चुनाव 2025 : बागी बिगाड़ेंगे खेल… नाराज नेताओं को मनाने में पार्टी रही फेल, जानिए कहां-कहां से फूटे बगावत के स्वर
रायपुर- निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने जहां तामझाम के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं टिकट कटने और न मिलने से नाराज नेताओं ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. अब सवाल है कि नाराज नेताओं की बगावत से क्या राजनीतिक दलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं. आखिर पार्टी समय पर नाराज नेताओं को मनाने में क्यों विफल रही है और अब इन बागी नेताओं से पार्टियों को कितना नुकसान होगा. आइए जानते हैं प्रदेश के किन-किन निकायों में बगावत के स्वर फूटे हैं.
बिलासपुर में त्रिलोक श्रीवास ने किया बगावत
बिलासपुर में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पार्टी के अधिकृत महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के खिलाफ निर्दलीय मैदान पर उतर चुके है. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत करते हुए आज नामांकन दाखिल कर दिया है. वही बिलासपुर में बीजेपी के उमेश चन्द्र कुमार ने पार्षद के लिए निर्दलीय फॉर्म भरा है.
कोरबा निगम में भी मची फूट, मालती किन्नर ने भरा निर्दलीय नामांकन
कोरबा में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी के ख़िलाफ़ कांग्रेस नेता मालती किन्नर ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय नामांकन भरकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली है.
बीजेपी में नहीं बनी बात तो रायगढ़ के पूर्व महापौर निर्दलीय तैयार
इधर रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर जेठूराम मनहर ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. दो महीने पहले ही पार्टी से उन्होंने इस्तीफा दिया था. खबर है कि जेठूराम मनहर बीजेपी में प्रवेश करने के लिए प्रयासरत थे. इसके साथ ही अपने बेटे के लिये पार्षद की टिकट भी बीजेपी से लेने की तैयारी में थे, लेकिन पार्टी ने किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब वे निर्दलीय ही मैदान पर उतर चुके है.
वहीं प्रदेश के 5 से अधिक नगर पालिका परिषद में बगावत कर नेताओं ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल की है. इनमें-
गरियाबंद नगर पालिका
भाजपा के बागी नेता- प्रशांत मानिकपुरी ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है. यहां भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रीखी राम यादव हैं.
कटघोरा नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- कोमल जयसवाल ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है.कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी हैं राज जयसवाल
रतनपुर नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता- रमेश सूर्या ने अध्यक्ष पद के निर्दलीय नामांकन भरा है. बीजेपी के बागी नेता- कन्हैया यादव ने अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भरा है. कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी शीतल जसवाल और बीजेपी से लवकुश कश्यप हैं
कुम्हारी नगर पालिका
कांग्रेस के बागी नेता पालिका अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की बेबी वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है. कांग्रेस पूर्व पीआईसी और दो बार के पार्षद थनेश पटेल की पत्नी रामप्यारी पटेल को अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है
अहिवारा नगर पालिका
बीजेपी के बागी नेता विद्यानन्द साहू ने निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. भाजपा ने पूर्व पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार को बनाया है अधिकृत बनाया
पार्षदों ने भी की जमकर बगावत
वार्डों के फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद सिटिंग और दावेदार पार्षदों ने खुलकर पार्टी का विरोध करते हुए बगावत है. इसमें रायपुर से कांग्रेस से-
रायपुर नगर निगम
कांग्रेस के सिटिंग पार्षदों आकाश तिवारी, समीर अख़्तर, जितेंद्र अग्रवाल,बंटी होरा ने टिकट काटने के बाद पार्षद पद के लिए नामांकन भर दिया है. बीजेपी के शुभम यादव, संतोष साहू और तुषार चोपड़ा ने बाग़ी होकर निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है.
दुर्ग नगर निगम में भाजपा के पूर्व पार्षद गोपू पटेल, मोती साहू, दिलीप साहू और महेंद्र सागर वंशी ने बगावत कर निर्दलीय पार्षद का नामांकन भरा है. कांग्रेस की प्रीति सुजाता साहू ने पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है. वहीं गरियाबंद में गीता जगत, पूनराम यादव, पुरोषी सोनी(बाबा), रितिक सिन्हा(सिटिंग पार्षद) ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर बगावत कर दी है.
लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि निकाय चुनाव में बगावत की स्वर पार्टियों को किस धुन पर नचाने वाली है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की रेल मंत्री से की मांग
रायपुर- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान हेतु विशेष ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है।
श्री अग्रवाल के मुताबिक ने उनके लोकसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण महाकुंभ स्नान हेतु प्रयागराज जाना चाहते हैं लेकिन वर्तमान में उपलब्ध ट्रेनों की संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद श्री अग्रवाल ने मांग की है कि रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक महाकुंभ अवधि के लिए विशेष ट्रेन आरंभ की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्नान का अवसर सहजता से प्राप्त हो सके। उन्होंने रेल मंत्री और डीआरएम से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं की इस आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।
सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अनूठा पर्व है, जिसमें देश के कोने-कोने से लोग श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने में कोई बाधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कांग्रेस में बगावत : पार्टी ने काटा टिकट, रायपुर में निर्दलीय चुनाव लड़ने दो पार्षदों ने भरा नामांकन, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है. रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने देर रात तक सभी पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान किया, जिसमें करीब 8 पार्षदों का पार्टी ने टिकट काटा है. टिकट वितरण के फैसलों से असंतुष्ट पार्षद अब पार्टी से बगावत पर उतर आए हैं. एक तरफ पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 से आकाश तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, तो वहीं शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है. इन बागियों की बगावत ने कांग्रेस की सियासत गर्मा गई है.
वार्ड 35 से निर्दलीय लड़ेंगे आकाश तिवारी
पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 से पार्षद और MIC सदस्य रहे आकाश तिवारी ने कांग्रेस का टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद उनका दर्द छलका और कहा कि “यह तो कांग्रेस ही जानती है कि एक निष्ठावान कार्यकर्ता का टिकट क्यों काटा गया है.” आकाश तिवारी ने बताया कि वे 20 वर्षों से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं और NSUI व यूथ कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, “मैंने दिन-रात मेहनत कर रायपुर को स्वच्छता में देश के दूसरे स्थान पर लाया और ‘बेस्ट पार्षद’ का अवॉर्ड भी हासिल किया. पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा के बावजूद मेरा टिकट काटा गया, जो मेरे लिए अविश्वसनीय है.”
आकाश तिवारी ने 2 नामांकन फॉर्म भरे हैं, एक कांग्रेस पार्टी के लिए और दूसरा निर्दलीय. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस उन्हें अन्य किसी वार्ड से टिकट नहीं देती, तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि परिसीमन के बाद पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड 35 में टिकट को लेकर कामरान अंसारी और आकाश तिवारी के बीच प्रतिस्पर्धा थी. पार्टी ने कामरान अंसारी को टिकट दिया है, जिससे नाराज होकर तिवारी ने निर्दलीय लड़ने का निर्णय लिया है.
वार्ड 62 में भी बगावत
शहीद राजीव पांडेय वार्ड-62 से तीन बार के पार्षद समीर अख्तर ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल करते हुए पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. मीडिया से बातचीत में समीर अख्तर ने कहा कि कांग्रेस में केवल नेताओं के पैर छूने वालों को ही टिकट दिया जाता है. मैंने किसी का पैर छूने का काम नहीं किया, इसलिए मेरा टिकट काटा गया. उन्होंने आगे कहा कि मैं शुरू से कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं. मोदी लहर हो या कोई भी चुनौतीपूर्ण समय, मैं लगातार जीतता आया हूं.
समीर अख्तर ने दावा किया कि जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है, वे हमेशा बड़े अंतर से चुनाव हारते आए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी इस बारे में जानकारी दी थी और अपने वार्ड के दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट देने की भी मांग की थी. लेकिन दोनों को टिकट नहीं मिलने पर जनता मेरे घर आई और चुनाव लड़ने की मांग रखी.
