देशभक्तो के बलिदान से ,स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो, गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम
![]()
![]()
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती गुरुवार यानी 23 जनवरी 2025 को कई स्थानों पर मनायी गई
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार, महासचिव मनोज सहाय पिंकू उपाध्यक्ष पिंटू मजूमदार समिति के सदस्य शैलेंद्र कुमार अभय बी आर चक्रवर्ती श्रीकांत सिंह आलोक सरकार उत्तम चटर्जी नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा किडजी विद्यालय की निर्देशिका ब्यूटी सिंह तथा समाजसेवी शैलेश कुमार सोलू किड्जी विद्यालय के बच्चों के द्वारा 125वीं जयंती पर सुभाष चंद्र बोस तथा डॉ.भीमराव अंबेडकर मल्यार्पण कर धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप सरकार के द्वारा नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति पर प्रकाश डाला गया महासचिव मनोज सहाय पिंकू ने भी अपने अभिभाषणों के मदद से नेताजी के पराक्रमों को बताया। नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम लोगों को उनसे देश हित में बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है नेताजी के बताए नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को को भी बुलंद किया। इस अवसर पर किडजी विद्यालय की निदेशिक ब्यूटी सिंह ने नेताजी के त्याग बलिदान तथा देशभक्ति के बारे में लोगों को बताया तथा उनके बताएं मार्ग पर चलने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि आज हम लोगों को एकजुट होकर अपने देश हित में जात-पात धर्म को छोड़कर आगे बढ़ाना है तथा देश को नई बुलंदियों पर पहुंचना है ! इस अवसर पर किडजी स्कूल की ओर से रैली निकाली गई!जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुये, रैली के दौरान सभी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे का नारा लगाते हुये चल रहे थे! यह रैली स्कूल परिसर से निकालकर सुभाष चौक मार्ग होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची! किडजी की निदेशक ब्यूटी सिंह ने सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भाषण सहित कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए! बच्चों ने नेताजी के जीवनी पर विभिन्न कविताओं, भाषणों व लघु नाटिका के माध्यम से प्रकाश डाला। मौके पर किडजी की प्राचार्य विशाल सिंह ने सभी को सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई देते हुए कहा कि नेताजी की क्रांति सदैव अमर रहेगी। नेताजी का दिया हुआ नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने पूरे देश में क्रांति की लहर पैदा कर दी! उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन त्याग और समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा है। वे हिदुस्तान के हर वासी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। नेताजी ने जीवन पर्यंत देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं। इसके कारण देश को आजादी मिली और आज हम स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैं। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा रैली निकाली गई। जो विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यक्रम मे कई प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ।विद्यार्थियों में अंशिका पियूष अजीत पंखुड़ी नित्य सुमन रजनी जया शैलजा चाहत प्रिया लक्ष्मी मीनाक्षी रिया ऋषिका भारती रोशनी सैन रिया ऐसा सुषमा फलक सृष्टि अनीशा सुमन खुशबू लक्ष्मी सनम करण नकीब अंकित साहिल प्रियांशु अनुष्का आशी तान्या मनीष अभिषेक गौतम सत्यम रिशु पीयूष कृष्णा आर्यन फरहान सोहन अंकित यादव प्रिंस कुंदन प्रेम अंश अमन लगी अंकित मोहित नीतीश विजेंद्र सोनू अमन शिवम राहुल इत्यादि मौजूद थे! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों में बबीता सिंह ,पम्मी सिंहा, पृथ्वी राज ,नरगिस नाज,अंकित कपसिमें, अखिलेश कुमार, संदीप कुमार, नीतू सिंहा, विनीता शर्मा ,नेहा कुमारी, मधु सिंह, प्रिया बरनवाल , माधुरी सिंह, पूजा कुमारी ,अमृता सिंह, ममता मैंम, पुरवा मैंम,चंचला कुमारी, तम्मना मैम, मनु मैम ,जुली मैम, राखी मैंम, शारदा मैम, रिया कुमारी, रानी कुमारी आदि का भी योगदान सराहनीय रहा।
Jan 29 2025, 20:58