IAS नम्रता गांधी का पीएम अवार्ड के लिए हुआ चयन, जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी करेंगे सम्मान
रायपुर- धमतरी रजिस्ट्रार नम्रता गांधी को जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्रता गांधी को सम्मानित करेंगे।
प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ की तीसरी प्रतिष्ठित अधिकारी हैं। इससे पहले दंते वेवेअर के क्रिस्टोफर चौधरी और रिचार्ड सौरभ कुमार को यह पुरस्कार मिला था। जनवरी 2024 से धमतरी में कलेक्टर नम्रता गांधी ने भखारा नगर पंचायत में प्रधान की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गंगरेल नहर से सिलघाट तक पानी की निकासी की योजना बनाई।
गंगरेल नहर के पानी सिल को घाट एनिकट के पास नगर पंचायत के इनटेक वेल के माध्यम से वॉटर प्लांट तक पहुंच कर वॉटर हीटर बनाना पिछले दिनों से भखारा नगरवासियों को सप्लाई करना शुरू किया गया। इस तरह नामांकित नम्रता गांधी की दूरदर्शिता पंचायत नगर क्षेत्र से लंबे समय तक चली और रही प्रिया की समस्या का समाधान हो गया। इस कार्य की वजह से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
2013 बैच की आईएएस हैं नम्रता गांधी
नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस 2013 बैच की आईएएस अफसर हैं. मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली नम्रता गांधी का जन्म 1 फरवरी 1989 को हुआ है. उनके पिता का नाम हेमेंद्र गांधी और माता का नाम मीता गांधी है. उनके पिता का अपना कारोबार है.
राजनीति विज्ञान में किया ऑनर्स
नम्रता गांधी ने मुंबई के गोपी बिड़ला स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स से किया था. ग्रेजुएशन में नम्रता ने मुंबई यूनिवर्सिटी में दूसरा रैंक हासिल किया था. केवल पढ़ने में ही नहीं बल्कि वाद-विवाद जैसी बौद्धिक गतिविधियों में भी नम्रता गांधी सक्रिय थीं.
यूपीएससी में दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद नम्रता ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान ही रखा. हार्ड वर्क एवं बेहतर रणनीति के साथ तैयारी करते हुए यूपीएससी 2011 में अपने प्रथम प्रयास में 600 रैंक प्राप्त किया और इंडियन पोस्टल सर्विस के लिए चुनी गईं. 2012 में अपने दूसरे प्रयास में नम्रता गांधी ने 42 वीं रैंक लाकर यूपीएससी उत्तीर्ण कर लिया और आईएएस के लिए चुनी गईं.
गरियाबंद और जीपीएम की रहीं कलेक्टर
नम्रता गांधी ने यूपीएससी 2012 क्रैक किया और 2013 बैच की आईएएस बनीं. नम्रता को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ. नम्रता ने आईएएस की सर्विस 2 सितंबर 2013 को ज्वाइन की. उन्हें फील्ड पोस्टिंग के लिए राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली. जिसके बाद अविभाजित बिलासपुर जिले के गौरेला– पेंड्रा–मरवाही अनुविभाग की एसडीएम बनीं. फिर वे कांकेर, सरगुजा व धमतरी जिला पंचायत की सीईओ रहीं. इसके बाद गरियाबंद व जीपीएम के बाद अब धमतरी जिला की कलेक्टर हैं.



रायपुर- दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कवासी लखमा तो सिर्फ मोहरे हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री के करीबी सभी लोग जेल में हैं. यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री निवास पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था.
बिलासपुर- हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसमें आम पक्षकारों को अदालतों में चल रहे मुकदमों को लेकर जीत दिलाने या पक्ष में आदेश कराने का प्रलोभन देने वाले लोगों से सचेत रहने कहा है. साथ ही इस प्रकार का प्रलोभन देने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
महासमुंद- छत्तीसगढ़ के महासमुंद में आज कलेक्टर ने कृषि और पीडब्ल्यूडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कृषि विभाग में 1 कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी में 6 कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे. कलेक्टर ने ड्यूटी में लेटलतीफी और अनुशासनहीन पर सख्त कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.
रायपुर- भारत ने आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत ने SpadeX मिशन की सफल डॉकिंग कर स्पेस डॉकिंग तकनीक में दुनिया का चौथा देश बन गया है. छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने भारत की इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम और देश वासियों को बधाई दी है
रायपुर- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर मचे सियासी बवाल के बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासी नेता को मोहरा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप बचिएगा नहीं. कानून असली मास्टर माइंड तक पहुंचेगा.
तखतपुर- तखतपुर के जुनापारा में आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खरीदी संस्था प्रबंधक द्वारा खराब धान को खरीदने का मामला सामने आया है. खराब धान खरीदे जाने की शिकायत किए जाने पर नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की ने जांच कर खराब धान की जब्ती बनाए जाने की बात कही है.
बिलासपुर- कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली के आरोपी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. साथ ही कोर्ट ने जेल प्रशासन को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. बता दें कि रोशन ने मेडिकल आधार पर नियमित जमानत याचिका लगाई गई थी.
सुकमा- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर जिला कांग्रेस ने एक दिवसीय सुकमा बंद का आह्वान किया है, जिसका जिला मुख्यालय में असर देखने को मिल रहा है. सुबह से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में नारेबाजी करते हुए लखमा की गिरफ्तारी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
Jan 16 2025, 15:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1