राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: पहले मां फिर बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर बेटी के शव के साथ किया दुष्कर्म
रायपुर/धरसींवा- नए साल को राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में सामने आए मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है. हत्या को अंजाम देने वाला एक ऑटो चालक है, जिसने अवैध संबंध के बाद ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपनी महिला सहयोगी के साथ पहले मां को फिर उसकी बेटी को मौत के घाट उतारा. आरोपी इस कदर हवस में अंधा हो चुका था कि उसने 12 साल की बच्ची को मौत घाट उतारने के बाद उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया था.
नए साल की पहली सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के मेटल पार्क के सामने हाइवे किनारे नाली में एक बारह वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस थी कि दूसरे दिन 2 जनवरी की सुबह धनेली में हाइवे किनारे इंदिरा आवास में रह रही एक बेवा महिला का शव उसके घर में मिला. पड़ताल में पता चला कि एक दिन पहले जिस बच्ची की लाश मिली थी वह मृतका की बेटी थी.
दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी. पुलिस ने पड़ताल को तेज करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले शुरू किए. बेवा के घर आने-जाने वालों से पूछताछ की बाबजूद पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और दोहरे हत्याकांड की पतासाजी में जुटी रही. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली.
मृतका के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी ऑटो चालक तक पहुंची और कड़े पूछताछ में उसने सब उगल दिया. जानकारी के मुताबिक, इस दोहरे हत्याकांड की असली वजह अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आटो चालक के साथ हत्या को अंजाम देने में मदद करने वाली उसकी लिव इन पार्टनर को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो चालक भरतदास पूर्व में धनेली में अपनी लिव इन पार्टनर अनिता के साथ रहता था. इसी दौरान मृतका हमीदा बेगम के घर उसका आना-जाना शुरू हुआ, और फिर दोनों के बीच अवैध संबंध बन गया. बाद में मृतका उसे ब्लैकमेल करने लगी. आखिरकार तंग आकर आरोपी ने लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आरोपी के साथ रही लिव इन पार्टनर मृत महिला की बेटी को अपने घर ले आई. फिर प्लानिंग के तहत, आरोपी महिला के घर पहुंचा और उसे मौत के घाट उतार दिया. आरोपी घर वापस लौटकर महिला को मारे जाने की बात लिव इन पार्टनर को बताया, जिसे सुनकर बच्ची ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची के मुंह के तकिया रखकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया. हाथापाई के दौरान बच्ची का कपड़ा नीचे खिसका और आरोपी की नियत बिगड़ गई, और बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.
रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार, जिला अस्पताल में चल रहा सभी का इलाज
धमतरी- जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है.
दरअसल मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे. इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी. सभी को उल्टियां होने लगी. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे. इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत अब ठीक है. जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी.
पुलिस ने नष्ट किया डेढ़ करोड़ का गांजा, आठ साल के दौरान 33 प्रकरणों में किया गया था जब्त…
महासमुंद- महासमुंद पुलिस ने बीते 9 वर्षों में अलग-अलग कार्रवाइयों में जब्त करीबन डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा को बुधवार को नष्ट किया. मुढेना के बालाजी पावर प्लांट के बायलर में पुलिस ने 2016 से 2024 तक 33 प्रकरण में जब्त 938.545 किग्रा गांजा को नष्ट किया.
नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर सुरक्षा बल का कब्जा, नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त
बीजापुर- मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने सुरक्षा बल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे. इसके चलते बस्तर में लगातार नक्सली संगठन कमजोर होता नजर रहा है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के हाईटेक ट्रेनिंग कैंप पर भी कब्जा कर लिया है.
बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैंप बना रखा था. मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैंप में धावा बोलकर कैंप को अपने कब्जे में लिया. साथ ही ट्रेनिंग कैंप में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया. नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था. ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे, जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने ध्वस्त किया.
बलौदाबाजार हिंसा के आरोपियों से जेल में मिलने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, सीएम आवास का घेराव करने का किया ऐलान…
रायपुर- बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी हिंसा मामले में रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से बुधवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की. चंद्रशेखर आजाद ने इस मुद्दे पर 20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की घोषणा की.
रायपुर जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के लोगों को जेल में भेज दिया है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो उनके साथ न्याय होगा. सरकार के मन में सतनामियों के खिलाफ जो दुर्भावना है, यह सब उसका परिणाम है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर सरकार और पुलिस कुछ नहीं करती तो कोर्ट के पास जाया जाता है, लेकिन कोर्ट भी इस पर कुछ नहीं कर रही है. महिलाओं को जेल नहीं भेज पाए, तो उन्हें पीट कर अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट जब सामने आएगी, तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
मुलाकात को चुनावी रणनीति बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनावी रणनीति चिंता वह करें जो 3-3 फेस में चुनाव करवा रहे हैं. हमारे लिए सतनामी समाज का गौरव, उनका रक्षा महत्वपूर्ण है, ना की चुनाव. मैं देवेंद्र यादव से नहीं मिला हूं. मैं सतनामी समाज के लोगों से मिलकर आया हूं.
