महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे विधायक का एक्सीडेंट, पत्नी घायल…

बलौदाबाजार-    महाकुंभ में शामिल होने सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई है, वहीं परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं. 

जानकारी के अनुसार, विधायक इंद्र साव के साथ गाड़ी में उनकी पत्नी, दो बेटियां, सुरक्षा गार्ड सवार थे. दुर्घटना में विधायक की पत्नी के कंधे में चोट आई है, जिनका स्थानीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कार की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया है. गनीमत रही कि विधायक के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोट नहीं आई. भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने घटना की पुष्टि की है.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ के युवाओं का किया सम्मान

छत्तीसगढ़ के युवाओं से किया सीधा संवाद

बता दें कि नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन चल रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव का एक नया रूप है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक सौ दस नौजवान जो पूरे प्रदेश भर से चुनकर यहां पहुंचे हैं, वे सभी विभिन्न कार्यक्षेत्रों के प्रभावी और प्रतिभा के धनी हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रत्येक युवा से सीधा संवाद किया और उनके विचारों को सुना। साथ ही उनके विचारों का प्रोत्साहन दिया। मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस विकसित भारत के लिए एक नया विजन प्रस्तुत करता है। इन युवाओं के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ – विकसित भारत का सपना अवश्य साकार होगा।

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल से इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप विवेकानंद जी की जीवनी एवं स्मृति चिह्न भेंट किया और उनके परिवारजनों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पिता बलदाऊ साहू, धर्मपत्नी लीलावती साहू, सुपुत्री हिमानी साहू और पुत्र निखिल साहू भी उपस्थित रहे।

भव्य स्वागत, सम्मान और रात्रि भोज से युवा गदगद थे। युवाओं के प्रतिनिधि मंडल को लेकर पहुंचे अधिकारियों और युवाओं ने इतनी आत्मीयता से मुलाकात करने और सस्नेह भोजन करवाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रति आभार जताया।

नवा रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का हुआ समापन, विश्वप्रसिद्ध बॉलीवुड लेखक और कवि जावेद अख्तर ने भी की शिरकत

ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव के चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से 1500 से अधिक डेलीगेट्स ने कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। दो दिनों तक 50 से अधिक वक्ता, नीति-निर्माता और प्रदर्शक एकत्र हुए और आगे की तकनीक, चुनौतियां, सरकार की नीतियों और अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया।

चेयरमैन रमेश अग्रवाल ने इस कॉन्क्लेव को सभी उद्योगपतियों के लिए लाभकारी बताया और कहा कि यहां बहुत से नए उद्योगपतियों से मिलने और उन्हें जानने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में काम के लिए एक नई दिशा मिली है।

सीएम साय ने की थी कार्यक्रम की शुरुआत

गौरतलब है कि ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 में शामिल होने के लिए 17 राज्यों से 1500 प्रतिनिधि राजधानी रायपुर पहुंचे थे। शुक्रवार, 10 जनवरी को मुख्यमंत्री साय के साथ मंत्री लखनलाल देवांगन और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर इस राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान सीएम साय ने कहा था कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की सबसे अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। 17 राज्यों से आए 1500 प्रतिनिधि यहां दो दिन स्टील उद्योग की चुनौतियों और नए अवसर पर मंथन करेंगे। मुझे विश्वास है कि यहां हुई चर्चा स्टील सेक्टर के साथ ही छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन प्रदेश में स्टील उद्योग को तो प्रोत्साहित करेगा ही, एमएसएमई के लिए भी लाभकारी होगा।

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योग के लिए काफी अवसर हैं। हमारे पास स्टील इंडस्ट्री के लिए जरूरी खनिज जैसे लोहा अयस्क और कोयला के साथ ही बिजली पर्याप्त मात्रा में है। हम स्टील उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर हैं। हमें गर्व है कि हमारा प्रदेश देश की इकोनॉमी का पावर हाउस है। उन्होंने नई औद्योगिक नीति के जरिए 5 लाख नए रोजगार सृजन के लक्ष्य की बात दोहराई और कहा कि यह आप सभी के सहयोग से ही पूरा होगा।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और नई औद्योगिक नीति पर भी सरकार के विजन को साझा किया। सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 एक ऐसा नवाचारी प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए राज्य में उद्योग, व्यवसाय और स्टार्टअप को एक पोर्टल पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सरकार ने निवेश के लिए अनुकूल औद्योगिक नीति तैयार की है और इससे प्रदेश में निवेश आकर्षित हो रहा है।

जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद में करोड़ों रुपए के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद-माना कैंप रोड पर स्थित पैट्रोल पंप से लगे 5 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे महिला ने अपना बता कर 2 अलग-अलग भाग में रायपुर के शंकर नगर निवासी नंद-भाभी को संयुक्त रूप से बेच कर 2 करोड़ 17 लाख का चूना लगाया है. महिला समेत 2 अन्य आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी प्रवीण अग्रवाल ने 13 दिसंबर 2024 को थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी भाभी ने 5 एकड़ जमीन खरीदने के लिए मुंगेली निवासी पुष्पा सारथी से सौदा किया था. दोनों पक्षों के बीच रजिस्ट्री के लिए 20 दिसंबर 2024 को नया रायपुर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मुलाकात हुई. रजिस्ट्री के दौरान, महिला ने खुद को पुष्पा सारथी बताते हुए जमीन के दो हिस्सों के लिए कुल 2 करोड़ 17 लाख रुपये में सौदा किया.

