*सनातन की रक्षा के लिए हिंदुओं का जागरण आवश्यक -गोविंदानंद*
श्री हनुमद जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पीठाधीश्वर एव शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दंडी शिष्य श्री स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज जी ने आज हिंदू जनजागरण की आवश्यकता पर बल दिया, गोविंदानंद सरस्वती ने कहा की वर्ष 1947 में राष्ट्र विभाजन के समय भी हिन्दू समाज सो रहा था और आज भी सो रहा है, हिंदू समाज यदि श्रीघ्र नहीं जगा तो उसका जागना भी मुश्किल हो जाएगा उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि यह हिंदू समाज की उदासीनता ही थी कि अयोध्या मथुरा काशी संभल सहित देश के अनेक स्थानों पर हमारे मठ मंदिरों देवालयों को तोड़ा गया और हमारी सांस्कृतिक विरासत एव सनातन धर्म को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया गया। स्वामी गोविंदा नंद सरस्वती आज अयोध्या से प्रयागराज जाते समय कूरेभार ब्लाक के अंतर्गत द्वारिकागंज बाजार में स्थित सिद्धपीठ द्वारिकाधाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ एव भक्तों को संबोधित कर रहे थे, गोविंदानंद सरस्वती का मंदिर परिसर में पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों के अलावा सैकड़ो श्रद्धालु एव भक्तों ने गर्म जोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस बीच श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के साथ चल रहे भव्य हनुमान रथ का भी पूजन अर्चन कर आरती उतारी, जिसके उपरांत गोविंदानंद सरस्वती ने संकट मोचन हनुमान चालिसा का पाठ कराया और पूजन अर्चन आरती के पश्चात महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान स्वामी गोविंदानंद सरस्वती का भाजपा नेता संदीप मिश्र, दान बहादुर तिवारी, बृज भूषण मिश्र, कवि दयाराम अटल, लाल बहादुर मिश्र, धर्मेंद्र शर्मा, पंकज तिवारी, शीतला पांडेय, आशुतोष शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष सिंह, कन्हैया यादव ने स्वागत किया । उक्त कार्यक्रम में फूल चंद्र प्रजापति, गोली निषाद, प्रभु मिश्र, अभिनव यादव, इन्द्रसेन यादव, आकाश सहित कई लोग सहयोगी की भूमिका में रहे ।
*विश्व हिंदी दिवस पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न*
*सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मंचासीन*

सुलतानपुर, विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था व देव पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में रामरती इंटर कालेज द्वारिका गंज सुलतानपुर में साहित्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने किया। मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक यादव,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु, अखिलेश प्रताप सिंह एस ओ गोसाईगंज, डॉ आरपी सिंह अध्यक्ष प्रधानाचार्य संघ,आनंद कुमार प्रधानाचार्य मंचसीन रहे।कुशल संचालन शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा सरल ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ। राज बहादुर राना ने -वीणावादिनी तू आपन वीणा झनकार दे , वंदना किया।अतिथियों का स्वागत रवि प्रजापति और साथियों‌ ने संगीतमयी विधा में किया। सुनीता श्रीवास्तव ने -धाम अवध दिव्य दिवाली, कविता से गोष्ठी को राममय कर दिया। बृजेश वर्मा -लोग मोह की मृगतृष्णा में।नफीसा खातून -समझ न पायेंगे हरगिज दिवाने। रमेशचंद्र नंदवंशी -बदला है नया साल तो बदलाव बड़ा हो। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम प्यारे प्रजापति -सबसे मीठ अवध कै बानी। अपने सहयोगियों के साथ मौजूद डॉ अनूप ने- गैर के पांँव पकड़ते नहीं देखा हमने। सभी कवियों ने हिंदी के समान में उत्कृष्ट कविताएं पढ़ी। विचार प्रकट करते हुए एस ओ गोसाईगंज ने कहा कि किसी के अच्छे कार्य रुकने नहीं दूंगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में साहित्यकार, पत्रकार,शिक्षक गणों को हिंदी को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने और कल्याणकारी लेखन और पठन पाठन के लिए उत्साहित करते हुए विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दिया और समाज सेवकों का उत्साहबर्धन, धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित कवि, साहित्यकार, पत्रकार, समाज सेवी, खेल जगत के शिक्षक एवं प्रतिभाओं को सह जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा क्रमशः कलम श्री सम्मान,कलम का सिपाही सम्मान, सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान,कुशभवन पुर भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र , डी एस जायसवाल डायरेक्टर देवपब्लिकेशन ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
