अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए, कचहरी सचिव पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल



डेस्क:·अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। 12वीं पास युवाओं के लिए कचहरी सचिव पद के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। दरअसल बिहार ग्राम कचहरी में सचिव (bihar gram kachahari sachiv vacancy) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली है। विभाग ने 1583 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम डेट 29 जनवरी 2025 है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। साथ ही कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम 37 वर्ष है। जबकि महिला कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। फिर Click Here to Online Apply पर क्लिक करें. न्यू रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करें। आवेदन फार्म को भरने के बाद सबमिट करें।



कर्नाटक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गई 14 लोगों की जान, 25 घायल


डेस्क:–कर्नाटक के रायचूर और यल्लापुरा से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रायचूर में एक वाहन के पलटने से तीन छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधनूर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया।साथ ही शवों को शवगृह में और घायलों को अस्पताल पहुंचा गया। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह वाहन मंत्रालय संस्कृत पाठशाला के छात्रों को ले जा रहा था जो नरहरि मंदिर में पूजा करने के लिए हम्पी की तीर्थयात्रा पर थे। पुलिस ने बताया कि हादसा सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के पास हुआ। मृत छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचींद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। इस हादसे में ड्राइवर शिवा (24) की भी जान चली गई। 10 घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं बताया जा रहा है यल्लापुरा एक ट्रक में सुबह 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। ट्रक में सभी सब्जी विक्रता सावनूर से चलकर फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि वे सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे जब एक जंगली इलाके में दुर्घटना हुई।


नारायण ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।' उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है।



दिल्ली में कोहरे की मार, 10 से ज्यादा ट्रेनें और कई फ्लाइट लेट; आज बारिश के आसार

डेस्क:–दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इसका असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ रहा है। कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली कई ट्रेनें भी लेट से चल रही हैं।

पिछले दिनों की तुलना में बुधवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें समय पर या एक घंटे से कम देरी से चल रही हैं, लेकिन दरभंगा व बरौनी हमसफर, जयनगर-फिरोजपुर हमसफर, फरक्का एक्सप्रेस सहित पूर्व दिशा और पश्चिम दिशा से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण नई दिल्ली- दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस पांच घंटे के देरी से दोपहर 12.15 बजे की जगह शाम सवा पांच बजे रवाना होगी। हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस ढाई घंटे के देरी से दोपहर 3.25 बजे चलेगी। सहारनपुर-पुरानी दिल्ली पैसेंजर, पानीपत-गाजियाबाद मेमू, पानीपत-नई दिल्ली महिला विशेष मेमू सहित कई लोकल ट्रेनें आधे घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं।

देरी से चलने वाली ट्रेनें-
                                                                                                               लेट ट्रेन

दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस                         सवा नौ घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस                           पौने सात घंटे
मडगांव-चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस                 दो घंटे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस     दो घंटे
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस         दो घंटे
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस          दो घंटे
प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस                         सवा तीन घंटे
जम्मूतवी-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस                           तीन घंटे
बालूरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस                            छह घंटे
जयनगर-फिरोजपुर हमसफर एक्सप्रेस                      साढ़े आठ घंटे

बीते कई दिनों से सिमटती ठंड के बीच बुधवार को कोहरे से भी राहत रही। सुबह साढ़े पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का न्यूनतम स्तर 1300 मीटर दर्ज किया गया। सफदरजंग पर यह विजिबिलिटी 1200 मीटर रहा। उधर आज का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री रहने की संभावना है। दिन भर बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर शाम और रात को गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे एक बार फिर ठंड का एहसास हो सकता है।

जहां तक दिल्ली के एक्यूआई का सवाल है तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सुबह नौ बजे एक्यूआई 262 रिकॉर्ड किया गया। इसको खराब श्रेणी में रखा जाता है। फिलहाल इसमें अधिक बदलाव के आसार नहीं हैं।
साल 2025 की पहली अमावस्या होगी मौनी अमावस्या, गंगा में स्नान करने से मिलती है सभी पापों से मुक्ति,मौनी अमावस्या पर इन पेड़ों की करें पूजा

