कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसे में साइलो के नीचे दबे इंजीनियर और 2 मजदूरों का शव बरामद, परिजनों ने पीएम कराने से किया इनकार

बिलासपुर/मुंगेली-    छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार को कुसुम लोहा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसे में एक इंजीनियर और 3 मजदूरों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों ने बवाल खड़ा कर दिया है. परिजनों ने मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की है. वहीं मांग पूरी ना होने पर परिजनों ने शव ना लेने की भी चेतावनी दी है।

बता दें, जिले के सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में 9 जनवरी को साइलो के गिरने से एक इंजीनियर के अलावा 3 मजदूर राखड़ में दब गए. घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सबसे पहले एक मजदूर  मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं 40 घंटे के बाद आज सुबह इंजीनियर और 2 मजदूरों के शव को ढूंढकर निकाला गया. 

जानकारी के मुताबिक, आज साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान बिलासपुर के सरकंडा निवासी इंजीनियर जयंत साहू, पिता- काशीनाथ साहू, जांजगीर-चांपा जिले के तागा निवासी मजदूर अवधेश कश्यप, पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी मजदूर प्रकाश यादव, पिता परदेशी यादव, के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है.

कलेक्टर राहुल देव ने कहा तीसरी बार में मिली सफलता

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि 40 घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बार असफलता भी मिली, उसके बाद भी हमने हार नही माना,और आखिरकार तीसरी बार में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दीपक बैज का बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप, बोले- पूरे प्रदेश में षडयंत्र पूर्वक ओबीसी के आरक्षण को कम किया गया

जगदलपुर-  आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण प्रावधानों में की गई दुर्भावना पूर्वक संशोधनों के कारण अधिकांश जिला और जनपद पंचायतों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का आरक्षण खत्म कर दिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि प्रदेश के 16 जिला पंचायतों और 85 जनपद पंचायतों में जहां पहले ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित थीं, अब इन सीटों को सामान्य घोषित कर दिया गया है। विशेष रूप से, अनुसूचित क्षेत्रों में ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस दुर्भावना पूर्वक संशोधन के कारण बस्तर और सरगुजा संभाग में ओबीसी वर्ग को भारी नुकसान हुआ है।

दीपक बैज ने उदाहरण देते हुए कहा कि सरगुजा संभाग के पांच जिले— अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर सोनहत और बस्तर के सात जिले—बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाडा, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर सहित अन्य क्षेत्रों में ओबीसी के लिए आरक्षित सीटें अब सामान्य घोषित कर दी गई हैं। इसके परिणामस्वरूप, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए आरक्षण के प्रावधानों में इस बदलाव ने ओबीसी वर्ग के हक और अधिकारों को कुचल दिया है। उदाहरण के लिए, रायपुर जिले में जिला पंचायत के 16 क्षेत्रों में से केवल 4 सीटें ही ओबीसी के लिए आरक्षित हैं, जबकि बिलासपुर जिले में 17 क्षेत्र सदस्यों में से एक भी सीट ओबीसी पुरुषों के लिए आरक्षित नहीं है। इसके अलावा, बिलासपुर जिले के चार जनपद पंचायतों में से एक भी जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया है, और इस बदनियत के चलते ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग में, जहां ओबीसी की बड़ी आबादी है, भाजपा सरकार ने जानबूझकर ओबीसी के अधिकारों का हनन किया है।

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, निगम अध्यक्ष कविता साहू, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस शहर की अध्यक्ष लता निषाद, चंपा ठाकुर, महामंत्री जाहिद हुसैन, महेश द्विवेदी, जावेद खान, अनुराग महतो, युंका अध्यक्ष अजय बिसाई, संदीप दास, रविशंकर तिवारी, पार्षद कोमल सेना, ललिता राव, उस्मान रजा, एस नीला, शादाब अहमद, खीरेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। श्री साय ने कहा है कि शास्त्री जी ने अपना पूरा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया। सादा जीवन उच्च विचार के मार्गदर्शी सिद्धांत को उन्होंने आजीवन अपनाया और लोगों के लिए मिसाल प्रस्तुत की। शास़्त्री जी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महत्वपूर्ण आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने जवानों के बलिदान के साथ अन्नदाता किसानों की मेहनत को भी सम्मान दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास़्त्री जी के जीवन मूल्य हमेशा हम सभी को देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
खो-खो विश्वकप में तरुण शुक्ला का तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन, छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण

रायपुर-  नई दिल्ली में 13 जनवरी से खो-खो विश्वकप का आयोजन जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तरुण शुक्ला को तकनिकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है. अंतराष्ट्रीय मंच में छोटे से गांव लाटमेटा नवाटोला के तरुण शुक्ला का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है. वहीं दुर्ग की रुक्मणि यदुवंशी और भिलाई के फिरोज रहमान को निर्णायक के तौर पर आमंत्रित किया गया है. भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वाधान में इन्दिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में प्रथम विश्वकप खो-खो प्रतियोगिता होने जा रही है.

24 देशों से 42 महिला-पुरूष की टीम शामिल होने पहुंचेंगी. स्टार स्पोर्ट्स और दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण होगा. छत्तीसगढ़ अमेच्योर खो-खो ऐसोसिएशन के महासचिव तरुण शुक्ला वनांचल छेत्र समीपवर्ती ग्राम लाटमेटा नवाटोला के निवासी है. तरुण शुक्ला ने अपनी लगन और परिश्रम से यह सिद्ध कर दिया है कि मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते. इससे पहले तरुण शुक्ला ने अनेक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप जैसे खेलो इंडिया, गोवाहाटी असम, जबलपुर मध्यप्रदेश, मदुराई तमिलनाडु, पंचकूला हरियाणा में लगातार चार आयोजनों में, गोवा में 37 वीनेशनल गेम्स, महाराष्ट्र के पुणे में खो-खो के प्रोफेशनल लीग टूर्नामेंट “अल्टीमेट खो-खो लीग” में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से भाग लिया है.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा (बेमेतरा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश सिंह (दुर्ग), डॉ. ललित वर्मा (रायपुर), पूरण जायसवाल (जगदलपुर), भगत सोनी (अध्यक्ष, जिला खो-खो संघ, राजनांदगांव), सुब्रत जी (कोंडागांव), संजय शर्मा (भिलाई इस्पात संयंत्र), सुनील ठाकुर (कांकेर), भोलेनाथ (बालोद), गोविंद मुदलियार (पूर्व महासचिव, छत्तीसगढ़ खो-खो संघ), सचिन डोंगरे (भिलाई), नरेश शुक्ला (संरक्षक, जिला खो-खो संघ), धर्मेंद्र मौर्य (संरक्षक, जिला खो-खो संघ), रूपनारायण शुक्ला (ग्राम प्रमुख), फिरोज रहमान (भिलाई), नरेश यादव, जफर सिद्दीकी, नारद साहू, भारत कोटेल्कर, मोहन ध्रुव, वीरेंद्र यादव, हरिराम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, विक्रांत शुक्ला, समीर शुक्ला, प्रीति पटेल, समृद्धि यादव, वेदबती यादव, डिलेश्वरी रावटे समेत पूरे छत्तीसगढ़ खो-खो परिवार, संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और निर्णायकों ने तरुण शुक्ला को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

वहीं तरुण शुक्ला ने छत्तीसगढ़ राज्य के खो-खो खेल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशू मित्तल और महासचिव एम एस त्यागी का धन्यवाद किया है.

गौ तस्करों को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की सख्त चेतावनी, ‘नहीं माने तो उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा’

रायपुर-  रायपुर में गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले से जुड़े सभी पर एकदम सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. विष्णुदेव सरकार में गौ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. छत्तीसगढ़ में ऐसे कृत्य करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा. यह चेतावनी उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दी है. 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस पूरे प्रकरण पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है. गौमाता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें. ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं है.

