‘राष्ट्रीय स्तरीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप’ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, सरगुजा के इन 6 खिलाड़ियों का हुआ चयन

अंबिकापुर- 20वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर और 36वीं राष्ट्रीय सीनियर कॉर्फबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक जालंधर, पंजाब में होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ कॉर्फबॉल टीम में सरगुजा जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सब-जूनियर टीम में आयुष बारी, ऋत्विक राज गुप्ता, संजना मिंज और रजनी कांता, जबकि सीनियर टीम में अभिषेक शर्मा और अल्फा मिंज का चयन किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि कॉर्फबॉल खेल बास्केटबॉल और नेटबॉल से मिलता-जुलता मिक्स (बालक/बालिका) फॉर्मेट में खेला जाता है। सरगुजा जिले में पहले भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है, और यहां के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारियों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, BJP कार्यालय का किया घेराव, बाहरी को टिकट देने का लगाया आरोप

अंबिकापुर-    जिला पंचायत चुनाव में बाहरी उम्मीदवार खड़ा करने पर ग्रामीणों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज नाराज ग्रामीणों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. बता दें कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में 35 ग्राम पंचायत आते हैं. इस सीट से भाजपा ने पायल सिंह तोमर को टिकट दिया है, जिसका क्षेत्रवासी विरोध कर रहे.

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी शहर में रहने वाले बीजेपी नेता की पत्नी ने नामांकन भरा है, जिसका गांव वालों ने विरोध किया है.

ग्रामीण क्षेत्र से कार्यकर्ता को मौका देने की मांग

भाजपा नेता दीपक राजवाड़े के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा, बाहरी प्रत्याशी को भाजपा उम्मीदवार बनाएगी तो वोट नहीं करेंगे. भाजपा ग्रामीण क्षेत्र के ही भाजपा कार्यकर्ता को इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए.

युवक की संदिग्ध मौत: पुलिस ने अंतिम संस्कार रोका, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

रायपुर- राजधानी के दोंदेकला गांव के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को जब्त कर लिया। मृतक का नाम क्षत्रपाल वर्मा है, जिसकी मौत बेस्ट ऑर्थोपैडिक अस्पताल में हुई थी। परिजन पोस्टमार्टम न कराने का पत्र देकर शव को घर ले आए थे और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया।

बता दें कि मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस ने विधानसभा थाना पुलिस के सहयोग से शव जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए शव को परीक्षण के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़: AAP ने आम आदमी पर जताया भरोसा, फल्ली बेंचने वाले को पालिका अध्यक्ष और पत्नी को पार्षद का दिया टिकट

कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद दीपका में चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने जा रहा है यहां कांग्रेस और भाजपा के धन बल-बाहु बल वाले प्रत्याशियों के समक्ष आम आदमी पार्टी ने मूंगफली बेचने वाले को टिकट देकर मुकाबला रोचक कर दिया है.

मूंगफली बेचने वाले ने करीब 24 साल से दीपका को अपना कर्म क्षेत्र बना रखा है मूंगफली वाले धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) पर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है.

धर्मदास गुप्ता (गांधी भाई) जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहते हैं क्षेत्र में चर्चा गर्म है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने आम जनता के सामने एक संघर्षशील विकल्प के रूप में धर्मदास गुप्ता को उतारा है और इससे कांग्रेस-भाजपा को कड़ी टक्कर मिल रही है.

पत्नी को भी मिला है पार्षद का टिकट

मध्य प्रदेश प्रांत के जिला सीधी से दीपका में आकर बसे धर्मदास गुप्ता ने 12 वीं तक की पढ़ाई की है आम आदमी पार्टी ने उन पर भरोसा करने के साथ-साथ उनकी धर्मपत्नी स्वाती गुप्ता पर भी भरोसा जताया है स्वाती गुप्ता वार्ड क्र. 7 कृष्णा नगर से पार्षद के लिए प्रत्याशी बनाई गई हैं. स्वाती ने भी 12 वी तक की शिक्षा प्राप्त है.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 26 तोते के साथ आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद-    वन मंडल ने आज तोता तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गरियाबंद से 26 तोते तस्करी करने रायपुर जा रहे शख्स को विभागीय अधिकारियों ने धर दबोचा है. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को लगातार गंगा सिंह तोते बेचने की शिकायतें मिल रही थीं. वहीं इन दिनों ब्रीडिंग सीजन के दौरान तोते की तस्करी में भारी बढ़ोतरी होती है. आज गरियाबंद निवासी आरोपी गंगा सिंह बघेल 26 तोते लेकर छुरा होते हुए रायपुर जा रहा था, तभी वन विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस अवैध कारोबार को अपने पारिवारिक धंधे के रूप में कर रहा था. आरोपी ने पीपरछेड़ी, गोडलबाय और दांतबाय कला क्षेत्रों से तोते एकत्रित किए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

भाजयुमो ने भाजपा कार्यालय में की तोड़फोड़, सामानों पर लगाई आग, टिकट बेचने का लगाया आरोप

धमतरी-   छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगरी के भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की है. वहीं कार्यालय से कुर्सी, पंखा समेत अन्य सामानों को बाहर निकालकर आग के हवाले कर दिया. भाजपाइयों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का टिकट बेचने का आरोप लगाया है. इससे नाराज होकर घटना को अंजाम दिया है.

बता दें कि भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें क्षेत्र क्रमांक 12 से अरुण साहू को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाने से भाजपाइयों में नाराजगी है. इसे लेकर बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की है. कार्यालय में रखे सामानों को बाहर निकालकर उसे आग के हवाले कर दिया है.

भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: खैरागढ़ में भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों की सूची, देखें लिस्ट

खैरागढ़-    छत्तीसगढ़ में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में से 9 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का भी नाम शामिल है. बता दें, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनने के बाद पहली बार जिला पंचायत चुनाव होने जा रहा है.

फोटो: पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह

देखें लिस्ट:

निकाय चुनाव 2025 : उपमुख्यमंत्री के निवास में चार मंत्रियों के बीच हुई बैठक, चुनाव के लिए बनी रणनीति

रायपुर-  उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने निवास में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री ओपी चौधरी व केदार कश्यप के साथ बैठक की. लगभग 1 घंटे तक चली बैठक में निकाय चुनाव में नामांकनों की जांच के बाद बनी स्थिति को देखते हुए आगे की रणनीति बनाई गई.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई है. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रायपुर प्रदेश की राजधानी है, और यहां कैसे कांग्रेस प्रत्याशी होने चाहिए, जनता उन्हें जाने तो… वह कौन है, अब तक क्या किया और आगे क्या करेंगे. एक राजनैतिक कार्यकर्ता मैदान में उतरे.

अवैध रह रहे लोगों की कोई आइडेंटिटी नहीं

वहीं रायपुर में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इन लोगों के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ रहा है. ये आम लोगों के लिए खतरा है. इन अवैध लोगों की कोई आइडेंटिटी नहीं है. ये कहां से, कौन हैं, इन सब बातों पर प्रशासन ने गंभीरता बरती है. जो भी अवैध रूप से रह रहे होंगे, उन पर निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए.

हिन्दू-मुस्लिम कांग्रेस का रटा-रटाया आरोप

मुद्दे पर हिंदू-मुस्लिम के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का रटा-रटाया आरोप है, बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई चल रही है. हर चीज को चुनाव से जोड़कर देखना कांग्रेस की आदत हो गई है, जबकि ये कानून व्यवस्था, राज्य और आम लोगों की सुरक्षा का मामला है. प्रशासन बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर कार्रवाई कर रही है. यहां अवैध तरीके से रह रहे होंगे तो निश्चित ही कानून सम्मत कार्रवाई होगी.

राहुल की झूठे वादों का जनता ने दिया जवाब

झूठे वादे के सवाल पर पलटवार करते हुए अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी की झूठी बातों और वादों का प्रमाण छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता ने बार-बार दिया है. उन्होंने 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में झूठा वादा किया था, उसे पूरे देश ने देखा है. वास्तविता यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में विश्वनीयता है. वहीं कांग्रेस तो समाप्ति को ओर जा रही है.

यमुना के जहरीले पानी पर पलटवार

आप नेता अरविंद केजरीवाल के यमुना के जल को जहरीली बनाने के आरोप पर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद यमुना के जल को पिया. इससे अच्छा प्रमाण और कुछ नहीं हो सकता है कि वे झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग एक हो जाते हैं, और कभी एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं. इनकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है. ये झूठे हैं यह भी प्रमाणित हो गया है.

कांग्रेस को बड़ा झटका : महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, भाजपा ने जताई थी आपत्ति

धमतरी-    नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. धमतरी में कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है. भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में आज सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया.

नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा अपने समर्थकों के साथ

12 प्रत्याशियों का स्वीकृत हुआ है नामांकन

अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि धमतरी में महापौर के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था. समीक्षा के बाद कुल 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत हुए हैं. विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था, जिस पर भाजपा ने गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में आज सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया. बताया जा रहा कि कांग्रेस ने एक मुस्लिम महिला को भी उम्मीदवार बनाया है.

घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा – बाहरी लोगों से छत्तीसगढ़ को खतरा, जारी रहेगी कार्रवाई, PCC चीफ बैज बोले –

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर में घुसपैठ संदेहियों पर कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, अवैधानिक रूप से रह रहे लोगों के कारण समस्या पैदा होती है. ये कानून व्यवस्था के लिए भी खतरा है. इनकी कोई आइडेंटिटी नहीं है इसलिए प्रशासन इस मामले काे गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है. साव ने कहा, जो भी छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाने संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.