*शिक्षकों में चली जमकर ढिशुम ढिशुम, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल*
योगी सरकार ने जिन शिक्षकों पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ अच्छे संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी दी है वे ही बच्चों के सामने भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। कोतवाली लंभुआ k एक विद्यालय में साइकिल खड़ा करने को लेकर हुई जमकर मारपीट।

*76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड पर बेसिक शिक्षा परिषद*
*सुलतानपुर के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*प्राथमिक विद्यालय सिपाह के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मनमोहा*

सुल्तानपुर,बेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर के प्राथमिक विद्यालय सिपाह जयसिंहपुर के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित पुलिस लाइन ग्राउंड के समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक प्रस्तुतियां दी, प्राथमिक विद्यालय सिपाह की सुसज्जित परिधानों से युक्त छात्राओं परी, पायल, प्रतिमा, प्रतिज्ञा, शिखा आदि द्वारा पी टी कार्यक्रम के अंतर्गत लेजिम व डंबल से 16 बच्चों के साथ तारतम्यता से आकृति बनाना, पिरामिड बनाना सर्किल बनाना स्टैच्यू बनाना, स्टंट दिखाना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत करते समय उपस्थित जिला जज श्री लक्ष्मीकांत शुक्ला, जिला अधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता आदि हजारों की संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों को अपने कार्यक्रम से मंत्र मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई विद्यालय के शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार व शिक्षामित्र प्रीति सिंह द्वारा का विशेष योगदान रहा*।
*महर्षि विद्या मंदिर में बड़े धूमधाम से हुआ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन*
महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस के महापर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजा के साथ हुई तत्पश्चात प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूरा विद्यालय परिवार देश भक्ति के नारों से गूंज उठा। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे लिए देश के संविधान के सम्मान का पर्व है यह पर्व हमें राष्ट्र के नियमों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज ही के दिन देश के संविधान के अनुपालन की नींव रखी गई थी। हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से कर्तव्य बोध के साथ सजग रहना चाहिए। देश के तमाम महापुरुषों की जीवनी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जीवन से सीख लेने तथा उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। तत्पश्चात इस महापर्व की शुभ अवसर पर विद्यालय के पराशर सदन के द्वारा समूह गान मेरे बांके बिहारी, समूह नृत्य पराशर सदन मेरे भारत की बेटी, समूह संगीत नारायण सदन संस्कृत कजरी , समूह नृत्य आरंभ है प्रचंड , एक समूह नृत्य वशिष्ठ और पराशर सदन के द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। वही विद्यालय के अन्य होनहार छात्रों ने भी हिंदी और इंग्लिश के माध्यम से अपना राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त किया। रिदम यादव, वरुण द्विवेदी, अध्ययन चौधरी,प्रगति पाल उत्कर्ष सिंह, मो.सुभान आदि ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देश के महापुरुषों की गौरव गाथा का वर्णन किया। विद्यालय की छात्रा नंदिनी कसौधन ने सोलो गीत तथा जान्हवी सिंह ने सोलो नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को बहुत ही रोचक बना दिया। यही नहीं जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें समूह गान जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा तथा समूह नृत्य आदि सम्मिलित रहे। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जामिया इस्लामिया में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया*
सुल्तानपुर,मौलाना मुहम्मद उस्मान क़ासमी की ओर से 77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर योमे जम्हूरियत पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी सदारत मौलाना मुहम्मद उस्मान क़ासमी नाज़िम ए आला जामिया इस्लामिया सुल्तानपुर,पेश इमाम मरकज मस्जिद ने किया। कर्नाटक हुगली मदरसे के जिम्मेदार मौलाना अजमद सिराज कासमी मुख्य वक्ता रहे। मौलाना अहमद सिराज कासमी ने कहा कि भारत की आजादी का आंदोलन सबसे पहले मुसलमानों ने शुरू किया था क्योंकि सत्ता उनके हाथ में थी और वे अंग्रेजों के निशाने पर थे। विशेष वक्ता मौलाना अहमद सिराज कासमी फैजाबादी ने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेज 1601 में कलकत्ता आए थे और उन्हें दिल्ली पर कब्जा करने में 255 साल लग गए थे। उनके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा मुसलमान थे क्योंकि उनके हाथ में देश की सत्ता थी। मौलाना ने कहा कि 1857 से पहले अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद का फतवा मौलाना फजल हक खैराबादी और शाह मुहद्दिस देहलवी ने दिया था। उन्होंने कहा कि जब भारत का संविधान बना तो उस पर हस्ताक्षर करते हुए मौलाना हसरत मोहानी ने कहा था कि यह संविधान अभी अधूरा है क्योंकि हमने सजा के सारे प्रावधान अंग्रेजों से ले लिए हैं। इस मौके एडवोकेट करीम,रिज़वान अहमद,अमर बहादुर सिंह, अलीमुद्दीन बचन्नू,डॉक्टर नैय्यर रज़ा ज़ैदी,अलक़मा नोमन ,मौलाना मकबूल ,नोमान ख़ान ,हाफ़िज़ इरफ़ान मुफ़्ती तौफीक,मौलाना अफ़ज़ाल अहमद,हाफ़िज़ अरशद, शाहिद क़िदवई,आज़ाद अहमद (मिल्क पोर्ट) आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
