रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 : महापौर पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जानिए कौन-कौन हैं प्रत्याशी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था. रायपुर नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार महापौर पद के लिए राजनीतिक दलों और निर्दलीय कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरा है.
जानिए किस-किस ने दाखिल किया नामांकन
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी से डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से मीनल चौबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. सितारा खान, शिवसेना से अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे और निर्दलीय में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा, शोभा यादव, सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा शामिल हैं.
Jan 29 2025, 15:35
डॉ. राजेश सिन्हा, पेट और सामान्य सर्जरी के विशेषज्ञ कहते हैं, “यह तकनीक न केवल जटिल सर्जरी को आसान बनाती है, बल्कि मरीजों की देखभाल को एक नया आयाम देती है। खासकर पाचन तंत्र और अन्य पेट की बीमारियों के इलाज में यह बेहद कारगर है।”
जानिए क्या है दा विंची रोबोटिक सिस्टम
इस सिस्टम में सर्जन एक विशेष कंसोल पर बैठते हैं और 3D मैग्निफाइड विज़न के जरिए सर्जरी का पूरा नियंत्रण रखते हैं। सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले रोबोटिक आर्म्स सर्जन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हैं और पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीकता प्रदान करते हैं। यह तकनीक जटिल सर्जरी को भी सरल और अधिक प्रभावी बनाती है।
अजीत कुमार बेलोमकोंडा (फैसिलिटी डायरेक्टर) ने कहा, हमने दा विंची रोबोटिक सिस्टम का इस्तेमाल शुरू किया है। यह एक बहुत ही आधुनिक तकनीक है जो हमारे डॉक्टरों को बेहतर तरीके से ऑपरेशन करने में मदद करती है। इससे हमारे मरीजों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है और उन्हें बेहतर परिणाम मिलते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने मरीजों को सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।
बता दें कि एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर अपनी अत्याधुनिक तकनीकों और अनुभवी सर्जनों के साथ मरीजों को बेहतरीन इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दा विंची रोबोटिक सर्जरी का सफल उपयोग अस्पताल को क्षेत्र में एक अग्रणी चिकित्सा केंद्र के रूप में स्थापित करता है। मरीजों के इलाज का यह नया तरीका उन्हें न केवल जल्दी ठीक होने में मदद करता है, बल्कि उनके समग्र जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार लाता है।