बता दें कि 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात रायपुर के मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था. कमरे की तलाशी लेने के दौरान कमरे में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार, चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री पाई गई.

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद अली के साथ मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, ईरशाद कुरैशी और समीर मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से मुख्य आरोपी अपने बेटे समीर और इरशाद के साथ मिलकर गौ मांस काटने और बेचने का काम करते था.

छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली सौगात, 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने जताया आभार

केंद्रीय शिवराज सिंह ने पत्र में बताया कि इस अतिरिक्त मंजूरी को मिलाकर अब वित्तीय वर्ष 2024 -25 में छत्तीसगढ़ को कुल 11 लाख 65 हजार 315 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास समग्र विकास का लक्ष्य दिया गया है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लागू किया है। इस योजना का उद्देश्य सुविधाओं के साथ पक्के घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण परिवारों को सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 2024 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आवास की आवश्यकता को पूरा करने के लिए दो करोड़ अतिरिक्त आवासों के निर्माण की योजना को मार्च 2029 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024 -25 में सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 आधारित स्थाई प्रतीक्षा सूची और आवास प्लस 2018 सर्वेक्षण सूची से छत्तीसगढ़ को 8,61 931 घरों का लक्ष्य आवंटित किया गया था। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024 -25 के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए अंतिम आवास प्लस 2018 सर्वेक्षण सूची से 3,03,384 घरों के अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है। यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी के लिए आवास की भारत सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य को 2024 में अब 11,65 315 घरों का समग्र लक्ष्य आवंटित किया गया है।

आरंग में PMAY-U के 1035 पक्के मकान तैयार

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ने नगरी प्रशासन मंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरंग के मार्गदर्शन के अनुसार एक गरीब आम व्यक्ति का सपना साकार करते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में 1035 पक्के मकान तैयार कर लिए गए हैं। साथ ही शहर के अकोली रोड मार्ग पर PMAY-U के AHP घटक के 116 फ्लैट बनकर तैयार है। नगर पालिका आरंग के योजना कक्षा में PMAY-U 2.0 के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं, जो भी व्यक्ति अभी तक PMAY-U 2.0 में आवेदन नहीं किए हैं, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ योजना शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना

गरियाबंद- आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में जाली अंक सूची नियुक्ति का एक और मामला थाना पहुंचा है. वंचित अभ्यर्थी ने लिखित शिकायत देकर बताया कि अभ्यर्थी ने किस तरह से जाली सर्टिफिकेट बनवाया. वहीं दावा-आपत्ति के निराकरण में शिक्षा विभाग ने भी जाली दस्तावेज संलग्न कर चयन समिति को गुमराह किया. मामले की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाई गई है, जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई है.

पूंजीपारा आंगनबाड़ी में सहायिका भर्ती में जाली अंक सूची का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है कि अब कोदोभाठा के नागपारा में सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. भर्ती प्रकिया में 78 प्रतिशत अंक वाली अभ्यर्थी रही नीला यादव ने 9 जनवरी को थाने पहुंचकर प्रभारी गौतम गावड़े को लिखित शिकायत सौंपा है, जिसमें 67 प्रतिशत अंक पाने वाली दीप्ति यादव की नियुक्ति 81 प्रतिशत अंक वाले जाली अंक सूची के सहारे करने का आरोप लगाया है.

नीला यादव ने झाखरपारा प्रधान पाठक मन्नू राम शांडिल्य से सूचना के अधिकार के तहत परीक्षा परिणाम के प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर यह आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि नियुक्ति आदेश पूर्व दावा-आपत्ति के लिए जारी सूची से उन्हें दीप्ति का 81 प्रतिशत अंक होने का पता चला था. हालांकि, मामले में गड़बड़ी की भनक लगते ही प्रभारी परियोजना अधिकारी ने दीप्ति के ज्वाइनिंग आदेश को रोक दिया है.