अख्तर ने कांग्रेस पर अन्याय का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उनके साथ गलत किया है और इसी कारण उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है. खरीद-फरोख्त की बता पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी पैसे लिए न दिए, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने इन पार्षदों का काटा टिकट
कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में थोक में सिटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं. इनमें वार्ड 27 से पार्षद सुरेश चन्नावार, वार्ड 28 से हरदीप सिंह होरा ‘बंटी’, वार्ड 29 से पुरुषोत्तम चंद्र बेहरा, वार्ड 35 से आकाश तिवारी, वार्ड 36 से अनवर हुसैन, वार्ड 37 से रितेश त्रिपाठी, वार्ड 40 से सीनियर पार्षद ज्ञानेश शर्मा और वार्ड 62 से पार्षद समीर अख्तर का टिकट कटा है. वहीं महापौर और वार्ड 46 के पार्षद एजाज ढेबर को वार्ड 57 से टिकट दिया गया है.
महाकुंभ को लेकर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राजधानी में भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कुंभ को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. वहीं रायपुर खिलाफ भाजपा ने नाराजगी जताई और खड़गे के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का आज पूरे देश में विरोध किया गया. सिविल लाइन थाना में शिकायत की गई है. आज पूरे देश में विरोध किया गया, सभी जगह शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष में थोड़ा बहुत भी शर्म हो तो कान पकड़ कर हिंदू समाज से माफी मांगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल हिंदुओं से मैं पूछना चाहता हूं, हिंदू समाज के अपमान का क्या वे सवाल उठाएंगे? या फिर इस तरह के अपमान करने वाले बयान का साथ देंगे? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. कुंभ में गंगा में स्नान करने से ज़्यादा गरीबी दूर हो जाएगी? भुखमरी दूर हो जाएगी? जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मज़दूरी नहीं मिल रही है. ऐसे में हजारों रुपये खर्च करके कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं, ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है. हिंदू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाते हुए आपत्तिजनक बयान है. 45 करोड़ धर्म प्रेमी आज इस कुंभ में स्नान कर चुके हैं.
रायपुर सेंट्रल जेल में कैद अफ्रीकी बंदी ने की आत्महत्या, चार साल से ड्रग केस में था बंद…
रायपुर- रायपुर केंद्रीय जेल में कैद अफ्रीकी मूल के बंदी ने आत्महत्या कर ली है. कैदी पेट्रिक 2021 से ड्रस केस में जेल में बंद था. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गंज थाना पुलिस मृत कैदी का पंचनामा कर रही है.
बता दें कि 2021 में ड्रग्स तस्करी करने वाले पेट्रिक यूबीके बायको को पुलिस ने मुंबई के नाला सुपोरा के मकान में छापा मारकर गिरफ्तार किया था. पेट्रिक ने रायपुर में ड्रग्स तस्करी की चेन तैयार की थी. वह अपने गिरफ्तार हुए दोस्त मुंबई के ट्रांसपोर्टर रायडेन बेथेला की मदद से राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करता था.
रायडेन की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को पेट्रिक का क्लू मिला था. तब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बेहद गोपनीय तरीके से की. पुलिस ने जब उसके मुंबई ठिकाने पर छापा मारा तब वह अकेला था. पुलिस की टीम दोस्त बनकर उसके घर में घुसी और उसे काबू में कर सीधे रायपुर ले आई. पुलिस को आशंका थी कि उसकी गिरफ्तारी का हल्ला मचने से वह अपने गैंग की मदद से कोई न कोई समस्या खड़ी कर सकता था.
टैक्सी वालों का बनाया सप्लाई गैंग
तब मीडिया को एसएसपी यादव ने बताया था कि पेट्रिक ने ऑटो और टैक्सी वालों का गैंग बनाया. वह उन्हीं के माध्यम से मुंबई में ड्रग्स ग्राहकों तक पहुंचाता है. उसके संपर्क में मुंबई के 30 से ज्यादा टैक्सी और ऑटो वाले हैं. वह उन्हें ड्रग्स का पैकेट छोड़ने के लिए कमीशन देता है. ऑटो वाले ही उसे ग्राहक लाकर देते हैं. पेट्रिक किसी से सीधा नहीं मिलता था. रायडेन की पेट्रिक से मुलाकात मुंबई के एक क्लब में हुई थी, जहां रायडेन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया. वहीं से रायडेन ने पेट्रिक से ड्रग्स खरीदना शुरू किया था.
