पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुनी ग्रामीणों की गुहार, पंचायत मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र, कहा- बंद कीजिए पीएम आवास तोड़ना…
![]()
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर बेमेतरा जिले में पीएम और निर्माणाधीन आवास को तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रामीणों के पत्र के साथ पंचायत मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आवास तोड़ना बंद करने को कहा.
दरअसल, बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कूंरा के ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्यवाहक सरपंच विष्णु कोशले व सचिव पर बिना ग्राम सभा बुलाए प्रधानमंत्री व निर्माणाधीन मकान को तोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राजनीतिक द्वेष की वजह से की गई इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.
भूपेश बघेल ने ग्रामीणों के पत्र का हवाला देते हुए पंचायत मंत्री विजय शर्मा से पीड़ितों के हित में विष्णु देव सरकार के कथित सुशासन में उचित निर्णय लेने की बात कही है. इसके साथ ही ग्रामीणों के पत्र और पंचायत मंत्री को लिखे अपने पत्र को सोशल मीडिया में साझा करते हुए पंचायत मंत्री से पीड़ितों के पक्ष में उचित निर्णय और मुख्यमंत्री कार्यालय से आवास तोड़ने की प्रक्रिया को बंद करने कहा है.





रायपुर-
रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा.
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी, अपर कलेक्टर विनय सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियम आपके लिये हैं। आप जितना अधिक नियमों को पालन करेंगे, यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें। बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक, स्कूटी चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। श्री सोनी ने कहा कि आप सुरक्षा, आपके परिवार की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि आप यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें। यातायात में लगे सुरक्षा कर्मी, पुलिस नहीं चाहते कि चालान काटा जाये। उन्होंने यातायात नियमों के पालन का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को हेल्मेट अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार, जीवन की महत्ता को समझें और यातायात के दौरान सहयोग करें। इस अवसर पर आरटीओ के कर्मचारी और सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


खैरागढ़- जिला मुख्यालय में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए खैरागढ़ पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी.
दुर्ग- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में चेकिंग अभियान तेज हो गई है. वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है. यह रकम व्यापारी का बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है.
रायपुर- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर कंबल वाले बाबा के तथाकथित शिविरों पर रोक लगाने की मांग की है. डॉ मिश्र ने पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से अहमदाबाद (गुजरात) के पास के एक व्यक्ति गणेश यादव जो कि स्वयं को कंबल वाले बाबा के नाम से प्रचारित कर रहा है और अपने कम्बल को मरीजों को ढांकने से, झाड़-फूँक करने से, मनुष्यों की बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है. इसके साथ ही वह अनेक स्थानों पर ऐसे शिविरों का आयोजन भी करता है. डॉ. मिश्र ने अपने पत्र में इस प्रकार के शिविरों को संदेहास्पद लिखा है. 
रायपुर- अंबिकापुर के महामाया पहाड़ से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सोमवार से शुरू हुई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अतिक्रमण को कांग्रेस की तुष्टिकरण की गंदी राजनीति करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है.
Jan 21 2025, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k