जाली दस्तावेजों के सहारे दावा-आपत्ति का निराकरण

आरोप है कि तत्कालीन प्रधान पाठक कामसिंह ध्रुव (वर्तमान में संकुल समन्वयक) ने वर्तमान प्रधान पाठक के सील के ऊपर अपना दस्तखत कर गलत जानकारी परियोजना कार्यकाल को भेजा है. इस संबंध में कामसिंह ध्रुव ने बताया कि तत्कालीन प्रधान पाठक की हैसियत से मैने अपने अधिकारी के निर्देश पर परियोजना कार्यालय के लिए पत्र लिखा था.

प्रधान पाठक बोले 67 % है दीप्ति का परीक्षा फल

मामले में झाखरपारा मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक मन्नू राम शांडिल्य ने कहा कि स्कूल के रिकॉर्ड के मुताबिक, दीप्ति यदु का का परीक्षाफल 67 प्रतिशत बी ग्रेड की श्रेणी में है. मुझे दावा-आपत्ति निराकरण के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला, ना ही मेरे द्वारा परियोजना कार्यालय को कोई पत्र जारी किया गया है. मेरे अनुपस्थिति में किसी ने मेरा सील का इस्तेमाल कर अपना दस्तखत किया होगा, जिसकी जांच होनी चाहिए.

तीन माह के भीतर हुई नियुक्तियों की जांच की मांग

पूंजीपारा के बाद नागपारा में भी जाली अंक सूची का मामला सामने आया है. कुन्हड़ी कला के केंद्र क्रमांक 4 में भी जाली अंक सूची के मामले की शिकायत पुलिस से स्वयं परियोजना अधिकारी कर चुके हैं. जानकारों का दावा है कि सितम्बर 2024 के बाद किए गए सहायिका भर्ती में अंक सूची में गड़बड़ी का बड़ा खेल खेला गया है. भारी लेन-देन कर पहले जाली अंक सूची बनाए गए. सेटिंग ऐसी तगड़ी कि परीक्षण में भी मामले कि कलाई नहीं खुली. दावा-आपत्ति के निराकरण भी कागजी कर दिया गया. इससे योग्य अभ्यर्थी नौकरी से वंचित हो गए.

प्रारंभिक जांच में हुई गड़बड़ी की पुष्टि – थाना प्रभारी

मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि नीला यादव की शिकायत की जांच की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में गड़बड़ी की पुष्टि हो रही है. विधिवत दस्तावेज प्राप्त कर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पूंजीपारा मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच में तथ्यों के आधार पर अन्य दोषियों के विरुद्ध भी उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कुसुम लोहा फैक्ट्री हादसा अपडेट : 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए साइलो के नीचे दबे एक इंजीनियर के साथ दो मजदूरों के शव

बिलासपुर/मुंगेली-  सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर के अलावा दो मजदूरों के शवों को सुबह तक ढूंढकर निकाला गया. लगातार 40 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने अंजाम दिया.

साइलो के नीचे दबे मिले शवों की पहचान इंजीनियर बिलासपुर के सरकंडा निवासी जयंत साहू पिता काशीनाथ साहू के अलावा दो मजदूर – जांजगीर-चांपा जिला के तागा निवासी अवधेश कश्यप पिता निखादराम कश्यप और बलौदाबाजार जिले के अकोली निवासी प्रकाश यादव पिता परदेशी यादव के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स, बिलासपुर भेजा गया है. इसके पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस तरह से इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

कलेक्टर राहुल देव ने कहा तीसरी बार में मिली सफलता

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि 40 घण्टे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में दो बार असफलता भी मिली, उसके बाद भी हमने हार नही माना,और आखिरकार तीसरी बार में सफलता मिली. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उप मुख्यमंत्री साव ने जताया दुख

वहीं देर रात मौके पर पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस घटना को लेकर दुःख जताया,और कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार ने मामले में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. एफआईआर दर्ज हुई है, आगे और भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों के साथ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार और फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा हर संभव आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को दिया जाएगा.

