नगरीय निकाय चुनाव : बीजेपी की नई पहल, घोषणा पत्र को लेकर जनता से मांगा सुझाव, यहां दें सकते हैं आप अपनी राय
रायपुर- छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच भाजपा ने एक नई पहल की है. इस बार पार्टी अपने घोषणा पत्र को जनता से मिलने वाले सुझावों पर आधारित तैयार करेगी. भाजपा ने “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के मंत्र के साथ विकास के नए अध्याय को लिखने का दावा किया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र की तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस मौके पर घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि इस बार भाजपा अपने घोषणा पत्र को जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार करेगी. इसके लिए पार्टी ने विभिन्न माध्यमों से सुझाव प्राप्त करने की व्यवस्था की है. जनता व्हाट्सएप नंबर 9111014400, क्यूआर कोड स्कैन करने और जरिए अपने सुझाव भेज सकती है.
अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश का यह चुनाव मूलतः उस विश्वास का जनादेश में बदलने के लिए हैं, जो विश्वास हमने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में हासिल की है. हमने पिछले महीने ही ‘जनादेश परब’ में विश्वास का एक वर्ष पूर्ण किया है. इस वर्ष को विष्णुदेव सायजी की सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है. आप जानते ही हैं कि यह वर्ष प्रदेश निर्माता अटलजी की शताब्दी वर्ष भी है.
हमने जो कहा वो पूरा किया, आगे भी जो वादे होंगे वो पूरे होंगे : सुनील सोनी
घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है। राज्य में महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं, जैसे महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना, जिनसे सीधे जनता को लाभ प्राप्त हुआ हैं। भाजपा ने कभी भी केवल घोषणा नहीं की, बल्कि योजनाओं को जमीन पर उतारा, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को न केवल सुविधाएं मिलीं, बल्कि उनका जीवन स्तर भी बेहतर हुआ। हम अब अपने और जनता के मध्य सामंजस्य में किसी भी तरह की रुकावट नहीं चाहते। जिस तरह केंद्र और राज्य में हमारा और जनता का मजबूत और सुचारु सामंजस्य रहा है, उसी तरह हम चाहते हैं कि शहरी स्थानीय निकायों में भी विकास का यही क्रम बिना किसी बाधा के जारी रहे। भाजपा हमेशा आपके लिए और आपसे ही है। हमारा उद्दे श्य है कि हम सब मिलकर अपने शहरी स्थानीय निकायों को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं और तीनों स्तरों पर एक मजबूत सरकार बनाएं।
इस पत्रकार वार्ता में घोषणा पत्र समिति के सदस्य चन्द्रशेखर साहू, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, आई टी से संयोजक सुनील पिल्लई मौजूद थे.

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच भाजपा ने एक नई पहल की है. इस बार पार्टी अपने घोषणा पत्र को जनता से मिलने वाले सुझावों पर आधारित तैयार करेगी. भाजपा ने “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” के मंत्र के साथ विकास के नए अध्याय को लिखने का दावा किया है.
बलौदाबाजार- जिले के सुहेला स्थित खपराडीह स्कूल में गैस रिसाव से 38 बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. बच्चों ने सांस लेने में तकलीफ, उल्टी और बेहोशी की शिकायत स्कूल के शिक्षकों से की जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेहोश होते स्कूल के बच्चों की सरकार सुध ले.

रायपुर- मतदाताओं को जागरुक करना. मतदान के लिए प्रेरित करना. अधिक से अधिक मतदान कराना, उन्हें लोकतंत्र में अपनी भूमिका एहसास कराना. यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन जब आप इस कार्य को सफलतापूर्वक कर पाते हैं. और परिमाण देने वाले साबित हो जाते हैं, तो कार्य की न सिर्फ चर्चा होती, बल्कि सम्मान भी आपको मिलता है. जैसा कि राज्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को मिलने जा रहा है.
रायपुर- गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित होने वाले भारत पर्व 2025 में इस बार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और रामनामी समुदाय की झलक देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ पर आधारित है। झांकी में प्रदेश की समृद्ध और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ऐलान हो चुका है. 22 जनवरी से शुरू हो कर 24 फ़रवरी तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त होगी. लेकिन मार्च के शुरुआत में ही बोर्ड की परीक्षाएं हैं, जिसको लेकर छात्र सहित पालकों में संशय की स्थिति बनी हुई है. इसको लेकर अब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं. बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी.
रायगढ़- जिले में 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. रायगढ़ में आज फिर एक हाथी की मौत हुई है. डेम के दलदल में फंसने से हाथी की जान जाने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम पानीखेत स्टापडेम की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.
बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम खपराडीह स्थित विद्यालय में आज छात्र-छात्राओं की अचानक तबीयत खराब होने लगी. बच्चों में उल्टी के साथ-साथ बेहोशी की भी शिकायत मिल रही है, जिससे स्कूल प्रशासन सहित पालकों में हडकंप मच गया है. बच्चों को बेहोशी की हालत में सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय व भाटापारा में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जो बातें सामने आ रही है उसमें सीमेंट संयंत्र के एफ आर से निकलते बदबूदार गैस को इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है.
रायपुर/धरसींवा- नए साल को राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में सामने आए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्या को अंजाम देने वाला एक ऑटो चालक है, जिसने अवैध संबंध के बाद ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी महिला सहयोगी के साथ पहले मां को फिर उसकी बेटी को मौत के घाट उतारा. आरोपी इस कदर हवस में अंधा हो चुका था कि उसने 12 साल की बच्ची को मौत घाट उतारने के बाद उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया था.
धमतरी- जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है.
Jan 22 2025, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1