअजजम हुसैन इरफान खान अकील अहमद इफ्तिखार कुरैशी मो रिजवान वीर सिंह सागर जयपाल सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।
Jan 30 2025, 17:23