मुकेश चंद्राकर हत्या पर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान, कहा- राजनीतिक षड़यंत्र की हो रही है चर्चा
रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा.
निजी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से चर्चा में मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर कहा कि इस बारे में मुझे हाल ही में पता चला है. जांच जारी है. जांच को हो जाने दीजिए. अगर जांच ईमानदारी से नहीं हुई और पीड़ित परिवार मेरे पास आया, तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तरह पहुंचा दूंगा.
नक्सली देश के लिए बड़ी चुनौती
छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना पर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि नक्सली देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती हैं. यह आज की नहीं बल्कि बहुत पुरानी समस्या है. मैं चाहूंगा इसमें (नक्सलियों के खात्मे) देश सफल हो. सफलता पर ही पूरे क्षेत्र का विकास निर्भर है.
खराब होता है हिंसा का परिणाम
वहीं कांग्रेस द्वारा निर्दोष आदिवासी के मारे जाने की बात कहे जाने पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि हिंसा कही भी हो, किसी भी तरह की हो, उसका परिणाम खराब ही होगा, गरीब आदमी जो ट्राइबल होता है, असहाय होता है, वह पिसता है. मैं चाहूंगा यह सब चीजों का अंत हो, जिससे खुशहाली आए.
जीतू पटवारी के बयान का किया बचाव
मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के कैंसर वाले बयान का सांसद विवेक तन्खा ने बचाव करते हुए कहा कि जीतू जी की मंशा वो नहीं रही होगी. किसी भाव में उन्होंने बोला होगा. कांग्रेस में कोई ऐसी समस्या नहीं है. मैं सबसे मिलता हूं, सब मुझे मिलते हैं, मुझे किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं दिख रहा है. वो नाराज नहीं है, मन की बात बोल देते हैं. साथ ही सवाल किया कि क्या बीजेपी में नहीं ऐसा नहीं होता मनमुटाव?
शराब घोटाले पर भाजपा पर साधा निशाना
वहीं शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गिरफ्तारी की लटकती तलवार पर विवेक तन्खा ने कहा कि यह बीजेपी से प्रेरित कार्रवाई है. जितने भी करप्शन हुए, क्या विपक्ष के ही नेता ने किए? सत्ता पक्ष के नेता क्या दूध के धुले हैं? उन्होंने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट PMLA क़ानून का रिव्यू करने जा रहा है. रिव्यू के बाद इस कानून में जितनी भी त्रुटियां हैं, वो दूर की जाएंगी.

रायपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने नया रंग दे दिया है. उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार मेरे पास आए तो मैं उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी तक पहुंचा दूंगा. 
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला परिवहन अधिकारी, अपर कलेक्टर विनय सोनी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियम आपके लिये हैं। आप जितना अधिक नियमों को पालन करेंगे, यातायात सुगम होगा। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें। बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। बाइक, स्कूटी चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें। श्री सोनी ने कहा कि आप सुरक्षा, आपके परिवार की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि आप यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करें। यातायात में लगे सुरक्षा कर्मी, पुलिस नहीं चाहते कि चालान काटा जाये। उन्होंने यातायात नियमों के पालन का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों को हेल्मेट अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार, जीवन की महत्ता को समझें और यातायात के दौरान सहयोग करें। इस अवसर पर आरटीओ के कर्मचारी और सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


खैरागढ़- जिला मुख्यालय में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात के दबाव को देखते हुए खैरागढ़ पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में जागरूकता अभियान चलाया. पुलिसकर्मी और कलाकारों ने यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में सड़क पर उतरकर राहगीरों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी.
दुर्ग- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में चेकिंग अभियान तेज हो गई है. वाहन चेकिंग के दौरान दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम जब्त की है. यह रकम व्यापारी का बताया जा रहा है. इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है.
रायपुर- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर कंबल वाले बाबा के तथाकथित शिविरों पर रोक लगाने की मांग की है. डॉ मिश्र ने पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से अहमदाबाद (गुजरात) के पास के एक व्यक्ति गणेश यादव जो कि स्वयं को कंबल वाले बाबा के नाम से प्रचारित कर रहा है और अपने कम्बल को मरीजों को ढांकने से, झाड़-फूँक करने से, मनुष्यों की बीमारियों को ठीक करने का दावा करता है. इसके साथ ही वह अनेक स्थानों पर ऐसे शिविरों का आयोजन भी करता है. डॉ. मिश्र ने अपने पत्र में इस प्रकार के शिविरों को संदेहास्पद लिखा है. 
रायपुर- अंबिकापुर के महामाया पहाड़ से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सोमवार से शुरू हुई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अतिक्रमण को कांग्रेस की तुष्टिकरण की गंदी राजनीति करार देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है.
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ कांग्रेस की तैयारियों ने गति पकड़ ली है. नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। अब लखमा को 5 फरवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Jan 21 2025, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k