सुब्रत साहू समेत 6 आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखिए सूची

रायपुर-  राज्य सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश से छह आईएएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं. इनमें अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के अलावा जय प्रकाश मौर्य, रिमीजियस एक्का, रजत बंसल, कुंदन कुमार और जगदीश एस शामिल हैं.

सुब्रत साहू (अपर मुख्य सचिव, भा.प्र.से.) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग और महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. उच्च शिक्षा विभाग विशेष सचिव जय प्रकाश मौर्य को प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड और हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

CGPSC भर्ती घोटाला: एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को CBI ने किया गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में किया पेश

रायपुर-   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला मामले में CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज CBI ने मामले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल के साथ शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई द्वारा गिरफ्तार शशांक गोयल और भूमिका कटियार, बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहु हैं। इससे पहले डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन को लेकर सीबीआई ने भूमिका से पूछताछ की थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले शनिवार को CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए साल 2020 से 2022 के दौरान परीक्षा/साक्षात्कार में टामन सोनवानी के रिश्तेदारों समेत कुछ VIP लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इस केस की जांच जारी है। इस मामले में सीबीआई ने CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में मामला दर्ज किया है। CGPSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया। इसमें 2,565 पास हुए थे। इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को हुई मेंस परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सिलेक्शन लिस्ट जारी हुई। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

स्कूलों के खराब परफॉरमेंस पर कलेक्टर की कड़ी कार्रवाई, 36 प्राचार्यों के साथ BEO और BRCC को थमाया शो कॉज नोटिस
गरियाबंद- कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में गौरव गरियाबंद अभियान के तहत जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों के प्राचार्यों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के संस्था प्रमुख को तत्काल हटाने और 36 अन्य स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इन स्कूलों के प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकने के आदेश भी दिए गए. इसके साथ ही मॉनिटरिंग में गंभीरता नहीं बरतने वाले फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.

बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने और उच्च शिक्षा गुणवत्ता के उद्देश्य से गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक मेहनत करते हुए सभी स्कूलों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए प्राचार्य एवं शिक्षक गंभीरतापूर्वक अधिक प्रयास करें. बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए बीईओं, बीआरसी तथा प्राचार्य शिक्षक और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने सभी बीईओ एवं बीआरसी को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सी एवं डी ग्रेड वाले स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये.

कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों को मुख्यालय में निवास करने एवं निर्धारित समय में स्कूल आने के निर्देश दिये. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विषय शिक्षकों का परीक्षा परिणाम खराब आयेगा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही की जायेगी. इसी तरह जिन स्कूलों के रिजल्ट खराब आयेगा, ऐसे संस्था प्रमुखों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेजा जायेगा. इस दौरान बैठक में संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस. नायक, गौरव गरियाबंद के नोडल अधिकारी श्याम चन्द्राकर एवं मनोज केला सहित समस्त बीईओ, बीआरसीसी एवं संस्था प्रमुख उपस्थित थे.

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी. इसके लिए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षकों द्वारा बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन करे एवं जिले में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम सुनिश्चित करे. जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम लाने के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रश्न बैंक का ब्लूप्रिंट तैयार कर सभी प्राचार्य को प्रश्न बैंक दिया गया है. जिसके आधार पर विषय शिक्षक बच्चों को तैयारी कराएं. जिससे प्री बोर्ड की तैयारी आसानी से किया जा सकता है. स्कूल में कमजोर बच्चों के लिए विशेष क्लास लगाकर पढ़ाये.

इन 36 प्राचार्यों को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर अग्रवाल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम डी ग्रेड रहा. ऐसे 36 स्कूलों के प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी करने और दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये है. इनमें शासकीय स्कूल छिंदौला के संस्था प्रमुख तृप्ति शामिम, नागाबुड़ा के जावेद खान, बिन्द्रानवागढ़ के खिलावन साहू, बकली के एम.एल. यदु, सड़क परसुली के फिबीयोला लकड़ा, कौंदकेरा के एमआर रात्रे, फिंगेश्वर के शिवसिंह कंवर, लोहझर के टी सी देवांगन, पीपरछेड़ी के जी एल नायक, नहरगांव के संजय शुक्ला, गुण्डरदेही के कमल सिंह ध्रुव, बासीन के पुष्पराज बाघमारे, बोरीद के पीताम्बर ध्रुव, दुल्ला के पीएल धृतलहरे, पसौद के नरेन्द्र कुमार यदु, धुमा के वर्षा नेताम, परसदाजोशी के दिनेश श्रीवास, पोंड की एम कुजुर, पंक्तियां के अजित साहू, सिर्रीकला के ओमप्रकाश सिन्हा, रानीपरतेवा के बसंत कुमार यदु, सिवनी की ज्योत्सना दास, भसेरा के टीआर नेताम, गरियाबंद की अल्का दानी, सांकरा की एन नरवरे, पेंड्रा की भावना, करचाली के कमल साहू, बरोंडा के रीता अग्रवाल, राजिम के दिलराम ध्रुव, बेंदकुरा के अतुल, खुटेरी की याचना जोशी, पाटसिवनी के दिनेश टंडन, एवं हाई स्कूल जेंजरा के राकेश कुमार वर्मा, किरवई के बंसत कुमार साहू, कोपरा निरंजन तिवारी, छुरा एनसी साहू शामिल है. इसी तरह अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम ए ग्रेड रहा, ऐसे स्कूलों के संस्था प्रमुखों को प्रशस्ती पत्र देने के निर्देश दिये. इनमें शासकीय कन्या विद्यालय देवभोग, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर, शासकीय हाईस्कूल बजाड़ी, शासकीय हाईस्कूल गायडबरी, मरदाकला, धौराकोट, जोबा, माड़ागांव, डुमरबहल, सेजेस फिंगेश्वर, खरीपथरा, लाटापारा, सकड़ा, देहारगुड़ा, मदनपुर, झरियाबाहरा, सेजेस मैनपुर हरदी, कुल्हाड़ीघाट, सेजेस छुरा, कोचवाय, धुरवागुड़ी एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिजली के संस्था प्रमुख शामिल है.

5 खरीदी केन्द्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी, 1704 क्विंटल अतिरिक्त धान बरामद, प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर-  जिले के धान खरीदी केंद्रों में भौतिक सत्यापन के दौरान बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. निरीक्षण में केंद्रों में ऑनलाइन दर्ज धान की मात्रा से अधिक धान भंडारण पाया गया. अवैध 1704 क्विंटल धान को जब्त कर लिया गया है. 5 धान खरीदी केंद्रों से जब्त धान की कुल किमत 52.84 लाख रुपए आंकी गई है. प्रशासन ने धान को जब्त कर खरीदी केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व, खाद्य, सहकारिता विभागों की संयुक्त टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है.  जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि गत दो दिनों में एक दर्जन से ज्यादा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, पांच केन्द्रों में अनियमितताएं पाई गई. बोदरी उपार्जन केन्द्र में 240 क्विंटल, गनियारी में 681 कट्टी, सोन (पचपेड़ी) में 500 कट्टी, कौडिया (सीपत) में 230 क्विंटल और बोडसरा (बोदरी) में 762.6 क्विंटल धान अधिक पाया गया.

गड़बड़ी पाए जाने वाले सभी खरीदी केंद्रों के प्रभारियों के खिलाफ प्रशासन ने प्रकरण तैयार किया है. जांच के लिए खरीदी केंद्रों पर  पर तहसीलदार और खाद्य विभाग ने भौतिक सत्यापन किया. जांच के दौरान केन्द्र परिसर में उपलब्ध समस्त धान की गणना की गई और बोरो का रैंडम वजन किया गया. उपरोक्तानुसार अधिक प्राप्त धान को जप्त किया जाकर समिति के पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण निर्मित किया गया है.

गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 किलो नशीले पदार्थ के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद- महासमुंद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और थाना सिंघोड़ा की संयुक्त टीम ने 149.4 किलो ग्राम अवैध गांजा सहित एक अंतर्राजीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करी में पकड़े गए गांजे की कीमत 22 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक इनोवा वाहन भी जप्त किया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है. कुल मिलाकर पुलिस ने 32 लाख 41 हजार रुपये की सामग्री बरामद की है.

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

10 जनवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सिल्वर रंग की इनोवा कार (नं. UP 32 DQ 1033) में दो लोग गांजा लेकर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम रेहटीखोल के पास नाकेबंदी की. कुछ समय बाद, मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार कार आती दिखी. पुलिस ने कार को रोका, लेकिन चालक और उसका साथी वाहन छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तस्करी करने जा रहा था.

जांच में सामने आया गांजा

कार की तलाशी के दौरान पुलिस को वाहन की सीटों के नीचे 6 प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ गांजा मिला. कुल 149.4 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 22 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई इनोवा कार भी जब्त कर ली. आरोपी रवि गुप्ता (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. वह उत्तर प्रदेश के बहराईच जिले का निवासी है.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में भी जुटी हुई है.

जप्त सामग्री:

1. 149.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमत: 22 लाख 41 हजार रुपये