निकाय चुनाव 2025 : आज से नामांकन जमा कर सकेंगे प्रत्याशी, लास्ट डेट 28 जनवरी
रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए 22 जनवरी यानि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आज से प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा कर सकेंगे. नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख 28 जनवरी रखा गया है. 25 और 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे.
निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में 11 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव 25 दिनों में पूरे हो जाएंगे। बता दें कि 2025 के निकाय चुनाव में प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर पालिक निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 45 नगर पालिका परिषद और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव होंगे.
रायपुर जिले में बनाए गए 1290 मतदान केंद्र
रायपुर जिले में नगरीय निकायों में कुल 1290 मतदान केंद्र होंगे. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में 1095 मतदान केंद्र होंगे. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र होंगे. इसके साथ ही नगरीय निकाय में 69 और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे.
रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 वोटर
नगरीय निकाय को 107 और त्रिस्तरीय पंचायत को 97 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं मतदाता संख्या की बात करें तो रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता वोट डालेंगे. नगरीय निकाय चुनाव में 11 रिटर्निंग ऑफिसर होंगे. वहीं पंचायत में 5 रिटर्निंग और 74 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि मतदान के केंद्रों की सूची का प्रकाशन 27 जनवरी तक होगा. चुनाव चिन्ह का प्रकाशन 6 फरवरी तक होगा.
जल संचय जन भागीदारी अभियान में छत्तीसगढ़ अव्वल, केंद्रीय मंत्री पाटिल ने जल संसाधन मंत्री कश्यप को दी बधाई
रायपुर- एक दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. मंत्री कश्यप ने केंद्रीय मंत्री पाटिल काे बस्तर के ढोकरा आर्ट से निर्मित हाथी और पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय भेंट की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पाटिल ने जल संचय जन भागीदारी अभियान, अप्रतिम कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि जल संचय जन भागीदारी अभियान में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. इस अवसर केदार कश्यप ने केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से छत्तीसगढ़ में विभागीय उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी. प्रदेश में जल संसाधन विभाग की संभावनाओं को लेकर सार्थक चर्चा की गई. मंत्री कश्यप ने पाटिल को विभागीय कार्यों के अवलोकन व निरीक्षण के लिए छत्तीसगढ़ आने की बात कही.
राजधानी में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट…
रायपुर- राजधानी में राजस्व निरीक्षक और पटवारियों का तबादला किया गया है. अपर कलेक्टर ने आदेश जारी कर रायपुर जिले के 10 पटवारियों और 7 राजस्व निरीक्षकों को इधर से उधर किया है.
अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई, सत्यापन में मिलान नहीं होने पर 1222 क्विंटल धान का कराया गया रकबा समर्पण
बिलासपुर- धान के अवैध संग्रहण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. टीम ने सत्यापन में टोकन के अनुरूप धान की उपलब्धता नहीं होने पर 1222 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया.
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धान खरीदी की सीमा अब बहुत कम बची है. इसलिए जांच और सत्यापन को सख्ती से किया जाए ताकि दलालों और बिचौलियों को कोई मौका न मिले.
जिले के खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील पचपेड़ी स्थित धान उपार्जन केंद्र जोधरा का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 09 कृषकों से 383.20 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया. तहसील मस्तुरी स्थित धान उपार्जन केंद्र जैतपुर का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया और मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 278 क्विंटल धान जिसका लगभग 13.5 एकड़ का रकबा समर्पण कराया गया.
तहसील मस्तुरी स्थित धान उपार्जन केंद्र विद्याडीह का भौतिक सत्यापन नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषक के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 91 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया. तहसील सीपत्त स्थित धान उपार्जन केंद्र जेवरा से कृषक द्वारा 470 क्विंटल धान का टोकन कटवाया गया था. पटवारी द्वारा उक्त किसान के धान का भौतिक सत्यापन किया गया किन्तु किसान के पास धान उपलब्ध नहीं पाया गया. इसलिए संबंधित कृषक से रकबा समर्पण कराया गया.
अवैध नियुक्ति निरस्त, प्राइवेट NGO के शिक्षकों को मिली थी शासकीय स्कूलों में अपॉइंटमेंट
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कौशल विकास के नाम पर प्राइवेट NGO के शिक्षकों की शासकीय स्कूलों में अवैध नियुक्ति का मामला सामने आया है. रि इंडिया फ़ाउंडेशन और ब्रेनोंपीडिया एडू टेक प्राइवेट लिमिटेड के शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया था. बलरामपुर जिले में अकेले 30 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. इसके बाद संयुक्त संचालक जिला सरगुजा संभाग अंबिकापुर ने इस मामले की रिपोर्ट संचालनालय को दी, जिसके बाद अब इन नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया. इस घटना ने बड़ा सवाल खड़ा किया है कि बिना अनुबंध के जिला शिक्षा अधिकारियों ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति कैसे की?
इसके साथ ही बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद जिले में भी दी गई फर्जी नियुक्ति को निरस्त करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय को रिपोर्ट भेज दी गई है.
7 hours ago