नवादा :- भूमाफिया ने किया कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा, दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न, स्थल पर धारा 107 की कारवाई की जा चुकी
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के धीरौंध पंचायत की सीमा क्षेत्र बंशीटाड से उतर पूर्व की ओर तथा कुछ हिस्सा अमझरी मौजा का 


दबंग भूमाफिया के द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने करबला व कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहम्मद तबरेज अंसारी ,जाहिर उद्दीन, कुर्बान मियां, जमीर उद्दीन, मोहम्मद नासिर आलमगिर, मकसद शमशुल, जुम्मन, मोहम्मद रियाज के अलावा सैंकड़ों आक्रोशित लोगों ने सिरदला अंचल कार्यालय व थाना में शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि भू माफिया अमझरी गांव के सुरेन्द्र यादव उर्फ बराहिल ने हम लोगों के पुर्वजों से प्राप्त जमीन जहां हम लोगों के पूर्वज आज भी जिस जमीन में दफन हैं, और आज भी मरने के बाद दफ़न हो रहें है ,उसी जमीन को जेसीबी मशीन से मिट्टी काट कर दर्जनों ट्रैक्टर लगा कर मिट्टी की ढुलाई कर रहे थे सूचना मिलने पर जब हम लोग स्थल पर पहुंचे तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुये मार पीट पर उतारू हो गया और भू माफिया ने कहा कि यह जमीन अब हमारा है तुम लोगों का नहीं इसका हम ने अब कागजात बना लिया है तुम लोग अब अपने बाप दादा को कहीं और उखाड़ कर ले जाओ नहीं तो तुम लोगों को भी तुम्हारे बाप दादा के साथ गाड़ देंगें,कभी भी हम जेसीबी मशीन लगा कर कवाड़ देंगें ,जिसकी सूचना हम लोगों के द्वारा सिरदला पुलिस को दिया।


तब पुलिस के द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया है व कोर्ट आ फिर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने की बात बताया गया है। इस बावत सिरदला अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद को जमाबंदी सुधार से प्राप्त जमीन बताया जा रहा है, जिसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है। स्थल पर धारा 107 की कारवाई की जा चुकी है दोनों पक्षों को समझा दिया गया है ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- चौकीदार की मौत ने एकबार फिर सदर अस्पताल की पोल खोल दी, रात भर दवा के लिए घूमते रहे परिजन, हो गयी मौत
नवादा जिले में सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण चौकीदार की जान चली गई।


सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बाहर से दवा लाने को कहा। पूरे नवादा घूमने के बाद दवा नहीं मिली।अंतत: चौकीदार को जान से हाथ धोना पड़ा। जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के रूपौ गांव में एक दर्दनाक घटना हुई । देर शाम ड्यूटी पर जा रहे 55 वर्षीय चौकीदार बनवारी पासवान को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बनवारी को पहले रोह अस्पताल और फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के साले विनय पासवान का आरोप है कि सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा रात में कहीं भी उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण उनके जीजा की जान चली गई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने ट्रायपिल दवा लिखी थी, लेकिन पूरे नवादा में मेडिकल दुकान खुली नहीं थी। सरकारी अस्पताल में भी दवा की कमी थी। विनय पासवान ने बताया कि नवादा में रात में दवा मिलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि रात में अधिकांश मेडिकल स्टोर बंद रहते हैं। इस समस्या के कारण कई बार लोगों की जान चली जाती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय के पास तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने 16 वर्षीय बालिका को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतका की पहचान नगर के मंगरबिगहा मुहल्ले के जाह्नवी के रूप में की गयी है जो पढ़ने कोचिंग जा रही थी। चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- टोटो सहित महिला की लाश थाने में रख चालक हुआ फरार, टोटो में महिला की लाश देख पुलिस के छुटे पसीने, पुलिस सुरक्षा की खुली पोल
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने की सतर्कता की पोल उस समय खुल गयी जब एक टोटो चालक महिला का शव छोड़ आराम से फरार 


