सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बालिका कबड्डी में बनपोक व बालिका फुटबॉल में बेंदी बनी विजेता बालक फुटबॉल में बुच्चीटाँड़ विजेता व बेंदी उप विजेता।

डोमचांच प्रखण्ड के चन्द्रावती स्मारक विद्यालय खेल मैदान में विभिन्न गांवों में गठित बाल पंचायतों के के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल मनाये जा रहे 'सुरक्षित बचपन दिवस' के अवसर पर किया गया. खेल प्रतियोगिता का सुभारम्भ डोमचांच प्रखण्ड प्रमुख सत्यनारायण यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी भोला कुमार पांडेय बाल पंचायत के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल में किक मार कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए श्री सत्यनारायण यादव ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाल मित्र ग्राम और चाइल्ड लेबर फ्री माइका कार्यक्रमों से न केवल जिले में बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं बाल दुर्व्यापार कि घटनाओ में उल्लेखनीय रूप रुप से कमी आयी है बल्कि समाज में जागरूकता और बच्चों में नृतेत्वकारी समझ भी विकसित हुआ." प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भोला कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा एवं खेल बच्चों का सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है। इस प्रकार के खेल आयोजनों से बालिकाओं में आत्म विश्वास v टीम भावना का विकास होता है। खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओ के माध्यम से बालिकाओं में निर्णय लेने की क्षमता विकसित होगी। बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल व्यापार जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ ये बालिकाएं न सिर्फ आवाज उठा रहीं हैं बल्कि इसकी रोकथाम भी कर रहें हैं। सवैयाटाँड़ ग्राम पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल खेलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है जो स्वस्थ्य और खुशहाल समाज बनाने की नीवं होता है. चाइल्ड लेबर फ्री माइका कार्यक्रम के समन्वयक श्री मनोज कुमार ने बताया की खेल प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के विभिन्न बाल मित्र ग्रामों से फुटबॉल और कबड्डी टीम की बालिकाओं एवं बालको की टीमो ने हिस्सा लिया है। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल कौशल का विकास करने के साथ-साथ उन्हें समाज फैली बच्चों से जुड़ी अपराधो को समाप्त करने के लिए नृतेत्व कारी भूमिका लाना है। सुरक्षित बचपन दिवस पर आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में *कबड्डी में बनपोक की टीम विजेता व काराखुट की टीम उप विजेता रही वहीं बालिका वर्ग के फुटबॉल में बेंदी एवं बालक वर्ग में बुच्चीटाँड़ की टीम विजेता व बेंदी की टीम उप विजेता रही।* मौके पर डोमचांच प्रखंड के प्रमुख सत्यनारायण यादव, रजौली प्रखंड के उप प्रमुख बिनोद राजवंसी, समाजसेवी कृष्णा सिंह,भगीरथ सिंह,राजेश सिंह,पंचायत समिति बैजंती देवी बाल मित्र ग्राम की बालिकाएं व बालको सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन से चन्दन कुमार, दीपक राणा, महेश सिंह, सुबोध कुमार, अफजल अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी का 71वा जन्मदिवस सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया गया
