नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार पर जताई नाराजगी, दिया समय कहा तीन हफ्ते में जारी करें अधिसूचना


रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची : झारखंड में डेढ़ साल से लंबित निकाय चुनाव मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाया। आज हाईकोर्ट में चल रहे सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव और नगर विकास सचिव कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। जिसमें अदालत ने सरकार को 4 महीने में निकाय चुनाव कराने को कहा है। साथ ही सुनवाई के बाद अदालत ने मुख्य सचिव को अगली सुनवाई में सशरीर उपस्थित रहने से राहत दी है।

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव नहीं कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इसे अवमानना का मामला करार दिया है।अदालत आज प्रार्थी रोशनी खलखो व अन्य की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एकल पीठ के तीन सप्ताह में चुनाव कराने के आदेश का पालन नहीं होने पर सवाल उठाए है।

आदेश का पालन नहीं करने की वजह बताते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर जिला स्तर पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।अभी कुछ जिलों में ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। वहीं भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट भी नहीं मिल पाया है। जिससे कुछ देरी हो रही है।

बता दे कि राज्य के 34 नगर निकायों में चुनाव लंबित है। इनमें से 14 में मई 2020 से ही चुनाव लंबित है। जिसमें धनबाद, देवघर और चास नगर निगम सहित विश्रामपुर, झुमरी तिलैया, गोमिया और चक्रधरपुर नगर परिषद और कोडरमा, बड़की सरिया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महगामा नगर पंचायत आता है।

इसको लेकर भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि नगर निकाय चुनाव नहीं करा कर जनता के अधिकार को क्यों वंचित रखा है। कोर्ट के डंडे पड़ने के बाद सरकार को हर हाल में चुनाव कराना होगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि नगर निकाय का चुनाव जल्द से जल्द हो। इसे लेकर थोड़ी अर्चन है जिसे सरकार जल्द पूरा करके चुनाव जरूर कराएगी।
पीवीयूएनएल टाउनशिप में महिलाओं के लिए उन्नत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


रिपोर्टर जयंत कुमार

रामगढ़ : पीवीयूएनएल टाउनशिप स्थित लिटिल जेम्स स्कूल में स्वर्णरेखा महिला समिति के सहयोग से तीन महीने के उन्नत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समिति की अध्यक्ष रीता सिंह द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 11 प्रतिभागी, जो परियोजना प्रभावित परिवारों (पीटीवी) से हैं, भाग ले रहे हैं। 

महिला समिति के द्वारा शुरू की गई उन्नत सिलाई प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को पेशेवर कौशलता प्रदान करना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और स्वरोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक सिलाई तकनीकों और व्यावसायिक कौशल का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। 

पीवीयूएनएल टाउनशिप स्थित महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए किया जा रह यह प्रयास स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा का एक महत्वपूर्ण कदम है।
नई दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में झारखंड के युवाओं ने जीता प्रतियोगिता, पीएम मोदी के समझ किया प्रजेंटेशन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : नई दिल्ली के भारत मंडपम में 11 और 12 जनवरी 2025 को 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य देशभर के युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनकी क्षमता को उजागर करना है। इसी के अंतर्गत झारखंड के युवाओं ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और झारखंड का परचम लहराया।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर झारखंड लौटे प्रतिभागियों को राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया सम्मानित। युवाओं के उत्कृष्ट उपलब्धियों व सफलता के लिए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है वे हर क्षेत्र में परचम लहराने की क्षमता रखते हैं बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की। 

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका किताबें हैं, उनसे चीजों को परखने की क्षमता आती है। आज की पीढ़ी बहुत तेज है ,युवा तर्क करने की क्षमता को विकसित करें। सवाल पूछने की आदत को विकसित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर, गांव, राज्य मजबूत होगा तभी देश भी मजबूत होगा। 

झारखंड में भी राज्य स्तर पर होगा युवा महोत्सव का आयोजन

राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव होने के बाद अब झारखंड में भी युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में भी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव कराएगी। जहाँ पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगें और उनके विचार , उनकी प्रतिभा राज्य के विकास में सहायक होगी। उन्होंने युवाओं की सराहना करते हुए कहा, आपकी मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि हमारे राज्य के युवा किसी से कम नहीं हैं।