*घने कोहरे के कारण रोडवेज बस ट्रक से टकराई,2 की मौत,ड्राइवर समेत तीन लोग घायल,एक लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर में आज घने कोहरे के चलते रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां बस सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो अन्य घायल है जिसमें से एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली पड़ेला चौराहे के पास बजरंग नगर का। इसी स्थान पर आज सुबह सुल्तानपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस सुल्तानपुर से जौनपुर के शाहगंज जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रक की कोहरे के चलते इस बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पर बैठा परिचालक सौरभ तिवारी बस का शीशा तोड़ के बाहर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आने उसकी मौके पर मौत गई। जबकि घटना में ड्राइवर इरशाद समेत तीन अन्य घायल हो गए। आनन फानन सभी को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों में दीपक कुमार और विनोद कुमार में से नगर कोतवाली के राहुल टॉकीज के पास रहने वाले दीपक कुमार की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है मृतक परिचालक मोतिगरपुर के परसपट्टी का रहने वाला है और वो अपनी ड्यूटी करने सूरापुर जा रहा था जहां से उसे अपनी बस पकड़नी थी। जबकि मृतक ड्राइवर इरशाद नगर कोतवाली के पांचोंपीरन का रहने वाला था। फिलहाल ड्राइवर और परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।
*घने कोहरे के कारण रोडवेज बस ट्रक से टकराई,2 की मौत,ड्राइवर समेत तीन लोग घायल,एक लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर में आज घने कोहरे के चलते रोडवेज की अनुबंधित बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां बस सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दो अन्य घायल है जिसमें से एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली पड़ेला चौराहे के पास बजरंग नगर का। इसी स्थान पर आज सुबह सुल्तानपुर डिपो की अनुबंधित रोडवेज बस सुल्तानपुर से जौनपुर के शाहगंज जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रक की कोहरे के चलते इस बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पर बैठा परिचालक सौरभ तिवारी बस का शीशा तोड़ के बाहर जा गिरा और ट्रक की चपेट में आने उसकी मौके पर मौत गई। जबकि घटना में ड्राइवर इरशाद समेत तीन अन्य घायल हो गए। आनन फानन सभी को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों में दीपक कुमार और विनोद कुमार में से नगर कोतवाली के राहुल टॉकीज के पास रहने वाले दीपक कुमार की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है मृतक परिचालक मोतिगरपुर के परसपट्टी का रहने वाला है और वो अपनी ड्यूटी करने सूरापुर जा रहा था जहां से उसे अपनी बस पकड़नी थी। जबकि मृतक ड्राइवर इरशाद नगर कोतवाली के पांचोंपीरन का रहने वाला था। फिलहाल ड्राइवर और परिचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।
*जिला कारागार में बंटा कम्बल और गर्म कपड़े,विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने स्वयं सेवी संस्था के कार्यो को सराहा*
सुल्तानपुर में आज जिला कारागार में सैकडों बंदियों को कंबल, गर्म कपड़े ,जूते चप्पल इत्यादि का वितरण किया गया ।ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मौलाना सुहेल अहमद नदवी ने कहा कि मानव सेवा के लिए संगठन जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की मदद के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाती रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्था ऐसे बंदियों की मदद करेगी जो जुर्माना नही भर पाने के कारण जेल में लंबे समय से बंद है ।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेटरी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को संस्था की मदद से लाभान्वित किया जा रहा है यह तारीफ़ के काबिल है। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में बंदियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी ।डीएलएसए महिला पुरुष बंदियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्यरत है।सचिव श्री गुप्ता ने जेल प्रशासन और समाजसेवी संस्था द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की सराहना किया।इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक प्रांजल अरविंद ,जेलर नीरज श्रीवास्तव, मोहम्मद नासिर, शफीक चौधरी, मोहम्मद अहमद सभासद प्रतिनिधि, मिर्जा गजाली बेग, मिर्जा शिबली ,मो. कैफ के अलावा डिप्टी चीफ एलएडीसी नागेंद्र सिंह ,नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडे ,पैरालीगल वालंटियर योगेश कुमार यादव, एडवोकेट अनुज विश्वकर्मा ,पैनल लॉयर सुनील वर्मा समेत दर्जनों रहे ।इस दरमियान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने 70 साल से अधिक उम्र के बंदियों के बारे में ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए।
*तिरहुंत बाजार से दो चोरों ने उड़ाई बाइक,सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल*
सुल्तानपुर,तिरहुंत बाजार से दो चोरों ने उड़ाई बाइक,सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुंत बाजार का एक सीसीटीवी गुरुवार एक बजे दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। जिसमें दो अज्ञात चोर पंकज स्टूडियो के सामने बाइक चोरी कर लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित पंकज उपाध्याय ने बाइक चोरी को लेकर गुरुवार को थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि चोरों को जल्दी ही पकड़ा जाएगा,दबिश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
*संपत्ति के लालच में बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट,हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस*
सुल्तानपुर में बेटों पर पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद को लेकर बेटों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। साथ हत्यारे बेटों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के हनीफ नगर का । यही पर विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय अब्दुल हमीद रहते थे। जानकारी के अनुसार अब्दुल हमीद ने दो विवाह किया था। जिनसे दोनों के दो दो बेटे थे। अब्दुल हमीद अपने एक बेटे अब्दुल शमीद के साथ रहा करते थे जबकि तीन बेटों अब्दुल जमील, एकलाख अहमद और मुनीश को इन्होंने घर से अलग कर दिया थे। अभी कुछ दिनों पहले ही अब्दुल हमीद ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया था। जिसके बाद जमील,एकलाख और मुनीश बिकी हुई जमीन का पैसा मांगने ने साथ साथ संपत्ति बंटवारे की बात कह रहे थे। जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। आज सुबह भी अब्दुल हमीद घर से निकल कर चौराहे की ओर किसी काम से गए हुए थे। आरोप है कि वहां से लौटते समय पहले से घात लगाए इनके बेटों अब्दुल जमील,एकलाख अहमद और मुनीश ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। पिता को मरणासन्न देख बेटे मौके से फरार हो गए। वहीं परिवार वालों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल अब्दुल हमीद को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ हत्यारे बेटों की तलाश करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*आप पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान गिरफ्तार,संगठन की महिला ने लगाया गंभीर आरोप*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के गृह जनपद सुल्तानपुर में आम आदमी पार्टी की शाख को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने यहां पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि महमूद खान ने संगठन से जुड़ी एक महिला के साथ न सिर्फ संबंध बनाया बल्कि अब महिला का जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। बहरहाल हिन्दू संगठनों की पहल पर पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल महमूद खान की गिनती आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में होती रही है। उसकी सक्रियता का नतीजा रहा जो पार्टी ने कुछ साल पहले उसे जिलाध्यक्ष के पद से नवाज दिया था। बीते एक जून को महमूद ने इस्तीफा दे दिया। कल यानि रविवार को महमूद की मुश्किल उस समय बढ़ गई जब जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली और पार्टी संगठन से जुड़ी एक महिला ने हिंदू संगठनों के जरिए महमूद पर गंभीर आरोप लगा डाला। महिला की माने तो महमूद ने पहले तो उसके साथ दोस्ती बढ़ाई और उसके बाद अवैध संबंध बना डाला। इतना ही नहीं पीड़ित महिला को जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जाने लगा। महिला ने विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। लंबे समय से मान मनौवल चल रहा था। जब बात न बनी तो पीड़ित महिला ने हिंदू संगठन का सहारा लिया। जिसके बाद कल यानि रविवार को हिंदू संगठन के साथ पीड़ित महिला नगर कोतवाली पहुंची और पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। वहीं पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महमूद खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया साथ ही मेडिकल के