गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया

संभल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए एक गोष्टी का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर मालय अर्पण भी किया इस अवसर पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले श्रद्धालुओं एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया ।

वही गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी जब विदेश में थे उन्हें ज्ञात हुआ कि भारत में अंग्रेजों के प्रति नफरत चरम सीमा पर है आजादी का आंदोलन अपनी रफ्तार पकड़ रहा है तब उन्होंने विदेश छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया तथा भारत आकर स्वतंत्रता के आंदोलन को धार दी तथा असहयोग आंदोलन नमक आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाते हुए पूरे भारत को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जिससे अंग्रेज घबरा गए और भारत छोड़ने का फैसला लिया भारत को आजादी दिलाने में आदरणीय गांधी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम दाऊद पाशा आरिफ तुर्की मौअजजम हुसैन इरफान खान अकील अहमद इफ्तिखार कुरैशी मो रिजवान वीर सिंह सागर जयपाल सिंह सागर आदि उपस्थित रहे।

संभल के निरीक्षण भवन में हिंसा मामले में अधिकारियों के बयान दर्ज कर रहा न्यायिक आयोग

संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में आज न्यायिक आयोग की तीन सदस्य टीम लोगों के बयान दर्ज करने के लिए निरीक्षण भवन पहुंची है ।

जहां पर न्यायिक आयोग की टीम अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी।इस दौरान संभल में पूर्व में हुए दंगा पीड़ितों के परिजन हाथों में तख्तीयां लेकर निरीक्षण भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने न्यायिक आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग की।

इस दौरान 78 के दंगा पीड़ित विष्णु सरन रस्तोगी ने बताया कि ज़ब न्यायिक आयोग की टीम 24 के दंगों की जांच कर सकती है तो न्यायिक आयोग की टीम संभल में सन 78 में हुए दंगों की जांच करने में भी सक्षम है जिसकी मांग करते हुए हमने आज एसडीएम संभल को ज्ञापन सौंपा है 78 में हुए दंगों के दौरान लोगों का कत्लेआम हुआ था जिसके पीड़ित लोगों के परिजनों को भी न्याय मिलना चाहिए।

वही इस विषय में जानकारी देते हुए एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि संभल के लोगों ने पूर्व में हुए दंगों की जांच की मांग करते हुए न्यायिक आयोग की टीम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा हैं साथ ही उन्होंने बताया कि न्यायिक आयोग की टीम आज केवल हिंसा वाले दिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी अभीतक केवल पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

शहर संभल के चौधरी सराय चौराहे पर दादा बहाउद्दीन शाह के मजार पर दुआ की गई

प्रयागराज में हादसे के दौरान हुई दुखद घटना में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर शहर संभल के चौधरी सराय चौराहे पर दादा बहाउद्दीन शाह के मजार पर दुआ की गई । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय चौराहे पर बाबा बहाउद्दीन जी के मजार पर प्रयागराज में कुंभ के मेले में मौनी अमावस्या के दौरान संगम में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा हादसे में घायल हुए लोगों को अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस दुखद घटना की जांच की मांग की ।

वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी जो श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगे थे सभी वी आई पी कल्चर की व्यवस्था में लग गए और श्रद्धालुओं को बेसहारा छोड़ दिया गया जिससे मेले में मची भगदड़ से दुखद घटना घटित हुई ।इस अवसर पर हाजी अशरफ अंसारी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग शिवकिशोर गौतम जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हाजी आरिफ तुर्की जिला महासचिव सुभानी शहर महासचिव इफ्तिखार कुरैशी नफीस तुर्की निसार हुसैन अब्दुल कादिर अली हुसैन मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे।

सम्भल तीसरी बार सम्भल पहुँची न्यायिक जांच आयोग टीम

सम्भल में न्यायिक जांच आयोग का सम्भल में तीसरी बार दौरा है। एक दिसंबर को हुआ पहला दौरे में न्यायिक जाँच आयोग के दो सदस्यों ने सम्भल उपद्रव की जांच करीब पौने दो घंटे जांच की थी। उपद्रव वाले इलाकों जामा मस्जिद और हिंदूपुरा खेड़ा में दो सदस्य आयोग की टीम ने जांच की थी टीम ने स्थानीय लोगों से सवाल किया था। वहीं जिले के अधिकारियों से भी पूरी घटना की जानकारी ली थी। उपद्रव वाले इलाके में सभी सड़कों गलियों को टीम ने देखा था। दूसरी बार जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम 21 जनवरी को सम्भल पहुंची थी टीम ने जामा मस्जिद के हिंसा वाले इलाके एवं जामा मस्जिद में निरीक्षण किया था हिंसा के संबंध में अधिकतम जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। वहीं एसपी ने पुलिस की फारेंसिक जांच एवं विदेशी कारतूस मिलने की जानकारी भी दी थी। करीब बीस मिनट तक टीम जामा मस्जिद में रुकी थी। जिसके बाद टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची थी जहां संबंधित लोगों को बयान दर्ज कराने को गेस्ट हाउस में बुलाया गया था और लोगो से जानकारी जुटाई थी।