कोडरमा जिले के डोमचांच, कोडरमा और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्रामों में नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के सानिध्य में संचालित बाल मित्र ग्रामों में उनके 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने केक काटे और उनकी कुशलता तथा लंबे उम्र की कामना करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी को कैलाश सत्यार्थी जी के जन्मदिवस को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य इनके द्वारा बच्चों के प्रति अपार स्नेह, त्याग और बलिदान के कारण इनका जन्मदिवस बच्चों को समर्पित कर मनाया जाता है। इनके द्वारा किए गए संघर्षों , बंधुआ मजदूरी उन्मूलन हो या शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण बदलाव लाने और सामाजिक बुराइयों खासकर बाल शोषण के सभी रूपों के प्रति विरोध की मुखरता और तत्परता इसके उदाहरण हैं। 11 जनवरी को भारत के मध्य प्रदेश की विदिशा में जन्मे श्री सत्यार्थी जी ने अपना सर्वस्व बच्चों के हितों की रक्षा के लिए न्योछावर कर रखा है। सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में कैलाश सत्यार्थी जी के 71 वें जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया । बाल मित्र ग्राम गैठीबाद में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के द्वारा केक काटकर किया गया। बाल पंचायत के बच्चों ने नृत्य, गीत, संगीत विधा में भाग लेकर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एकल नृत्य में बाल मित्र ग्राम पिपरे के नेहा कुमारी ने प्रथम, समूह नृत्य में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के मुस्कान टीम के बच्चों ने बाजी मारी, गीत में बाल मित्र ग्राम गैठीबाद के आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने चार्ट पेपर पर लिखित बधाई संदेश के माध्यम से कैलाश सत्यार्थी जी को 71 वें जन्मदिवस की बधाई दी। बाल मित्र ग्राम महुआदोहर, रेघवाटांड,चौराही, रोहनियाटांड, फुलवरिया, नावाडीह हरिजनटोला, श्रीनगर, गैठीबाद, पिपरे और डूमरडीहा बाल मित्र ग्रामों में बाल पंचायत के बच्चों ने केक काटकर सुरक्षित बचपन दिवस को मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मित्र ग्रामों के बाल पंचायत के दीपक कुमार, अमन कुमार, हेमंती कुमारी, रानी कुमारी, रीतिका कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, मनीषा कुमारी व संगठन के निकिता, कृष्णा, अमन व अमित कुमार का अहम योगदान रहा।
एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए कोडरमा में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वायरस से निपटने के साथ-साथ वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम को तैनात कर दिया गया है और सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि जिले में एक भी संक्रमित मामले नहीं है, लेकिन इस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। राज्य सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के पास ठंड से बचने के लिए जरूरी दवाएं भी मौजूद है। संक्रमण बढ़ने की स्थिति में मरीजो के लिए अलग वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि फिलहाल इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। स्थिति पैनिक होने पर इसे निपटने के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है।
अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति बन रही है:: नितेश चंद्रवंशी