राष्ट्रीय महोत्सव में जीते हुए प्रतिभागी इस प्रकार

स्वाति राज (दुमका)को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि शुभांगी क्षितिजा सौरभ (गुमला)और ऋषित (जमशेदपुर)का चयन ( विकास भी विरासत भी ppt के माध्यम से ) माननीय प्रधानमंत्री के समझ प्रजेंटेशन देने के लिए हुआ था। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं टीम लीडर को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया।

एनआइ वर्क को ले हमसफर, कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द


धनबाद : रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटलाकिंग कार्य को ले ट्रेनों काे रद्द किया गया है. इसमें धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी व तीन मार्च को, 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी व पांच मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक मार्च व चार मार्च को तथा 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस – तीन मार्च व 06 मार्च को रद्द रहेगी. साथ ही गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस – एक मार्च व चार मार्च, 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस तीन व छह मार्च को रद्द रहेगी. 

नियंत्रित कर चलायी जायेगी ट्रेन :

18, 21, 25 व 28 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. वहीं 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुर्नर्निधारित समय से खुलेगी. 

मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस उधना तक जायेगी :

सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य को लेकर 18 जनवरी से एक मार्च तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी. बीकानेर-सियालदह-बीकानेर 28 को रहेगी रद्द : 

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली 

बीकानेर-सियालदह-बीकानेर को रद्द की गयी है. 28 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12260 बीकानेर-सियालदह और 29 जनवरी को सियालदह से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12259 सियालदह-बीकानेर एकसप्रेस रद्द रहेगी.

ट्रेनों में जोड़ा जायेगा स्लीपर का एक-एक अतिरिक्त कोच

यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच लगाये जा रहे है. धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक आरा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक गोड्डा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच, 15 जनवरी से 31 मार्च तक राउलकेला से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा, 16 जनवरी से एक अप्रैल तक ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

रांची की पूजा लकड़ा ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतकर पूरी दुनिया में लहराया परचम


रांची में आदिवासी समुदायों ने किया जोरदार स्वागत, पूजा ने कहा अपने ऊपर भरोसा रखें सफलता जरूर मिलेगी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची की पूजा लकड़ा ने नए साल में देश को दिलाया नया तोहफा। उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 में पूजा लकड़ा ने पूरे देश में झारखंड का नाम रौशन किया है।15 देशों से आई आदिवासी युवतियों के बीच हुई प्रतियोगिता में पूजा ने ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है। सभी युवकों ने अपनी पारंपरिक पोशाक पहनकर अपने जनजाति का प्रतिनिधित्व किया था।

यह प्रतियोगिता 3 कैटेगरी में हुई, जिसमें स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल क्वीन चुनी गई। स्टेट प्रतियोगिता में सिर्फ ओडिशा की युवतियां ही शामिल हुईं। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में झारखंड की 10 युवतियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 3 ने 5 खिताब पर कब्जा किया।

आज भुवनेश्वर से रांची पहुंचने के बाद पूजा लकड़ा ने बताया कि पहले ट्राइबल ग्लोबल क्वीन इंडिया थी और अब ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड, तो लगता है कि एक कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इसमें हमारे माता-पिता, दोस्त सभी लोगों का सहयोग रहा है। उन्होंने झारखंड के युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि अपनी आवाज खुद बने और अपने ऊपर भरोसा रखें सफलता आपको जरूर मिलेगी। 

ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीतकर जब पूजा हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची तो आदिवासी समुदाय के कई लोग उनके स्वागत में फूल माला लेकर खड़े थे। जहां कतर वध खड़े होकर उनका स्वागत किया और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति और नृत्य का भी झलक देखने को मिला। ऐसे में पूजा भी अपने आप को रोक नहीं पाई और वह भी थिरकती हुई नजर आई। वही सरना समिति के रवि तिग्गा ने कहा कि आज यह बेटी झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

10 डिसिमल तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों का कैंप लगाकर होगा निष्पादन

सभी अंचल में लंबित मामलों की सूची बनाने के दिए निर्देश

रांची : आगामी दिनों में रांची जिला में दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों का शिविर लगाकर निष्पादन किया जाएगा। उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने इस संबंध में सोमवार को जिला के सभी अंचल अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता, रांची रामनारायण सिंह को जिला के सभी अंचलों में 10 जनवरी 2025 तक 10 डिसमिल तक के दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की सूची तैयार करने को कहा है।