*दिनदहाड़े महिला के पर्स से 30 हजार ₹ उड़ाए,पड़ी तहरीर*
सुल्तानपुर,नगर कोतवाली में थाना दिवस के दौरान एक फरियादी दिनदहाड़े चोरी की रोचक घटना का प्रकरण लेकर पहुंचा ।बताया जाता है कि कुड़वार के मोहम्मद रिहान ने बताया कि उनकी बहन महरोज़ बानो बीते दिनों शहर के चौक में खरीदारी करने आई थी ।जब वह घंटाघर के निकट बीच डिवाइडर पर स्थित पानी पुरी के ठेले पर परिवार के लोगों के साथ खड़ी हुई ।तभी उन्होंने देखा कि उनके पर्स का चैन खुला हुआ था ।जब उसमें उन्होंने देखा तो पर्स में रखा ₹30000 गायब था। पीड़ित ने घुमन्तु गिरोह की लड़कियों पर शक जताया है। लेकिन आसपास के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज देने में सहयोग नहीं किया। जिसको लेकर घंटाघर चौकी इंचार्ज को निर्देश हुए के मामले की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। बताया जाता है कि घमंतु गिरोह की महिलाएं टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।जिनसे सावधान रहने की जरूरत है।अभी चंद रोज पहले घुमंतू गिरोह की बच्चियां चौक में मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ी गई थी। इससे पूर्व भी बस स्टेशन पर ई रिक्शा चालक कीमती बैग लेकर भाग गया था। जिसको लेकर तफ्तीश जारी ही थी दूसरी घटना की तहरीर नगर कोतवाली में थाना दिवस पर पड़ गयी है।
*चर्चित ट्रामा सेंटर में लगी सिटी स्कैन जांच मशीन खुद है बीमार,फिर कैसे करे दूसरों का इलाज*
सुल्तानपुर चर्चित मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी यूनिट खुद ही 'बीमार' है।पहले अपना इलाज कराए,फिर दूसरों का इलाज करे,क्योंकि मशीन में खराबी आने से ट्रॉमा सेंटर में लगी सीटी स्कैन जांच लभगग तीन माह से बंद है। जबकि,स्थायी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से अल्ट्रासाउंड की जांच सेवाये बेपटरी है। जो है भी रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में दो तीन दिन ही आ रहे हैं। मरीजों को लंबा इंतजार भी करना पड़ा रहा है। जांचें प्रभावित होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों की माने तो यहां लगी सीटी स्कैन जांच मशीन के कल-पुर्जे बुरी तरह डैमेज हैं। मशीन 19 नवंबर 2024 से खराब पड़ी है। कई बार पुर्जों को बदलने का किया गया प्रयास,लेकिन कोशिशें नाकाम रहीं। लोगों का आरोप है कि यहां का प्रशासन चाहता ही नहीं कि ठीक हो जाय,क्योंकि उनकी नीचे की कमाई बंद हो जाएगी,ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है। कि यही कितने प्राइवेट सेंटरों पर सिटी स्कैन हो रहा,मशीनें चल रही,यहीं क्यों नहीं चलती.....
*महाकुंभ की सुरक्षा की चौकसी में जुटी यूपी एटीएस,पंजाब का फजिलका निवासी संदिग्ध युवक मान सिंह को किया गिरफ्तार,विदेश भागने की थी तैयारी*
महाकुंभ की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकसी में जुटी यूपी एटीएस ने सुल्तानपुर से पंजाब के फजिलका निवासी संदिग्ध युवक मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बीते कई दिनों से सुल्तानपुर में हुलिया बदल कर रह रहा था। उसके पास से तमाम कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें कि एटीएस की अयोध्या यूनिट को सूचना मिली थी कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति कई दिनों से सुल्तानपुर में अपना हुलिया बदल कर रह रहा है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपना पहचान पत्र भी बनवाया है। जांच में सामने आया कि वह पंजाब के फजिलका जिले का निवासी मान सिंह है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित तौकलपुर नगरा का निवासी बताकर फर्जी पहचान पत्र तैयार करवाया था, जिसके बाद किराये के मकान में निवास करने लगा। उसके बैंक खाते की जांच में पता चला कि उसने बड़ौदा यूपी बैंक की सूरापुर शाखा में अपना आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड तथा आजमगढ़ के बूढ़नपुर स्थित ग्राम पंचायत सरैया से जारी जन्म प्रमाण पत्र जमा किया है। एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि इस पते पर इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है। जिसके बाद एटीएस ने उसे अयोध्या बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूला कि वह विदेश जाना चाहता था। उसने बीते वर्ष अप्रैल माह में सुल्तानपुर के पते से पासपोर्ट का आवेदन भी किया था। एटीएस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
*महाकुंभ की सुरक्षा की चौकसी में जुटी यूपी एटीएस,पंजाब का फजिलका संदिग्ध युवक मान सिंह को किया गिरफ्तार*
महाकुंभ की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकसी में जुटी यूपी एटीएस ने सुल्तानपुर से पंजाब के फजिलका निवासी संदिग्ध युवक मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बीते कई दिनों से सुल्तानपुर में हुलिया बदल कर रह रहा था। उसके पास से तमाम कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें कि एटीएस की अयोध्या यूनिट को सूचना मिली थी कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति कई दिनों से सुल्तानपुर में अपना हुलिया बदल कर रह रहा है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपना पहचान पत्र भी बनवाया है। जांच में सामने आया कि वह पंजाब के फजिलका जिले का निवासी मान सिंह है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित तौकलपुर नगरा का निवासी बताकर फर्जी पहचान पत्र तैयार करवाया था, जिसके बाद किराये के मकान में निवास करने लगा। उसके बैंक खाते की जांच में पता चला कि उसने बड़ौदा यूपी बैंक की सूरापुर शाखा में अपना आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड तथा आजमगढ़ के बूढ़नपुर स्थित ग्राम पंचायत सरैया से जारी जन्म प्रमाण पत्र जमा किया है। एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि इस पते पर इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है। जिसके बाद एटीएस ने उसे अयोध्या बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूला कि वह विदेश जाना चाहता था। उसने बीते वर्ष अप्रैल माह में सुल्तानपुर के पते से पासपोर्ट का आवेदन भी किया था। एटीएस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
