गणतंत्र दिवस समारोह- सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने किया आकर्षक मार्चपास्ट, घुड़सवार दल के करतब ने दर्शकों का मन मोहा
रायपुर- गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में सुरक्षाबलों के 17 टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। राज्यपाल रमेन डेका ने उनकी सलामी ली और उनके कमांडर से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर परीविक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हर्षित मेहर थे। केन्द्रीय अर्धसैनिक सुरक्षाबलों में बेस्ट कंटिजेंट तेलंगाना पुलिस को प्रथम पुरस्कार के साथ पांच हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर भारत तिब्बत सीमा बल को तीन हजार रूपए नगद राशि तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेस्ट कंटिजेंट राज्य पुलिस बल का प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महिला को, द्वितीय नगर सेना महिला को तथा तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरूष को प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को प्रथम स्थान प्राप्त को पांच हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त बल को तीन हजार और तृतीय स्थान प्राप्त बल को दो हजार रूपए की नगद राशि और ट्राफी प्रदाय की गई। इसके साथ ही बेस्ट कंटिजेंट प्रथम पुरस्कार एनसीसी बॉयज एवं द्वितीय एनसीसी गर्ल्स को प्राप्त हुआ। जिन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में ट्राफी प्रदान की गई।
मार्चपास्ट में सीमा सुरक्षाबल, केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, तेलंगाना पुलिस, नगर सेना पुरूष एवं महिला, एनसीसी गर्ल्स एवं बॉयज, घुड़सवार बल, बैंड प्लाटून पुलिस और महिला बैग पाईपर बैंड दस्ता द्वारा दिए आकर्षक मार्चपास्ट ने मैदान में आए दर्शकों का मनमोह लिया।
अश्वरोही दल का नेतृत्व कर प्लाटून कमाण्डर योगेश चन्द्रा ने किया। वर्ष 2016 से 3री वाहिनी छसबल अमलेश्वर दुर्ग में पदस्थ हैं। इसके बाद वर्ष 2017 सेे 2019 तक एसटीएसफ बघेरा दुर्ग में पदस्थापना के दौरान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला-सुकमा और बीजापुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं। जुलाई 2024 से अश्वरोही दल प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महिला बैगपाईपर बैंड का नेतृत्व महिला आरक्षक 411, 20वीं वाहिनी छसबल महासमुंद सोनबती ठाकुर ने किया। उन्होंने 06 माह का बैगपाईपर बैण्ड की प्रशिक्षण बेसिक ट्रेनिंग सेंटर पंचकुला, हरियाणा से लिया है। ज्ञातव्य है कि नागालैण्ड में आयोजित आल इंडिया बैण्ड कम्पिटिशन में छत्तीसगढ़ बैगपाईपर बैण्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रायपुर- गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में सुरक्षाबलों के 17 टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। राज्यपाल रमेन डेका ने उनकी सलामी ली और उनके कमांडर से परिचय प्राप्त किया। परेड कमांडर परीविक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हर्षित मेहर थे। केन्द्रीय अर्धसैनिक सुरक्षाबलों में बेस्ट कंटिजेंट तेलंगाना पुलिस को प्रथम पुरस्कार के साथ पांच हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर भारत तिब्बत सीमा बल को तीन हजार रूपए नगद राशि तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बेस्ट कंटिजेंट राज्य पुलिस बल का प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महिला को, द्वितीय नगर सेना महिला को तथा तृतीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरूष को प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को प्रथम स्थान प्राप्त को पांच हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त बल को तीन हजार और तृतीय स्थान प्राप्त बल को दो हजार रूपए की नगद राशि और ट्राफी प्रदाय की गई। इसके साथ ही बेस्ट कंटिजेंट प्रथम पुरस्कार एनसीसी बॉयज एवं द्वितीय एनसीसी गर्ल्स को प्राप्त हुआ। जिन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में ट्राफी प्रदान की गई।


रायपुर- राजनीति में किस्मत बदलने की तरह-तरह की कहानियां आपने सुनी होंगी, छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भी ऐसी ही एक कहानी सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के लिए एक ऐसा उम्मीदवार चुना है, जो चाय बेचते हैं. यह कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय बेचने वाली कहानी की याद दिलाती है. भाजपा ने इस बार रायगढ़ नगर निगम से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर सभी को चौंका दिया है, और इसकी चर्चा हर ओर हो रही है.
रायपुर- भारतीय योग संस्थान, रायपुर के केंद्रों में 26
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय शाशी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने ध्वज फहरा कर किया। उन्होंने ७६वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी, संविधान हमारी धरोहर है और इसको अक्षुष्ण बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र हमे नियमबद्धता और अनुशासन का संदेश देता है।




इस दौरान डॉ. जगमीत कौर के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिस देश में गंगा रहता है.., वंदेमातरम् एक तेरा नाम है साचा..., चक दे इंडिया..., कर्मा के ताल झूले..., या झुलनी मा झूल रहव रे आदि की शानदार प्रस्तुति हुई। सभी को मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।



रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है. भाजपा ने आज राज्य के 10 नगर निगमों में मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इनमें से 5 निगमों में बीजेपी ने महिलाओं पर अपना भरोसा जताया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है.
अभनपुर- अभनपुर नगर पालिका में भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए शिव नारायण बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद से अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है. भाजयुमो रायपुर ग्रामीण जिला मंत्री लौटन गिलहरे ने परिवारवाद का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी चयन में पुनर्विचार करने की मांग की है.
सक्ती/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है. सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलते ही वरिष्ठ नेता संजय रामचंद्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि टिकट वितरण में लेन-देन और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं. इसी तरह रतनपुर नगर पालिका में टिकट काटे जाने पर भाजपा नेता कन्हैया यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी में टिकट वितरण के बाद लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर BJP (भारतीय जनता पार्टी) अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए अपने पार्षद प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। बीजेपी की इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इस बार 50% सिटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। वहीं महापौर पद की रेस में रही सीमा साहू का भी टिकट काटा गया है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चिर प्रतिक्षित घोषणा कर ही दी. पार्टी ने महापौर पद के लिए जहां पांच निगमों में महिला तो पांच में पुरुष प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाया है. यहां पर हम आपका परिचय जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, चिरमिरी के लिए घोषित पुरुष प्रत्याशियों से करा रहे हैं.
Jan 26 2025, 23:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k