अड्डडी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति अब कर्ज में : : नितेश चंद्रवंशी

भक्तगण दान देते हैं तो उसकी सूची कमेटी के पास होनी चाहिए ::अनूप जोशी दुर्गा


मंडप सार्वजनिक है किसी की व्यक्तिगत नहीं होने देंगे:: अनूप जोशी झुमरी तिलैया सार्वजनिक दुर्गा पूजा एड्डी बांग्ला समिति झुमरी तिलैया में हो रहे अनियमितता के विरुद्ध भाजपा नेता ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी एवं कोडरमा जिला अध्यक्ष श्री अनूप जोशी , समिति के पुराने सचिव एवं पदाधिकारी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया l जिसे संबोधित करते हुए श्री नितेश चंद्रवंशी ने कहा की एड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप पूजा समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति होते जा रही हैl इस समिति में वर्तमान कोई अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष अथवा पूरी कमेटी का कोई अता पता नहीं है l लेकिन इस मंदिर में काम हो रहे हैं ,काम किसके आदेश से हो रहा है, कहां से रुपए आ रहे हैं, कौन दानदाता है, कितना दान दे रहा है ,इसका कोई हिसाब किताब देने लेने वाला नहीं है l वर्तमान में यह समिति वन मैन शो हो कर रह गया है lकिसी एक व्यक्ति के बदौलत समिति चल रहा है या चलेगा l मनमानी ढंग से कुछ वर्ष पूर्व श्री बबलू सोनकर इस समिति के अध्यक्ष बने और अध्यक्ष बनते ही अपनी मनमानी करना शुरू कर दिए l मंडप का उपयोग व्यावसायिक कार्य करना शुरू कर दिया गया l बारातियों को ठहरना शुरू कर दिया गया l बाराती शराब के नशे में आकर मंदिर की पवित्रता भंग करने लगे l दानदाताओं के द्वारा दिए गए राशि अथवा सामग्री का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा गया l यहां तक की उसका विवरण अनियमित होकर प्रचार किया गया ,और कहा गया कि यह मंदिर कर्ज में चल रहा है l हमारा मानना है किसी एक व्यक्ति के कारण माता दुर्गा कर्जदार हो गई है lतथाकथित अध्यक्ष श्री बबलू सोनकर हमेशा आवेश में आकर सभी कार्यकर्ताओं से बात करना ,सभी भक्तजनों से यह उलाहना देना कि मैं रूपया लगा रहा हूं, मैं जैसे चाहूंगा वैसे करता रहूंगा l इसमें किसी को बोलने की आवश्यकता नहीं है l किसी की हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है l कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोले तो उनसे झगड़ा करने लगते हैं l इन बातों को ध्यान में रखकर आम भक्त जन एवम पुराने कार्यकर्ता में काफी रोष है l भाजपा जिला *अध्यक्ष श्री अनूप जोशी* ने कहा की मैं भी एक दानदाता हूं मुझे भी यह जानने का हक है की इस मंदिर परिसर में क्या हो रहा है ,कहां से राशि आ रही है , क्यों इस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है l हमें इसका प्रतिकार करने का हक है lयह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं हो सकती है l कोई यह व्यक्ति मानकर चल रहा है तो यह दुस्साहस स्वीकार नहीं है श्री अनूप जोशी ने आगे कहा कि एक बढ़िया कमेटी प्रशासन के देखरेख में बनानी चाहिए l जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का दोषारोपण अथवा अनियमितता ना हो l पूर्व सचिव श्री आलोक यादव ने कहा की बिना समिति की सहमति से सारे कार्य किया जा रहे हैं l हम सब की कोई भूमिका नहीं है और सभी मोहल्लेवासी इस बात का रोष व्यक्त कर रहे हैं की दुर्गा पूजा की पवित्रता भंग हो रही है और किसी की व्यक्तिगत संपत्ति बनकर रह गई है l भक्तो में पूजा के प्रति समर्पण का भाव कम हो रहा है, जो ठीक नहीं है l पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम भक्त जन, पुरी तन्मयता के साथ एकजुट होकर नई कमेटी बनाएगी और इस मंदिर परिसर का ठीक से जीर्णोधार किया जाएगा l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ,हरि पंडित आलोक सरकार, अमिताभ सिंह प्यारेलाल मेहता, सुमित जायसवाल, राजेश कुमार, श्यामजीत यादव ,राम सिंह, अमित यादव ,राहुल कुमार, जितेंद्र कटारिया, सुमित कुमार सिंह ,राजू यादव, राजू कुमार विजय शर्मा ,देवानंद प्रसाद, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज,राजु केशरी ,एवं अन्य कई पुराने और समर्पित भक्त जन उपस्थित थे l

अड्डी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति बन रही है:: नितेश चंद्रवंशी

