घर के अंदर गोली लगने से युवक की मौत, हत्या या आत्महत्या के जांच में जुटी पुलिस

डेस्क : घर में चली गोली से एक युवक की मौत हो गयी। घटना रविवार की सुबह करीब दस बजे आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार, राजपूतान गली में हुई। 25 वर्षीय अमन सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है या फिर उसे किसी ने गोली मारी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव के पास से पुलिस ने खूनी कट्टा बरामद किया है।

घटना की जानकारी मिलते ही आलमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी जांच की। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस नेघर के अंदर कमरे में खून से लतपथ अमन सिंह को देखा और और उसे तत्काल एनएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके सीने में गोली लगी थी।

मृतक का छोटा भाई यशवंत ने बताया कि यहां किराए के मकान में रहकर दोनों भाई और पिता एनएमसीएच गेट के पास कंबल बेचते हैं। रविवार को वह पिता के साथ दुकान लगाने के लिए एनएमसीएच के पास आया था। तभी उसकी मां ने फोन कर बताया कि अमन को गोली लगी है। इधर अमन की बहन का कहना था कि दो दिन से वह किसी का देशी कट्टा लेकर घूम रहा था। जिसे देखकर पिता ने फअकार लगायी थी। दोस्त को देशी कट्टा नहीं लौटाने पर रविवार की सुबह पिता ने फटकार लगायी थी। जिसके बाद अमन ने कट्टा निकालकर खुद को गोली मार ली।

आलमगंज पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलु पर जांच की जा रही है। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर मौत के कारणों का पता लगा रही है।

बिहार के इन इलाको में रहने वालों के लिए खुशखबरी, सस्ते दर पर मिलेगी बिजली

डेस्क : बिहार के गांवों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल (कुटीर ज्योति) और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। राज्य के सवा करोड़ से अधिक ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दर की तुलना में आगामी एक अप्रैल से यह रियायत मिलेगी। खासकर वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। विनियामक आयोग का निर्णय आते ही यह प्रभावी हो जाएगा।

गौरतलब है किअभी कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक 7.42 रुपए प्रति यूनिट बिजली का प्रावधान है। इसमें सरकार 5.45 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 1.97 रुपए प्रति यूनिट ही देना पड़ता है। लेकिन, 50 यूनिट से अधिक खपत होने पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ता है। जबकि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है। लेकिन राज्य सरकार इसमें से 4.97 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान देती है और लोगों को 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर मात्र 2.45 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है।

वहीं 50 यूनिट से अधिक खपत करने पर 7.96 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है। इसमें से राज्य सरकार 5.11 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 2.85 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है।

43 वर्षों बाद आज पटना में होने जा रहा पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन, संवैधैनिक मूल्यों पर होगा मंथन

डेस्क : संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बिहार विधानसभा में पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन हो रहा है। 43 वर्षों के बाद बिहार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है। देशभर के पीठासीन पदाधिकारी आज सोमवार को विधानसभा के सभावेश्म में संवैधैनिक मूल्यों पर मंथन करेंगे। इस दौरान संविधान की 75वीं वर्षगांठ को लेकर ‘संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श होगा।

सम्मेलन में शिरकत करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार की शाम को पटना पहुंचे। उनके साथ राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष व विधानपरिषद सभापति भी बिहार पहुंच गए हैं। इसके अलावा वहां के उपाध्यक्ष, उपसभापति और सचिव भी पटना पहुंच चुके हैं। श्री बिरला संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। 21 जनवरी को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि सारा आयोजन बिहार विधानमंडल परिसर में हो रहा है। आरंभिक सत्र सेंट्रल हॉल में जबकि विमर्श सत्र सभा वेश्म में होगा। अतिथियों के लिए शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य भवन व विस्तारित भवन के बीच में लोकसभा द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।

उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, विधानपरिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय मौजूद रहेंगे।

बदले मौसम के कारण ठंड से मिली राहत, नए टाइमिंग के साथ आज से खुले पटना के सभी स्कूल

* डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से राजधानी पटना सहित राज्यभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे दिन धूप रहने से भीषण ठंड से बड़ी राहत मिली है। वहीं आज सोमवार को राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई है। वहीं शनिवार से मौसम के रुख में बदलाव आया है और दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। इसे देखते हुए सोमवार से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि टाइम टेबुल में बदलाव किया गया है। फिलहाल 25 जनवरी तक यह आदेश प्रभावी रहेगा। रविवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने को लेकर आदेश जारी किया। डीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पटना जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगी। वहीं दोपहर 3.30 बजे के बाद कक्षाएं नहीं चलेगी। ठंड के मद्देनजर यह समय सीमा तय की गई है। इससे पहले भीषण ठंड को देखते हुए आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। वहीं 9वीं या इससे ऊपर की कक्षाएं दिन के 9 बजे से संचालित हो रही थीं। यह आदेश 18 जनवरी तक के लिए प्रभावी था।
मौसम का हाल : राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, धूप खिलने से मिली भीषण ठंड से राहत

* डेस्क : बीते तीन-चार दिनों से राजधानी पटना सहित राज्यभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे दिन धूप रहने से भीषण ठंड से बड़ी राहत मिली है। वहीं आज सोमवार को राजधानी पटना में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है। इस कारण रात के समय लोगों कसे ठंड से राहत मिलेगी, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार को मौसम शुष्क बना रहा। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 23.8 और औसत न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान वाल्मीकि नगर घने कोहरे और राज्यभर के शेष भागों का अधिकतर जिला हल्के से मध्यम स्तर की कोहरे की चपेट में रहा। इस कारण राजधानी पटना समेत राज्यभर के 26 शहरों के न्यूनतम और 28 के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मालूम हो कि प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 6.4 डिग्री सेल्सियस के साथ में रोहतास का डेहरी रहा।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-दलित की पार्टी समझकर लोकसभा में नहीं दिया गया एक भी सीट