डेस्क:इस साल माघ माह की अमावस्या बुधवार, 29 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है, जिसे मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2025) के नाम से भी जाना जाता है। अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य करने का भी काफी महत्व माना गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अमावस्या के दिन किन पेड़-पौधों की पूजा करनी चाहिए, ताकि साधक पर पितरों का आशीर्वाद बना रहे। हिंदू धर्म में तुलसी को खास महत्व दिया जाता है। ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन तुलसी के पास दीपक जलाकर आराधना करें। इसी के साथ आप तुलसी के पौधे में लाल कलावा भी बांध सकते हैं। ऐसा करने से जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही अमावस्या पर पानी में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी में अर्पित करने से प्रभु श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है। अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना भी काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि पीपल के मूल में भगवान विष्णु, तने में शिव जी और अग्रभाग में ब्रह्माजी का वास होता है। ऐसे में आप मौनी अमावस्या के दिन पीपल की पूजा कर उसमें दूध चढ़ाएं और सात बार परिक्रमा करें। इसी के साथ पितरों को याद करते हुए दीपक जलाएं।
राम मंदिर प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ, 22 जनवरी की तारीख को सनातन संस्कृति के मानने वाले लोग कभी नहीं भूलेंगे

डेस्क:–राम मंदिर प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ है। 22 जनवरी की तारीख को सनातन संस्कृति के मानने वाले लोग कभी नहीं भूलेंगे क्योंकि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसको लेकर भगवान राम को मानने वालों की बीच एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला। आज के दिन साल 2024 में पूरे देश को दुल्हन की तरह सजाया गया था। हर जगह राम मंदिर की चर्चा हो रही थी। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया था और सभी जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।

हिंदू पंचांग के मुताबिक 11 जनवरी 2025 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो चुका है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को हुई थी जो कि इस साल 11 जनवरी को पड़ी थी। इसलिए राम मंदिर अयोध्या की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई। वहीं इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई, इसलिए आज वर्षगांठ मनाई जा रही है। हिंदू पंचांग के मानने वाले लोगों ने 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई, जबकि इंग्लिश कैलेंडर को मानने वाले लोग आज प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह बड़े हर्ष के साथ मना रहे है।

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ। पीएम मोदी का इसके लिए आभार प्रकट करते हैं. राम जन्मभूमि का आंदोलन लंबे समय तक चला। आज हर राम भक्त में उत्साह हैं, एक साल पहले रामलला विराजे थे. सीएम योगी लंबे संघर्ष के बाद रामलला विराजे हैं।
*दुनिया की 5 सबसे लंबी रेल सुरंगें*
*डेस्क:* भारत में कई रेल सुरंगें भी हैं। जब कोई ट्रेन यहां से गुजरती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई अजगर बेहद तेज गति से चल रहा हो। दुनिया के अलग-अलग देशों में पहाड़ों के बीच सुरंग काटकर इसी तरह से ट्रेनें चलाई जाती हैं। सुरंग पार करते समय कई लोगों को अंधेरे में डर लगता है. अधिकांश भाग के लिए, यह आनंद लेने लायक चीज़ है। विश्व की 5 सबसे लंबी रेलवे सुरंगें हैं -

1) स्विट्जरलैंड में गोथर्ड सुरंगदुनिया में सबसे लंबा. स्विस आल्प्स में इसकी लंबाई 57.1 किलोमीटर है! सड़क पर ट्रेन में कितना मज़ा! कई लोगों के लिए, शायद कुछ के लिए नहीं.

