निकाय चुनाव 2025 : भाजपा महापौर प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, निर्वाचन आयोग ने शाम तक मांगे दस्तावेज…
बिलासपुर- बिलासपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. निर्वाचन आयोग ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए पूजा विधानी को शाम पांच बजे तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. पूजा विधानी ने पूरे घटनाक्रम पर कहा कि कांग्रेस ने मुझे और अशोक विधानी (पति) को हीरो-हीरोइन बना दिया है.
भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी के नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी का प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए इस पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही थी.
कांग्रेस की आपत्ति को निर्वाचन आयोग ने स्वीकार करते हुए आज शाम पांच बजे तक संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. वहीं पूजा विधानी ने जाति पर उठाई गई आपत्ति को निराधार बताते हुए कहा मैं उड़िया-तेलगु हूं. मेरा बिलासपुर में जन्म हुआ है, मेरी शिक्षा यहीं की है. मेरा जाति प्रमाण पत्र 1995 का बना हुआ है, उसमें एसडीएम का अनुमोदन भी है.
पूजा विधानी ने इसके साथ कहा कि कांग्रेस डरी हुई है, जिसकी वजह से इस तरह के हथकंडे अपना रही है. चुनाव समर में उतरे हैं तो मेहनत के साथ, जनता के मुद्दों के साथ मुकाबला करना चाहिए. कांग्रेस ने मुझे और अशोक विधानी को हीरो-हीरोइन बना दिया है.
मतदान से पहले ही भाजपा की जीत, पार्षद की दो सीट पर BJP प्रत्याशियों के अलावा किसी ने नहीं भरा नामांकन
कटघोरा/दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. मतदान से पहले ही भाजपा ने दो पार्षद सीट पर जीत दर्ज की है. दरअसल 28 जनवरी नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था. दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में पार्षद के लिए सिर्फ भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल ने ही नामांकन जमा किया है. वहीं नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा. इसके चलते इन दोनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने मतदान से पहले ही जीत हासिल कर ली है.
बारसूर में कांग्रेस को नहीं मिला प्रत्याशी : गागड़ा
नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने गीता को जीत की बधाई दी है. बीजेपी के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल का नामांकन जमा हो गया है. वहीं यह हास्यास्पद है कि सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस को बारसूर में कोई प्रत्याशी नहीं मिला.
कटघोरा में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन
इस आसन्न चुनाव में कटघोरा नगर पालिका का जिम्मा प्रदेश की संगठन महामंत्री पवन साय ने महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हर्षिता पाण्डेय को सौंपा था. हर्षिता ने भाजपा से शिवमति पटेल को वार्ड क्रमांक 13 के लिए प्रत्याशी बनाया. नामांकन के दौरान उन्होंने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया, जिससे शिवमति पटेल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. वहीं पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता इसे एक बड़ी सफलता मान रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी को बधाई देने लोगों का लगा तांता
भाजपा की जीत पर हर्षिता पाण्डेय और शिवमति पटेल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष प्रत्याशी आत्माराम पटेल, जिला मंत्री संजय शर्मा, राजेश यादव, ललिता डिक्सेना, मीना शर्मा, देव दुबे, धनु दुबे, दिनेश गर्ग, संजीत सिंह, तुषार साहू समेत कई प्रमुख नेता शामिल रहे.
महाकुंभ में भगदड़ से कई लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, श्रद्धालुओं से कहा –
रायपुर- प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, महाकुंभ में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
सीएम साय ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें. मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें.
युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या, सुनसान जगह पर फेंकी लाश, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर में युवती से रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रायपुर के कौशिल्या विहार (कमल विहार) सेक्टर-1 में 14 जनवरी को सड़क किनारे एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी. पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही थी. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, 14 जनवरी को रायपुर टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली थी कि कमल विहार सेक्टर 01 में एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मृतका की पहचान कोटा सरस्वती नगर निवासी के रूप में की.
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने किया ट्रैक
मामले का खुलासा करते हुए रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया, पुलिस ने मृतिका के घर से लेकर घटना स्थल तक के CCTV फुटेज खंगाली. CCTV में युवती 13 जनवरी को शाम 7.15 बजे रेलवे स्टेशन के पास लोकेट की गई, जिसमें वह ई-रिक्शा में बैठकर जाती दिखी. ई-रिक्शा को लगातार ट्रैक किया गया तो युवती लालपुर में दिखी, वहां से रात करीब 9 बजे वापस रेलवे स्टेशन की ओर लौटी. इसके बाद 14 जनवरी की रात लगभग 1.55 बजे स्विफ्ट डिजायर कार में बैठती हुई नजर आई. इसके बाद युवती नहीं दिखी.
कार बुकिंग का काम करता था आरोपी, रेलवे स्टेशन में चलाता था चाय ठेला
एसएसपी ने बताया, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर डिजायर कार के संबंध में जानकारी ली. उक्त कार बिलासपुर निवासी बृजेश ओझा की निकली. बृजेश रायपुर में अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता है. बृजेश कार बुकिंग का कार्य करता है और अपनी पत्नी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन में चाय का ठेला चलाता है. पुलिस ने बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दुष्कर्म के बाद हत्या करना स्वीकार किया.
युवती को पहले से जानता था आरोपी
आरोपी बृजेश ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ कमल विहार पहुंचकर शराब पार्टी की. इसके बाद दोस्तों को उसके घर छोड़कर बुकिंग के लिए निकल गया. रात को बृजेश रेलवे स्टेशन पहुंचा तो युवती मिल गई. युवती को बृजेश पहले से जानता था. उसने युवती को अपनी कार में बैठाकर कौशिल्या विहार (कमल विहार) ले गया, जहां उसने युवती से रेप किया. फिर युवती के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में IT का छापा, कई प्रतिष्ठानों में पहुंची टीम, जांच जारी
रायपुर- इनकम टैक्स (IT) की टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है. आईटी की टीम सुबह से रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है. दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी की टीम रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में दबिश दी है. बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं.
मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने किया काम बंद, डीन पर लगाया सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप
कोरबा- जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर दिया है. सुरक्षाकर्मियों ने डीन केके सहारे पर नाइट ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है.
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि कैजुअल्टी में उसकी ड्यूटी थी. इस दौरान मरीजों की काफी भीड़ थी, वहीं ड्यूटी डॉक्टर शराब के नशे में था, जिसकी वजह से मरीज परेशान थे. इस बात की सूचना पर जिला मेडिकल कॉलेज के डीन केके सहारे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, और इतना भीड़ क्यों लगाए हुए हो कहते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया.
घटना को लेकर सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार के साथ खड़े सुरक्षाकर्मियों ने शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बजाए सुरक्षाकर्मी पर हाथ उठाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने डीन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तक काम बंद रखने के साथ मामले की पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही है.
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच अभियान जारी : अमानक उत्पाद बेचने वाले 6 प्रतिष्ठानों पर 16 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना
रायपुर- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के विरूद्ध जांच पड़ताल का अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं. बेमेतरा जिले में खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया और खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संकलित किए. इस अभियान के तहत प्रतिष्ठित विक्रेताओं जैसे जय सुपर बाजार से लाल गुलाब कच्ची घानी सरसों तेल और नेहल सुपर बाजार से पतंजलि कच्ची घानी सरसों तेल के नमूने लिए गए. इन नमूनों को परीक्षण के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है.
गौरतलब है कि जिले में पूर्व में की गई जांच पड़ताल और परीक्षण में अमानक खाद्य पदार्थ विक्रय के मामले में 6 दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर 16 लाख 50 हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई पूर्व जांच में छह मामलों में खाद्य पदार्थ अमानक पाए गए थे, जिसमें श्री मुरारी फेमिली रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स, नवागढ़ चौक, बेमेतरा द्वारा बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट संचालन के लिए 4 लाख रुपये, मंडेला स्वीट्स, बेमेतरा द्वारा अमानक मिठाई बनाने के लिए 3 लाख रुपये, स्वाति एरकॉन प्रा. लि., कारेसरा द्वारा अमानक रेडवाइन के भंडारण के लिए 5 लाख रुपये, रामेश्वरी ट्रेडर्स, कण्डरका द्वारा मिथ्याछाप धनिया पाउडर बेचने के लिए 1 लाख रुपये, अपना ढाबा, पिकरी, बेमेतरा द्वारा अमानक ग्रेवी बनाने के लिए 3 लाख रुपये और अश्वनी किराना, पड़कीडीह द्वारा अमानक अरहर दाल विक्रय के लिए 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड न्यायालय द्वारा अधिरोपित किया गया.
रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 : महापौर पद के लिए 28 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जानिए कौन-कौन हैं प्रत्याशी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था. रायपुर नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार महापौर पद के लिए राजनीतिक दलों और निर्दलीय कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरा है.
जानिए किस-किस ने दाखिल किया नामांकन
महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी से डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से मीनल चौबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. सितारा खान, शिवसेना से अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे और निर्दलीय में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा, शोभा यादव, सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा शामिल हैं.
राजधानी में पेपर बांटने वाले को कांग्रेस ने बनाया पार्षद प्रत्याशी, जानिए कौन है ये उम्मीदवार
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव में चाय वाले, गुपचुप वाले के बाद अब एक पेपर बांटने वाले प्रत्याशी की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम से अखबार बांटने वाले को प्रत्याशी बनाया है, जिसका नाम गावेश साहू है. पार्टी ने गावेश को पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने अखबार बांटने वाले को दिया मौका
कांग्रेस ने रायपुर के साधारण परिवार से आने वाले गावेश साहू को पार्षद पद के चुनाव का टिकट दिया है. गावेश साहू अखबार बांटने का काम करते हैं. रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 09 से गावेश साहू पर भरोसा जताया है. गावेश अखबार बांटने का काम 6वीं कक्षा से करते आ रहे हैं.
इनकी भी हो रही चर्चा
इस चुनाव में भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम महापौर के लिए चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जांजगीर-नैला नगर पालिका से एक लेडिस टेलर को भाजपा ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा अकलतरा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 से गुपचुप बेचने वाली संतोषी कैवर्त को बीजेपी ने पार्षद का टिकट दिया है. जिनकी प्रदेश में खूब चर्चा है.
इस दिन होंगे नगर निगमों में चुनाव
इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होंगे. जिला पंचायत के 433 सदस्य और जनपद पंचायत के 2973 पदों के लिए भी चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 11672 और वार्ड पंच पद के लिए 1 लाख 60 हजार 180 पदों पर वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ के प्रथम डीजीपी श्रीमोहन शुक्ला का निधन, पुलिस मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर- छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्रीमोहन शुक्ला का आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी श्री शुक्ला (आयु 85 वर्ष) ने भोपाल के वैशाली नगर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। श्री शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे भोपाल में हुआ। इस दौरान परिवारजनों, मित्रों और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
श्रीमोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक रहे। वे एक नवंबर 2000 से 26 मई 2001 तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे। इसके बाद उन्होंने 26 मई 2001 से 2 अक्टूबर 2004 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। श्री शुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Jan 29 2025, 14:39