सम्भल तीसरी बार सम्भल पहुँची न्यायिक जांच आयोग टीम
![]()
सम्भल में न्यायिक जांच आयोग का सम्भल में तीसरी बार दौरा है। एक दिसंबर को हुआ पहला दौरे में न्यायिक जाँच आयोग के दो सदस्यों ने सम्भल उपद्रव की जांच करीब पौने दो घंटे जांच की थी। उपद्रव वाले इलाकों जामा मस्जिद और हिंदूपुरा खेड़ा में दो सदस्य आयोग की टीम ने जांच की थी टीम ने स्थानीय लोगों से सवाल किया था। वहीं जिले के अधिकारियों से भी पूरी घटना की जानकारी ली थी। उपद्रव वाले इलाके में सभी सड़कों गलियों को टीम ने देखा था। दूसरी बार जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग की टीम 21 जनवरी को सम्भल पहुंची थी टीम ने जामा मस्जिद के हिंसा वाले इलाके एवं जामा मस्जिद में निरीक्षण किया था हिंसा के संबंध में अधिकतम जानकारी जुटाने की कोशिश की थी। वहीं एसपी ने पुलिस की फारेंसिक जांच एवं विदेशी कारतूस मिलने की जानकारी भी दी थी। करीब बीस मिनट तक टीम जामा मस्जिद में रुकी थी। जिसके बाद टीम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची थी जहां संबंधित लोगों को बयान दर्ज कराने को गेस्ट हाउस में बुलाया गया था और लोगो से जानकारी जुटाई थी।
आपको बता दें कि आयोग का आज तीसरा दौरा है पहले दौरे, दूसरे दौरे एवं उसके बाद से बीते दिनो हिंसा के संबंध में पब्लिक के किसी व्यक्ति ने अपना कोई बयान दर्ज नहीं कराया था जिसके बाद आयोग ने बयान दर्ज कराने को आज एक और मौका दिया है। आज 10 बजे न्यायिक जांच आयोग टीम लोक निर्माण विभाग के भवन पहुंची है टीम में अध्यक्ष और दो सदस्य समेत तीन न्यायिक आयोग की टीम में मौजूद है।
Jan 30 2025, 12:46