पहली रजिस्ट्री के लिए 96 लाख रुपये का चेक और दूसरी रजिस्ट्री के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये का चेक दिया गया. रजिस्ट्री के समय, पुष्पा सारथी के नाम से एक महिला ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे और उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी प्रस्तुत किया गया था. हालांकि, 9 जनवरी 2025 को प्रवीण अग्रवाल को यह जानकारी मिली कि पुष्पा सारथी नाम की कोई महिला नहीं है और वह महिला फर्जी थी, जिसका असली नाम देवंतीन वर्मा है.

मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों देवंतीन वर्मा, रूकनुद्धीन खान और सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी रजिस्ट्री पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका, पासबुक और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस को आरोपी पकडऩे के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी देवंतीन वर्मा, सतीश सिन्हा और रूकनुद्दीन खान को गिरफ्तार किया और मामले की आगे की जांच जारी है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

1. देवंतीन वर्मा, उर्फ पुष्पा सास्थी, पति स्व. कान्हुन लाल वर्मा, उम्र 44 वर्ष, पता- सन्यासी पारा, खमतराई थाना, रायपुर.

2. सतीश कुमार सिन्हा, पिता रामआश्रय प्रसाद सिन्हा, उम्र 44 वर्ष, पता आजाद चौक, गायत्री नगर, बिरगांव, थाना उरला, रायपुर.

3. रूकनुद्दीन उर्फ रूक्कु, पित्ता स्व. मुंशी मेहरूद्दीन, उम्र 52 वर्ष, पता- राजकुमार कालेज गेट के सामने, करबला, आजाद चौक, रायपुर.

रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा

रायपुर- राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव में 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली मॉडर्न मार्केटिंग कंपनी ने हिस्सा लिया. Modern Marketing Company इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिकल स्विचगियर्स में डील करती है. 1967 से कंपनी ने लोगों में अपनी विश्वसनीयता क़ायम की है और अब मॉडर्न मार्केटिंग इंडस्ट्री में पॉवर स्टडी करके पॉवर सलूशन प्रोवाइड करने पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी के लिए वन स्टॉप सलूशन PMX की शुरुआत की है. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए राजधानी में आयोजित स्टील कांक्लेव में हिस्सा लिया.

कंपनी के CEO प्रदीप तावड़ी ने बताया कि 1967 से फील्ड से जुड़े हुए हैं और मॉडर्न मार्केटिंग पिछले 30 सालों से इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स का काम कर रहा है. मोटर्स , स्विचगियर्स, सिक्योर एनर्जी मीटर, ट्रेडिंग प्रॉडक्ट्स और सलूशन बिजनेस भी करते हैं और अब पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन PMX की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के अंदर पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी की बेहद परेशानी होती है. अगर इंडस्ट्री का पॉवर फैक्टर मैंटेन नहीं होता तो उन्हें पेनाल्टी लगती है और पॉवर कंजम्पशन ज्यादा होता है. सभी चीजों का वन स्टॉप सलूशन है PMX. इंडस्ट्री में पॉवर स्टडी करके पॉवर सलूशन प्रोवाइड करने के काम की शुरुआत उन्होंने की है.

उन्होंने बताया कि मार्केट में डुप्लीकेट मटेरियल सप्लाई करने वाले बहुत हैं, जो बड़ी दिक्कत का विषय है, लेकिन 1967 से इस बात का विश्वास बना हुआ है, क्योंकि मॉडर्न मार्केटिंग कस्टमर 1st का एप्रोच रखती है. ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव को लेकर उन्होंने कहा कि काफी लोगों से मुलाकात हुई. इंडस्ट्री ओनर्स आए. नये लोगों से इंटरेक्शन हुआ. कांक्लेव काफी बेनिफिशियल रहा.

