भाजपा में टिकट वितरण के बाद नेताओं में नाराजगी, जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
सक्ती/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है. सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलते ही वरिष्ठ नेता संजय रामचंद्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि टिकट वितरण में लेन-देन और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं. इसी तरह रतनपुर नगर पालिका में टिकट काटे जाने पर भाजपा नेता कन्हैया यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी में टिकट वितरण के बाद लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है.
सक्ती में जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद गुस्साए वरिष्ठ नेता और जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. संजय रामचंद्र अध्यक्ष पद का टिकट मांग रहे थे, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में लेन-देन और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों की साजिशें शामिल हैं. उन्होंने बीजेपी की बैठक में जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं के सामने इस्तीफा दे दिया है.
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने जैसे ही प्रत्याशी की घोषणा की. उसके बाद बीजेपी नेता कन्हैया यादव बगावत पर उतर आए. उन्होंने बीजेपी के टिकट वितरण पर सवाल खड़े करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. रतनपुर में नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे बीजेपी नेता कन्हैया यादव ने टिकट काटे जाने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में पार्टी संगठन ने उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने का भरोसा दिया था. लेकिन उनके साथ छल किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी में रहते हुए उन्होंने संगठन के लिए निष्ठापूर्वक काम किया, लेकिन टिकट वितरण करते समय इसका ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने नगर विकास के लिए बेहतर नेतृत्व की दुहाई देते हुए सबको साथ लेकर चलने की बात कही है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने रतनपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए लव कुश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के साथ ही पार्टी के भीतर नाराजगी सामने आने लगी है.

सक्ती/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन टिकट वितरण को लेकर पार्टी में विवाद शुरू हो गया है. सक्ती नगर पालिका से चिराग अग्रवाल को टिकट मिलते ही वरिष्ठ नेता संजय रामचंद्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनका आरोप है कि टिकट वितरण में लेन-देन और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं. इसी तरह रतनपुर नगर पालिका में टिकट काटे जाने पर भाजपा नेता कन्हैया यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी में टिकट वितरण के बाद लगातार असंतोष देखने को मिल रहा है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 2025 को लेकर BJP (भारतीय जनता पार्टी) अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी ने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए अपने पार्षद प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। बीजेपी की इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इस बार 50% सिटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। वहीं महापौर पद की रेस में रही सीमा साहू का भी टिकट काटा गया है। जानिए पार्टी ने किस वार्ड से किस प्रत्याशी को मौका दिया है।
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चिर प्रतिक्षित घोषणा कर ही दी. पार्टी ने महापौर पद के लिए जहां पांच निगमों में महिला तो पांच में पुरुष प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाया है. यहां पर हम आपका परिचय जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, चिरमिरी के लिए घोषित पुरुष प्रत्याशियों से करा रहे हैं.
रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सभी नगर निगमों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए है. सभी प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है. सांसद ज्योत्सना महंत को कोरबा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे को बिलासपुर, पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को धमतरी, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को रायपुर, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को दुर्ग का प्रभारी बनाया गया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज भाजपा ने आज रायपुर नगर निगम समेत 10 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
दुर्ग- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण विवाद को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार संविधान के विरुद्ध काम करती है, तो इसके लिए न्यायालय है. जो कठोर कार्रवाई कर सकता है.
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में किस कदर दबाव है, इसका अंदाजा इस बात से लग जाता है कि भाजपा ने 24 घंटे के भीतर गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अपना घोषित उम्मीदवार बदल दिया. कल तक जिस अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं आज रिखीराम यादव को उम्मीदवार घोषित कर सबको चौंका दिया है.
रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने आज 47 नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें गोबरा नवापारा में ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा नेवरा में चंद्रकला वर्मा, आरंग में संदीप जैन, मंदिरहसौद में संदीप जोशी, बागबाहरा में शंकर टांडी, सरायपाली में सरस्वती चंद्रकुमार पटेल और महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है.
सुकमा- छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोर नक्सल क्षेत्र सुकमा के तुमालपाड़ में सुरक्षा बलों के जज्बे से आज पहली बार तिरंगा लहराया है. यहां बच्चे लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मिलकर पहली बार निर्भय होकर पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया है.
Jan 26 2025, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k