महादेव सट्टा एप मामला : ED ने आरोपी संदीप फोगला को कोर्ट में किया पेश, 14 दिन की बढ़ी न्यायिक रिमांड
रायपुर- महादेव सट्टा एप मामले में कोलकाता से गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप फोगला की मुश्किलें बढ़ गई है. ईडी ने आज आरोपी संदीप को रिमांड खत्म होने पर विशेष कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी संदीप की न्यायिक रिमांड को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है, अब 10 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि संदीप फोगला को बीते दिनों ने ईडी की टीम ने कलकत्ता में छापा मारकर पकड़ा था. संदीप पर आरोप है कि वह सट्टे के कारोबार से कमाए पैसे को फर्जी कंपनियों और शेयर ट्रेडिंग में लगाकर वाइट मनी बनाता था.
क्या है महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामला ?
ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन करने के लिए महादेव बेटिंग ऐप बनाया गया है. जिसमें क्रिकेट, पोकर और कार्ड गेम जैसे अलग-अलग खेलों का यूजर्स हिस्सा बन सकते है. इन्हीं खेलों के जरिए सट्टेबाजी की जाती थी. बताया जाता है कि साल 2019 में भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर ने महादेव सट्टा ऐप को शुरू किया था. बाद में सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. जहां अपने दोस्तों को बुलाकर एप पर काम करना शुरू कर दिया. ईडी की जांच में सामने आया कि एप पर छत्तीसगढ़ के अधिक यूजर्स की आईडी थी. क्रिकेट, चुनाव परिणाम से लेकर अलग-अलग मामलों में सट्टा लगाया जाता था.
सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने महादेव सट्टा एप के ऑपरेट करने के लिए अनिल दम्मानी और सुनील को जिम्मेदारी दी थी. मामले में पुलिस, ब्यूरोक्रेट्स, नेता और सेलेब्रिटीज के नाम जुड़े गए. सट्टा एप को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य तरीका अपनाया गया.
देश के कई अलग-अलग राज्यों में महादेव बेटिंग ऐप के 30 कॉल सेंटर थे. जो सट्टेबाजी के जरिये बड़ी रकम कमाने का लोगो को लालच देते थे. हामी भरने पर यूजर्स को व्हाट्सएप के एक प्राइवेट ग्रुप से जोड़ दिया जाता था. इसके बाद कुछ वेबसाइट्स पर अपनी आईडी बनाने के लिए बोला जाता था.
यूजर्स को दो फोन नंबर दिए जाते थे. पहले नंबर के जरिए यूजर्स आईडी में पैसे के साथ पॉइंट जमा करते थे. वहीं दूसरा नंबर का इस्तमाल यूजर्स आईडी की पॉइंट को भुनाने और वेबसाइट से संपर्क करने के लिए करते थे. बाद में यूजर्स बिना नाम के खाते में पैसे ट्रांसफर कराते थे. विनिंग अमाउंट को यूजर्स उसी खाते से निकालते भी थे.
नगरीय निकाय चुनाव 2025: चाय वाले, गुपचुप वाली के बाद भाजपा ने लेडिस टेलर पर जताया भरोसा, बनाया नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी…
जांजगीर- नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सभी को सत्ता में हिस्सेदारी देने की राजनीति चरम पर है. कहीं चाय वाले को तो कहीं गुपचुप वाली को प्रत्याशी बनाया है. ऐसा ही कुछ जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में भी किया है, जहां टेलरिंग का काम करने वाली चित्ररेखा गढ़ेवाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है.
जांजगीर-नैला नगर पालिका के वार्ड 25 में घर से टेलरिंग दुकान चलाकर परिवार चलाने में पति का हाथ बंटाने वाली चित्ररेखा गढ़ेवाल महज 8वीं तक पढ़ी है. बीते 20 वर्षों से बीजेपी से जुड़ी चित्ररेखा एक बाद वार्ड पार्षद भी चुनी जा चुकी है. पार्षदी के बाद उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभाली और वर्तमान में महिला मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी हैं.
अध्यक्ष पद का टिकट हासिल करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर चुकी चित्ररेखा अपने ऊपर भरोसा जताने के लिए बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद देती है. उन्होंने अपने टेलरिंग काम से महिलाओं और घर-घर बने संबंधों के भरोसे अपनी जीत के साथ नगर विकास के लिए आश्वस्त है.