2) जापान की सीकन सुरंग दुनिया में दूसरे स्थान पर है। इसकी लंबाई 53.9 किमी है. यह सुरंग सुगारू जलडमरूमध्य क्षेत्र को होंशू और होक्काइडो से जोड़ती है।

3) इसके बाद यूके और मुख्य भूमि यूरोप को जोड़ने वाली रेलवे सुरंग बिछाई गई। यह मार्ग दुनिया के सबसे पारंपरिक मार्गों में से एक है। अंग्रेज़ी चैनलइस निकटतम सुरंग की लंबाई 50.5 किमी है।

4) दक्षिण कोरिया की उलेओन सुरंग 50.3 किमी लंबी है। यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी रेलवे सुरंग है।

5) चीन की सैन्सन लेक टनल दुनिया में पांचवें स्थान पर है। यह सुरंग उस देश में हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण बन गई। इसकी लंबाई 38.8 किमी है.
‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर’ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शब्दों द्वारा वहां मौजूद सब फेन्स का दिल जीत लिया

डेस्क:–मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लंबे समय से प्रतीक्षित कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट आखिरकार शुरू हो गया है। कॉन्सर्ट की कई वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकती हैं। ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर’ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने अपने शब्दों द्वारा वहां मौजूद सब फेन्स का दिल जीत लिया। न सिर्फ उनके गाने लोगों का दिल छू गए बल्कि उनकी बातों ने भी लोगों को प्रभावित किया। सिंगर क्रिस मार्टिन के कॉन्सर्ट की कुछ क्लिप्स अब इंटरनेट पर काफी वायरल हैं और लोगों के बीच काफी चर्चा में भी हैं।

मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने फेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि “यह भारत की हमारी चौथी यात्रा है और यहां दूसरी बार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहली बार हमने एक लंबा शो किया। हम इससे बेहतर दर्शकों की उम्मीद नहीं कर सकते थे। आज आने के लिए आप सभी का धन्यवाद!" उसके बाद उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए आश्चर्यजनक है कि आप हमारा स्वागत करते हैं, भले ही हम ग्रेट ब्रिटेन से हैं। ग्रेट ब्रिटेन द्वारा किए गए सभी बुरे कामों के लिए हमें माफ करने के लिए धन्यवाद।”

क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट के दौरान प्लेकार्ड पढ़ रहे थे। एक प्लेकार्ड पर “जय श्री राम” लिखा था। क्रिस ने जब ये पढ़ा तो जनता ने जोरदार तालियां बजाना शुरू कर दी। इस घटना की क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

8 किलो बिरयानी खाने वाले शख्स का वीडियो हुआ वायरल...

डेस्क:–भारत में बिरयानी के दीवानों की कमी नहीं है। हम में और आप में से भी कई ऐसे लोग होंगे जिन्हें बिरयानी काफी पसंद होगी। ऐसे में लोग रेस्ट्रां में जाकर भी कई बार बिरयानी ही ऑर्डर करते हैं। अब ये बिरयानी या तो हाफ प्लेट आती है, या फुल प्लेट या फिर क्वार्टर प्लेट। एक आम आदमी इससे ज्यादा बिरयानी तो शायद ही खा पाए। लेकिन सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शक्स ने तो हद ही पार कर दी। जी हां, इस शख्स ने देखते ही देखते 8 किलो बिरयानी साफ कर दी। सुनकर यकीन कर पाना भी मुश्किल है, लेकिन ये सच है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को खाने की टेबल के पास बैठा हुआ देखा जा सकता है। अब एक वेटर आता है और एक बर्तन से ढेर सारी बिरयानी शख्स की प्लेट में पलट देता है और वहां से चला जाता है। इसके बाद टेबल के पास बैठा शख्स बिरयानी खाना शुरु करता है, दही वाले रायते के साथ शख्स अकेले ही सारी बिरयानी खत्म कर देता है। उसे खाने में थोड़ा समय जरुर लगता है लेकिन धीरे-धीरे वो सारी बिरयानी सफाचट कर देता है। जिसके बाद बिरयानी खाते हुए शख्स की वीडियो काफी वायरल हो रही है।
Xiaomi 15 ULTRA जल्द होगा लॉन्च, 6000mh की बैटरी मिलने की उम्मीद