राज्य युवा महोत्सव 2024-25 : 3500 युवा कलाकार बिखेरेंगे जलवा, CM साय करेंगे युवाओं के साथ संवाद

रायपुर-   राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक राज्य युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि यह आयोजन राज्य की प्रतिष्ठा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसमें प्रदेश के 33 जिलों से लगभग 3500 युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. 

प्रतिभागियों के लिए आवासीय व्यवस्था

राज्य युवा महोत्सव में प्रतिभागियों के लिए आवासीय व्यवस्था रायपुर के विभिन्न होटलों और भवनों में की गई है. साथ ही भोजन और अन्य सुविधाओं का भी समुचित प्रबंध किया गया है. तीन दिवसीय आयोजन में युवाओं को छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और परंपरा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.

तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम 

पहले दिन

राजधानी में तीन दिन तक हजारों कलाकार प्रस्तुति देंगे. पहले दिन 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में महोत्सव का उद्घाटन होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री साय युवाओं के साथ संवाद करेंगे. श्रीराम मंदिर निर्माण पर आधारित नाटक “मैं अयोध्या हूं” की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा एक दशक में भारत के विकास की कहानी को दर्शाता लेजर शो होगा.

दूसरे दिन

महोत्सव के तीसरे दिन 13 जनवरी को  ‘सुपर 30’ के प्रसिद्ध शिक्षक आनंद कुमार युवाओं को प्रेरित करेंगे. वहीं दायरा बैंड “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” की प्रस्तुति देंगे.

तीसरे दिन

कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्यपाल रमेन डेका, युवा महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे, जिसके बाद डॉ. कुमार विश्वास और अन्य कवियों के साथ “युवा कवि सम्मेलन” महोत्सव का समापन होगा.

इन पारंपरिक और आधुनिक विधाओं का प्रदर्शन 

  • लोकनृत्य और लोकगीत
  • कहानी लेखन, चित्रकला, और कविता
  • विज्ञान मेला और हस्तशिल्प
  • टेक्सटाइल और कृषि उत्पाद
  • रॉक बैंड प्रदर्शन

राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के माध्यम से बड़े मंच पर कलाकारों को अपने कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा.  यह मंच छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और युवाओं की अद्वितीय प्रतिभा को प्रदर्शित करने के साथ युवाओं को प्रेरित करेगा.

रायपुर एयरपोर्ट के रनवे में खराबी से कई फ्लाइट प्रभावित, यात्री होते रहे परेशान

रायपुर-  रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सोमवार शाम ATS टावर के कुछ सिस्टम और रनवे में खराबी आने से विमानों के कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुए. रनवे में सुधार कार्यों के चलते शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक फ्लाइट्स लैंड नहीं कर पाए. वहीं दिल्ली से आ रही 6E2274 फ्लाइट 4 घंटे इंतजार के बाद रद्द कर दी गई. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस दौरान बेंगलुरु से रायपुर आ रही उड़ान को कोलकाता डायवर्ट किया गया. दो घंटे तक हवा में रहने से सवार यात्री परेशान होते रहे. यह फ्लाइट अब शनिवार को सुबह करीब 7 बजे आएगी. दिल्ली की दो फ्लाइट को भुवनेश्वर और मुंबई की दो उड़ने नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया. वहीं दिल्ली से आने वाली इंडिगो को रात 11 बजे रद्द कर दिया गया.

कोहरा बना रहने के कारण दिल्ली से आने वाली दो और लखनऊ से आने वाली एक फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी. हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में दो नई उड़ानों का संचालन शुरू किया गया. दिल्ली में छाए घने कोहरे के कारण वहां से आने वाली दो उड़ानें विलंब से संचालित की गई. दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट 8.45 बजे की जगह 9.45 बजे बजे लैंड की.