डेस्क : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व लोजपा (राष्ट्रीय) के सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने एनडीए और खासकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित की पार्टी समझकर उनकी पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया।

दरअसल आज वैशाली जिले के महुआ में लोजपा (राष्ट्रीय) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पशुपति कुमार पारस अपने पुत्र यश पासवान, पूर्व सांसद प्रिंस राज के साथ शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का दर्द छलक पड़ा।

पारस ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दलित का पार्टी समझकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक भी टिकट नहीं दिया गया हमने तब भी एनडीए के साथ खड़े रहे लेकिन NDA ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कि गठबंधन के साथ अपना गठबंधन करेगी यह बात हम अप्रैल महीने में बताएंगे। हम गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन इस बात की जानकारी हम अप्रैल महीने में राष्ट्रीय बोर्ड की बैठक के बाद घोषणा करेंगे।

वहीं लालू प्रसाद के परिवार से मुलाकात करने के सवाल पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राज की बात है और इसे हर जगह नहीं कहा जा सकता है। राज की बात राज रहने दीजिए।

पटना जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, 25 जनवरी तक इस नये टाइम टेबूल के साथ संचालित होंगे सभी स्कूल

डेस्क : बिहार में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए राजधानी पटना समेत प्रदेश के तकरीबन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 8वीं तक के पठन-पाठन 18 जनवरी तक बंद करने का जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया था।

अब थोड़ा मौसम में बदलाव को देखते हुए कल 20 जनवरी से स्कूलों को खोलने का पटना जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। हालांकि वर्ग 8 वीं तक स्कूल नये टाइमिंग के साथ चलेंगे। पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज रविवार को यह आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन कार्य दिनांक 25 जनवरी नई टाइमिंग के तहत होगी।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 25 जनवरी कक्षा 8 के क्लास सुबह 9 के पहले और शाम 3:30 बजे के बाद संचालन नहीं करने निर्देश दिया है।

बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी, अब राजद के इस सांसद से मांगी गई रंगदारी

डेस्क : बिहार के राजनेताओं से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, किशनगंज के सांसद डॉक्टर जावेद, सीतामढ़ी रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा, राजद के बाजपट्टी से विधायक मुकेश कुमार यादव को जान से मारने और रंगदारी की मांग की धमकी मिल चुकी है। अब इसमें बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राजद राज्य सभा सांसद संजय यादव का नाम भी जुड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी गई। बताया जा रहा है कि उनसे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

संजय यादव से रंगदारी मांगने वाले ने उन्हें कॉल करके रंगदारी मांगी है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। वाबत संजय यादव ने पटना के सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया है। बताया गया कि संजय यादव को मोबाइल पर कॉल करके रंगदारी मांगी गई है। वहीं पुलिस ने संजय यादव की शिकायत के बाद रंगदारी मांगने वाले का नंबर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर डालकर जाँच में जुट गई है।

गौरतलब है कि संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के हैं। 2024 से बिहार से राजद के सदस्य के रूप में राज्यसभा के सांसद के रूप में कार्यरत हैं। वह लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वरिष्ठ राजनीतिक सलाहकार के रूप में जाने जाते हैं।

बिहार में अपराधियों का तांडव : पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गंभीर

पटना : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम ले रहा है। पुलिस की तमाम कोशिश के बावजूद अपराधी हत्या, लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने मे गुरेज नही कर रहे।

राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारीकी खबरें निकल कर समाने नहीं आती है। अब एक ताजा मामला सिवान से निकलकर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारी है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को गोली मारकर घायल कर दिया है। जख्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं, घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी की पहचान प्रदीप यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब पूर्व मुखिया प्रत्याशी अपने घर से कुछ दूरी लेरूआ गांव के पास खड़े थे। तभी कुछ अपराधी आए और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि हांथ में गोली लगी है। इसलिए अब इन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।

देर रात पटना एसएसपी ने थानों का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों मे मचा हड़कंप

डेस्क : पदभार संभालने के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे है। इस कड़ी में बीते राजधानी के तीन थानों में पुलिस कप्तान देर रात अचानक पहुंच गये। एसएसपी को थाने में देख पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान सबसे पहले रात के दस बजे कंकड़बाग थाने पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन डायरी को खंगाला। सब कुछ ठीक-ठाक मिलने पर एसएसपी ने हाल में हुई घटनाओं में गिरफ्तारी की जानकारी ली।

एसएसपी ने थानेदार से पूछा कि क्राइम मीटिंग के दौरान जो निर्देश दिये गये उसका पालन हो रहा है या नहीं। इसके बाद वे पीरबहोर थाने पहुंचे। रात में पुलिस कप्तान को देख आनन-फानन में थानेदार अपने कक्ष में आये। एसएसपी ने वहां भी लंबित मामलों की जानकारी ली। फिर वे पाटलिपुत्र थाने पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन डायरी देखने के अलावा थाने के कार्यकलाप की समीक्षा की।

इधर, एसएसपी के ऑन रोड होने की खबर मिलते ही रात के वक्त सभी थानेदार अलर्ट मोड में आ गये। एसएसपी ने कहा कि लंबित मामलों का निपटारा पहली प्राथमिकता है। इससे पहले भी एसएसपी दीघा, खगौल, दानापुर, रुपसपुर सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

एसएसपी अभी राजधानी और ग्रामीण इलाकों के कई थानों का औचक निरीक्षण करेंगे। वहां के कार्यकलापों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि अलग-अलग निर्देशों का पालन थानेदार और थाने में तैनात अन्य पदाधिकारी कर रहे हैं या नहीं।