चित्ररेखा गढ़ेवाल ने चर्चा में जांजगीर-नैला नगर पालिका के कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल को भ्रष्टाचार और नगर के विकास में बाधक बताया. उन्होंने नगर में बीजेपी की सरकार बनने पर चहुंमुखी विकास का भरोसा दिलाया है.
चार दशकों से कांग्रेस के साथ रहे सतपाल को मंत्री ओपी चौधरी ने करवाया भाजपा प्रवेश, बग्गा ने कहा- चाय बेचने वाले को टिकट देने से हुआ प्रभावित
रायगढ़- जिला भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष चार दशकों से सक्रिय कांग्रेस नेता सतपाल बग्गा ने आज भाजपा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नीतियों का अभाव है, जबकि भाजपा में ओपी चौधरी के नेतृत्व में स्पष्ट विजन और विकास की राजनीति है. सतपाल बग्गा ने आगे कहा कि भाजपा ने एक चाय बेचने वाले को महापौर प्रत्याशी बनाकर यह साबित कर दिया कि जमीनी कार्यकर्ता और गरीब व्यक्ति को उसकी ईमानदारी का उचित पुरस्कार मिल सकता है.
सतपाल जीवन के चार दशक कांग्रेस के साथ व्यतीत करने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ सिक्ख समाज में भी सतपाल बग्गा की गहरी पैठ है. ओपी चौधरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सतपाल बग्गा ने कहा विकास के लिए किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे जनता का भला होता है. निगम क्षेत्र में बन रही गुणवत्ता पूर्वक सड़कों की मिशाल देते हुए उन्होंने कहा पहली बार इतनी अच्छी सड़के बन रही है. राजनीति में अक्सर लोग पद पाकर कर्तव्यविमुख हो जाते हैं लेकिन ओपी चौधरी ने एक साल के कार्यकाल में नालन्दा परिसर लाइब्रेरी, ऑक्सी जोन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, संगीत महाविद्यालय, केलो बांध की नहरें, क्रिकेट बॉक्स, मेडिकल कॉलेज में उपकरणों की स्वीकृति, सड़कों का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण शहर का सौंदर्यीकरण तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसे ढेरों विकास कार्य है जिससे आम जनता ओपी चौधरी से प्रभावित है.
एक चाय वाले को महापौर का प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने बता दिया कि यहां परिवार वाद का कोई स्थान नहीं है. रायगढ़ वासियों से अपील करते हुए सतपाल ने कहा जनता को निगम चुनाव के दौरान ओपी चौधरी की कल्पना को साकार करने के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाए.
70वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने पहुंचीं महापौर उम्मीदवार मीनल चौबे,मंत्री रामविचार नेताम और सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद
रायपुर- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि BJP इस नामांकन रैली का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर जनता भी लालायित दिखी। रैली जैसे-जैसे नामांकन स्थल की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे अलग-अलग वार्ड से भी लोग रैली में शामिल होते गए। इस मौके पर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ बीजेपी के कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया।
अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का मिलेगा लाभ – महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे
रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे इस चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने आई हूँ। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक सुंदर रायपुर बनाकर रहेंगे। रायपुर शहर की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से हताश, निराश और परेशान हो चुकी है। कांग्रेस सरकार ने रायपुर शहर की जनता और रायपुर नगर निगम को लूटा है। हम चुनकर आएंगे तो महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। हमारे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का लाभ पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
रायपुर में अब विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है – मंत्री नेताम
नामांकन रैली के दौरान रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हमारी बहन मीनल चौबे भारी मतों से चुनाव जीतकर आएँगी। इस बार विकास की चाबी हमारी महापौर और भाजपा की सरकार के पास रहेगी। इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के महापौरों ने रायपुर शहर के विकास को पूरी तरह रोक दिया था, अब वह विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है। कांग्रेस पार्षद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भविष्य में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है।
रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है BJP – सांसद बृजमोहन