अड्डडी बांग्ला दुर्गा पूजा समिति अब कर्ज में : : नितेश चंद्रवंशी

भक्तगण दान देते हैं तो उसकी सूची कमेटी के पास होनी चाहिए ::अनूप जोशी दुर्गा


मंडप सार्वजनिक है किसी की व्यक्तिगत नहीं होने देंगे:: अनूप जोशी झुमरी तिलैया सार्वजनिक दुर्गा पूजा एड्डी बांग्ला समिति झुमरी तिलैया में हो रहे अनियमितता के विरुद्ध भाजपा नेता ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नितेश चंद्रवंशी एवं कोडरमा जिला अध्यक्ष श्री अनूप जोशी , समिति के पुराने सचिव एवं पदाधिकारी के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया l जिसे संबोधित करते हुए श्री नितेश चंद्रवंशी ने कहा की एड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप पूजा समिति अब सार्वजनिक न होकर व्यक्तिगत संपत्ति होते जा रही हैl इस समिति में वर्तमान कोई अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष अथवा पूरी कमेटी का कोई अता पता नहीं है l लेकिन इस मंदिर में काम हो रहे हैं ,काम किसके आदेश से हो रहा है, कहां से रुपए आ रहे हैं, कौन दानदाता है, कितना दान दे रहा है ,इसका कोई हिसाब किताब देने लेने वाला नहीं है l वर्तमान में यह समिति वन मैन शो हो कर रह गया है lकिसी एक व्यक्ति के बदौलत समिति चल रहा है या चलेगा l मनमानी ढंग से कुछ वर्ष पूर्व श्री बबलू सोनकर इस समिति के अध्यक्ष बने और अध्यक्ष बनते ही अपनी मनमानी करना शुरू कर दिए l मंडप का उपयोग व्यावसायिक कार्य करना शुरू कर दिया गया l बारातियों को ठहरना शुरू कर दिया गया l बाराती शराब के नशे में आकर मंदिर की पवित्रता भंग करने लगे l दानदाताओं के द्वारा दिए गए राशि अथवा सामग्री का कोई लेखा-जोखा नहीं रखा गया l यहां तक की उसका विवरण अनियमित होकर प्रचार किया गया ,और कहा गया कि यह मंदिर कर्ज में चल रहा है l हमारा मानना है किसी एक व्यक्ति के कारण माता दुर्गा कर्जदार हो गई है lतथाकथित अध्यक्ष श्री बबलू सोनकर हमेशा आवेश में आकर सभी कार्यकर्ताओं से बात करना ,सभी भक्तजनों से यह उलाहना देना कि मैं रूपया लगा रहा हूं, मैं जैसे चाहूंगा वैसे करता रहूंगा l इसमें किसी को बोलने की आवश्यकता नहीं है l किसी की हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है l कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोले तो उनसे झगड़ा करने लगते हैं l इन बातों को ध्यान में रखकर आम भक्त जन एवम पुराने कार्यकर्ता में काफी रोष है l भाजपा जिला *अध्यक्ष श्री अनूप जोशी* ने कहा की मैं भी एक दानदाता हूं मुझे भी यह जानने का हक है की इस मंदिर परिसर में क्या हो रहा है ,कहां से राशि आ रही है , क्यों इस मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है l हमें इसका प्रतिकार करने का हक है lयह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं हो सकती है l कोई यह व्यक्ति मानकर चल रहा है तो यह दुस्साहस स्वीकार नहीं है श्री अनूप जोशी ने आगे कहा कि एक बढ़िया कमेटी प्रशासन के देखरेख में बनानी चाहिए l जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का दोषारोपण अथवा अनियमितता ना हो l पूर्व सचिव श्री आलोक यादव ने कहा की बिना समिति की सहमति से सारे कार्य किया जा रहे हैं l हम सब की कोई भूमिका नहीं है और सभी मोहल्लेवासी इस बात का रोष व्यक्त कर रहे हैं की दुर्गा पूजा की पवित्रता भंग हो रही है और किसी की व्यक्तिगत संपत्ति बनकर रह गई है l भक्तो में पूजा के प्रति समर्पण का भाव कम हो रहा है, जो ठीक नहीं है l पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक सरकार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम भक्त जन, पुरी तन्मयता के साथ एकजुट होकर नई कमेटी बनाएगी और इस मंदिर परिसर का ठीक से जीर्णोधार किया जाएगा l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ,हरि पंडित आलोक सरकार, अमिताभ सिंह प्यारेलाल मेहता, सुमित जायसवाल, राजेश कुमार, श्यामजीत यादव ,राम सिंह, अमित यादव ,राहुल कुमार, जितेंद्र कटारिया, सुमित कुमार सिंह ,राजू यादव, राजू कुमार विजय शर्मा ,देवानंद प्रसाद, संतोष केसरी, सोनू सिंह, गौतम कुमार, प्रशांत सिंह, विक्रम राज,राजु केशरी ,एवं अन्य कई पुराने और समर्पित भक्त जन उपस्थित थे l