*सुभासपा जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत:अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा
अमेठी जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेत्रत्व में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का जोरदार सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ स्वागत किया। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अयोध्या महंत राजू दास को दी नसीहत। सुल्तानपुर आगमन के दौरान बोले मंत्री,मुलायम सिंह यादव पुराने समाजवादी नेता,उन पर टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से कुंभ आयोजन पर और व्यवस्थाओं पर की गई टिप्पणी पर लिया आड़े हाथ। मंत्री बोले,पाकिस्तान का पानी पीने की वजह से कुंभ आयोजन पर नहीं दिखाई पड़ रहा सही कार्य। फार्मर रजिस्ट्री पर बोले मंत्री,अधिकारियों से वार्ता कर रजिस्ट्रेशन में लाया जाएगा सुधार। प्रदूषण नियंत्रण में सुल्तानपुर की स्थिति बेहद गंभीर मानते हुए मंत्री ने दिए सुधार के संकेत।

जन कल्याण योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दीये निर्देश ।कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेंद्र उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष,शिवम मिश्रा, राहुल वर्मा, सूर्यभान ,दिनेश तिवारी,सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*जनपद प्रभारी मंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग।*
मंत्री के कर कमलो द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व टूलकिट का किया गया वितरण।*   *उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉल का किया गया अवलोकन।      

सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मा0 मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी/जनपद प्रभारी मंत्री, श्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 - ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष,जिला पंचायत श्रीमती उषा सिंह,सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 मंत्री जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा मा0 सदस्य विधान परिषद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।               उत्तर प्रदेश दिवस-2025 - ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी के कर कमलो से विभिन्न विभागों के पात्र लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व किट का वितरण किया गया। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग से पॉच उद्यमियों- श्रीमती प्रीती रावत, शिव दर्शन चौहान, सीमा, साबरीन बानो, गीता को चेक व टूलकिट, जिला पूर्ति विभाग से उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों- श्रीमती मनीषा, श्रीमती कौशिल्या, श्रीमती हजारा बेगम को निःशुल्क गैस कनेक्शन, ग्राम विकास विभाग से श्री अरविन्द कुमार, श्रीमती सरोज देवी, राम अचल, सत्य नारायन, मो0 इल्लामुद्दीन को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक लाख पच्चास हजार रूपये प्रति समूह की दर से 311 समूहों को चार करोड़ छाछठ लाख पच्चास हजार रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। पंचायती राज विभाग से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पॉच सफाई कर्मियों-महेन्द्र वर्मा, आनन्द प्रकाश दूबे, अजय विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय कुमार पाल को स्वच्छता किट प्रदान की गयी। इसी प्रकार मा0 अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व टूलकिट का वितरण किया गया।                
मंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों व मीडिया कर्मियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मा0 उप राष्ट्रपति महोदय, मा0 मुख्यमंत्री महोदय के उद्बोधन को सुनने के पश्चात अब कुछ कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की समृद्ध, सांस्कृतिक विरासत व महान विभूतियों को याद किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर उपस्थित मा0 जनपद प्रभारी मंत्री, मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत, मा0 सदस्य विधान परिषद, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, मीडिया बंधुओं व लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कहा कि केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना प्राथमिक उद्देश्य होगा। उन्होंने उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधियों व लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार के.डी. गोस्वामी द्वारा किया गया।                
तत्पश्चात मा0 मंत्री जी सहित समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल-खादी ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी, उद्यान विभाग, ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद, पोषण मिशन आदि द्वारा लगायी गयी स्टॉल व प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण व लाभार्थी गण उपस्थित रहे।