2. इनोवा वाहन, कीमत: 10 लाख रुपये
कुल जुमला मूल्य: 32 लाख 41 हजार रुपये

युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान – उपमुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर-    उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है। युवाओं की अच्छी शिक्षा के लिए नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी कुशाग्र बुद्धि से भारतीय दर्शन और संस्कृति को देश-विदेश में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 9 सितम्बर 1893 में शिकागो की धर्मसभा में जो संबोधन दिया, वह अविस्मरणीय है। वन मंत्री केदार कश्यप और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा क्षेत्र में संचालित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियां और सामाजिक उत्थान के कार्य अनुकरणीय है। बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने कलात्मक दृष्टि से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से कभी निराश होने की जरूरत नहीं है। युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास के साथ भयमुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाएं। मनुष्य के दिल में देश और मातृभूमि के प्रति हमेशा सम्मान की भावना होनी चाहिए। परिश्रम ही अच्छा जीवन प्राप्त करने का साधन है। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा और स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि आज पूरा देश युवाओं के साथ खड़ा है। नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन 1984 से काम कर रहा है। अबूझमाड़ के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए इस आश्रम की स्थापना हुई है। यहां के बच्चे आश्रम में पढ़ाई कर सफल होकर समाज में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के सीईओ  वासु जैन और स्वामी अनुभवानंद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने 3 वर्दीधारी माओवादियों को किया ढेर, CM साय ने जवानों के साहस को किया नमन..

रायपुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुबह से जारी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने 3 वर्दीधारी माओवादियों को ढेर किया है. इसे लेकर बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर CM साय ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जवानों के अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं.

बता दें, बीजापुर के जंगल में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 3 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मौके से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है. जंगल के अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जा रही है. वहीं सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है.

देखें सीएम साय का ट्वीट:

 

छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का करेगा निवेश

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने सौजन्य भेंट की. इस दौरान अडानी ने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और सीमेंट के क्षेत्र में 65 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि निवेश किए जाने की घोषणा की. 

अडानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में अडानी समूह अपने पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी.

चेयरमैन अडानी ने आगे बताया कि अडानी समूह राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विकास और विस्तार के लिए भी 5,000 करोड़ का निवेश करेगा. यह कदम राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूती देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.

अडानी समूह करेगा 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश

मुख्यमंत्री साय को अडानी ने बताया कि अडानी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अगले चार वर्षों में 10 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा. यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा.

मुख्यमंत्री ने अडानी समूह के पहल की सराहना की

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अडानी समूह के इस पहल की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि यह निवेश न केवल छत्तीसगढ़ की आर्थिक और औद्योगिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि इसे देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

व्यापारियों की प्रशासन को चेतावनी : साल भर पहले बने दुकानों का जल्द करें आवंटन, नहीं तो…

खैरागढ़- खैरागढ़ में 1.30 करोड़ रुपए की लागत से सालभर पहले बने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के दुकानों का आवंटन आजतक नहीं हो पाया हैं. जिससे लगातार छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. व्यापारियों का आरोप है कि बिना आवंटन के कुछ रसूखदारों ने दुकानों पर अवैध कब्जा कर लिया है. वहीं दुकानों का आवंटन नहीं करने पर व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक, पिछली सरकार के दौरान 1 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से 42 दुकानों का निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने पर भी दुकानों का आवंटन आजतक नहीं हो पाया है. जिससे इतवारी बाजार और टिकरापारा के व्यापारी सड़कों और फुटपाथों पर दुकानें लगाने को मजबूर है.

समस्याओं की अनदेखी और अवैध कब्जे

इतवारी बाजार और टिकरापारा के व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांग पर दुकानों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया था. लेकिन, नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बिना आवंटन के कुछ रसूखदार लोगों ने दुकानों पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे ईमानदार और जरूरतमंद छोटे व्यापारियों को बुरी तरह नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों का बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया है.

कांग्रेस का मिशन संडे और प्रशासन पर सवाल

कांग्रेस ने ‘मिशन संडे’ के तहत नगर पालिका की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार को उजागर किया. विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इतवारी बाजार में करोड़ों की लागत से बने व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का लाभ जरूरतमंद व्यापारियों तक नहीं पहुंचा है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के सामने बनी दुकानें भी खाली पड़ी हैं.

व्यापारियों की आंदोलन की चेतावनी

व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दुकानों का आवंटन नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही उनके व्यापार और परिवार दोनों के लिए संकट पैदा कर रही है. व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा. जिससे व्यापारिक गतिविधियां सुचारु हो सकें और आर्थिक स्थिति में सुधार हो. प्रशासन को इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना चाहिए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले.

कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को मिले 5895.13 करोड़ रुपए, CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार

रायपुर-  केंद्र सरकार ने कर में हिस्सेदारी के रूप में राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए जारी किए, जो कि 2024 के दिसंबर महीने में जारी हुए 89,086 करोड़ रुपये के हस्तांतरण से अधिक है. 26 राज्यों को जारी हुई राशि घोषित पैकेज के तहत दी गई है. जिसमें से छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण प्रक्रिया में 5895.13 करोड़ रुपए मिले हैं. जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.

X पर ट्वीट करते हुए CM साय ने लिखा कि कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹5895.13 करोड़ की अग्रिम किश्त जारी करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सहृदय धन्यवाद. यह राशि प्रदेश में पूंजीगत व्यय को गति प्रदान करने के साथ ही, विकसित एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. जिससे निश्चित ही प्रदेश में जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी.