मदरसों में शान से लहराया तिरंगा
![]()
संभल । शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मदरसों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हिंदी है हम वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा, सारा जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के साथ जिले भर के मदरसों में देशभक्ति के तराने गूंजे। इस मौके पर मदरसों में तिरंगा शान से फहराया। और मदरसा शिक्षकों व छात्र-छात्राओं गर्व से झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान मदरसों में देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों और जांनिसार कर देने वाले क्रांतिकारियों के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालकर देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया।
मुहल्ला ठेर स्थित मरकजी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में गणतंत्र दिवस के मुबारक मौके पर कारी तंजीम अशरफ अजमली ने झंडा फहराया और छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के तराने गाए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिए मदरसों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। और तमाम उलेमा फांसी पर चढ़े। वही मदरसे के छात्रों ने हिंदी, इंग्लिश व उर्दू में तकरीर करके सब का मन मोह लिया।
अंत में मुल्क व कौम की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई। वही शहर के डूंगर सराय स्थित मदरसा जमियत क़ुरैश निदा ए इस्लाम मे हाजी अतीक ने ध्वजारोहण किया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की जान है तिरंगा और वे इसे कभी झुकने नहीं देंगे। मौलाना शमशाद ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कारी वसी अशरफ ने बताया कि आज मदरसे में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके बाद बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय गान व देशभक्ति के गीत गाए बच्चों ने गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में बताया कि सभी धर्म के लोग अपने मजहब के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजार सके इसीलिए संविधान लिखा गया। आगे उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति सभी को वफादार रहना चाहिए अगर संविधान की रक्षा करने के लिए हमारे खून की भी जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
मौलाना शमशाद आलम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसे में संविधान के बारे में बताया गया है संविधान की पाबंदी जरूरी है और संविधान की पाबंदी लाजिम और शरीयत पर भी अमल करना हमारी जिम्मेदारी है। आवाम से हम अपील करना चाहते हैं कि हिंदुस्तान के माहौल को अमन शांति वाला बनाए रखें।
Jan 27 2025, 16:18