खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया
सम्भल। गणतन्त्र दिवस के 76वें अवसर पर खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई।
हसनपुर रोड, तुर्तीपुर इल्हा स्थित खानकाएं कर्बला के कार्यालय पर यहाँ के सज्जादानशीन समाजसेवी मियाँजी इन्तेजार हुसैन ने गणतन्त्र दिवस के 76वें मौके पर स्वयं सेवको तथा स्थानीय लोगों के साथ तिरंगा झण्डा फहराया। राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा भाईचारे के साथ रहने का संकल्प लिया गया। मियाँजी इन्तेजार हुसैन ने गणतन्त्र दिवस के महत्व को बताते हुये कहा कि आज ही के दिन हमारा देश गणराज्य हुआ था क्योंकि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान दुनिया के सभी संविधानों से बड़ा तथा शानदार है। हमारा संविधान अपने नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है।
कार्यक्रम उपरान्त उपस्थित जन समुदाय व मौहल्ले के बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ सलमान खान जफरूल इस्लाम शाहरुख खान सौरभ कुमार जी शाहनवाज हुसैन मौ0 गाफिर नदीम मुबीन मौ0 कासिम जर्रार भूरा मौ0 हिमाल शारिक नुमान डाॅ0 कमल सिंह इक्तेदार मा0 अतहर कमाल मौ0 फहीम वसीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 सलमान खाँ तथा अध्यक्षता मियाँ जी इन्तेजार हुसैन ने की।
Jan 27 2025, 18:54