मुख्यमंत्री अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में हुए शामिल

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शौण्डिक समाज का समृद्धिशाली इतिहास रहा है। शौण्डिक समाज के लोग व्यापार और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर देश की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के सामाजिक भवन के लिए राजधानी रायपुर में भूमि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने शौण्डिक समाज की पत्रिका छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाचार का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। पिछले साल इसी तिथि को अयोध्याधाम में भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजे थे। छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में देश भर से और विदेशों से भी छत्तीसगढ़ की धरती पर आए शौण्डिक समाज के प्रतिनिधियों का अभिनंदन करता हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शौण्डिक समाज ने अपनी उद्यमशीलता और कर्मठता से देश-विदेश में अपनी पहचान बनाई है। आज यहां विदेशों से भी प्रतिनिधि पहुंचे हैं वो इस बात का प्रमाण है कि दुनिया के हर कोने में आपने अपनी प्रतिभा की धाक जमाई है। अभी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं, जहां प्रवासी भारतीय समुदाय नहीं फैला हो।आज शौण्डिक समाज के सम्मेलन में जुटे इतने सारे प्रतिनिधियों को देखकर प्रधानमंत्री जी की कही बात यहां सार्थक प्रतीत होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने निर्माण के 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। पिछले 1 साल में हमने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की अधिकांश बातों को पूरा किया है। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में हमने 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का निर्णय लिया। कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। उन्होंने 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में फिर इतने ही आवास दिए जाने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत पर धान खरीद रही है। हमारी सरकार ने 2 साल का बकाया बोनस किसानों को दिया है। साथ ही 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने की शुरुआत में ₹1000 की राशि महतारी वंदन योजना के तहत दी जा रही है। रामलला दर्शन योजना का अभी तक 20 हजार रामभक्त लाभ ले चुके हैं। सरकार बनने से पहले हमने कहा था कि पीएससी में हुई गड़बड़ी से छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है हम उसकी जांच कराएंगे। सीबीआई पीएससी परीक्षाओं की जांच कर रही है। भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। जो भी दोषी है उसपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। हमें भी छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ के रूप में खड़ा करना है। छत्तीसगढ़ एक बहुत संपन्न प्रदेश है। यहां खनिज संसाधन से लेकर वन संपदा भरी पड़ी है। साथ ही यहां मेहनतकश किसान हैं। विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में आप सभी का योगदान बहुत जरूरी है। हमने प्रदेश में नई औद्योगिक नीति 2024-2030 लागू की है। नई नीति के माध्यम से छत्तीसगढ़ में उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है। दिल्ली में हुई इन्वेस्टर समिट में आए उद्योगपतियों द्वारा छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति की बहुत सराहना की गई। इस नीति में हमने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी है। हम सिंगल विंडो 2.0 का लाभ दे रहे हैं। शौण्डिक समाज से मैं अपील करता हूं कि आप सभी इसका लाभ उठाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगार और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। नई शिक्षा नीति भी हमने लागू की है, जिसके तहत शिक्षा को रोजगार से जोड़ा गया है। साथ ही हम स्थानीय भाषा में भी शिक्षा दे रहे हैं। दिल्ली के ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। जो बच्चे देश की राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, उनको यह लाभ मिलेगा। हर जिले में हम नालंदा परिसर बना रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि शौण्डिक समाज मजबूती के साथ समाज में अपनी भागीदारी निभा रहा है। शौण्डिक समाज में एकजुटता है। संगठित समाज ही आगे बढ़ता है, उसी की आवाज दूर तक जाती है। आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। मैं यह अपील करना चाहूंगा कि आप सभी बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। साथ ही शौण्डिक समाज सामूहिक विवाह का आयोजन भी करे। आप सभी समाज की प्रगति में लगे हुए हैं, यह बहुत खुशी की बात है। छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने में आप सभी का योगदान बहुमूल्य है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपया प्रति क्विंटल धान का मूल्य दिया जा रहा। शौण्डिक समाज कृषि से भी जुड़ा है। शौण्डिक समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। मैं आप सभी का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत करता हूं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता, संयोजक श्याम गुप्ता, हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता सहित अखिल भारतीय शौण्डिक समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस पार्षदों को एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा. यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए तय हुआ था. राशि जमा करने के बाद ही कांग्रेस के पार्षद फिर से चुनाव लड़ सकेंगे. संगठन की मजबूती के लिए यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सभी पार्षदों को पांच महीने का वेतन जिला कांग्रेस कमेटी के पास जमा करना अनिवार्य है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के निर्णय का हवाला देते हुए आदेश में लिखा है कि पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए गठित डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत प्रति वर्ष एक माह का वेतन, मानदेय की दर से वर्ष 2019-20 से कुल पांच सत्र की सहयोग राशि जिला कांग्रेस कमेटियों के पास जमा कराया जाना अनिवार्य है. पीसीसी ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से कहा है कि डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत कुल पांच सत्र का सहयोग राशि जमा कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं. साथ ही विशेष रूप से ध्यान रखें कि दावेदारी प्रस्तुत करने वर्तमान पार्षदों का सहयोग राशि अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आदेश

ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी

रायपुर-  राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने हिस्सा लिया. 30 साल से लोगों में विश्वसनीयता कायम रखने वाले आरती ग्रुप ने हाल ही में शूरवीर TMT लॉंच किया है. ब्रांडेड कंपनियों को टक्कर देने वाली शूरवीर TMT कंपनी में वायर रॉड्स और स्टील की मैन्यूफ़ैक्चरिंग होती है. आरती ग्रुप देशभर में लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रहा है.