उन्होंने बिना आपत्ति 30 दिन एवं 90 दिनों तक आपत्ति के साथ 10 डिसिमल के तक म्यूटेशन से संबंधित मामलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं। एक बार फिर से दोहराया गया कि सभी अंचल अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय में उपस्थित रहें, कार्य अवधि में किसी प्रकार की शिथिलता न हो, सभी अपना बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएं और आने वाले लोगों से अपना व्यवहार शालीन रखें। उन्होंने अपने आसपास साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए।

कैंप लगाकर किया मामलों का निष्पादन

बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सूची उपलब्ध होने के पश्चात सभी अंचल कार्यालय में कैम्प लगाकर लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि म्युटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए रविवार के दिन कैंप आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य कार्य दिवस में कार्य प्रभावित न हो। बैठक में सभी अंचल के लंबित दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा की। उन्होंने म्यूटेशन के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अगर किसी केस में अन्य दस्तावेज की आवश्यकता है तो सीधे आवेदन रिजेक्ट ना करते हुए आवेदक को नोटिस निर्गत करें।

उपायुक्त द्वारा परिशोधन पोर्टल पर आए मामलों को लेकर कर्मचारियों को गाइड करने की भी बात कही।

जनता दरबार में की लोगों से मुलाकात

उपायुक्त लगातार जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आज भी उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में जिला के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण इलाके से आये लोगों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, भूमि रैयतीकरण, धोखे से जमीन बेचने, भूमिहीन को अबुआ आवास उपलब्ध कराने, मालगुजारी रसीद में सुधार आदि से संबंधित आवेदन आये। जिस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करने को भी कहा।

इसके अतिरिक्त जनता दरबार में अन्य मामलों की सुनते हुए भी उपायुक्त द्वारा निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

रांची में चल रही योजनाओं और शहर के निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने का डीसी ने दिया निर्देश

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची :- रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज 13 जनवरी को रांची समाहरणालय में जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सभी पदाधिकारी/कर्मी जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहें आइकार्ड लगाए। सभी पदाधिकारी व कर्मी को ससमय कार्यालय आ कर बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने को कहा। आमजनों के कार्य का निष्पादन हर हाल में हो और उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नही हो यह सुनिश्चित रहें। 

ससमय लंबित दाखिल ख़ारिज निष्पादन कराए

उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को यह स्पस्ट निर्देश दिया कि अंचल में आने वालें दाखिल ख़ारिज ससमय कराए। दाखिल ख़ारिज/भूमि सम्बंधित मामलें जिन अंचलों में काफ़ी समय से लंबित है, वैसे अंचलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। साथ में उपायुक्त द्वारा कहा गया की दाखिल ख़ारिज के मामलें अंचलों में आते है उन्हें बिना जायज कारण के ख़ारिज ना करें। 

रांची में निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनो को दूर करे

झारखण्ड सरकार द्वारा शहर में बन रहें फलाई ओवर को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है। इसे लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनो को दूर करते हुए इसे जल्द पूरा करे।

उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को कहा की शहरी आधारभूत संरचना को अच्छे से देखते हुए निर्माणाधीन सभी परियोजना को जल्द पूरा कराने की दिशा पर ठोस कार्य करें। उन्होंने कहा कि रांची जिला में विधि व्यवस्था की पूरी प्रतिवेदन हर दिन दे ताकि ससमय ऐसे मामलों का निष्पादन कराया जा सकें।

महाकुंभ टूटे सारे रिकॉर्ड, 1घंटे में 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में महाकुंभ का आज से हुआ आगाज, पहला स्नान आज, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

प्रयागराज : प्रयागराज संगम में आज से महाकुंभ मेला का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। आम लोगों के साथ-साथ कई अखाड़ा के साधु संत भी इस संगम स्थल पर पैदल चलकर पहुंच रहे हैं। और इस महाकुंभ के साक्ष्य बनने को तैयार है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चल चलेगा। 12 किमी एरिया में बने स्नान घाट पर श्रद्धालुओं पैदल यात्रा करके ही धीरे-धीरे अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं। संगम स्थल पर लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। सिर्फ संगम में हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं।

 आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। 

जय श्री राम के नारे और जयकारे लगाते हुए लोग आए हैं। 12 वर्षों के बाद एक बार लगने वाला महाकुंभ के अलावा इस बार यह दिव्य कुंभ कहा जा रहा है क्योंकि यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।”

पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासियों ने संगम में स्नान किया। इस दौरान कल्पवासियों ने कल्पवास के कठिन नियमों का पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, मोक्ष प्राप्ति और संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। कल्पवासी अपने और अपने परिवार के कल्याण के साथ ही संपूर्ण विश्व के कल्याण की भी कामना करते हैं।

इस महाकुंभ में स्नान करने देश के साथ-साथ विदेशों से श्रद्धालु आए हुए हैं। विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ की तैयारी को देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। और वे भारत की संस्कृति का गुणगान करते नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट के बाद धोनी ने दिखाया टेनिस में दम, धोनी हर फील्ड में फिट,JSCA स्टेडियम में टेनिस प्लेयरों को किया गया सम्मानित

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड के राजकुमार कहे जाने वाले, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय के बाद मैदान में दिखे। यह मैदान क्रिकेट का नहीं बल्कि टेनिस कोर्ट का है। रांची के JSCA स्टेडियम में बना टेनिस कोर्ट में कंट्री क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। जहां कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे।

 टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने धोनी पहुंचे। इस दौरान धोनी की फुर्ती देख सभी चौक गए। धोनी टेनिस कोर्ट में जम कर पसीना बहाया। यहां खेलने वाले टेनिस प्लेयरों को सम्मानित भी किया। 

अगर देखें तो महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के सबसे सफल कप्तान रहे है। हेलिकॉप्टर शॉट हो या विकेट के पीछे से पूरे गेम को बदलने का हुनर सिर्फ उनके पास है। तभी तो इन्टरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी हर किसी के दिल में धोनी बसते है। 

महेंद्र सिंह धोनी भी अपने फैन को कभी निरास नहीं करते है. इतने बड़े खिलाड़ी होने के बाद भी एक दम सरल स्वभाव हर किसी का दिल जीत लेता है। जब JSCA के टेनिस कोर्ट पर धोनी खेल रहे थे इस समय भी उनके गेम को देखने के लिए लोग खड़े रहे। जब गेम खत्म हो गया तब धोनी सभी के साथ मिले भी। कई लोगों ने उनके साथ तस्वीर भी ली। इस दौरान धोनी का अंदाज सबसे अलग दिखा।

JSSC सीजीएल परीक्षा पेपर लीक ने पकड़ी रफ्तार, 5 दिन में CID को मिली 40 शिकायत, 5 मोबाइल की FSL जांच करेगी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में JSSC सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में CID की जांच ने रफ्तार पकड़ा है। दूसरी ओर अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग भी जारी है। उधर CID ने पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। 

साक्ष्य भी एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस मामले में सीआइडी ने मेल आइडी तथा मोबाइल नंबर-9934309058 जारी किया है।

सीआइडी ने कहा है कि 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित सीजीएल परीक्षा-2023 में कथित गड़बड़ी/अनियमितता के संबंध में किसी परीक्षार्थी अथवा अन्य किसी के पास कोई साक्ष्य (अभिलेख, ऑडियो-वीडियो) या जानकारी है, तो उक्त इमेल आइडी और मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उपलब्ध कराया जा सकता है। जिसके बाद सीआईडी की टीम को बीते पांच दिन में 40 से अधिक शिकायतें मिली हैं। यह शिकायतें वाट्सऐप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग से जुड़ी हुई हैं। 

सीआईडी ने रातु थाने में दर्ज दो शिकायतों को टेकओवर किया है। एक छात्रों के तरफ से राजेश कुमार के बयान पर 18 दिसंबर को दर्ज हुआ था। वही दूसरा जेएसएससी की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी। सीआईडी को अब तक की जांच में साक्ष्य के तौर पर पांच मोबाइल फोन मिले है। जिनसे परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित वीडियो व ऑडियो की रिकार्डिंग की गई थी। उन सभी मोबाइल को एसआईटी फारेंसिक लैब (एफएसएल) भेजने की तैयारी में है। ताकि यह पता चल सके कि उक्त मोबाइल से की गई वीडियो रिकार्डिंग कब की है। तभी खुलासा हो पाएगा कि परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक हुए थे या नहीं।

बता दें कि सीजीएल 2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को हुई थी। कदाचार परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से इंटरनेट की सेवा को बंद कर दिया गया था। लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा में हुई धांधली, पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। साथ ही कई बार उन्होंने जेएसएससी आयोग का भी घेराव किया है। वहीं अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए हाईकोर्ट ने भी रिज़ल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दिया था। फिलहाल इसकी जांच CID के द्वारा जारी है।