जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद में करोड़ों रुपए के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद-माना कैंप रोड पर स्थित पैट्रोल पंप से लगे 5 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे महिला ने अपना बता कर 2 अलग-अलग भाग में रायपुर के शंकर नगर निवासी नंद-भाभी को संयुक्त रूप से बेच कर 2 करोड़ 17 लाख का चूना लगाया है. महिला समेत 2 अन्य आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी प्रवीण अग्रवाल ने 13 दिसंबर 2024 को थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी भाभी ने 5 एकड़ जमीन खरीदने के लिए मुंगेली निवासी पुष्पा सारथी से सौदा किया था. दोनों पक्षों के बीच रजिस्ट्री के लिए 20 दिसंबर 2024 को नया रायपुर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मुलाकात हुई. रजिस्ट्री के दौरान, महिला ने खुद को पुष्पा सारथी बताते हुए जमीन के दो हिस्सों के लिए कुल 2 करोड़ 17 लाख रुपये में सौदा किया.
पहली रजिस्ट्री के लिए 96 लाख रुपये का चेक और दूसरी रजिस्ट्री के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये का चेक दिया गया. रजिस्ट्री के समय, पुष्पा सारथी के नाम से एक महिला ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे और उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी प्रस्तुत किया गया था. हालांकि, 9 जनवरी 2025 को प्रवीण अग्रवाल को यह जानकारी मिली कि पुष्पा सारथी नाम की कोई महिला नहीं है और वह महिला फर्जी थी, जिसका असली नाम देवंतीन वर्मा है.
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों देवंतीन वर्मा, रूकनुद्धीन खान और सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी रजिस्ट्री पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका, पासबुक और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस को आरोपी पकडऩे के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी देवंतीन वर्मा, सतीश सिन्हा और रूकनुद्दीन खान को गिरफ्तार किया और मामले की आगे की जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
1. देवंतीन वर्मा, उर्फ पुष्पा सास्थी, पति स्व. कान्हुन लाल वर्मा, उम्र 44 वर्ष, पता- सन्यासी पारा, खमतराई थाना, रायपुर.
2. सतीश कुमार सिन्हा, पिता रामआश्रय प्रसाद सिन्हा, उम्र 44 वर्ष, पता आजाद चौक, गायत्री नगर, बिरगांव, थाना उरला, रायपुर.
3. रूकनुद्दीन उर्फ रूक्कु, पित्ता स्व. मुंशी मेहरूद्दीन, उम्र 52 वर्ष, पता- राजकुमार कालेज गेट के सामने, करबला, आजाद चौक, रायपुर.

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद में करोड़ों रुपए के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद-माना कैंप रोड पर स्थित पैट्रोल पंप से लगे 5 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे महिला ने अपना बता कर 2 अलग-अलग भाग में रायपुर के शंकर नगर निवासी नंद-भाभी को संयुक्त रूप से बेच कर 2 करोड़ 17 लाख का चूना लगाया है. महिला समेत 2 अन्य आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर- राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव में 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली मॉडर्न मार्केटिंग कंपनी ने हिस्सा लिया. Modern Marketing Company इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स और इलेक्ट्रिकल स्विचगियर्स में डील करती है. 1967 से कंपनी ने लोगों में अपनी विश्वसनीयता क़ायम की है और अब मॉडर्न मार्केटिंग इंडस्ट्री में पॉवर स्टडी करके पॉवर सलूशन प्रोवाइड करने पॉवर फैक्टर और पॉवर क्वालिटी के लिए वन स्टॉप सलूशन PMX की शुरुआत की है. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए राजधानी में आयोजित स्टील कांक्लेव में हिस्सा लिया.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि शौण्डिक समाज का समृद्धिशाली इतिहास रहा है। शौण्डिक समाज के लोग व्यापार और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर देश की सेवा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के सामाजिक भवन के लिए राजधानी रायपुर में भूमि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने शौण्डिक समाज की पत्रिका छत्तीसगढ़ शौण्डिक समाचार का विमोचन भी किया।

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस पार्षदों को एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा. यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए तय हुआ था. राशि जमा करने के बाद ही कांग्रेस के पार्षद फिर से चुनाव लड़ सकेंगे. संगठन की मजबूती के लिए यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सभी पार्षदों को पांच महीने का वेतन जिला कांग्रेस कमेटी के पास जमा करना अनिवार्य है.
रायपुर- राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने हिस्सा लिया. 30 साल से लोगों में विश्वसनीयता कायम रखने वाले आरती ग्रुप ने हाल ही में शूरवीर TMT लॉंच किया है. ब्रांडेड कंपनियों को टक्कर देने वाली शूरवीर TMT कंपनी में वायर रॉड्स और स्टील की मैन्यूफ़ैक्चरिंग होती है. आरती ग्रुप देशभर में लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रहा है.
रायपुर- राजधानी के VIP रोड में हुए हादसे को लेकर सीएम साय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन इमारत के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट 2025 में शामिल हुए। इस कार्यक्रम से केन्द्रीय खाद्य एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश के किसानों के मान एवं सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किसान हित में फैसले लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में भरपूर मात्रा में धान होता है। यहां के चावल का वैल्यू एडिशन और ब्राडिंग कर इसे दुनिया के बाजारों में पहुंचाने की जरूरत है। इससे किसानों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने किसानों को उन्नत कृषि को अपनाने और पानी की कम खपत वाली फसल लेने की अपील की।



रायपुर- प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. सदस्यता अभियान 11 जनवरी से 26 जनवरी तक जारी रहेगा. संगठन ने प्रदेशभर के सभी महाविद्यालयों से 1 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरुआत की है. सदस्यता अभियान में नए युवा सदस्यों के साथ एनएसयूआई 1 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में चरणबध्द आंदोलन करेगी.
रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर तथा तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि साइंस सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गैलरी, स्पेस म्यूजियम और क्लाइमेट चेंज म्यूजियम की स्थापना की जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन आधुनिक संस्थानों का उद्देश्य युवाओं को भविष्य की तकनीकों और पर्यावरणीय शोध से जोड़ना होगा। बैठक में उन्होंने प्रदेश में बड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की उपग्रह चित्रों के माध्यम से निगरानी करने की भी बात कही। उन्होंने सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तहसील के ग्राम मायापुर में एस्ट्रो साइंस सेंटर की स्थापना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश के छात्रों और शोधकर्ताओं को खगोल विज्ञान के क्षेत्र में एक मंच मिल सके। इसके अलावा प्रदेश में बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण के लिए हेल्पलाइन व्यवस्था शुरुआत करने के निर्देश दिए।
Jan 12 2025, 08:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k