लोरमी नगर पालिका चुनाव : नामांकन रैली में बीजेपी ने दिखाई ताकत,डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में 18 पार्षद और अध्यक्ष प्रत्याशी ने भरा नामांकन
लोरमी- मुंगेली जिले के लोरमी में नगर पालिका चुनाव को लेकर कल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा सहित 18 पार्षद प्रत्याशियों ने आज गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान नगर के फव्वारा चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली के रूप में बाजे-गाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने आम लोगों से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन भरने के लिए पहुंचे. जहां उपमुख्यमंत्री साव की मौजूदगी में 18 पार्षद सहित अध्यक्ष प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए.
वहीं अध्यक्ष पालिका प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने भी लोरमी नगर पालिका सीट अच्छे मतों से जीतने की बात कही है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोरमी नगर पंचायत को इस वर्ष नगर पालिका का दर्जा भी बीजेपी ने दिलाया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों तक लोरमी की जनता के लिए विकास के कुछ काम नहीं किए, पिछले 1 साल में जितने विकास के काम हुए हैं उतने कभी नहीं हुए हैं, जितना पिछले 50 सालों में काम नहीं हुआ है, उतना पिछले 1 साल में काम हुआ है और यह तो अभी केवल थोड़ा सा काम दिखा है. जो अन्य स्वीकृत काम हैं, वह जब मूर्त रूप लेगा, तब लोरमी की दशा और दिशा बदलते हुए दिखेगी. लोरमी की जनता को विकास चाहिए और यह केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. इस दौरान उन्होंने लोरमी की जनता के भरपूर आशीर्वाद और समर्थन को लेकर इस बार भी नगर पालिका सीट जीतने का दावा किया है.
लोरमी नगर पालिका क्षेत्र के 18 वार्डों में कुल 15,220 वोटर हैं, जिसमें 7,478 पुरुष सहित 7,742 महिला वोटर शामिल हैं, जो 18 पार्षद सहित नगर पालिका अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे. हालांकि कांग्रेस के अनिल दास और बीजेपी के सुजीत वर्मा के द्वारा प्रचार-प्रसार जोरों पर शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार शुरू कर चुके हैं. बता दें बिलासपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू भी लोरमी विधानसभा के पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं, इसके अलावा वर्तमान में बिलासपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, हालांकि यह 15 फरवरी को मतगणना के दौरान ही स्पष्ट होगा कि लोरमी के नगर पालिका के इस बार पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष कौन होंगे? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

लोरमी- मुंगेली जिले के लोरमी में नगर पालिका चुनाव को लेकर कल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा सहित 18 पार्षद प्रत्याशियों ने आज गर्मजोशी के साथ नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान नगर के फव्वारा चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक रैली के रूप में बाजे-गाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने आम लोगों से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन भरने के लिए पहुंचे. जहां उपमुख्यमंत्री साव की मौजूदगी में 18 पार्षद सहित अध्यक्ष प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए.

रायपुर- कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 2 नगर निगम, 4 नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित केनापारा पर्यटन स्थल में आज अचानक भीषण आग लग गई. यह आग पर्यटन स्थल पर बने कॉटेज में लगी. वहां मौजूद लोगों ने तत्काल आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रायपुर- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत 25 जनवरी को आयोजित मतदान दल प्रशिक्षण में अनुपस्थित 42 अधिकारियों-कर्मचारियों को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. संबंधितों को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है. कलेक्टर ने नोटिस का निर्धारित समयावधि में संतोषप्रद जवाब न मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
बिलासपुर- नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रही कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं की नाराजगी सड़कों पर आ गई है. बिलासपुर में आज सिटिंग और पूर्व पार्षदों को मौका नहीं दिए जानें से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज का पुतला फूंका. पूर्व पार्षदों और पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने की चेतवानी भी दी है.
गरियाबंद- कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सोमवार को गरियाबंद नगर पालिका के 15 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया, जिसके बाद अब कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। टिकट काटने से नाराज कुछ कार्यकर्ताओं की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उन्होंने टिकट प्रभारी मनोज कंदोई और पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कार्यालय के बाहर उनका पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया।
रायपुर- रायपुर जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन कल यानी मंगलवार है. आज तक विभिन्न नगरीय निकायों में कुल 25 नामांकन फार्म जमा किए गए हैं. इनमें नगर पालिका निगम रायपुर, नगर पालिका परिषद आरंग, गोबरा नवापारा, तिल्दा, मंदिर हसौद, अभनपुर, कूरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा और चंदखुरी शामिल हैं.
रायपुर- राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईएएस एस प्रकाश को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा आईएएस सी आर प्रसन्ना को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
धरसींवा- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के एक दिन पहले भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा ने तिल्दा नगर पालिका चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 16 से आकांक्षा वैष्णव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन आज उनका नामांकन निरस्त हो गया है. नामांकन रद्द इस कारण हुआ क्योंकि उनकी आयु 21 साल से कम है, जो चुनाव लड़ने के लिए अनिवार्य है. अब भाजपा को आखिरी समय में नया उम्मीदवार चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
Jan 28 2025, 07:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k