AI तकनीक से छत्तीसगढ़ विधानसभा होगी डिजिटल, अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा- 25 वर्षों का डेटा होगा उपलब्ध
रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली और पटना के दो दिवसीय दौरे से लौट आए हैं।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता समेत छत्तीसगढ़ में विधानसभा में AI तकनीक के उपयोग की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने और निकाय चुनाव के परिणाम की घोषणा की तारीखों पर कांग्रेस की असहमति पर तंज कसा है।
विधानसभा में AI तकनीक का उपयोग
विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के इस्तेमाल की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर विधायक, मंत्री और सरकार से जुड़ा व्यक्ति जानकारी से लैस हो। इसके लिए AI को मजबूत करेंगे।” डॉ. रमन सिंह ने बताया कि AI तकनीक की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विधानसभा से संबंधित सभी जानकारी विधायकों और मंत्रियों के लैपटॉप व मोबाइल में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, “किसने कब कौन सा भाषण दिया, बजट में किसका कितना भाषण हुआ, और विधानसभा के 25 वर्षों में किए गए सभी कार्यों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी।”
डॉ. रमन सिंह ने कहा, “AI के जरिए विधानसभा के कामकाज को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा। विधायकों को उनके कार्यक्षेत्र और विषयों से संबंधित पूरी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। यह कदम छत्तीसगढ़ विधानसभा को डिजिटल युग की ओर ले जाने में अहम साबित होगा।”
कांग्रेस पर कसा तंज
निकाय चुनाव के परिणाम की घोषणा की तारीखों पर कांग्रेस की असहमति पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस धीरे-धीरे चुनाव से असहमत होती जा रही है। हार का डर इतना बढ़ गया है कि चुनाव के नाम से ही कांग्रेस को फोबिया हो गया है। शायद यह भूल गए हैं कि यह व्यवस्था पहले बनी थी, जो बाद में बिगड़ गई, और जिसे ठीक करने की प्रक्रिया में हम आगे बढ़ रहे हैं।” डॉ. रमन सिंह ने कहा, “लोगों के हजारों घंटे, करोड़ों रुपए और संसाधन बचाए जा रहे हैं। यह देश की आवश्यकता है।”
बस्तर में उद्योगपतियों को लेकर सवाल
कांग्रेस के बस्तर में उद्योगपतियों को भेजने वाले बयान पर भी डॉ. रमन सिंह ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “कौन से उद्योगपति आए हैं बस्तर में? कांग्रेस एक भी उद्योगपति का नाम बता दें। बस्तर में उद्योगपतियों को भेजना चाहिए। छत्तीसगढ़ सिर्फ पत्थर बेचने का काम नहीं करेगा। जहां मिनरल्स और आयरन हैं, वहां प्लांट आने चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में वैल्यू एडिशन होना चाहिए और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए।
डॉ. रमन ने की केंद्रीय और राज्य गृह मंत्री की तारीफ
गरियाबंद में नक्सल मुठभेड़ में जवानों की सफलता पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे बड़ी सफलता करार दिया और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्ययोजना और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की मेहनत से यह मुमकिन हुआ है। नक्सलियों के खिलाफ राष्ट्रीय और इंटरस्टेट अभियान चल रहा है। प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए गृह मंत्री अमित शाह के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। साल 2026 तक नक्सल समस्या का समाधान हो जाएगा।
राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी को दिया निमंत्रण
डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इन मुलाकातों में कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को विधानसभा में प्रबोधन के लिए आमंत्रित किया गया।

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली और पटना के दो दिवसीय दौरे से लौट आए हैं।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता समेत छत्तीसगढ़ में विधानसभा में AI तकनीक के उपयोग की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने और निकाय चुनाव के परिणाम की घोषणा की तारीखों पर कांग्रेस की असहमति पर तंज कसा है।

रायपुर- निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है. वहीं 10 नगर निगमों के लिए संगठन प्रभारी और संयोजक की भी नियुक्ति की है. रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम होंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग का प्रभार संभालेंगे. मंत्री केदार कश्यप को जगदलपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
गरियाबंद- जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव को लेकर जवान गरियाबंद पहुंचे हैं। जवानों ने मुठभेड़ के दौरान एक करोड़ के इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपती को मार गिराया है। इसके अलावा सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी मारे गए हैं। मनोज पर एक करोड़, तो गुड्डू पर 25 लाख रुपए का इनाम था। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था। यह पहला मौका है जब गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ इतना बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया है।
गरियाबंद- आचार संहिता से पहले नियम ताक में रखकर धमतरी अपर कलेक्टर को गृह जिला गरियाबंद में जिला पंचायत सीईओ की जवाबदारी दी गई है. जिला पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अफसर का जिम्मा जिला सीईओ के पास होता है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने एक्स पर नियुक्ति आदेश की कॉपी जारी कर लिखा है कि प्रशासनिक साजिश की बू आ रही.
रायपुर- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. आदेश के मुताबिक, सीएम विष्णुदेव साय सरगुजा में झंडा फराएंगे. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, डिप्टी सीएम अरुण साव रायगढ़ और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे.



रायपुर-
रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा.
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी, अपर कलेक्टर विनय सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियम आपके लिये हैं। आप जितना अधिक नियमों को पालन करेंगे, यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें। बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक, स्कूटी चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। श्री सोनी ने कहा कि आप सुरक्षा, आपके परिवार की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि आप यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें। यातायात में लगे सुरक्षा कर्मी, पुलिस नहीं चाहते कि चालान काटा जाये। उन्होंने यातायात नियमों के पालन का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को हेल्मेट अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार, जीवन की महत्ता को समझें और यातायात के दौरान सहयोग करें। इस अवसर पर आरटीओ के कर्मचारी और सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Jan 21 2025, 21:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k