लिए भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बाइट अखंड प्रताप सिंह एएसपी सुल्तानपुर वी ओ - वहीं मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचे आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मामले को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनकी माने तो अगर मामले की निष्पक्ष जांच होती है सारे आरोप निराधार पाए जाएंगे। महमूद ने कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता और समाज में गहरी पैठ के चलते उन्हें राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। उनकी माने तो उनके पास भी तमाम ऐसे साक्ष्य हैं जिससे उसकी इज्जत का सकती है, लेकिन मैं लड़की जाति का सम्मान करता हूं लिहाजा ऐसा नहीं करूंगा। शायद उसकी अंतर्रात्मा जागे और वो जो झूठा आरोप लगाई है उसे वापस ले लें। उन्होंने कहा कि पार्टी का जिलाध्यक्ष होने के नाते मैं उसके संपर्क में था, लेकिन जो आरोप है वो निराधार है। बाइट महमूद खान -पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी
*शमशान घाट का होगा जीर्णोद्धार,42 लाख से होगा सौंदरीकरण,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने कार्य का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में गोमती नदी तट पर स्थित हथियानाला शमशान घाट (अन्त्येष्ठि स्थल) का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अन्त्येष्ठि स्थल पर आने वाले लोगों की सुविधाओं के दृष्टिगत भगवान शंकर की प्रतिमा के पीछे एक नया सीढीयुक्त स्नान घाट का निर्माण कराया जायेगा तथा ऊपर एक अतिरिक्त स्नानगृह का निर्माण*,

पूर्व में निर्मित शेड की मरम्मत, टीन शेड शेडों की मरम्मत व रंगाई-पुताई एवं बैठने के लिए बेंचेज का निर्माण कार्य कराया जायेगा,

*आने वाले लोगों की पेयजल व्यवस्था हेतु नया आर०ओ० वाटर सिस्टम सहित सबमरसिबल पम्प का अधिष्ठापन कराया जायेगा, कच्चे मार्गों की इन्टरलॉकिंग कराये जाने का कार्य प्रस्तावित है, साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी तथा दाह-संस्कार शेड की मरम्मत तथा विकास किया जायेगा*,

जिससे रात्रि में भी आने वाले लोगों को दाह-संस्कार में किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त पूर्व निर्मित सुलभ शौचालय के पास तार-फेन्सिंग कराकर उसे विकसित किया जायेगा।

*इन सभी कार्यों की माँग पूर्व में कई बार लोगों द्वारा की जाती रही है, जो अब प्रारम्भ कराये जाने से लोगों को लाभ होगा।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 42.00 लाख का व्यय किये जाने की कार्य योजना है*,

जिसे पालिका के अवर अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता की देख-रेख में बेहतर ढंग से कराया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, *डा० सीताशरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय (बजरंगी), डा० विनोद सिंह, स्थानीय सभासद अरूण कुमार तिवारी, नीलम कुमारी अवर अभियन्ता (सिविल), आलोक सिंह सहायक अभियन्ता एवं राम चरित्र पाण्डेय, चन्द्र भूषण द्विवेदी, सभासद मनीष जायसवाल, रमेश सिंह "टिन्नू", मंगरू प्रजापति, अफजल अंसारी, विजय जायसवाल, अरविन्द यादव एवं चन्दन चौधरी सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
*एनसीसी साइक्लोथॉन संग्राम 1857 का भव्य स्वागत*
सुल्तानपुर,एनसीसी साइक्लोथॉन यात्रा मेरठ से 1 जनवरी को प्रारंभ हुई। यह साइकिल यात्रा 1857 की क्रांतिकारियों को समर्पित है। इस यात्रा में 15 सदस्यीय टीम में पांच लड़कियां भी शामिल हैं। अपनी 17 दिन की 1900 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। यह टीम 1857 की क्रांति के महत्वपूर्ण बिंदुओं को छूते हुए प्रतिदिन औसतन 112 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर रैली का समापन दिल्ली में होगा। अपनी यात्रा के दौरान, यह हमारे पूर्वजों की घटनाओं और बलिदानों पर प्रकाश डाल रही है और युवाओं को एकजुट होकर भारत को एक महाशक्ति बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित कर रही है। सुल्तानपुर में इस यात्रा का पड़ाव आने पर 18 यूपी बटालियन प्रतापगढ़ से लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार सोनेन्द्र सिंह एवं बी एच एम संजीव सिंह आदि पदाधिकारी एवं राणा प्रताप महाविद्यालय के डॉ आलोक कुमार, गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अंग्रेज सिंह राणा एवं यहां के केयरटेकर महेंद्र यादव और एनसीसी के कैडेट्स ने इस दल का स्वागत किया। यहाँ सन 1971 में शहीद मो कलील की पत्नी को साइक्लोथान का नेतृत्व आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन एस चरग( सेना मेडल) ने सम्मानित किया।