विस्थापितों का धरना प्रदर्शन
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्थापितों ने प्लांट प्रबंधन के द्वारा मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने के विरोध में प्रभावित संघर्ष समिति, बाँझेडीह द्वारा केटीपीएस के समीप एक बैठक की जिसमें समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में 16 जनवरी से प्लांट में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। बरकट्ठा विद्यालय अमित यादव के निर्देश पर आयोजित बैठक में केटीपीएस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जिस समय इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ, उस समय डीवीसी के पदाधिकारियों ने विस्थापितों से कई वादे किए थे, लेकिन सब के सब वादे झूठे निकले। प्लांट निर्माण से पहले कहा गया था कि प्रभावित परिवारों को शत प्रतिशत नौकरी दी जाएगी, बिजली, पानी स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लेकिन आज भी विस्थापित इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब यहां केटीपीएस में 1 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होता था उसी से होने वाले प्रदूषण से हमलोग परेशान थे। अब ऐसे में 1600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन होने से समस्या और बढ़ जाएगी। विस्थापितों ने कहा कि अगर डीवीसी विस्थापित नीति के तहत विस्थापितों को सुविधा मुहैया नहीं कराती है और हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हम 16 जनवरी को उग्र आंदोलन करेंगे।
सेक्रेड हर्ट स्कूल ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को एक विकेट से हराया
कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में सैक्रेड हार्ट स्कूल और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 15.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 85 रन बनाए। जिसमें हार्दिक ने 21 रन और आदर्श वीर ने 16 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए सेक्रेड हर्ट स्कूल की ओर से अभिनव ने चार विकेट विशाल ने तीन विकेट और सोनू ने दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेक्रेड हार्ट स्कूल की टीम ने 18.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। सेक्रेड हर्ट स्कूल की ओर से श्रवण कुमार ने 11 रन और हंसराज ने छह बनाये। गेंदबाजी करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से नित्यानंद ने 5 विकेट सुधांशु ने दो विकेट और अभिनव तथा राहुल ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए अभिनव और श्रवन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया । मैच में अंपायर अजय राणा और सूरज पासवान तथा स्कोरर सत्यम थे। मौके पर केडीसीए सचिव दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, कुंदन राणा, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
झारखंड को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रांत का सम्मान झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया सेवा में राष्ट्रीय पुरस्कार

महिला शक्ति ने समाज सेवा के क्षेत्र में लहराया परचम, सारिका लड्डा को भी मिला श्रेष्ठ सचिव का अवार्ड