आपको बता दें कि आयोग का आज तीसरा दौरा है पहले दौरे, दूसरे दौरे एवं उसके बाद से बीते दिनो हिंसा के संबंध में पब्लिक के किसी व्यक्ति ने अपना कोई बयान दर्ज नहीं कराया था जिसके बाद आयोग ने बयान दर्ज कराने को आज एक और मौका दिया है। आज 10 बजे न्यायिक जांच आयोग टीम लोक निर्माण विभाग के भवन पहुंची है टीम में अध्यक्ष और दो सदस्य समेत तीन न्यायिक आयोग की टीम में मौजूद है।

संभल में भीषण आगजनी से लाखों का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर हुआ राख

यूपी के जनपद संभल हयात नगर थाना की पुलिस चौकी सरायतरीन क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नवाब खेल में हैंडीक्राफ्ट के कार खाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का तैयार हुआ माल जलकर राख हो गया है ,घटना उस समय हुई जब कार खाने के मजदूर काम खत्म करके खाने के लिए गए हुए थे,आग लगने की वजह कार खाने में मौजूद एक डीजल इंजन के गर्म होने पर इंजन के साइलेंसर से निकली चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है,अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया है,और तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर खाक हो गया है,फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी सराय तरीन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा स्थानी लोगों की मदद से लगी आग को तुरंत बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है , हयात नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है,तंग गलियों और रास्ते में भारी ट्रैफिक के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है,हालांकि, हयात नगर थाना पुलिस प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को काबू में किया गया है, सराय तरीन पुलिस और स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका,मौके पर पहुंची सराय तरीन पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया है।

पड़ोसी और स्थानीय निवासियों ने बाल्टी और पाइप के जरिए पानी डालकर सराय तरीन पुलिस का सहयोग किया है,भारी भीड़ के बावजूद थाना हयात नगर की पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को सुरक्षित दूर रखा गया है,भारी नुकसान,मालिक सदमे में,कार खाने के मालिक मोहम्मद ओवैस रज़ा ने बताया आगजनी में लाखों रुपये का तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर राख हो गया है,आग से हुए इस नुकसान के कारण वे काफी मायूस दिखे हैं,स्थानीय लोगों ने सराय तरीन पुलिस चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सिपाही बीनू सिंह व सिपाही हिमांशु व सिपाही विश्वास के इस कार्य की सराहना की है,घटना के दौरान स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है,और हयात नगर थाना पुलिस का पूरा सहयोग किया है ,उनकी तत्परता के कारण आग पर तेजी से काबू पा लिया गया है।

संभल में ASI टीम ने फिर दस्तक दी

संभल में ASI टीम ने फिर दस्तक दी है टीएम ऐतिहासिक अमरपति खेड़ा पहुंची है राजस्व विभाग ने asi संरक्षित खेड़े को ढूंढ़ा था asi ने आज दूसरी बार साइट का

निरीक्षण किया है।

asi टीम ने मौके पर पैमाइश कराई है.वहीं स्थानीय लोग मौके से रामजानकी के सिक्के और मूर्तियां मिलने का दाबा कर रहे हैं जिससे संभल में सनातन की मौजूदगी के सुबूत पुख्ता हो रहे हैं।

संभल के अल्लीपुर खुर्द में ऐतिहासिक अमरपति खेड़ा है जमीन से बीस फिट ऊंचे खेड़े पर मिट्टी में दबे सिक्के निकले थे मिट्टी में दबीं प्राचीन हड्डियां भी खेड़े पर पड़ी हुई हैं.प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रथ्वीराज चौहान के समकालीन अमरपति की समाधि समेत इधर प्राचीन सामधियां मौजूद हैं करीब दो फिट के ऐतिहासिक खेड़े पर अवैध रूप से पट्टा करा कर लोग खेती भी कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार 1920 से खेड़ा asi

संरक्षित है मगर उक्त साइट का asi पता नहीं लगा पाई थी संभल में ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहरों को संवारने के क्रम में राजस्व विभाग ने अमरपतिखेड़ा को पिछले दिनों ही खोजा asi का यहां आज दूसरा निरिक्षण है.