डेस्क:–स्मार्टफोन कंपनी निर्माता Xiaomi नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी महिने में Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर देगी। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को MWC ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा। Xiaomi 15 अलट्रा में बड़ी बैटरी के साथ ही कई स्मार्ट फीचर दिए जा सकते है। साथ ही स्मार्टफोन में 90W की चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है।

Xiaomi 15 ULTRA में दमदार प्रोसेसर SNAPDRAGON ELITE 8 मिल सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में OLED डिस्पले दी जा सकती है जो 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन में 6000mh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है, बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W का चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और अलट्रा वाईड कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। बेहतर फोटो के लिए 100x का जूम भी दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
महाकुंभ के शिविरों में आग सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार सतर्क

डेस्क:–महाकुंभ मेले में शिवर में आग लगने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में सभी शिविरों के लिए अग्नि सुरक्षा के बारे में एक एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी में लोगों से आग या आपातकालीन घटना की स्थिति में तुरंत मेला नियंत्रण और स्थानीय पुलिस और दमकल केंद्रों को 112, 1920, 1090 या ICCC द्वारा निर्दिष्ट नंबरों पर सूचित करने के लिए कहा गया है। आग लगने की स्थिति में, आस-पास के टेंटों को सतर्क करने और सतर्क रहने के लिए शोर मचाने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में लिखा है कि आपातकाल के दौरान, शांत रहें और ठंडे दिमाग से काम करें, खुद को खतरे में डाले बिना, सुरक्षित दूरी से निकटतम अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करके आग बुझाने का प्रयास करें। सभी भक्तों को निकटतम निकास मार्गों के बारे में पता होना चाहिए और आग लगने की स्थिति में उनका उपयोग करना चाहिए।

अपने अग्निशमन उपकरणों की सही पहचान करें ताकि आग बुझाने के लिए उनका सही तरीके से उपयोग किया जा सके। आग लगने की स्थिति में इसे बुझाने के लिए टेंट के पास पानी और रेत की पर्याप्त आपूर्ति रखें। आग लगने की स्थिति में बच्चों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालें और आग को फैलने से रोकने के लिए टेंट की रस्सियों या तारों को काटे। जितनी जल्दी हो सके, उपलब्ध पानी, रेत या किसी भी अग्निशमन उपकरण का उपयोग करके आग को बुझाने का हर संभव प्रयास करें। गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में, अधिकारियों ने इसे सीधा रखने और गीले कपड़े या अग्निशामक यंत्र से सिलेंडर पर लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए क्षेत्र से बाहर निकलने का प्रयास करने और किसी भी गैस रिसाव को रोकने का प्रयास करने को कहा। लोगों से आगे कहा गया है कि जब तक आपातकालीन सेवाएं नहीं आ जातीं और लोगों को क्षेत्र से बाहर निकलने में मदद नहीं मिलती, तब तक वे यथासंभव आग से लड़ते रहें। टेंट के अंदर पेट्रोल, केरोसिन, डीजल, गैस या मोमबत्ती जैसी ज्वलनशील सामग्री न रखने को भी कहा गया है।

टेंट में गैर-मानक या लीक करने वाले गैस सिलेंडर का उपयोग न करें और गैस सिलेंडर को जमीन में न गाड़ें। टेंट बनाने के लिए कभी भी प्लास्टिक या सिंथेटिक कपड़े का उपयोग न करें। टेंट के अंदर स्टोव, हवन कुंड आदि जैसी खुली लपटों का उपयोग न करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि कभी भी जलते हुए दीयों, चूल्हों या गैस बर्नर में तेल न डालें, पेट्रोल या अन्य अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों को स्टोर न करें और तेज हवाओं के दौरान बाहर खाना पकाने से बचें। नोटिस में लोगों से आग लगने की घटना के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने के बजाय लोगों की मदद करने को प्राथमिकता देने को भी कहा गया है।