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि इस नामांकन रैली की भीड़ जनता के भरपूर समर्थन को स्पष्ट करती है। इस बार भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है। जिस तरीके से पिछली सरकार ने छल-कपट के साथ जनता को ठग लिया था, उसका हिसाब इस चुनाव में निकाला जाएगा।
भाजपा के पंद्रह साल का वनवास समाप्त हो पाएगा – विधायक मूणत
रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने रायपुर महापौर चुनाव को लेकर कहा कि वनवास भी टूटेगा और रामराज भी आएगा। कांग्रेस पार्टी ने मिलकर रायपुर शहर की जनता को लूटा है। इस शहर को विकसित प्लानिंग के साथ बढ़ाना और आम जनता को लाभ पहुँचाना हमारा संकल्प है। कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है। कांग्रेस के पास मेयर की दावेदारी के लिए नेता नहीं था, इसलिए नेता की पत्नी को चुनाव लड़वाने पर मजबूर होना पड़ा।
हम लाखों मतों की लीड से जीतेंगे चुनाव – भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव
आज की नामांकन रैली ने यह साबित कर दिया कि हम लाखों मतों की लीड से चुनाव जीतने वाले हैं। हमारे सभी वार्डों में पार्षद भी चुनकर आएँगे और महापौर भी हम ही बनाएँगे। यह केवल माहौल नहीं, यह हमारे कामों का प्रतिफल है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी ही घोषित कर रही है, और हम नामांकन भी भर रहे हैं। कांग्रेस नेता-आधारित पार्टी है, किसी का किसी पर नियंत्रण नहीं है। इसीलिए आज बागी सामने आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम में पिछले चुनाव में कड़ा मुकाबला रहा था, हालांकि महापौर के पद पर कांग्रेस के एजाज ढेबर जीते थे, रायपुर में 70 वार्ड हैं, 2019 के चुनाव में बीजेपी के 29 पार्षद चुनाव जीते थे, जबकि कांग्रेस के 34 पार्षद चुनाव जीते, वहीं सात निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते थे। ऐसे में यहां भी मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। पार्षद प्रत्याशी श्वेता विश्वकर्मा, विशाल पाण्डेय, भगतराम हरवंश, मनमोहन मनहरे, नन्दकुमार साहू, अम्बिका साहू, खगपति सोनी, खेमकुमार सेन, आर्ची साहू, गोपेश कुमार साहू, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, साधना प्रमोद साहू, महेंद्र खोडियार, सूर्यकांत राठौर, राजेश देवांगन, गज्जू साहू, प्रमिला साहू, सोहन साहू, प्रीतम ठाकुर, अमन ठाकुर, गायत्री सुनील चंद्राकर, मीना ठाकुर, कृष्णा पंचुराम भारती, राधिका साहू, भोलाराम साहू, रामहीन कुरें, अवतारसिंह बागल, कृतिका जैन, कैलाश बेहरा, राजेश कुमार गुप्ता, पुष्पा रोहित साहू, प्रभा मनोज विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, ज्ञानचंद चौधरी, घनश्याम रक्सेल, दीपक जायसवाल, आनंद अग्रवाल, सुमन अशोक पाण्डेय, आशु चंद्रवंशी, सरिता दुबे, अम्बर अग्रवाल, अजय साहू, मुरली शर्मा, प्रीति परताले, संजना संतोष हियाल, संतोष साहू, महेश ध्रुव, अनामिका सिंह, गायत्री नौरंगे, उत्तरा सिंह, विनय पंकज निर्मलकर, मनोज जांगडे, सुषमा तिलक साहू, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, सचिन मेघानी, अमर गिदवानी, स्वप्निल मिश्रा, अंजलि जितेन्द्र गोलछा, रमेश सपहा, रवि सोनकर, बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार साहू, मनोज वर्मा, मंजू राजेंद्र सिंह यादव, श्याम सुंदर अग्रवाल, ममता तिवारी, दुर्गा यादराम साहू, महेंद्र औसर और अर्जुन यादव ने भी रैली में शामिल होकर नामांकन दाखिल किया।
बड़ी कार्रवाई : लंबे समय से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियों-विशेषज्ञ चिकित्सकों को किया सेवा मुक्त
रायपुर- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 27 चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही 21 चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।
विदित हो कि चिकित्सा अधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों को अपने कर्तव्यस्थल से लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगातार तीन वर्ष से अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए शासन के मूलभूत नियम और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (अवकाश) नियम का उल्लंघन किया गया था।
अनुपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके अपना पक्ष प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था। सुनवाई में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों/ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पक्ष को सुना गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए चिकित्सा अधिकारियो व विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं।
Jan 28 2025, 21:52