हो गया। ऐसे में अगर नक्सलियों का हमला हुआ तो क्या होगा कहना मुश्किल है। उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने में अजीबो-गरीब घटना घटित हुई। एक टोटो गाड़ी को थाने के अंदर लगा कर चालक फरार हो गया। कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी टोटो के समीप पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख हक्के- बक्के रह गये। टोटो के अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी। शव देख थाना में हड़कंप मच गया। आस-पास काफी छानबीन की गयी लेकिन, टोटो चालक का कहीं अता-पता नहीं चला। न टोटो पर कोई नंबर प्लेट था और न ही महिला की पहचान हो रही थी। परनाडाबर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन चौधरी ने बारीकी से छानबीन करते हुए मामले की गहन जांच आरंभ की।


काफी जद्दोजहद के बाद महिला की पहचान हुई। मृतक महिला की पहचान गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी लक्ष्मण मांझी की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी। परिजनों से संपर्क कर मामले से अवगत कराया। थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि कांटी बेला की महिला सांढ़ बरदाहा बंधन बैंक आयी थी। वह देर शाम टोटो से घर वापस लौट रही थी। इसी बीच परना डाबर मोड़ से पहले डाक बाबा के समीप बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

जख्मी महिला को लेकर टोटो चालक सिरदला पीएचसी पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टोटो चालक महिला को लेकर सिरदला थाना पहुंचा। पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल परना डाबर थाना क्षेत्र में होने की बात कह चालक को वापस कर दिया। चालक महिला का शव लेकर परना डाबर थाना पहुंचा और डर के वाहन समेत शव को छोड़ थाने से फरार हो गया। छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार संकलन तक परिजनों द्वारा शिकायत पत्र थानाध्यक्ष को नहीं दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बीच बाजार की टीम ने रजहत टीम को 7 विकेट से किया पराजित, 26 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल मैच
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के मध्य विद्यालय में ओल्ड इज़ गोल्ड के तत्वावधान में आयोजित अकबरपुर प्रीमियर लीग शाट बाउंड्री 


क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच अकबरपुर बीच बाजार एवं आरसीसी रजहत के बीच खेला गया। रजहत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 8 ओवर के मैच में रजहत की टीम 6 ओवर में 23 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जवाब में खेलने उतरी बीच बाजार की टीम ने 3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस प्रकार रजहत की टीम को बीच बाजार की टीम ने 7 विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गया। मैच में अच्छा प्रदर्शन के लिए रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


वे टूर्नामेंट में पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने लगातार तीसरी बार मैन ऑफ मैच का खिताब जीता है। इस जीत पर बीच बाजार के कैप्टन पियूष कुमार को लोगों ने बधाई दी । ओल्ड इज़ गोल्ड के संस्थापक राजीव कुमार आयोजक सुभाष वर्मा एवं छोटू वर्मा ने बताया कि फाइनल मैच 26 जनवरी को अकबरपुर बीच बाजार एवं वारसलीगंज के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 6100 की धनराशि प्रदान की जायेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कारतूस व हथियार भी बरामद
नवादा नगर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा से सभी की गिरफ्तारी की है । गिरफ्तार आरोपितों में तीन की संलिप्ता होंडा शोरूम में चोरी की घटना में पाई गई। पुलिस कार्यालय में सदर एसडीपीओ हुलाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मंगर बिगहा में कुछ अज्ञात अपराधी एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने अविलंब उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में मौके से पांच आरोपितों को हिरासत में लिया गया। तलाशी ली गई, तब उनलोगों के पास एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपितों में से तीन आरोपित 21 जनवरी को शहर के एक शोरूम में हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। उनके निशानदेही पर यादव चौक के समीप एक घर से चोरी के 32 हजार 350 रुपये बरामद किए गए।गिरफ्तार सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार मिर्जापुर के सत्य प्रकाश विश्वकर्मा का पुत्र ईशांत राज उर्फ बबलू, मंगर बीघा के महेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार, गोपाल नगर के गोपाल पांडे का पुत्र सत्यम कुमार, लोहानी बीघा के नंदू यादव का पुत्र ओम कुमार और संकट मोचन के पास का विपुल पांडे का पुत्र सुमन उर्फ कारू कुमार के रूप में किया गया है।

घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सूचना के आधार पर इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की आगे की कुंडली पुलिस के द्वारा निकाली जा रही है। इन लोगों के द्वारा और भी कभी कोई घटना को अंजाम दिया गया है कि नहीं दिया गया है इसकी जांच की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- धान के पूंज से अज्ञात महिला का शव बरामद
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव के बधार में लगे पूंज से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है।


शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि काशीचक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को धानपुर गांव के बधार में महिला का शव होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच धान के पूंज से महिला का शव बरामद किया।


जांच के बाद पहचान का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन किसी ने पहचानने से इन्कार कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि महिला धान के पूंज में कैसे पहुंची इसकी जांच आरंभ कर दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा संभव है। पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- गणतंत्र दिवस को ले जवान मिला रहे कदमताल हरिश्चंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, नौ प्लाटून परेड में लेंगे हिस्सा
गणतंत्र दिवस को लेकर हरिशचंद्र स्टेडियम में प्रतिदिन अभ्यास कराया जा रहा है। अभ्यास 24 जनवरी तक कराया जायेगा।


फुल ड्रेस में अभ्यास शुरू हो गया है। जिले के नौ प्लाटून मुख्य परेड का हिस्सा बनेंगे। प्रत्येक प्लाटून में 21 जवान व एक लीडर होते हैं। रिहर्सल करने वाले प्लाटून में बीएमपी, स्काउट, गाइड, बिहार पुलिस व अन्य प्लाटून भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से मनमोहक झांकियां तैयार की जा रही है। इसको लेकर हरिशचंद्र स्टेडियम में तैयारी जोरों पर है। अभ्यास के साथ ही समय सीमा में राष्ट्रगाण पूरा करने का अभ्यास किया जा रहा है।

कदमताल मिलाने का हो रहा अभ्यास । रिहर्सल के दौरान उपस्थित सभी प्लाटून कदम से कदम मिलाकर कदमताल का प्रेक्टिस किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित किये गये स्थल पर भी चलकर देखा गया। हरिशचंद्र स्टेडियम में स्टेज का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों व अतिथियों के लिए प्रशासनिक तैयारी को अंतीम रूप दिया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं विद्युत विभाग के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
नवादा व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष रंजन ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं विद्युत विभाग के विरूद्ध 


प्राथमिकी दर्ज करने हेतु एक आवेदन नाजीर व्यवहार न्यायालय को दिया है। समर्पित आवेदन में कहा गया है कि न्यायिक पदाधिकारी कॉलनी में बिना अनुमति के बिजली का अर्थिगं लगाने के क्रम में शौचालय टैंक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। क्षतिग्रस्त टैंक की मरम्मत कराने हेतु प़त्राचार के माध्यम से भवन निर्माण विभाग को सुचित किया गया।

किन्तु शौचालय टैंक का मरम्मत नहीं किया गया। आवेदन में उल्लेखित है कि श्रीरंजन के आवास के रसोईघर की ओर ही उक्त शौचालय का टैंक अवस्थित है जिससे टैंक का दुर्गंध फैलते रहता है। जिससे संक्रामक बिमारी की सम्भावना उत्पन्न हो रही है। वहीं न्यायालय जाने के क्रम में मंगलवार को श्रीरंजन का वाहन उक्त क्षतिग्रस्त टैंक में फंस गया एवं बड़ा हादसा होने से बचा। जिसे निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ा।