झुमरी तिलैया झुमरी तिलैया सहित झारखंड के विभिन्न इलाकों में महिला शक्ति ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गोआहार, खेलकूद, कला-संस्कृति, और अमृतधारा (पनशाला) पाठशाला के माध्यम से समाज में योगदान दिया गया। मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन गांधीधाम में हुआ संपन्न गुजरात के गांधीधाम में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत का सम्मान मिला। साथ ही, झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया। निवर्तमान सचिव सारिका लड्ढा को सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर सहराते हुए कहा की ने कहा, नारी शक्ति हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान प्रेरणादायक है। प्रेरणा शाखा के जनसेवा कार्यों की सराहना झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा ने 2023-24 में कई सराहनीय कार्य किए, जैसे: हर महीने गोआहार कार्यक्रम रक्तदान शिविर और कैंसर-मेडिकल वैन द्वारा जांच शिविर नवरात्र में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर्यावरण संरक्षण और जल कूलर की स्थापना कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम महिला क्रिकेट टीम की सहभागिता 2025 में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प सारिका लड्ढा ने कहा, "यह सम्मान पूरी टीम के लिए है। हम 2025 में और अधिक ऊर्जा के साथ समाज सेवा के कार्य करेंगे।" शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया शालू चौधरी, सचिव शीतल पोद्दार, निशा संघई, प्रीति केडिया, दीपा गुप्ता, प्रिया अग्रवाल, कृतिका मोदी, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया मीना हिसारिया प्रियंका अग्रवाल, नीतू चौधरी सहित कई सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी। नारी शक्ति ने समाज सेवा में रचा इतिहास झारखंड की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि समाज सेवा और जनसेवा में वे किसी से पीछे नहीं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का उनका प्रयास एक मिसाल है।
श्री हनुमान संकीर्तन मंडल ने सुंदरकांड पाठ का किया आयोजन गूंजा मंगल भवन अमंगल हारी
श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में झुमरी तिलैया स्थित श्री अग्रसेन भवन में नववर्ष के पहले शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या मे महिलाए और पुरुषों ने हिस्सा लिया और भक्ति के सागर में डुबकी लगाई। सुंदरकांड पाठ से पूर्व पंडित विजय पांडेय और गौतम पांडेय द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कराया गया। यजमान के रूप में मण्डल सचिव विक्की केशरी शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चले इस सामूहिक पाठ में भक्तिमय वातावरण ने हर किसी को भाव-विभोर कर दिया।भक्ति के इस संगम में प्रसिद्ध भजन गायक नवीन पांड्या, आचार्य अनिल मिश्रा और आराध्या सिन्हा ने अपने मधुर कंठ से मंगल भवन अमंगल हारी... और विभिन्न चौपाइयों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा भवन जयकारों और भक्ति के स्वरों से गूंजता रहा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं का भव्य दरबार सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। दरबार की सजावट और भक्ति का माहौल हर किसी को अद्वितीय अनुभव दे रहा था। सुंदरकांड पाठ के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नववर्ष के मौके पर धर्म, भक्ति और समाज सेवा के संकल्प लिए। मंडल के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति और सद्भाव का संदेश फैलता है।इस अद्भुत आयोजन ने श्रद्धालु भक्तों को भक्ति और समर्पण का नया संदेश दिया और नववर्ष को शुभ और मंगलमय बना दिया।मौके पर दीपा गुप्ता, बबिता अग्रवाल, मुन्नी देवी, सुमन पाण्डेय, प्रतिमा वर्णवाल, रेणु तरवे, प्रेमलता देवी, शारदा देवी, सोनाली कपासिमे, मुन्नी कपासिमे, प्रियंका अग्रवाल, आशा वर्णवाल, बबिता देवी, मण्डल अध्यक्ष नवीन सिन्हा, बबलू पाण्डेय, गिरधारी सोमानी, बबलू सिंह, विकास अग्रवाल, अरविन्द चौधरी, चंद्रशेखर जोशी, हरि पंडित, प्रिंस पाण्डेय, अनुज सिंह, विशाल कपासिमे, आशुतोष भदानी, सुजय सिंह, राहुल सिंह, रजनीश कुमार, लखन सिंह, विक्रम कुमार, विक्रम साव, विनोद सिंह, सिद्धांत सिंह, भीम सिंह, सुजीत कुमार, अनीता देवी, मधु सिंह, पूजा कुमारी पप्पू सिंह सहित अन्य श्रद्धालू उपस्थित थे।
आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मथवाटांड़ ने दिगंबर जैन स्कूल को 105 रन से हराया
कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ और दिगंबर जैन स्कूल के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मथवाटांड़ ने 23 ओवर में 163 रन बनाए। जिसमें अंकित कुमार ने 63 रन अमित कुमार ने 24 रन और पवन कुमार मैं 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए दिगंबर जैन स्कूल की ओर से फरहान ने तीन विकेट चिंटू ने तीन विकेट और हर्षित पासवान ने एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दिगंबर जैन स्कूल की टीम 15 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। दिगंबर जैन स्कूल की ओर से चिंटू कुमार ने सर्वाधिक तेरह रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ की ओर से अंकित यादव ने 5 विकेट दीपक यादव ने दो विकेट और पंकज ने एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच मिला। मैच में अंपायर अजय राणा और सूरज पासवान तथा स्कोरर सत्यम कुमार थे। मौके पर केडीसीए सचिव दिनेश सिंह टूर्नामेंट चेयरमैन सुरेंद्र प्रसाद सुमन कुमार मुकेश प्रभाकर दीपक यादव आदि उपस्थित थे।