शादी में सहयोग के लिए साड़ी, सूट,अन्य कपड़े ,बर्तन व नकद धनराशि आदि से सहयोग किया
संभल।जनकल्याण सेवा समिति चंदौसी द्वारा एक निर्धन कन्या की शादी में सहयोग जैसे पुनीत कार्य हेतु समिति की सदस्याएं वैष्णो विहार फेस 4 में पूर्णिमा वार्ष्णेय के आवास पर एकत्रित हुई।
शादी में सहयोग के लिए साड़ी, सूट,अन्य कपड़े ,बर्तन व नकद धनराशि आदि से सहयोग किया ।समिति की अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने बताया कि यह एक निर्धन परिवार है अतः इन्हें अपनी कन्या की शादी में परेशानी आ रही थी अतः समिति द्वारा यह निश्चय किया गया कि हमें ऐसी कन्या की शादी में सहयोग करना चाहिए ।
सचिव भावना गुप्ता ने बताया कि आगामी माह में भी समिति की सदस्य एक अन्य कन्या की शादी में सहयोग हेतु पुनः एकत्रित होगी ।कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी में समिति के सदस्यों को इस परिवार के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर कल्पना वार्ष्णेय,भावना गुप्ता, आशा गोस्वामी,
मधु तोमर, अंशु वार्ष्णेय, सारिका, मनीषा, आभा, पूनम वार्ष्णेय, रजनी वार्ष्णेय, पूर्णिमा वार्ष्णेय,रजनी आर्य,
दिनेशचंद्र गुप्ता , शरद वार्ष्णेय आदि सभी का सहयोग रहा।
Jan 28 2025, 18:21