संभल में भीषण आगजनी से लाखों का हैंडीक्राफ्ट सामान जलकर हुआ राख
यूपी के जनपद संभल हयात नगर थाना की पुलिस चौकी सरायतरीन क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नवाब खेल में हैंडीक्राफ्ट के कार खाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का तैयार हुआ माल जलकर राख हो गया है ,घटना उस समय हुई जब कार खाने के मजदूर काम खत्म करके खाने के लिए गए हुए थे,आग लगने की वजह कार खाने में मौजूद एक डीजल इंजन के गर्म होने पर इंजन के साइलेंसर से निकली चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है,अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया है,और तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर खाक हो गया है,फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी सराय तरीन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण द्वारा स्थानी लोगों की मदद से लगी आग को तुरंत बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है , हयात नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई है,तंग गलियों और रास्ते में भारी ट्रैफिक के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में काफ़ी देरी हो गई है,हालांकि, हयात नगर थाना पुलिस प्रशासन की तत्परता ने स्थिति को काबू में किया गया है, सराय तरीन पुलिस और स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका,मौके पर पहुंची सराय तरीन पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया है।
पड़ोसी और स्थानीय निवासियों ने बाल्टी और पाइप के जरिए पानी डालकर सराय तरीन पुलिस का सहयोग किया है,भारी भीड़ के बावजूद थाना हयात नगर की पुलिस ने स्थिति संभाली और लोगों को सुरक्षित दूर रखा गया है,भारी नुकसान,मालिक सदमे में,कार खाने के मालिक मोहम्मद ओवैस रज़ा ने बताया आगजनी में लाखों रुपये का तैयार हैंडीक्राफ्ट के सामान जलकर राख हो गया है,आग से हुए इस नुकसान के कारण वे काफी मायूस दिखे हैं,स्थानीय लोगों ने सराय तरीन पुलिस चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सिपाही बीनू सिंह व सिपाही हिमांशु व सिपाही विश्वास के इस कार्य की सराहना की है,घटना के दौरान स्थानीय निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है,और हयात नगर थाना पुलिस का पूरा सहयोग किया है ,उनकी तत्परता के कारण आग पर तेजी से काबू पा लिया गया है।
Jan 30 2025, 12:44