दामादे रसूल हजरत अली की यौमे पैदाइश पर कहीं सजी महफिल तो नजरों नियाज के साथ काटा गया केक
![]()
गुफरान खान
प्रयागराज। फातहे खैबर दामादे रसूल शौहरे बतूल हसन और हुसैन के बाबा अमीरुल मोमनीन मौलाए कायनात हजरत अली इब्ने अबितालिब की यौमे विलादत के पुरमसर्रत मौके पर इस्लामिक माह की बारह रजब से यौमे पैदाइश तेराह रजब को शहर भर में जश्न का माहौल रहा।मस्जिदों इमामबाड़ों वह घरों में कहीं पुरुषों की तो कहीं महिलाओं की महफिल सजाई गई।मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार ,दरगाह मौला अली ,मस्जिद गदा हुसैन ,मस्जिद चिराग अली दरियाबाद ,मस्जिद ए खदीजा करैली ,मस्जिद ए मोहम्मदी लेबर चौराहा करैली , इबादतखाना अल खिजरा करैली में शायरों ने एक से बढ़ कर एक कसीदे सुना कर दाद बटोरी।
करैली में इमतेयाज नकवी के आवास पर महिलाओं की महफिल में महिला शायरों ने जश्न की सजी महफिल में हजरत अली की शान में कसीदे पढ़ें।शफकत अब्बास पाशा ,रौनक सफीपुरी ,शाहरुख हुसैनी व शाहरुख काजी की ओर से भी नजरों नियाज के साथ केक काट कर जश्न मनाया गया।करैली में हसन दानिश के आवास पर महफिल के साथ इमाम अली के नाम पर दस्तरख्वान सजा कर नज्र दिलाई गई जहां लोगों ने लजीज पकवानों का लुत्फ उठाया।उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक शहर के दायरा शाह अजमल ,बख्शी बाजार ,रानी मण्डी ,रौशन बाग ,करैली ,चक जीरो रोड़ ,दरियाबाद ,करैला बाग ,शाहगंज ,बरनतला आदि मोहल्लों में घरों में दिन भर जश्न का माहौल रहा।
जश्न के मौके मौलाना जवादुल हैदर रिजवी , मौलाना राजी हैदर रिजवी ,मौलना अम्मार जैदी, मौलाना इरफान हैदर जैदी ,मौलाना आमीरुर रिजवी ,रिजवान हैदर रिजवी,मकसूद रिजवी ,शफकत अब्बास पाशा ,हसन नकवी ,शाहरुख काजी ,बब्बू भाई ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शाहिद अब्बास रिजवी ,जामिन हसन ,जुलकरनैन आब्दी ,रिजवान अख्तर ,अरशद अली ,मशहद अली खां ,यासिर सिबतैन ,राशिद हैदरी ,शकील हैदरी ,औन जैदी ,जौन जैदी आदि शामिल रहे।वहीं एक सोच संस्था की ओर से दरगाह मौला अली पर गरीब बच्चों को चिप्स बिस्किट ,फल केक , पेस्ट्री आदि के साथ गर्म वस्त्र का भी वितरण किया गया।इस मौके पर सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,मशहद अली खां , डॉ फाजिÞल अहसन हाशमी , सैय्यद अब्बास हुसैन ,शुजा आदि शामिल रहे।

































महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'मां की रसोई' का उद्गाटन किया। मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संस्थान की ओर से शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की और खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही यहां दी जा रही सुविधाओं की भी सराहना की। यही नहीं उन्होंने थाली परोसकर सेवा भी की और मां की रसोई के किचन का भी अवलोकन किया। स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे सीएम प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने फीता काटकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद सीएम डाइनिंग रूम में भी पहुंचे, जहां लोगों को बैठाकर खाना खिलाने का प्रबंध किया गया है। यहां मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से थाली लगाकर वहां उपस्थित लोगों की सेवा की। इसके बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उन्हें लेकर सीधे किचन पहुंचे, जहां खाना तैयार किया जाता है। मुख्यमंत्री ने रसोई का किया निरीक्षण यहां उन्होंने खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य सभी प्रबंधों के विषय में सीएम योगी को जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सेवा भाव से शुरू की गई इस रसोई की सीएम योगी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। इस दौरान पूरे प्रांगण में जय श्री राम का उद्घोष भी होता रहा। 9 रुपए में मिलेगी थाली आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नंदी सेवा संस्थान द्वारा यह सेवा शुरू की गई है। इसमें मात्र ₹9 में लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा। थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित रहे।
Jan 14 2025, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k