महाकुंभ टूटे सारे रिकॉर्ड, 1घंटे में 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज में महाकुंभ का आज से हुआ आगाज, पहला स्नान आज, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज : प्रयागराज संगम में आज से महाकुंभ मेला का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। आम लोगों के साथ-साथ कई अखाड़ा के साधु संत भी इस संगम स्थल पर पैदल चलकर पहुंच रहे हैं। और इस महाकुंभ के साक्ष्य बनने को तैयार है। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चल चलेगा। 12 किमी एरिया में बने स्नान घाट पर श्रद्धालुओं पैदल यात्रा करके ही धीरे-धीरे अपने स्थान पर पहुंच रहे हैं। संगम स्थल पर लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। सिर्फ संगम में हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं।
आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं।
जय श्री राम के नारे और जयकारे लगाते हुए लोग आए हैं। 12 वर्षों के बाद एक बार लगने वाला महाकुंभ के अलावा इस बार यह दिव्य कुंभ कहा जा रहा है क्योंकि यह महाकुंभ 144 सालों बाद आया है और बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।”
पौष पूर्णिमा के अवसर पर कल्पवासियों ने संगम में स्नान किया। इस दौरान कल्पवासियों ने कल्पवास के कठिन नियमों का पालन करते हुए पुण्य प्राप्ति, मोक्ष प्राप्ति और संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। कल्पवासी अपने और अपने परिवार के कल्याण के साथ ही संपूर्ण विश्व के कल्याण की भी कामना करते हैं।
इस महाकुंभ में स्नान करने देश के साथ-साथ विदेशों से श्रद्धालु आए हुए हैं। विदेशी श्रद्धालु भी कुंभ की तैयारी को देखकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। और वे भारत की संस्कृति का गुणगान करते नजर आ रहे हैं।
Jan 13 2025, 21:12