वहीं स्थानीय ग्रामीण मौके से देवप्रतिओं के मिलने का दाबा कर रहे हैं प्रशासन की खोज के बाद ग्रामीणों को स्थान के अमरपति खेड़ा होने की जानकारी हुई है ग्रामीण इस स्थान को पहले से खेड़ा नाम से जानते हैं।

नव निर्वाचित पदाधिकारीगण के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संभल । एमजीएम कॉलेज शिक्षक संघ इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारीगण के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संघ की इकाई के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित डा अजय कुमार महामंत्री डॉ विकास सिंह यादव उपाध्यक्ष डॉ नवेद खान सह सचिव डॉ रियाज अनवर कोषाध्यक्ष भानु भास्कर प्रजापति मीडिया प्रभारी डॉ फहीम अहमद आदि का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

प्राचार्य प्रो डा योगेंद्र सिंह ने नव गठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक संघ को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण पालन करना चाहिए।तथा शिक्षक हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।इस अवसर पर डा आबिद हुसैन डा निरंकार सिंह डा मोहम्मद इमरान खान,डा नवीन यादव डा धीरेन्द्र कुमार सिंह डा राघवेंद्र प्रताप सिंह डा मोहम्मद अहमद डा अमृतेश अवस्थी डा निलेश कुमार डा राजेश कुमार डॉ संजय बाबू दुबे आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।

शादी में सहयोग के लिए साड़ी, सूट,अन्य कपड़े ,बर्तन व नकद धनराशि आदि से सहयोग किया

संभल।जनकल्याण सेवा समिति चंदौसी द्वारा एक निर्धन कन्या की शादी में सहयोग जैसे पुनीत कार्य हेतु समिति की सदस्याएं वैष्णो विहार फेस 4 में पूर्णिमा वार्ष्णेय के आवास पर एकत्रित हुई।

शादी में सहयोग के लिए साड़ी, सूट,अन्य कपड़े ,बर्तन व नकद धनराशि आदि से सहयोग किया ।समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने बताया कि यह एक निर्धन परिवार है अतः इन्हें अपनी कन्या की शादी में परेशानी आ रही थी अतः समिति द्वारा यह निश्चय किया गया कि हमें ऐसी कन्या की शादी में सहयोग करना चाहिए ।

सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि आगामी माह में भी समिति की सदस्य एक अन्य कन्या की शादी में सहयोग हेतु पुनः एकत्रित होगी ।कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी में समिति के सदस्यों को इस परिवार के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर कल्पना वार्ष्णेय,भावना गुप्ता, आशा गोस्वामी,

मधु तोमर, अंशु वार्ष्णेय, सारिका, मनीषा, आभा, पूनम वार्ष्णेय, रजनी वार्ष्णेय, पूर्णिमा वार्ष्णेय,रजनी आर्य,

दिनेशचंद्र गुप्ता , शरद वार्ष्णेय आदि सभी का सहयोग रहा।

इमाम मूसा काजिम की शहादत दिवस 25 वी रंजब के शोक में शबीहे ताबूत बरामद किया गया

संभल l इमाम मूसा काजिम की शहादत दिवस 25 वी रंजब के शोक में शबीहे ताबूत बरामद किया गया इस दौरान नोहेख्वानी व मातम किया गया ।

रविवार को मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमाम बारगाह फरमान हुसैन में मजलिस का आयोजन हुआ जिसमें आबिद हुसैन साहब ने खिताब करते हुए कहा कि अल्लाह ने कुरान ए पाक हिदायत के लिए नाजिल किया है जिसको समझने के लिए अहलेबैत के दर पर आना होगा बिना अहलेबैत के कुरान को समझना ना मुमकिन है इन्होंने कहा कि अल्लाह के जरूरत मन्द बन्दो की सहायता करने वाले बन्दो से अल्लाह रजी रहता है और उसकी रोजी में बरकत अता करता है ।

इसलिए गरीबो मजलूमो की सहायता करने के लिए आगे आए मजलिस मे मरसिया रहबर हुसैन ने पेश किया शाहिद अरशद हसन ने नोहा पेश किये

खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया

सम्भल। गणतन्त्र दिवस के 76वें अवसर पर खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई।

हसनपुर रोड, तुर्तीपुर इल्हा स्थित खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर यहाँ के सज्जादानशीन समाजसेवी मियाँजी इन्तेजार हुसैन ने गणतन्त्र दिवस के 76वें मौके पर स्वयं सेवको तथा स्थानीय लोगों के साथ तिरंगा झण्डा फहराया। राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया गया। मियाँजी इन्तेजार हुसैन ने गणतन्त्र दिवस के महत्व को बताते हुये कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणराज्य हुआ था क्योंकि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया के सभी संविधानों से बड़ा तथा शानदार है। हमारा संविधान अपने नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है।

कार्यक्रम उपरान्त उपस्थित जन समुदाय व मौहल्ले के बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ सलमान खान जफरूल इस्लाम शाहरुख खान सौरभ कुमार जी शाहनवाज हुसैन मौ0 गाफिर नदीम मुबीन मौ0 कासिम जर्रार भूरा मौ0 हिमाल शारिक नुमान डाॅ0 कमल सिंह इक्तेदार मा0 अतहर कमाल मौ0 फहीम वसीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सलमान खाँ तथा अध्यक्षता मियाँ जी इन्तेजार हुसैन ने की।