कंपनी के सदस्य राजीव मुदड़ा, प्रशांत मंडल और आदित्य मुदड़ा ने बताया कि कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई. अब शूरवीर TMT के साथ लोगों को सेवा देने आ चुकी है. रॉ मटेरियल से लेकर फिनिश्ड प्रोडक्ट तक कंपनी सारे काम के लिए खुद पर ही निर्भर रहती है, जिसके कारण आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध कराता है. साथ ही किफायती दामों में ये लोगों के लिए पूरे देशभर में उपलब्ध है.

अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग हादसे को लेकर सीएम साय ने जताया शोक, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की…

रायपुर-  राजधानी के VIP रोड में हुए हादसे को लेकर सीएम साय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.

उन्होंने आगे लिखा कि घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है और स्थिति की सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने व दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

देखें CM साय का ट्वीट:

बता दें, राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसकी पुष्टि कलेक्टर गौरव सिंह ने की है.

छत्तीसगढ़ में किसानों को मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य: राज्य में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की संख्या में भी हुई है वृद्धि- मुख्यमंत्री

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट 2025 में शामिल हुए। इस कार्यक्रम से केन्द्रीय खाद्य एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश के किसानों के मान एवं सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किसान हित में फैसले लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में भरपूर मात्रा में धान होता है। यहां के चावल का वैल्यू एडिशन और ब्राडिंग कर इसे दुनिया के बाजारों में पहुंचाने की जरूरत है। इससे किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों को उन्नत कृषि को अपनाने और पानी की कम खपत वाली फसल लेने की अपील की।

केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसानों की बेहतरी तथा छत्तीसगढ़ राज्य के तरक्की के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में राईस मिलर्स प्रमोटर्स द्वारा इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट के आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पोषणयुक्त चावल के उत्पादन पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि किसानों को उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिले। छत्तीसगढ़ में राईस मिलर्स प्रमोटर्स का यह आयोजन छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ-साथ प्रदेश के समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन अयोध्या धाम मंदिर में भगवान श्री रामलला विराजे थे। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका और भगवान श्री राम का ननिहाल है। रामलला के विराजमान होने की प्रथम वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देश की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि धान के कटोरे छत्तीसगढ़ राज्य में इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट का आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि धान से छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे देश में है। अब हमें इस पहचान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। हमारे यहां धान की जितनी प्रजातियां हैं उतनी अन्य कहीं नही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक किसान-पुत्र हूँ। मैंने खुद अपने हाथों से हल चलाया है। मुझे खेती का अच्छा अनुभव है। इसलिए मैं ये कह सकता हूँ कि हमारे प्रदेश के गांवों में धान की इतनी प्रजातियां हैं, जिनके नाम भी सभी लोगों को नहीं मालूम होगा। जब देश आजाद हुआ उस समय मेरे दादाजी मनोनीत विधायक थे, मगर खेती से हमेशा उनका जुड़ाव रहा। वे जो धान लगाते थे, वह धान इतना खुशबूदार था कि पूरा खेत महकता था। जिस घर में चावल पकता था उसके पास से गुज़रने वालों को सुगन्ध से पता चल जाता था कि चावल बन रहा है। छत्तीसगढ़ की ऐसी प्रजातियों को सामने लाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम अपने किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य दे रहे हैं। इस वजह से राज्य में खेती का रकबा तो बढ़ा ही है, साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ी है। जहां पहले 24 लाख किसान पंजीकृत थे वहां अब 27 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की फसल में कम मेहनत में अच्छा फायदा किसानों को मिलता है। छत्तीसगढ़ के चावल को विदेशों को निर्यात किया जाना चाहिए। मैं निर्यातको से अपील करता हूं कि वे यहां के धान की किस्मों की जानकारी लेकर धान की निर्यात को प्रोत्साहन दे जिससे राज्य के किसान लाभान्वित हो।

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों के हित में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही मदद और उनके हित में लिए गए फैसलों से खेती में समृद्धि और किसान खुशहाली आई है। राज्य से चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मंडी शुल्क पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। किसानों की बेहतरी के लिए हम छत्तीसगढ़ को ओपन मार्केट बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने राईस मिल प्रमोटर्स से किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाने का अपील की।

कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंदेल, एपीडा के अध्यक्ष अभिषेक देव, आलोक बिसारिया, छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स प्रमोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश जैन सहित राईस मिलर्स एवं देश के प्रतिष्ठित स्टेक होल्डर्स उपस्थित थे।