फलस्वरूप उन्हें अदालत पहुॅचने में विलम्ब हुआ।आनन- फानन में कार्य को दिखाते हुए सरकारी राशि के गबन का प्रयास भी किया गया है। दोनों विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही पूर्वक कार्य किये जाने के कारण अपर मुख्य मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को मानसिक एवं शारीरिक यातना का सामना करना पड़ रहा है एवं लापरवाही पूर्वक कार्य करने से सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुॅचाया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्नातक की परीक्षा देने जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत, 2 जख्मी में एक की हालत चिंताजनक
नवादा जिले के कौआकोल -पकरीबरांवा पथ पर कदहर नहर मोड़ के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।


घटना में स्नातक की परीक्षा देने जा रही विवाहिता 22 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रेशमी कुमारी अपने रिश्तेदार अजित कुमार और प्रभाकर कुमार के साथ स्नातक पार्ट टू की परीक्षा देने बारिसलीगंज जा रहे थे। जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया।

रास्ते में रेशमी की मौत हो गयी जबकि अजीत की हालत चिंताजनक बनी हुई है।चिकित्सकों के अनुसार प्रभाकर कुमार खतरे से बाहर है। रेशमी की शादी वर्ष 2024 में धनगांवां में हुई थी और वह गर्भवती थी। घटना के बाद मृतका के नैहर व ससुराल में कोहराम मचा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पुलिस के इशारे पर गायब हो गया गिट्टी, संचालक सुमन हुआ फरार, चाय पान की दुकान पर चर्चा गर्म
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ थानेदार की चलती है।


यही कारण है कि कोयला, गिट्टी के साथ बालू -दारु का धंधा रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोयला गिट्टी कारोबारी पर कार्रवाई कर पुलिस की मंशा पर पानी फेरने का प्रयास किया गया लेकिन थानेदार के इशारे पर न केवल गिट्टी को गायब कर दिया गया बल्कि संचालक सुमन यादव फरार होने में सफल रहा। ऐसे में खाली ट्रैक्टर से ही छापामार दल को संतोष करना पड़ा। अब सबसे बड़ा सवाल ऐसे में अवैध धंधे पर रोक लगे तो कैसे लगे । और तो और अनुमंडल कार्यालय के पास अवैध धंधा पिछले कई महीनों से चल रहा है।

प्रतिदिन एसडीएम से लेकर एसडीपीओ का आना जाना होता है लेकिन किसी को दिखाई नहीं दे रहा था। कार्रवाई के लिए खनन विभाग का इंतजार किया जा रहा था। जाहिर है खेल कि पीछे लाभ- शुभ था। बता दें जिले के रजौली अनुमण्डल कार्यालय के बगल में अवैध गिट्टी डम्पिंग यार्ड में खनन पदाधिकारी प्रत्यय अमन के निर्देश पर छापेमारी की गई। इस दौरान सीओ गुफरान मजहरी, अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार और खनन निरीक्षक अपूर्व सिंह मौजूद थे।

इस अवैध गिट्टी डम्पिंग का कारोबार विगत कई महीनों से संचालित किया जा रहा था।धंधे में संलिप्त लोग झारखण्ड के विभिन्न स्थानों से बिना चालान के गिट्टी डम्पिंग कर बढ़ी कीमतों पर बेचा करते थे। इसमें प्रतिदिन दर्जनों ट्रकों से जेसीबी के सहारे गिट्टी उतारकर ढ़ेर लगाया जाता था । फिर ट्रैक्टरों के सहारे अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सप्लाई किया जाता था जिससे बिहार सरकार के राजस्व में प्रतिदिन चुना लगाया जा रहा था। इस दौरान दर्जनों जगह गिट्टी का ढ़ेर भारी मात्रा में पाया गया था।

वहीं गिट्टी लदे सात ट्रैक्टर कैम्पस में पाया गया,जिसपर लगभग 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। आश्चर्य तो यह कि जप्त ट्रैक्टरों से गिट्टी गायब करवा दिया गया ताकि न्यायालय में जुर्माने को चुनौती दी जा सके। और तो और संचालक को भी भगा दिया गया ताकि उसका अबैध धंधा चालू रह सके। थानाध्यक्ष की काली करतूतों की चर्चा चाय- पान की दुकानों पर जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !